इंसान का पर्यायवाची शब्द क्या होते है, आप भी जाने

इंसान का पर्यायवाची शब्द या इंसान का समानार्थी शब्द (Insan ka paryayvachi shabd ya INSAN ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही इंसान को पूरी तरह से समझाएगे

इंसान के 13  पर्यायवाची शब्द या इंसान का समानार्थी शब्द (INSAN  ka paryayvachi shabd ya INSAN  ka samanarthi shabd)

1.            मनुष्य – Manushya

2.            इनसान – Insan

3.            मानव – Maanav

4.            मानुष – Manush

5.            मनुज – Manuj

6.            नर – Nar

7.            आदमी – Aadmi

8.            व्यक्ति – Vyakti

9.            मर्त्य – Martya

10.          मर्द – Mard

11.          जन – Jan

12.          नर – Nar (दोहराया गया है)

13.          शख्स – Shakhs

इंसान के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of INSAN in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
इंसानमनुष्यइनसानमानवमानुषमनुजनरआदमीव्यक्तिमर्त्यमर्दजननरशख्स ।
इंसान in Hindimanushy, insaan, maanav, maanush, manuj, nar, manushy, vyakti, maraty, mard, jan, nar, shakhs.
इंसान in Englishman, human, human being
महत्वपूर्णमानवमनुष्यमानुषऔर आदमी आदी ।

‌‌‌

इंसान का पर्यायवाची शब्द क्या होते है, आप भी जाने

इंसान का अर्थ हिंदी में || meaning of  INSAN in hindi

दोस्तो इंसान का अर्थ होता है मनुष्य ।

यानि दोस्तो जो मानव जाति होती है जिसके अंदर हम सभी स्त्री और पुरुष आते है तो सभी को इंसान के नाम से जाना जाता है ।

यानि जिस तरह से हम सभी को व्यक्ति के नाम से दर्शाते है ठिक वैसे ही सभी को इंसान कहा जाता है ।

इंसान असल में हम ही है और जो हमारी तरह से दिखाई देते है वे भी इंसान होते है और यह आपको पता होना जरूरी है।

अगर हम इंसान शब्द के अर्थ की बात करते है तो आपको बता दे की इसका अर्थ असल में वही होता हे जो की इसके पर्यायवाची है।

हालाकी इंसान के अर्थ को इस तरह से हम समझा सकते है

वह जिसे हम मानव कहते है इंसान होता है।

वह जिसे हम मनुज कहते है इंसान होता है।

वह जिसे हम व्यक्ति कहते हे वह भी इंसान है ।

आदमी जिसे कहा जाता है इंसान होता है ।

‌‌‌इंसान शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word INSAN in a sentence in Hindi

यह इंसान पता नही कब तक इस धरती पर जीवित रह सकते है ।

इंसानो का जीवन संकट की और बढता जा रहा है ।

इस पृथ्वी को नुकसान पहुंचा कर इंसान स्वयं को ही नुकसान पहुंचा रहे है।

हम इंसानो को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए वराना इंसानो और जानवरो में क्या फर्क होगा ।

‌‌‌इंसान क्या होता है बताइए || tell me what is INSAN in Hindi

आज के इस धरती पर आपने स्व्यं ने यह देखा होगा की यहां पर अनेक तरह जीव रहते है जिनमे से बहुत से छोटे होते है तो बहुत से बड़े होते है । और ऐसे ही बहुत सारे जीव ऐसे होते है जो की आकार में बड़े है और आपकी तरह ही दिखाई देते है  ।

यानि आप स्वयं को आइने में देखे जिस तरह से आपके हाथ पैर, नाम, कान मुंह आदी सभी है ठिक वैसे ही इसी तरह से बाकी लोगो के भी होते है । तो जब सभी की बात होती है तो सभी एक ही होते है और सभी को एक नाम से बुलाया जाता है जो की इंसान होता है ।

इंसान नाम का प्रयोग मानव जाति के मानव के लिए किया जाता है और इसके अंदर महिला और पुरुष , बच्चे और युवक सभी के सभी सामिल होते है।

तो इस तरह से इंसान जो होते है मानव जाति के मानव है ।

अगर कोई दूसरे ग्रह से आकार इस धरती पर रहने लग जाता है तो हम उसे कभी भी इंसान नही कह सकते है क्योकी इंसान इस धरती का होता है ओर दूसरे ग्रह का कोई है तो उसे फिर एलियन कहा जाता है ।

तो इस तरह से विज्ञान ने भी सभी के लिए अलग अलग नाम ​दे रखे है ।

इंसान क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *