मेरा नाम pooja है । और यह ब्लॉग मैने बनाया है। दोस्तों मैं पीछले 5 साल से ब्लॉगिंग की दुनिया के अंदर हूं । इन 5 सालों के अंदर ब्लॉगिंग के अंदर काफी उतार चढ़ाव देखे और अब तो इसके बारे मे काफी बेहतर तरीके से जानता हूं ।एक समय मे जब 2008 की बात है। उस समय तो ब्लॉगिंग बहुत ही आसान हुआ करती थी। और कुछ भी लिखदो आपका लेख अपने आप ही रैंक हो जाया करता था। क्योंकि उस समय इतना कम्पीटिशन भी नहीं था। लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं है।यदि अब आपको सक्सेस होना है तो लंबा समय लगेगा और आपके पास लिखने का अच्छा नॉलेज होना चाहिए । यदि आपको लिखने के बारे मे कुछ भी पता नहीं है तो फिर आप इसके अंदर सक्सेस नहीं हो पाएंगे । लेकिन यदि आपके अंदर कुछ खास है तो आ जाइए और आजमाएं अपनी किस्मत को नहीं तो मेरी तरह बीच मे लटके रहें ।
अन्य ब्लॉग के लेखकों के नाम
पूजा कुमारी
सोहिल खान
रोहिताश कुमार
आरिफ खांन