घर मे तलवार रखने के फायदे और नुकसान के बारे मे जानिए

ghar me talwar rakhna chahiye ya nahi घर मे तलवार रखने के फायदे के बारे मे हम आपको बताएंगे।दोस्तों कुछ लोग अपने घर के अंदर तलवार आदि को रखते हैं। असल मे यह कुछ लोग शौक के लिए रखते हैं , तो कुछ लोग अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं। आज हम जानने का प्रयास करेंगे कि घर के अंदर तलवार रखने से क्या क्या फायदा हो सकता है ? तलवार को घर मे रखना चाहिए या फिर नहीं ? हालांकि घर मे तलवार को रखने के लिए कोई मनाही नहीं है। बहुत से लोग रखते हैं। मगर हम यहां पर बात करने वाले हैं कि वास्तुशास्त्र के अनुसार तलवार घर मे रखने से क्या होता है ?

ghar me talwar rakhna chahiye ya nahi सकारात्मक उर्जा का प्रतीक

दोस्तों तलवार को घर के अंदर सकारात्मक उर्जा का प्रतीक माना जाता है। यह माना जाता है , कि इसकी वजह से बुरी उर्जा का प्रवाह रूकता है। और घर के अंदर अच्छी उर्जा का संचार होता है। तो आप अपने घर के अंदर तलवार को लगा सकते हैं। यह आपके लिए फायदेमंद होगी ।

शक्ति और साहस का प्रतीक

दोस्तो तलवार को शक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है। इसका मतलब यह है कि जब यह घर के अंदर रखी होती है। तो इसकी वजह से घर मे शक्ति और साहस के अंदर बढ़ोतरी होती है। इसलिए भी घर के अंदर तलवार को रखा जाता है।

धन के अंदर होती है बढ़ोतरी

वास्तुशास्त्र के अंदर तलवार को घर के अंदर रखना धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यदि आप अपने घर के अंदर तलवार को रखते हैं। तो इससे आपके घर मे धन की कमी नहीं होती है। कुछ जगहों पर तो तलवार को पूजा भी जाता है।

विजय का प्रतीक माना जाता है

तलवार को एक तरह से विजय का प्रतीक माना जाता है। इसका मतलब यह है , कि यह आपको इस बात की प्रेरणा देती है , कि आपको जीवन की समस्याओं से लड़ना चाहिए । और उनको परास्त करना चाहिए । ताकि आप जीवन के अंदर बड़ी विजय को प्राप्त कर सकें ।यह आपके सफलता का प्रतीक माना जा सकता है।

आपकी सुरक्षा के लिए जरूर  है तलवार को घर मे रखना

आपको पता ही है , कि किसी भी तरह की समस्या होने पर आपको खुद को ही बचाव करना होता है। पुलिस नहीं आती है। तो ऐसी स्थिति के अंदर आपको अपनी सुरक्षा के लिए भी तलवार को अपने घर के अंदर रखना चाहिए।  मुश्बित के अंदर जीवन को बचाने के लिए घर मे तलवार रखना काफी अधिक फायदेमंद होता है। आप समझ सकते हैं।

प्राचीन तलवार को बुरी उर्जा को दूर करने वाला माना जाता है

दोस्तों यदि बात करें प्राचीन तलवार की तो चीन के अंदर यह माना जाता है , कि हर किसी को प्रचीन तलवार को अपने घर के अंदर रखना चाहिए । यह बुरी उर्जा को भगाने का काम करती है। इसलिए कुछ लोग तलवार को अपने घर मे रखते हैं।

क्यों होता है तलवार को घर मे रखना अशुभ

दोस्तों बहुत से ऐसे फायदे हैं , जिसकी वजह से आप तलवार को घर के अंदर रख सकते हैं। मगर इसके कुछ नुकसान भी होते हैं। तो यहां पर हम आपको कुछ नुकसान के बारे मे बताने वाले हैं। जिसकी वजह से आपको तलवार को अपने घर मे नहीं रखना चाहिए । आइए जानते हैं। इन नुकसान के बारे मे ।

दोस्तों जैसे कि आप अपने घर के अंदर तलवार रखे हुए हैं । और आपको किसी बात पर गुस्सा आ सकता है , और आप तलवार को उठा सकते हैं। गुस्से के अंदर कुछ भी उल्टा सीधा कर सकते हैं। इसकी वजह से भी अधिकतर लोग तलवार को अपने घर मे रखने से बचते हैं।

इसके अलावा यह भी कहा जाता है , कि तलवार मौत और विनाश का प्रतीक होता है। इसलिए कभी भी इसको अपने घर मे नहीं रखना चाहिए । यदि आप इसको अपने घर मे रखते हैं , तो यह बस विनाश करती है। इसलिए भी इससे दूरी बनाकर रखी जाती है।

बच्चों के लिए भी तलवार काफी डेंजर हो सकती है। वे इसके साथ खेल सकते हैं। जिसकी वजह से उनको चोट लग सकती है। यदि आप अपने घर मे तलवार को रखते भी हैं , तो उनको इस तरह से रखना चाहिए कि बच्चों को किसी तरह की चोट ना लगे ।

इसके अलावा यह भी माना जाता है , कि यदि आप तलवार को अपने घर मे रखते हैं। और सही दिशा के अंदर नहीं रखते हैं। तो इससे घर के सदस्यों को स्वास्थ्य हानि का सामना करना पड़ सकता है।

घर मे तलवार किस दिशा मे रखना चाहिए ।

तलवार को कभी भी अधिक आवाजाही वाले क्षेत्र में न रखें। आपकी तलवार की मूठ घर की ओर रखना जरूरी होता है , बाहर की ओर नहीं । तलवार को अपने बगल या फिर पीछे की तरफ रखना चाहिए ।और एक धारी तलवार का मुख धरती की तरफ नहीं होना चाहिए । अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर आपको तलवार को नहीं रखना चाहिए ।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago