ट से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द list
दोस्तो आपको इस लेख के अंदर केवल ट से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द t se shuru hone wale paryayvachi shabd या ट से समानार्थी शब्द t se samanarthi shabd के बारे मे जानकारी मिलेगी । जो एक लिस्ट के रूप में दिए गए है ।
टमाटर – टमेटो, टैमार्ट, लाल टमाटर, हरा टमाटर, मिट्ठा टमाटर ।
टकटकी लगाकर – एकटक्र, टकटकी लगाए ।
टकराना – टकरा जाना, टकर खना, टकर मारना, भिडत होना, भिड जाना, भिडना, लड जाना ।
टकर – टकराव, भिडंत, मुठभेड ।
टहनी – टको, हाथ, झाख, शाखा ।
टोग – टैगडी, लात ।
टापू – जजीरा ।
टाल जाना – हॅंसी मे उडा देना ।
टालना – चलता करना, टाल देना, टालटूल करना, टालमटोल करना, परिहार करना, हवा बताना, हीलाहवाली करना ।
टिकाउ – चलने वाला, पायदान, मजबूत ।
टिकाउपन – पायदारी ।
टीका – टिप्पण, टिप्पणी, टीका-टिप्पणी, निरूपण, वृति, व्याख्या ।
टिकाकार – वृतिकार, व्याख्याता, व्याख्याकार, भाष्यकार ।
टिला – टीबा, ढूह, भीटा ।
टीस – चिनक, चिलक, चीस, टपक, टहक ।
टीसना – कष्ट देना, चिनकना, चिलकना, चीसना, टपकना, टहकना, दर्द करना, दुखना, पीडा देना ।
टुकडा – अंश, खंड, टुकडी, ट कहा, टूक, ठीकरा, डला, प्रभाव, भाग, भेला ।
टुकडी – गारद, खत्था, टोली, दस्ता ।
टूटना – चटकना, चलना, चिटकना, चुर हो जाना, टूकटूक हो जाना, तडकना, फट जाना, फूट जाना, फूटना ।
टूटा फूटा – खंड-खंड, खंडित, चूर-चूर, टुकडे-टुकडे ।
टेढा – आडा, कुटिल, खम, तिरछा, तिरपट, बौका, वक ।
टेढा मेढा – घुमावदार, चकरदार, सर्पिल ।
टोहना – ओझा, झाड फॅंक करनेवाला, तांत्रिक ।
टोना – ओझाई, झाड-फॅंक, तत्र-मंत्र ।
इस तरह से दोस्तो हमने इस लेख में आपको ट से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द list दी है । जो की आपके लिए उपयोगी होगी ।
दोस्तो आपको बता दे की यह जो लिस्ट होती है उसमें हमने उन सभी पर्यायवाची शब्दो के बारे में बात की है जो की ट से शुरू होते है । हमारे अनुसार इनके बाहर कुछ होना ही नही चाहिए हालाकी अगर आपको कुछ अन्य पता हो तो कमेंट में बता देना ।