‌‌‌शाबर वशीकरण मंत्र

सम्मोहन वशीकरण शाबर मंत्र के 8 उपयोगी और चमत्कारी प्रयोग

सम्मोहन वशीकरण शाबर मंत्र के बारे मे हम इस लेख के अंदर बात करने वाले हैं।दोस्तों सम्मोहन का मतलब होता है कि आप किसी को अपनी और मोहित कर लेते हो और ऐसा होने के बाद सामने वाला आपको स्पोर्ट करने लग जाता है।सम्मोहन तिलका का प्रयोग तो बहुत पहले से ही किया जाता रहा है। लेकिन सम्मोहन वशीकरण ‌‌‌शाबर मंत्र का प्रयोग भी किया जाता है।इसकी मदद से आप किसी के उपर आसानी से अपना प्रभाव जमा सकते हैं। प्राचीन काल के अंदर राज लोगों की संभा मे जाने के लिए मंत्री गण इस प्रकार के तिलक का प्रयोग किया करते थे । आज भी लोग इस प्रकार के तिलक का प्रयोग करते हैं।

1.सम्मोहन शाबर मंत्र

आपको यह प्रयोग शनिवार या रविवार की रात को करना होगा । सबसे पहले नरसिंह की मूर्ति स्थापित करनी है। उसके बाद आसन पर उनको बिठाकर गूगल का धूप दीप जलाकर अस्ट गंध, चंदन, फूल,रोजी, कुकुम, अक्षत,पान सुपारी लौग चढ़ाना होगा । ‌‌‌उसके बाद घी और शक्कर मिलाकर 101 बार हवन करना होगा । अब कपास की रूई बनाकर काजल पैदा करें उस काजल को 7 बार मंत्र से अभिमंत्रित करे फिर अपनी आंखों के अंदर लगाएं और अपने माथे पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से प्रचंड वशीकरण होता है।

पद्धमिनी अन्जन मेरा नाम इस नगरी में पैसे के मौहो

सगरा ग्राम न्याय करता राजा मौहो फर्स बैठा पंच मौहो

पनघट की पनिहार मौहो इस नगरी में पैसे के छत्तीस पवना मौहो।

कोऊ जो मार मार करता आवै ताहि नरसिंह वीर बाबा।

पद के अंगूठा तरे घेर घेर लावे मेरी भक्ति गुरू की शक्ति।

फुरो मंत्र इश्वरो वाचा। सत्य नाम आदेश गुरू का।।

‌‌‌2.हनुमान सम्मोहन वशीकरण शाबर मंत्र

इस प्रयोग को आपको किसी भी शनिवार के दिन करना है। शनिवार के दिन किसी हनुमान मंदिर के अंदर जाएं और फिर वहां पर हनुमानजी को चोला चढ़ाएं ।उसके बाद ‌‌‌वहीं पर बैठ कर नीचे दिये गए मंत्र का 108 बार जप करना है।इस तरह से आपको 21 दिन तक करना है। उसके बाद मंत्र सिद्व हो जाएगा । अब आपको किसी चौराहे पर जाना है और रेत उठाकर अपने माथे पर उसको लगा लेना है। बस ‌‌‌उसके बाद आप जैसे ही उस व्यक्ति के सामने जाएंगे जिसको आप अपने वश मे करना चाहते हैं  । वह आपके वश मे हो जाएगा ।

ॐ नमो आदेश गुरु को |

राजा मोहुँ |

प्रजा मोहुँ |

मोहुँ ब्राह्मण बनियाँ |

हनुमन्त ब्राह्मण बनियाँ |

हनुमन्त रूप मे जगत मोहूँ |

तो रामचन्द्र परमाणियाँ |

गुरु की शक्ति |

मेरी भक्ति |

फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा |

‌‌‌ 3.शाबर मंत्र सम्मोहन तिलक महिला सम्मोहन वशीकरण

दोस्तों यह बहुत ही सरल सम्मोहन वशीकरण है। इसमे आपको कुछ भी नहीं करना है। इसकी मदद से आप किसी भी स्त्री को सम्मोहित कर सकते हैं।इसमे आपको करना यह है कि नीचे दिया गया मंत्र पूरी शुद्वता के साथ याद करलें ।उसके बाद ‌‌‌आपको उस महिला की आंखों से आंखे मिलाते हुए मंत्र का जाप करना है। उसके बाद वह महिला अपने आप ही आपकी और आकर्षित हो जाएगी ।

एं भग भुगे भगनी भागोदरि भगमाले यौनि

भगनिपतिनि सर्वभग संकरी भगरूपे नित्य

क्लै भगस्वरूपे सर्व भगानि मे वशमानय

वरदेरेते सुरेते भग लिन्कने क्लीं न द्रवे क्लेदय

द्रावय अमोघे भग विधे क्षुभ क्षोभय सर्व

सत्वामगेश्वरी एं लकं जं ब्लूं ब्लूं भैं मौ बलूँ

हे हे क्लिने सर्वाणि भगानि तस्मै स्वाहा

‌‌‌4.स्त्री और पुरूष सम्मोहन मंत्र

दोस्तों इस मंत्र की मदद से आप किसी भी स्त्री और पुरूष दोनों को ही अपने वश मे कर सकते हैं।शनिवार के दिन किसी स्त्री के बाएं पैर की रेत लें और पुरूष के दाएं पैर की रेत लेकर एक पुतली बनाएं और उसका पूजन करें । उस पूतली के उपर उसका नाम लिखें ।उसके बाद नीचे दिये ‌‌‌मंत्र का कम से कम 2 घंटे तक लगातार जप करें । उसके बाद उस पुतली को किसी कपड़े के अंदर लपेट कर किसी गुप्त स्थान पर दबा आंए । ‌‌‌आपको यह क्रिया रात 12 बजे नंगा होकर करनी होगी ।

