मुर्दे को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता मृत्यु के बाद शव को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता

मौत और जीवन इस दुनिया का दस्तुर है। ​यहां पर कोई मरता है , तो कोई पैदा होता रहता है। यह सब एक तरह से खेल होता है , जोकि हमेशा ही चलता रहता है। यदि आप हम इस दुनिया के अंदर  हैं , तो कल हमको जाना पड़ सकता है। मरने के बाद इंसान के कर्मों के अनुसार उसको स्वर्ग और नर्क मिलता है। जो इंसान अच्छे कर्म करता है , उसको स्वर्ग मिलता है , और जो इंसान बुरे कर्म करता है , उसको नर्क मिलता है। आपने जैसे कर्म किये हैं , आपके साथ भी पैसा ही होगा ।खैर हम बात कर रहे थे कि मरने के बाद शव को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता है ? तो इसके कई सारे कारण होते हैं ,

जब अपने यहां पर रात मे किसी की मौत हो जाती है , तो उसके बाद रात मे उसको नहीं जलाया जाता है। जलाने के लिए दिन का समय होना चाहिए । रात मे जलाना अच्छा नहीं माना जाता है। इसलिए रात भर शव के पास बैठे रहते हैं। और सुबह उठने के बाद मुर्दे को जला दिया जाता है।

एक उच्च कोटी की आत्मा शरीर मे प्रवेश कर सकती है ।

दोस्तों आत्माएं दो तरह की होती हैं। यदि कोई महायोगी को शरीर की जरूरत है , और मरे हुए इंसान के शरीर मे दम है , तो कोई योगी भी उस शरीर के अंदर प्रवेश कर सकता है , ऐसा होता है। एक योगी ने बताया कि एक बार वह गंगा घाट  के अंदर कुटिया मे बैठा साधना कर रहा था , कि उसने देखा कि एक नौजवान का शरीर आया है , तो वह उसके अंदर प्रवेश कर गया और बाद मे लोगों को लगा कि वह जिंदा हो गया  । मगर रियल मे ऐसा नहीं था । हालांकि इस तरह की घटनाएं काफी कम ही संभव हो पाती हैं। क्योंकि ऐसे लोग नहीं हैं।

class="wp-block-heading">बुरी आत्माएं शरीर के अंदर प्रवेश कर सकती हैं ।

जब आप रात के अंदर शरीर को अकेला छोड़ते हैं , तो यह सच है , कि आस पास कई तरह की बुरी आत्माएं घूमती रहती हैं। वे शरीर के अंदर प्रवेश कर सकती हैं। और इससे शरीर जिंदा जैसा दिखाई दे सकता है , मगर यह काफी डेंजर होता है। मेरी दादी मां बताती थी , कि किसी ने एक बार शव को रात मे अकेला छोड़ दिया जिससे कि शव खड़ा हो गया और उसके बाद बड़ी मुश्किल से उसको फिर से लिटाया गया । इसलिए भी शव को अकेला छोड़ना काफी घातक होता है ।

आत्मा शरीर के अंदर फिर से प्रवेश करनी की मूर्खता करती है ।

अक्सर इस दुनिया मे नासमझ लोगों की संख्या बहुत अधिक है। इसकी वजह से जब किसी को चीजों के बारे मे सही सही पता नहीं होता है , तो आत्मा शरीर के अंदर फिर से प्रवेश करने का प्रयास करती है। वह काफी कुछ कोशिश करती रहती है। यदि शरीर को अकेला छोड़ा जाता है , तो वह बार बार यही करती रहती है। और परेशान होती है। इसकी वजह से भी शव को अकेला नहीं छोड़ा जाता है।

तांत्रिक क्रियाओं को रोकने के लिए ।

अक्सर तांत्रिक शव की तलास मे रहते हैं। और वे जिंदा लाश पर साधना करने का प्रयास करते हैं। इसलिए रात मे यदि शव को अकेला छोड़ दिया जाता है , तो मृत इंसान की आत्मा संकट मे आ सकती है। इसलिए कभी भी शव को अकेला नहीं छोड़ा जाता है।

मांसहारी जीव जंतुओं के डर से ।

अक्सर मरे हुए इंसान को कुत्ते और दूसरे प्रकार के मांसहारी जीव नोचने के लिए आ सकते हैं। और इसकी वजह से काफी परेशानी हो सकती है। इसलिए रात मे हमेशा शव के पास ही रहना होता है , ताकि कोई भी मांसहारी जीव शव को नुकसान ना पहुंचा सके ।

