Important 30+ जीव के पर्यायवाची शब्द, आप भी जाने
जीव का पर्यायवाची शब्द या जीव का समानार्थी शब्द (Jeev ka paryayvachi shabd ya JEEV ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही जीव को पूरी तरह से समझाएगे
30+ जीव के पर्यायवाची शब्द या जीव का समानार्थी शब्द (JEEV ka paryayvachi shabd ya JEEV ka samanarthi shabd)
1. जंतु – Jantu
2. देही – Dehi
3. प्राणी – Prani
4. जीवात्मा – Jivatma
5. देहधारी – Dehdhari
6. प्राणधारी – Pranadhari
7. आत्मा – Atma
8. जीवधारी – Jivadhari
9. देहवान – Dehvan
10. हृदय – Hriday
11. मन – Man
12. जीवड़ा – Jivara
13. जीवक – Jivak
14. चित्त – Chitt
15. देहवंत – Dehvant
16. जियरा – Jiyara
17. जात – Jat
18. जिय – Jiya
19. जी – Ji
20. चेतनतत्त्व – Chetantattva
21. अंतरात्मा – Antaratma
22. अंतःकरण – Antarkaran
23. रूह – Ruuh
24. चैतन्य – Chaitanya
25. जान – Jaan
26. जिय – Jiya
27. देहवंत – Dehvant
28. आत्मा – Atma
29. देहधारी – Dehdhari
30. देही – Dehi
जीव के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of JEEV in Hindi)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
जीव | जंतु, देही, प्राणी, जीवात्मा, देहधारी, प्राणधारी, आत्मा, जीवधारी, देहवान,हृदय, मन, जीवड़ा, जीवक, चित्त, देहवंत, जियरा, जात, जिय, जी,चेतनतत्तव, अंतरात्मा, अंतःकरण, रूह, चैतन्य, और जान । |
जीव in Hindi | jantu, dehee, praanee, jeevaatma, dehadhaaree, praanadhaaree, aatma, jeevadhaaree, dehavaan,hrday, man, jeevada, jeevak, chitt, dehavant, jiyara, jaat, jiy, jee,chetanatattav, antaraatma, antahkaran, rooh, chaitany, aur jaan . |
जीव in English | organism, creature, subaerial |
महत्वपूर्ण | आत्मा, प्राण, देहधारी, प्राणधारी आदी । |
जीव का अर्थ हिंदी में || meaning of JEEV in hindi
दोस्तो जीव का अर्थ होता है प्राण, जान।
दोस्तो जीव शब्द का प्रयोग उनके लिए किया जाता है जिसके अंदर किसी तरह की जान या फिर प्राण होते है । जैसे की हम स्वयं, और अनेक तरह के जानवर जो होते है वे सभी के सभी जीव होते है ।
अगर विज्ञान की भाषा के आधार पर जीव को समझा जाए तो आपको बात दे की सभी जीवन-सन्निहित प्राणियों के लिए इसका प्रयोग होता है ।
और विज्ञान में कहा जाता है की एक जीव के अंदर एक से भी अधिक कोशिकाए पाई जाती है । विज्ञान में कशेरुकी जन्तु, कीट, पादप अथवा जीवाणु को जीव कहा जाता है और इस तरह से हम जिन पेड़ पौधो की बात करते असल में वह भी जीव है ।
अगर जीव के अर्थ की बात करे तो इसका अर्थ कुछ इस तरह से हो सकता है —
वह जिसे हम शरीरधारी कहते है जीव होता है ।
वह जिसे प्राणी कहा जाता है जीव होता है ।
वह जिसे आत्मा कहा जाता है जीव होता है ।
जिसके पास देह होता हे यानि देह जीव है ।
तो इस तरह से दोस्तो जीव का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।
जीव शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word JEEV in a sentence in Hindi
आज इस धरती पर अनेक तरह के जीव रहते है ।
यह कौनसा जीव है पता नही चल पा रहा ।
जीवो के अंदर अनेक कोशिका होती है ।
पादप भी एक जीव है क्या आपको पता था ।
जीव क्या होता है बताइए || tell me what is JEEV in Hindi
दोस्तो जीव शब्द से आप एक बात समझ सकते है की इस शब्द से जीवन भी बन रहा है और जिस किसी के अंदर जीव होता है उसे ही जीव कहा जा रहा है ।
जैसे की कशेरुकी जन्तु की बात की लीजाती है तो उनके अंदर भी जीवन होता है मतलब आत्मा होती है और वे अपना जीव जीते है तो उसे जीव कहा जाता है । वही पर अगर कीट की बात की जाती है तो उसके लिए भी जीव शब्द का प्रयोग किया जाता है क्योकी उनके अंदर भी जीवन है और देहधारी है ।
इसके साथ ही पादप के अंदर भी कहा जाता है की जान होती है तो इससे समझ सकते है की पाद भी एक जीव है और विज्ञान में ऐसा कहा जाता है की पादप जीव है । और अंत में जीवाणु को भी जीव कहा जाता है ।
तो कुल मिलकार विज्ञान में कशेरुकी जन्तु, कीट, पादप अथवा जीवाणु सभी को जीव की श्रेणी में रखा गया है । इसका मतलब है की सभी को जीव कहा जाता है ।
जीव क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।