बांधूं इन्द्र को, बांधूं तारा। बांधूं बांधूं लोहे का आरा।

उठे इन्द्र न बोले बाबा। सूख साख धूनि हो जाए।

तन ऊपर फेंकी, कड़े होय सूत।

मैं तो बन्धन बांध्यो, सास ससुर जाया पूत।

मन बांधूं, मंत्र बांधूं विद्या के साथ।

चार खूंट फिर आए फलानी फलाने के साथ।

‌‌‌5.सबको मोहन करने का मंत्र शाबर मंत्र द्वारा सम्मोहन तिलक

सबसे पहले आपको उपर दिये गए मंत्र केा सवालाख गेहूं के दानों के उपर पढ़ना होगा ।उसके बाद उन गेंहू का आटा बनाना होगा और फिर कढ़ाई गौसुल आजम दस्तगीर करके भोग लगाएं ।‌‌‌उसके बाद इस मंत्र की मदद से काजल को 2100 बार अभिमंत्रित करके अपनी आंखों मे लगाकर जहां पर भी जाएंगे । सब कुछ वश मे हो जाएगा ।

‌‌‌काला मुख धोयों ।।

करूं सलाम ।।

मेरी आंखों में।।

सुर्मा बशे।।

सो पायन पड़े ।।

दुहाई गौसुल ।।

आसमदस्तगीर को छू ।।

‌‌‌6.तेल के तिलक से करें सम्मोहन

नीचे दिये गए मंत्र को दीपावली की रात को 10 हजार बार जप करके सिद्व कर लेना चाहिए ।उसके बाद फिर तेल को इस मंत्र से 21 बार अभिमंत्रित करके अपने मस्तक पर लगाकर जहां कहीं भी जाएंगे वशीकरण होगा ।

‌‌‌ओम नमो मोहिनी राणी।।

पलंग चढ़ बैठी।।

मोह रही दरबार ।।

मेरी भक्ति ।।

गुरू की शक्ति ।।

फुरो मंत्र ।।

ईश्वरो वाचा ।।

दुहाई लूना चमारी की ।।

दुहाई गौरा पार्वती की। ।

दुहाई बजरंगबली की ।।

सत्यनाम आदेश गुरू का ।।

‌‌‌7.सर्व कामिनी मोहन मंत्र

सबसे पहले किसी भी शनिवार के दिन शंखाहुली को न्योता देकर आएं । शंखाहुली एक प्रकार का पौधा होता है।जो हिंदुस्तान के अंदर आसानी से मिल जाएगा ।‌‌‌उसके बाद दूसरे दिन उस बूटी के पास जाएं और 108 बार मंत्र पढ़कर उसे उखाड़ लाएं ।उसके बाद उस बूटी को 21 दिनों तक 1008 बार जाप कर चैतन्य कर लेना होगा ।उसके बाद इसको अपने पर्स के अंदर रखें और जहां पर भी जाएंगे । कामिनी स्त्री वशीभूत होंगी ।

‌‌‌ओम नमो आदेश गुरू को ।

ओम साखाहूली वन मे फूली ।।

ईश्वर देख गवरजा ।

भूली आव आव ।।

राजा प्रजा पाव पड़ाता ।।

मंगल मोहन वसकरन ।

मोहन मेरो नाम दे

मोहनि फलाना के अंत ।।

शव सो मंग महेसुर ।।

गांव चल मोहनी राउल ।।

चल जलती आग बुझावत ।।

‌‌‌चली तीन खेत उत्तर ।।

मोह तीन खेत दक्षिण ।।

मोह आवते की द्रष्टी ।।

मोह दर मोह दीवान ।।

मोह गांव का मुकदम ।

काजी का कुरान मोह।।

हे तू नारसिंह वीर ।।

हमारा काज न करे

तो अपनी मां का

दूध पीया हराम ।

ठ:ठ: ठ:ठ:  ठ: स्वाहा ।।

सत्य नाम आदेश गुरूका ।।

‌‌‌8.मोहन तिलक वशीकरण

ओम नमो तिलक ईश्वर

तिलक महेश्वर ।।

तिलक जय ।।

विजयकार ।।

तिलक काढ़ी के

निकजू घर से ।।

मोहु सकल संसार ।।

‌‌‌सबसे पहले गोरोचन कपूर और कस्तूरी को मिलाएं और नीचे दिये गए मंत्र से 1008 बार अभिमंत्रित करें ।उसके बाद इनका तिलक लगाकर जहां पर भी जाएंगे  वशीकरण होगा ।

सम्मोहन वशीकरण शाबर मंत्र  लेख के अंदर हमने वशीकरण करने के शाबर मंत्रों के बारे मे जाना । इन मंत्रों की मदद से आप किसी को भी सम्मोहित कर सकते हैं। यह मंत्र सम्मोहित करने मे काफी उपयोगी होते हैं। इनमे आपको किसी को खिलाने पिलाने की आवश्यकता नहीं होती है।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago