खरगोश का पर्यायवाची या समानार्थी शब्द , rabbit synonyms in hindi

खरगोश का पर्यायवाची शब्द या खरगोश का समानार्थी शब्द (khargosh ka paryayvachi shabd ya khargosh ka samanarthi shabd / rabbit synonyms in hindi) के बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले है । तो अगर आपको भी यह जानना है की आखिर खरगोश के पर्यायवाची क्या होते है या यह कह सकते है की खरगोश के समानार्थी शब्द क्या होते है तो दोस्तो आपको पता होना चाहिए की यहां पर विशेष रूप से इस बारे में ‌‌‌अच्छी जानकारी मिलने वाली है।

खरगोश का पर्यायवाची शब्द या खरगोश का समानार्थी शब्द (khargosh ka paryayvachi shabd ya khargosh ka samanarthi shabd /  rabbit synonyms in hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya  samanarthi shabd)
खरगोशरैबिटखरहा, शशक, चौगड़ाशशा ।
खरगोश in Hindiraibit, kharaha, shashak, chaugada, shasha .
खरगोश in Englishrabbit, hare, cony, loir, puss
खरगोश का पर्यायवाची या समानार्थी शब्द , rabbit synonyms in hindi

‌‌‌खरगोश का अर्थ हिंदी में || rabbit meaning in hindi

दोस्तो खरगोश का अर्थ होता है खरहा, चौगड़ा। यानि खरहारूपी गण के छोटे स्तनधारी पशु होते है । जिनको वर्तमान में पालतु पशु के रूप में भी जाना जाता है जैसे पालतु खरगोश । दोस्तो खरगोश ऐसे पशु होते है जो की जमीन के निचे बिल बना कर रहते है । और आपने खरगोश और कच्छुए की ‌‌‌कहानी सुनी है तो यह खरगोश वही होता है जो की इस कहानी में होता है । तो इस तरह से दोस्तो खरगोश एक पालतु पशु होता है जिसके अर्थ को अनेक तरह से समझाया जा सकता है –

खरहारूपी गण के छोटे स्तनधारी पशु ।

  • वह छोटे स्तनधारी पशु जिनको आज कल पालतु बनाया जाने लगा है यानि खरगोश ।
  • वह पशु जिसे वर्तमान में ‌‌‌अंग्रेजी भाषा में रेबिट के नाम से जाना जाता है खरगोश होता है ।
  • खरहा पशु की तरह ही दिखाई देने वाला छोटा पशु यानि खरगोश।

इस तरह से दोस्तो खरगोश का अर्थ एक जानवर या पशु से होता है जो की विज्ञान की भाषा में खरहारूपी गण के खरहादृष्ट कुल में सामिल हुए है और उनको आज के समय में पालतु भी कहा जाता ‌‌‌है ।

खरगोश शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word rabbit in a sentence in Hindi

  • कल रात ही मेरे पिता ने एक खरगोश को पकडा जिसे हमने पालतु बना लिया ।
  • महेश के घर में दो पालतु खरगोश रहते है ।
  • अरे महेश जी आपका खरगोश तो काफी अच्छा लग रहा है ।
  • मेरी बेटी को खरगोश के साथ खेलना काफी पसंद है ।

खरगोश के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में ‌‌‌प्रयोग || use synonyms of rabbit in a sentence in Hindi

  • किसन जी आपके घर में यह रैबिट किसका है ।
  • तुम्हे खरगोश और खरहा में अंतर का तक पता नही है ।
  • तुम विज्ञान के विद्यार्थी हो और खरगोश के बारे में नही जानते हो ।
  • खरगोश एक चार पैर वाला जंतु होता है तभी उसे चौगड़ा कहते है ।

‌‌‌खरगोश किस तरह का जंतु है समझाए || explain what kind of animal is rabbit in Hindi

दोस्तो खरगोश जो होता है वह एक छोटे जानवर के रूप में जाना जाता है । इसकी कुल लंबाई की बात करे तो यह 10-12 इंच तक होती है । वैसे आपको बता दे की वजन जो होता है वह इस बात पर निर्भर करता है की खरगोश की लंबाई क्या है ओर उसकी मोटाई क्या है मगर फिर भी खरगोशा का वजन 2-5 पाउंड तक हो सकता है ।

