कोई नही बताएगा, इन महत्वपूर्ण 18 पैसा के पर्यायवाची शब्दो के बारे में
पैसा का पर्यायवाची शब्द या पैसा का समानार्थी शब्द (Paisa ka paryayvachi shabd ya PAISA ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही पैसा को पूरी तरह से समझाएगे
पैसा के 18 पर्यायवाची शब्द या पैसा का समानार्थी शब्द (PAISA ka paryayvachi shabd ya PAISA ka samanarthi shabd)
1. रूपया (Rupaya)
2. दौलत (Daulat)
3. धन (Dhan)
4. संपत्ति ( Sampatti)
5. राकम (Raqam)
6. माया (Maya)
7. लक्ष्मी (Lakshmi)
8. संपदा (Samapada)
9. द्रव्य (Dhavya)
10. सिक्का (Sikka)
11. वित्त (Vitta)
12. माल (Maal)
13. नकदी (Nakdi)
14. विभूति (Vibhuti)
15. ज़र (Zar)
16. अर्थ (Arth)
17. रुपया-पैसा (Rupaya-Paisa)
18. टका (Taka)
पैसा के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of PAISA in Hindi)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
पैसा | रूपया, दौलत, धन, संपत्ति, रक़म, माया, लक्ष्मी, संपदा, द्रव्य, सिक्का, वित्त, माल, नकदी, विभूति, ज़र, अर्थ, रुपया-पैसा, टका । |
पैसा in Hindi | roopaya, daulat, dhan, sampatti, raqam, maaya, lakshmee, sampada, dravy, sikka, vitt, maal, nakadee, vibhooti, zar, arth, rupaya-paisa, taka . |
पैसा in English | currency, posture, money, seal, stance, cash |
महत्वपूर्ण | रूपया, दौलत, धन, संपत्ति, रक़म आदी । |
पैसा का अर्थ हिंदी में || meaning of PAISA in Hindi
दोस्तो पैसा का अर्थ होता है धन–संपत्ति, दौलत।
यानि किसी देश की वह मुद्रा जिसके कारण से देश के अंदर और बहार किसी वस्तु को खरीदने और बचने के बदले में लिया दिया जाता है तो ऐसी मुद्रा पैसा होती है ।
जैसे की भारत की बात करे तो यहां पर भारत का पैसा रूपया है । और आपको पता है की इन्ही रूपयो की मदद से हम किसी वस्तु को खरीद सकते है और जब हम किसी वस्तु को बेचते है तो यह रूपय हमे बदले में मिलते है ।
वही पर अगर अमेरिका की बात करे वहां का पैसा डॉलर है और अमेरिका के अंदर डॉलर से ही कुछ खरीदा जा सकता है और बेचने पर डॉलर ही प्राप्त होता है ।
तो इस तरह की जो मुद्रा होती है वह असल में पैसा के नाम से जानी जाती है । हालाकी इसके अर्थ को समझने के लिए आप पैसा का पयार्यवाची शब्दो का उदहारण ले सकते है ।
वह जिसे हम रूपया कहते पैसा होता है ।
वह जिसे हम धन दौलत कहते पैसा होता है ।
वह जो सिक्का के रूप में जाना जाता है पैसा होता है ।
वह जिस धन कहा जाता है पैसा होता है ।
तो इस तरह से आप इसे समझ सकते है ।
पैसा शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word PAISA in a sentence in Hindi
अगर मेरे पास पैसा होता तो मैं कबकी तुम्हारी मदद कर देता ।
दोस्त के मुसीबत में होने पर राहुल ने पैसा न होने का बहाना बना लिया ।
मुसीबत में तो हर कोई पैसा देने के लिए मना कर देता है और तुम तो अपने थे तो तुमने भी ऐसा कर दिया ।
अरे वह किसी को पैसा उधार देने का काम थोड़े करता है ।
पैसा क्या होता है बताइए || tell me what is PAISA in Hindi
दोस्तो आज आपको पता है की हम भारत के अंदर रहते है तो हम इसी भारत के अंदर जो कुछ खरीदते है और जो कुछ बेचते है उसके बदले में हमे रूपया देना पड़ता है ।
जैसे की आप दुकान में गए और अपने लिए एक जोड़ी कपड़े ले लिए । तो यह तो नही है की दुकानदार आपको फ्रि के अंदर यह दे देगा बल्की आपसे कुछ रूपय लेगा जो की 1 से लेकर कितने भी अधिक हो सकते है । मतलब उन कपड़ो की जो किमत है वह दुकानदार आपसे लेगा और आप उसे रूपये देगे ।
मगर यह जो रुपय आप उसे दे रहे हो वह असल में पैसा के नाम से भी जाना जाता है । इसका मतलब यह हुआ की भारत ही नही बल्की जो भी देश है वहां की जो मुद्रा है वह असल में पैसा कहा जाता है ।
मगर धन दोलत को भी पैसा कहा जाता है तोइस तरह से बहुत कुछ है जो की पैसा के रूप मे जाना जाता है जो की आपको असल में पर्यायवाची शब्दो की मदद से ही समझ में आ सकता है ।
इस तरह से कमजोर के पर्यायवाची शब्द है जो की काफी महत्वपूर्ण है और आपको इन्हे अच्छी तरह से याद कर लेना है । In this way there are synonyms of PAISA which are very important and you have to memorize them very well.