मरे हुए इंसान की आत्मा का अधिक दुखी होना ।

यदि कोई इंसान मर जाता है , तो उसकी आत्मा का जुड़ाव हमेशा शव से बना रहता है। और वह शव के आस पास ही होती है। यदि वह शव को अकेला पड़ा देखती है , तो और भी अधिक दुखी होती रहती है। ऐसी स्थिति के अंदर भी शव को अकेला नहीं छोड़ा जाता है। जिससे कि आत्मा को लगे कि उसके लिए कोई तो है।

गंध और बैक्टिरिया की वजह से ।

गुरूड़ पुराण के अनुसार जब शरीर मर जाता है , तो उसका अंदर ही अंदर से विघटन शूरू हो जाता है। जिसकी वजह से कई तरह की गंध शरीर से निकलने लग जाती हैं। ऐसी स्थिति के अंदर उस गंध के असर को बेअसर करने के लिए उसके पास अगरबत्ती जलाई जाती है , और शव को अकेला नहीं छोड़ा जाता है।

अपमानजनक माना जाता है शव को अकेला छोड़ना ।

जब किसी इंसान की मौत हो जाती है , तो उसको पूरे सम्मान के साथ दफनाया जाता है। या फिर जलाया जाता है। मगर यदि शव को अकेला छोड़ दिया जाता है , तो मरे हुए इंसान का अपमान माना जाता है। इससे मरे हुए इंसान की आत्मा को शांति नहीं मिलती है।

चिंता को कम करने के लिए ।

अक्सर जब हम अपने मरे हुए प्रियजन को अकेला छोड़ देते हैं , तो कहीं ना कहीं हमारे मन मे चिंता और तनाव तो होता ही है , ​क्योंकि वह इंसान हमारे जीवन से काफी गहराई से जुड़ा हुआ था । ऐसी स्थिति के अंदर हम चाहते हैं , कि उसकी अंतिम विदाई अच्छे से हो जाए , तो कोई भी इंसान उसको अकेला नहीं छोड़ पाएगा । कम से कम हमारे मन मे यह संतोष रहेगा कि हम उसके अंतिम समय कम से कम साथ थे ।

तो यह कुछ कारण थे , जिसकी वजह से मरे हुए इंसान के शव को अकेला नहीं छोड़ जाता है। और रात मे उसको जलाया भी नहीं जाता है। आप समझ सकते हैं।

Recent Posts

  • Uncategorized

‌‌‌  ‌‌‌प्रजा का विलोम शब्द क्या‌‌‌ है  praja ka vilom shabd  kya hai ?

‌‌‌प्रजा का विलोम शब्द या ‌‌‌प्रजा का विलोम , ‌‌‌प्रजा का उल्टा क्या होता है…

16 hours ago
  • Uncategorized

‌‌‌कोशिश का विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?koshish ka vilom shabd

‌‌‌कोशिश का विलोम शब्द या ‌‌‌कोशिश का विलोम शब्द, ‌‌‌कोशिश का उल्टा क्या होता है…

16 hours ago
  • Uncategorized

राजा का विलोम शब्द raja ka vilom shabd

राजा का विलोम शब्द raja ka vilom shabd, राजा का उल्टा शब्द (word) विलोम (vilom)राजा‌‌‌रंक . ‌‌‌रानी,rajarankKingQueen  ‌‌‌राजा का विलोम…

16 hours ago
  • Uncategorized

अंधकार का विलोम शब्द क्या होगा andhkar ka vilom shabd

अंधकार का विलोम शब्द क्या होता है ? अंधकार का उल्टा , अंधकार का विपरित शब्द क्या होता है ?…

16 hours ago
  • Uncategorized

क्रोध का विलोम शब्द? krodh ka vilom shabd

क्रोध का विलोम शब्द , क्रोध का विलोम शब्द , क्रोध का उल्टा , krodh ka vilom shabd , शब्द (word) विलोम (vilom)क्रोध‌‌‌क्षमा  krodhKshamaanger  Pardon…

16 hours ago
  • Uncategorized

क्षेत्रपाल देवता कौन होते हैं इनकी पूजा पाठ करने के 7 फायदे

क्षेत्रपाल देवता का नाम तो आपने कई बार सुना ही होगा । क्षेत्रपाल देवता को…

16 hours ago