अंकुश राजा का मोबाइल नंबर चाहिए
अंकुश राजा का मोबाइल नंबर अंकुश राजा का मोबाइल नंबर चाहिए अंकुश राजा भोजपूरी के अंदर एक जाना पहचाना नाम है। और जो लोग भोजपूरी संगीत को सुनते हैं उनको इनके बारे मे बहुत ही अच्छी तरह से पता भी है। अंकुश राजा भोजपूरी के सुपर स्टार हैं।अंकुश राजा का जन्म रोहतास जिले सदर प्रखंड के तेतरी गांव मे एक गरीब ब्राह्मण परिवार मे हुआ है। इनके पिता का नाम लक्षण दुबे और उनके माता जी का नाम कालिंदी देवी है।
अंकुश राजा प्रसिद्ध भोजपूरी गायकों मे से एक हैं। और इनके गाने कई राज्यों के अंदर सुने जाते हैं और काफी पसंद भी किये जाते हैं।अंकुश राजा ने संगीत के अंदर शिक्षा प्राप्त की और उसके बाद संगीत के अंदर ही अपना कैरियर बनाया था।
नमन बा नवदुर्गा नामक एलबम इनका पहला एलबम था और 20 साल की उम्र मे ही इन्होंने एक के बाद एक सुपर हिट गाने दिये । आज अंकुश राजा एक सुपर स्टार के नाम से जाने जाते हैं।
अंकुश राजा का मोबाइल नंबर चाहिए
अंकुश राजा का मोबाइल नंबर नहीं दिया जा सकता है क्योंकि वे एक सुपर स्टार हैं।आपको उनका मोबाइल नंबर कहीं पर भी नहीं मिलेगा । लेकिन यदि आप अंकुश राजा से जुड़ना चाहते हैं तो जुड़ सकते हैं। उनके सोसल मिडिया अकाउंट जैसे फेसबुक आदि पर जुड़ सकते हैं। अंकुश राजा अपने सोसल मिडिया पर काफी अधिक सक्रिय रहते हैं। और अपने आने वाले एलबम के बारे मे भी यहां पर जानकारी देते रहते हैं तो आप यहां पर जुड़कर इनके बारे मे और अधिक अच्छे से जान सकते हैं।
फोन नंबर और मोबाइल नंबर 080845 57701 ऑफिस के लिए
- Twitter – https://twitter.com/AnkushRajaOffice
- Facebook – https://hi-in.facebook.com/AnkushRajaofficial
- Instagram – ankush_raja_official
- Youtube –
- अंकुश राजा ईमेल – ankushrajasinger@gmail.com
youtube.com/channel/UC05cEmAqCtRwIWwncV2gx2Q
इस प्रकार से हुई थी अंकुश राजा के गायन की शूरूआत
दोस्तों मिडिया को दिये गए एक इंटरव्यू के अंदर अंकुश राजा ने बताया कि उनके घर का माहौल ही इसी प्रकार का था । इस वजह से वे भी गायन के क्षेत्र मे आ गये ।पिताजी लक्ष्मण दुबे उर्फ़
लखन बाबा हारमोनियम वादक है । और गांव देहात के अंदर जब कोई कार्यक्रम होता था तो उसके बाद यह जाते थे । उसके बाद धीरे धीरे हम बड़े हुए तो हम पर भी इसका असर पड़ने लगा । घर के अंदर गीत संगीत की बातें होती थी। वैसे भी आजकल यही देखने को मिलता है कि पुश्तैनी कार्य के अंदर ही इंसान को अधिक सफलता मिलती है।
अंकुश राजा लिरिक्स
गवना तो भइल बाकी देहबा कुँवार ऐ जान
लगे ना पलंग पा चढलो एक बार ऐ जान
दस दिन होगइले गवना के नाही छोडेले ककंबा के
आवे सेज पे अकेले नाही निंदिया बलम
धाता भइल कजरा बिंदिया पेइनी होंदा ऐ बलम
तरसे तोहरे खातिर सोहरो श्रृंगार ऐ जान
हमरा से कहे तू लेजात बाड़े
थारिया परोस बाड़े खात ना बाड़ा
देह आई ऐठे जवानी याद अधाइल बात में
ओहि खातिर है मन मोरखा खाइल बाट हो
लगे ना पलंग पा चढलो एक बार ऐ जान
भोजपूरी गाने मे अश्लीलता के बारे मे अंकुश राजा के विचार
मिडिया को दिये एक इंटरव्यू के अंदर जब इनसे पूछा गया कि भोजपूरी के अंदर गाने कुछ ज्यादा ही अश्लील क्यों होते हैं तो इनका जवाब था कि असल मे यह यूजर की पसंद होते हैं। यदि यूजर अश्लील गानों को देखना बंद कर दें तो ऐसा नहीं होगा । वैसे भोजपूरी भाषा बहुत ही अच्छी है ।लेकिन यदि कोई गलत ढंग के गानों को निकालता है तो फिर उसका बहिष्कार करना चाहिए तभी यह रूकेगा ।
अंकुश राजा के कुछ विचार
- जानकार क्षेत्र मे ही सफलता मिलती है –
दोस्तों अंकुश राजा का यह विश्वास है कि इंसान को उसी क्षेत्र के अंदर अपनी किस्मत को आजमाना चाहिए जिसका वह जानकार है। यदि वह ऐसे ही दूसरों की देखा देखी मे करेगा तो उसे कई दफा असफलता का सामना करना पड़ेगा ।
- युवाओं को संदेश देते हुए अंकुश राजा ने कहा कि आजकल के युवा बहुत अधिक जल्दबाजी करते हैं। उनको चाहिए कि वे धैर्य रखे । कम्पीटिशन तो हर जगह पर होता है। लेकिन यदि वे धैर्य से काम करते हैं तो सफलता उनके कदम चुमेंगी ।
- जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।।
- यह मंगल रिस्ता है समंदर जैसा गहरा, आज हीं के दिन पापा ने सजाया था सेहरा, इस रिश्ते में न आए कभी कोई दरार, इनपे बनाए रखना भगवान् सदा अपना पहरा ।।
- आप कभी ये करने में समय मत लगाओ कि मुझे क्या करना है,
- वरना समय तय कर लेगा कि आपको क्या करना है।
- आपकी जिन्दगी का हर एक दिन अच्छा हो ये कोई जरूरी नहीं है,
- लेकिन हर दिन हमेशा से बेहतर हो ये जरूरी है।यदि व्यक्ति के मन में चलने की चाह हो
- तो उसे रास्ता अंधेरे में भी दिख जाता है।आपकी सोच, कथन और करनी में अगर तालमेल है तो आप सबसे सुखी हैं।
- असंभव और संभव के बीच में अंतर व्यक्ति के ढृढ़ निश्चय पर निर्भर करता है।
जलती धूप में वो आरामदायक छांव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।
नेहा कक्कड़ का फोन नंबर Neha Kakkar Contact Phone Number
अखिलेश यादव का मोबाइल नंबर पर्सनल
भगवान का फोन नंबर bhagwan ka mobile number
अंकुश राजा के हिट गाने
- raja kunvare me ganga nahaele baanee
- raja lakho hai deewane
- raja laika ke kawan jarurat rahe
- raja dhani ropniya kara na
- raja lakho he deewane
- shilpi raj kunware me ganga nahaile bani 2
- raja yarwa dubarail jata
- raja nathuniya ke daali
- raja dophari mein bahri
- raja daralu tu rahriye mein
- raja zindagi hai magar parai hai
- raja chudiharwa re chudi hariyar penhawa
- daniye muhwa bhig jaaia k
- shilpi raj kuware me ganga nahaile abani
- kahani durga bhakt kumhar ki
- didi ke devar jas chahi laika
- anchara ke korwa dhake
- duniya ke rit bicharawa alga alga ba
- kamariya dabi ae raja ji
- doliya mein le jayee bhatar
- duniya me laiki ke kami naikhe
- kunware me ganga nahaile bani 2
- dhani ropniya kara na
- kunvare me ganga nahaele baanee
- laika ke kawan jarurat rahe