बच्चों के दांत निकलने के टोटका जान ले समस्या हल हो जाएगी
bacho ke dant nikalne ke totke बच्चों के दांत निकलना का टोटका यदि आप नहीं जानते हैं , तो हम बता रहे हैं। 6 से 24 महीने के शिशु के दांत आने शुरू होते हैं। और जब किसी बच्चे को दांत निकलते हैं , तो उसकी वजह से उसे काफी अधिक दर्द का सामना करना पड़ता है। यदि किसी बच्चे को दांत निकल रहे हैं और काफी दर्द हो रहा है। या सूजन आ गया है। बच्चा मसूड़ों को बार बार काट रहा है या रो रहा है , तो उसको आराम दिलाने के लिए कई सारे टोने टोटके मौजूद हैं। हालांकि आप चाहें तो दवाओं का प्रयोग कर सकते हैं । लेकिन टोने टोटके का भी प्रयोग कर सकते हैं। यह किसी से कम नहीं हैं।
कई बच्चे क्या करते हैं , कि दांत निकलने पर काफी अधिक रोते हैं। और उनके रोने की वजह से मां बाप काफी अधिक परेशान होते हैं। परेशानी से बचने के लिए हमारे तंत्र शास्त्र के अंदर कई तरह के टोटके बताए गए हैं । आप उन टोटकों का प्रयोग कर सकते हैं। जिससे कि बच्चे के दांत निकलने पर समस्याएं कम होगी ।
बच्चों के दांत निकलना का टोटका तांबे के ताबीज का प्रयोग
दोस्तों यदि किसी बच्चे को दांत सरलता से निकल जाएं । इसके लिए आप यह एक छोटा सा उपाय कर सकते हैं। इसके लिए तांबे के तावीज मे पत्थरचूर की जड़ को डाल दें। और इसको लाल धागे के अंदर पिरोकर गले मे धारण कराएं तो बच्चे को दांत आसानी से निकल जाएंगे। यह एक बहुत ही छोटा सा टोटका है जोकि काफी अधिक फायदा करता है। एक बार आप इसको प्रयोग करके देख सकते हैं। इससे बच्चे को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा ।
bacho ke dant nikalne ke totke सीपियों की माला को धारण करें
दोस्तों यदि आप बच्चे के दांत को दांत निकलने पर किसी तरह का कोई दर्द ना हो तो आपको यह उपाय करना चाहिए । बच्चे को सीपियों की माला को धारण करना चाहिए । ऐसा करने से आपके बच्चे को दांत बहुत ही आसानी से निकल जाएंगे। यह काफी अच्छा उपाय है , जोकि आपको काफी अधिक फायदा दे सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
दोस्तों यदि किसी बच्चे को दांत निकलने मे काफी दर्द का अनुभव हो रहा है। तो उसको लौहे और तांबे के कड़े को पहनाया जाना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं । तो उसको दांत काफी आसानी से निकल जाते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।
यदि आपके यहां पर तांबे के कड़े पड़े हैं तो आप अपने बच्चे को पहना सकते हैं। और यदि तांबे के कड़े नहीं हैं , तो फिर आप चाहें तो लौहे का कड़ा का प्रयोग कर सकती हैं। लौहे का कड़ा आपको काफी आसानी से मिल जाएगा ।
bacho ke dant nikalne ke totke छछूंदर का होंठ का प्रयोग
दोस्तों छछूंदर चूहे जैसा होता है। यदि उसके होंठ को जंतर मे भरकर बच्चे के गले के अंदर बांध दिया जाता है। तो बच्चे के दांत आसानी से निकल जाते हैं। और किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। हालांकि छछूंदर का होंठ को प्राप्त करना काफी कठिन होता है , तो आप कोई दूसरा तरीका प्रयोग मे ले सकते हैं।
सम्भालू की जड़ का टोटका
दोस्तों यदि आप चाहते हैं , कि आपके बच्चे का दांत काफी आसानी से निकल जाए तो संभालू की जड़ का प्रयोग आप कर सकते हैं। यदि आपके आस पास संभालू मौजूद है , तो आपको उसकी जड़ को लेकर आना होगा । और उसे बच्चे के गले के अंदर बांध देना होगा । बस यदि आप ऐसा करते हैं , तो काफी फायदा होगा । और बच्चे के दांत निकलने मे जो कठिनाई होती है। वह नहीं होगी ।
सिरस के बीजों का प्रयोग
दोस्तों सिरस एक प्रकार का पौधा होता है। उसके बिजों का भी प्रयोग किया जा सकता है। सिरस के बीजों की माला बनाएं । और उसके बाद उसको बच्चे के गले मे डाल दें । यदि आप ऐसा करते हैं , तो काफी अधिक फायदा होगा । और बच्चे को दांत निकलने मे जो परेशानी हो रही है। वह काफी कम हो जाएगी । हालांकि आपको इसके लिए एक लंबी माला का प्रयोग करना चाहिए ।
कपूर की चकितियों का प्रयोग
दोस्तों यदि किसी बच्चे के दांत निकलने मे काफी परेशानी हो रही है , तो कपूर की चकतियों का प्रयोग करना चाहिए । यदि कपूर की चकतियों का प्रयोग किया जाता है , तो दांत काफी आसानी से निकल जाते हैं।
दोस्तों उपर हमने बच्चे के दांतों को अच्छी तरह से और बिना दर्द के निकलने के लिए कई सारे टोटके बताएं हैं। अब हम आपको बच्चे के दांतों को निकलने के लिए और कुछ सावधानियां बता रहे हैं। जिसको यदि आप फोलो करते हैं , तो आपके बच्चे को काफी फायदा होगा । और दांत काफी आराम से निकल जाएंगे ।
बच्चे के मसूड़ों को करें मसाज
दोस्तों जब बच्चे के दांत निकलते हैं , तो इसकी वजह से काफी अधिक दर्द होता है। इसलिए आपको चाहिए कि आपको अपने बच्चे को हल्की सी मसाज करने की जरूरत होती है। आप उंगली की मदद से अपने बच्चे के मसूड़ों पर मसाज कर सकते हैं । मसाज करने से काफी अधिक फायदा होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
अपने बच्चे को ठंडी चीजों को खिलाएं
दोस्तों यदि बच्चे को दांत निकलते हैं , तो इसकी वजह से काफी अधिक परेशानी होती है। तो आप बच्चे को कोई ठंडी चीजें दे सकते हैं। हालांकि बर्फ नहीं देनी चाहिए । आप उनको कुछ कपड़ा दे सकते हैं। जोकि वह चिगलेगा तो काफी आराम मिलेगा । और इससे बच्चा परेशानी से कुछ समय के लिए मुक्त ही रहेगा ।
बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर जाएं
दोस्तों यदि बच्चे को दांत निकलने मे काफी बड़ी तकलीफ हो रही है , तो आप उसको एक बार डॉक्टर के पास लेकर जा सकते हैं। डॉक्टर एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल) या इबुप्रोफेन जैसी दवाएं दे सकता है। और भी कई दवाएं आती हैं , जोकि बच्चे के दांत निकलने के दर्द को काफी कम करने का काम करती हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
लेकिन किसी भी दवा को देने से पहले आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए । और उसके बाद ही उसे किसी तरह की दवा देनी चाहिए ।
अपने बच्चे के मसूड़ों को साफ करना जरूरी
दोस्तों यदि बच्चे को दांत निकल रहे हैं , तो उसके मसूड़ों को एक गिला कपड़ा लें। और उसकी मदद से अच्छी तरह से साफ करें । यह जरूरी होता है।यदि आप गंदा कपड़ा लेते हैं , तो इससे आपके बच्चे के बीमार होने का डर रहता है।
मुंह मे दूध की बोतल को हर समय ना लगा रहने दें
दोस्तों दूध के दांतों की भी देखभाल समय पर होना काफी अधिक जरूरी हो जाता है।यदि आप समय पर बच्चों के दांतों की देखभाल नहीं करते हैं तो उनके अंदर संडन पैदा हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं
शिशु को तरल आहर देना जरूरी है
यदि बच्चे को दांत निकल रहे हैं , तो तरल आहार को देना काफी अधिक जरूरी होता है। इसके लिए आप चाहे तो बच्चे को दूध बोतल मे रखकर दे सकते हैं। और ठंडा दूध आप उनको दे सकते हैं।लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप शिशू को बहुत अधिक ठंडा दूध दें । आपको उसको कम ठंडा दूध देना चाहिए ।
बच्चे को अच्छी नींद देना जरूरी
दोस्तों यदि आपके बच्चे को दांत निकल रहे हैं , तो उसको अच्छी नींद का देना काफी अधिक जरूरी हो जाता है। एक बच्चे को कम से कम रोजाना 12 से 14 घंटा सोना चाहिए । यदि आपका बच्चा सो रहा है , तो आपको उसको जगाना नहीं चाहिए ।
वरन उसको अच्छी तरह से नींद लेने मे मदद करनी चाहिए । ऐसा करने से आपके बच्चे को काफी आराम मिलेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
अपने डॉक्टर से जरूर ही सलाह लें
दोस्तों यदि आपके बच्चे को आप दांत निकलते हुए देखते हैं। और उसको बुखार जैसी कोई समस्या आपको नजर आती है। तो आपको एक बार अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए । डॉक्टर आपको जो निर्देश देता है। आपको उसका पालन करना चाहिए । कई बार बुखार की वजह कुछ और भी हो सकती है। तो इस बात का विशेष तौर पर आपको ध्यान रखना चाहिए ।
- पति पत्नी को अलग करने के 11 टोटका pati patni ko alag karne ka totka
- जिदंगी बदल देंगे जल्दी हमाल होने के घरेलु टोटके
- पति को गुलाम बनाने के जालिम मंत्र और टोटके
- जल्दी सौतन से छूटकारा पाने के 14 करामाती टोटके
- पति को गुलाम बनाने के जालिम मंत्र और टोटके
- जल्दी सौतन से छूटकारा पाने के 14 करामाती टोटके
- एग्जाम मे पास होने के गुप्त टोटके जल्दी जान लें कहीं देर ना हो जाए
- दो लोगों को मिलाने के महान टोटका
- आंख की गुहेरी के 22 टोटका मिनटों मे खत्म होगी समस्या