28+ नीरज का पर्यायवाची शब्द, उपयोगी है तुरन्त याद करे

नीरज का पर्यायवाची शब्द या नीरज का समानार्थी शब्द (neeraj ka paryayvachi shabd ya NEERAJ ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।

नीरज के 28  पर्यायवाची शब्द या नीरज का समानार्थी शब्द (NEERAJ  ka paryayvachi shabd ya NEERAJ  ka samanarthi shabd)

1.            पंकज (pankaj)

2.            अरविंद (aravind)

3.            राजीव (raajiv)

4.            सरोज (saroj)

5.            उत्पल (utpal)

6.            पद्म (padm)

7.            कमल (kamal)

8.            अब्ज (abj)

9.            किंजल्क (kinjalk)

10.          तामरस (taamras)

11.          इंदीवर (indeevar)

12.          जलज (jalaj)

13.          गपुंडरीक (gapaundareek)

14.          पाथोज (paathoj)

15.          कँवल (kanval)

16.          कोकनद (kokanad)

17.          वारिज (vaarij)

18.          कंज (kanj)

19.          अंबुज (ambuj)

20.          शतदल (shatadal)

21.          सरसिज (sarasij)

22.          कुशेशय (kushey)

23.          जलजात (jaljaat)

24.          शतपत्र (shatpatr)

25.          सरोरुह (saroruh)

26.          पुष्कर (pushkar)

27.          नलिन (nalin)

28.          वनज (vanaj)

नीरज के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of NEERAJ in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
नीरजपंकजअरविंदराजीवसरोजउत्पलपद्मकमलअब्जकिंजल्कतामरसइंदीवरजलजगपुंडरीकपाथोजकँवलकोकनदवारिजकंजअंबुजशतदलसरसिजकुशेशयजलजातशतपत्रसरोरुहपुष्करनलिनवनज ।
नीरज in HindiPankaj, Arvind, Rajeev, Saroj, Utpal, Padma, Kamal, Abz, Kinjalk, Tamaras, Indivar, Jalaj, Gapundrik, Pathoj, Kanwal, Kokanad, Warij, Kanj, Ambuj, Shatdal, Sarsij, Kusheshay, Jaljat, Shatpatra, Saroruh, Pushkar, Nalin, Vanaj.
नीरज in Englishneeraj, nenuphar, lotos
महत्वपूर्णपंकजअरविन्दकमलवनजतामरसऔर नलिन ।

‌‌‌

28+ नीरज का पर्यायवाची शब्द, उपयोगी है तुरन्त याद करे

नीरज का अर्थ हिंदी में || meaning of  NEERAJ in hindi

दोस्तो नीरज का अर्थ होता है कमल का फूल ।

यानि दोस्तो ​नीरज जो नाम होता है वह एक हिंदू लड़के का नाम है और इसका उपयोग बहुत सारे लड़के करते है । मतलब है की आज इस धरती पर बहुत से लड़के है जिनका नाम नीरज है और उनमे से आप स्वयं एक हो सकते हो ।

आपको बता दे की यह जो नीरज नाम होता है उसका अर्थ कमल से होता है । और इसी कारण से इसका अर्थ कमल का फूल से माना जाता है । अब आपको यह तो पता ही होगा की कमल जो होता है वह एक पवित्र और शुद्ध फुल होता है, तो इसका मतलब है की नीरज का एक अर्थ शुद्ध से भी है ।

हालाकी इसके अन्य अर्थ भी होते है जो की कुछ इस तरह से है —

वह जिसे कमल कहा जाता है नीरज होता है ।

वह जिसे हम अरविंद कहते है वह भी नीरज है।

वह जिसे पंकज कहा जाता है वह भी नीरज है ।

नलिन नाम तो आपने सुना होगा यह नीरज का ही अर्थ है ।

तो इस तरह से दोस्तो कुल मिलाकर बात यह है की नीजर का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।

‌‌‌नीरज शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word NEERAJ in a sentence in Hindi

अरे यह नीजर पता नही कहा चला गया कब से इसे तलास रहा हूं मिल तक नही रहा ।

बेटा आज नीजर को कही देखा है क्या ।

नीरज ने जैसे ही स्कूल में 10 वी कक्षा पास की तो काम करने के लिए शहर चला गया ।

नीरज पढने में काफी हाशियार है ।

‌‌‌नीरज क्या होता है बताइए || tell me what is NEERAJ in Hindi

दोस्तो नीरज एक तरह का नाम है । जैसे की कोई लड़का होता है जो की हिंदू धर्म से है तो उसे नीरज नाम दिया जाता है। कहने का मतलब है की यह एक लड़के का नाम है ।

मगर हर सिकी के नाम का एक अर्थ होता है और आपको बता दे की नीरज नाम का जो अर्थ होता है वह काफी मजेदार होता है । दरसल आपने कमल का नाम सुना होगा जी हां हम उसी कमल की बात कर रहे है जिसका फुल हमारे हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना जाता है ।

इस कमल का जो फुल होता है या फिर कहे की कमल को ही असल में नीरज कहते हैं । इसके अलावा अरविंद , पंकज भी कुूछ ऐसे नाम है जो की नीरज नाम के ही भाई मान सकते है क्योकी इन सभी का अर्थ एक ही होता है। जो की कमल है।

हिंदू धर्म में भगवान विष्णु से लेकर लक्ष्मी माता के हाथो में कमल देखा जाता है ओर इस बात से समझ सकते है की कमल एक पवित्र फूल है और इसी कारण से आप नीरज को भी अच्छा मान सकते है क्योकी उसका अर्थ भी कमल से होता है ।

हमने नीरज के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे नीरज के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *