धनतेरस के अंदर कई सारी चीजों के खरीदने का प्रचलन होता है। और आपने भी बहुत सारी चीजें खरीदी होगी । इन सभी को लेकर अलग अलग तरह की मान्यताएं मौजूद हैं। इसी तरह की एक मान्यता यह भी है , कि धनतेरस के दिन नमक खरीदने को बहुत अधिक शुभ माना जाता है।
यहां पर हम आपको बताने वाले हैं , कि धनतेरस के दिन नमक खरीदने से आपको क्या क्या फायदे हो सकते हैं।या फिर इससे जुड़ी मान्यताएं क्या क्या हैं ?
दोस्तों धनतेरस के दिन यदि नमक खरीदते हैं , तो इससे एक फायदा यह होगा , कि इससे माता लक्ष्मी की कृपा आपके उपर बनी रहेगी । मां लक्ष्मी का अवतरण समुद्र मंथन से हुआ था और नमक भी समुद्र से ही निकलता है। और जिस किसी के उपर माता लक्ष्मी की कृपा हो जाती है। उसे जीवन के अंदर बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं होती है।
यह माना जाता है , कि यदि आप धनतेरस के दिन नमक को खरीद कर घर के अंदर लेकर आते हैं। इससे बुरी उर्जा से बचाव होता है।आप इसी लाये हुए नमक को धनतेरस के दिन अपने घर के मुख्य द्धार पर छिड़क दें । इससे भी बुरी उर्जा आपके घर के अंदर प्रवेश नहीं करती है। इसके अलावा और भी कई सारे नमक के उपाय किये जाते हैं।
दोस्तों नमक को यदि आप अपने घर लेकर आते हैं , तो यह भी माना जाता है , कि आपके बिजनेस के अंदर तरक्की होगी । यदि आपका बिजनेस नहीं चल रहा है , तो धनतेरस के दिन नमक को अपने घर मे जरूर लेकर आएं ।जल्दी ही आपको फायदा देखने को मिलेगा ।
ऐसा माना जाता है , कि यदि आप धनतेरस को नमक को खरीदते हैं , तो इससे आपकी घर की गरीबी दूर होने मे काफी मदद मिलती है। इसी सोच के चलते लोग धनतेरस को बहुत सारी शुभ चीजों को खरीदने का प्रयास करते हैं। और आप भी कर सकते हैं।धनतेरस के दिन एक लाल कपड़े में नमक की पोटली बांधकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रखें।
दोस्तों नमक को अच्छी उर्जा से जोड़ कर देखा जाता है। और धनतेरस को नमक खरीदने से यह माना जाता है , कि आप अच्छी उर्जा को आकर्षित करते हो । जब हम अच्छी उर्जा को अपने घर मे बनाए रखते हैं , तो घर मे सब कुछ सही होने लग जाता है।
जैसा कि आपको पता ही होगा कि नमक को शुक्र ग्रह से जोड़ कर देखा जाता है। यदि आप धनतेरस को भी नमक खरीदते हैं , तो यह शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने वाला माना जाता है। जिसकी वजह से आपके घर के अंदर धन, समृद्धि और सुख-सुविधाओं के आने के चांस काफी अधिक होते हैं।
धनतेरस को नमक खरीदने के बारे मे यह कहा जाता है , कि यदि आपके उपर कर्ज है। और कर्ज उतर नहीं रहा है , तो फिर आपको नमक खरीदना चाहिए । जिससे कि आपके उपर रहने वाला कर्ज का बोझ काफी कम हो जाएगा ।
ऐसा माना जाता है , कि यदि आप धनतेरस के दिन नमक को खरीदते हैं , तो फिर आपके घर मे कभी भी भोजन की कमी नहीं आएगी ।
समुद्रमंथन के अंदर नमक निकलने की वजह से लोग यह मानते हैं , कि यदि हम उस नमक को घर लेकर आते हैं , तो ऐसा करने से हमारे घर मे लक्ष्मी आएगी । और जिसकी वजह से हमारे घर मे खुशियां आएंगी ।
दोस्तों शास्त्रों के अंदर भी नहाने को लेकर कई सारे नियमों का उल्लेख किया गया…
दोस्तों हमारे शास्त्रों के अंदर कई सारे नियम दिये गए हैं। हालांकि हम बार बार…
सोना चांदी एक साथ रखने से क्या होता है।अक्सर यह देखने को मिलता है ,…
हम लोग अपने घरों के अंदर रोजाना रोटी तो बनाते ही हैं। हालांकि रोटी को…
पूजा के नारियल में फूल निकलना शुभ या अशुभ कैसा होता है ? जानेंगे।जब हम…
अक्सर जब आप कभी मंदिर गए होंगे , तो वहां पर आपने देखा होगा ,…