इसके पास पैर होते है और एक लंबा शरीर होता है । यह देखने में आपको सफेद भूरा और अलग अलग रंग का दिखाई दे सकता है । वही पर अगर खरगोश के कान की बात करे तो यह बड़े आकार के देखने को मलते है । आंखो का जो रंग होता है वह काला होता है मगर आंख केवल गोल होती है ।

वैसे आपको पता होगा की इस तरह का छोटा जानवर होने के कारण से यह बड़े जानवर को तो मार कर खाता नही हो। मतलब यह एक शाकाहारी होता है जो की घास, पत्तियों, फूलों और जड़ों को खाते हुए देखने को मिल जाता है ।

आपने खरगोश को अनेक कहानियो में पढा होगा आपको बता दे की जो यह खरगोश होता है वह काफी तेज गति से दोड़ भी सकता है और यह इसके अंदर एक तरह की विशेषता होता है । वही पर अप्रैल के अंत से जून की शुरुआत का जो समय होता है उस समय में खरगोश संभोग करता है मतलब यह मौसम के आधार पर संभोग करता है ।

दोस्तो आपको बता दे की जो खरगोश होात है वह एक तरह का पालतु जानवर होता है जो की आपको अनेक तरह के घरो में देखने को मिल जाता है । वही पर आपको यह भी बता दे की जो यह खरगोश होता है वह कई लोगो का भोजन भी होता है यानि इसका मांस मनाव खाने में उपयोग में लेता है और यह आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌खरगोश कितने प्रकार के होते है || how many types of rabbits are there in Hindi

दोस्तो अगर खरगोश के प्रकारो की बात करे तो यह कई तरह के हो सकते है । क्योकी दुनिया के अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग तरह का वातारण होता है । जिसके कारण से वहां पर रहने वाले खरगोश भी अलग तरह के होते है । आपको बात दे की खरगोश को रंग और आकार के आधार पर बाटा जा सकता है वही पर प्रजातियो के आधार पर इन्हे अलग किया जा सकता है । तो इस तरह से खरगोश के प्रकार कुछ इस तरह से होगे —

1. नीदरलैंड बौना खरगोश || Netherland Dwarf rabbit

आपने अनेक तरह के घरेलू खरगोशो को देखा होगा । मरग दोस्त आपको बात दे की नीदरलैंड बौना खरगोश एक ऐसा खरगोश होता है जो की देखने में तो आपको ज्यादा बड़ा नही लगेगा मगर इसे पालतू बनाया जाता है और यह एक धरेलू खरगोश के रूप में जाना जाता है ।कहा जाता है की इस खरगोश की उत्पत्ति नीदरलैंड से ही हुई थी ।

दोस्तो आपको बता दे की इस प्रजाति के खरगोशो की उम्र जो होती है वह ज्यादा बड़ी नही होती है बल्की यह 10 वर्षों तक ही जीवित बना रह सकता है और यह आपको पता होना चाहिए ।

इस प्रजाति के खरगोश को बोना कहा जाता है क्योकी इसका आकार छोटा होता है । आपको बात दे की यह जो खरगोश होते है वे मिलनसार होते है जिसके कारण से मानव से आसानी से मिल जाते है और यही कारण है की इन्हे पालतु कुछ ज्यादा ही बनाया जाता है और यह आपको पता होना चाहिए ।

2. यूरोपीय खरगोश || European rabbit

दोस्तो अगर यूरोपीय खरगोश के बोर में बात की जाए तो यह एक छोटा और पतला दिखाई देने वाला खरगोश होता है जिसके कान लंबे होते है ओर यह आसानी से देखने मात्र पहचाना जा सकता है । दोस्तो आपको बात दे की इस खरगोश की जो प्रजाति है वह यूरोप में उत्पन्न हुई थी और यही कारण है की इसे यूरोपीय खरगोश कहा जाता है ।

दोस्तो आपको बात दे की यह जो खरगोश होता है वह पर्वतीय क्षेत्रों और घने जंगलों में आपको देखने को मिल सकता है । मगर आपको बात दे की यह खरगोश जो होता है वह ​वैसे तो मानव के लिए नुकसानदायक नही होता है क्योकी यह हमला नही करता है मगर यह अपने बचाव के लिए ऐसा कर सकता है ।

3. मिनी लोप || Mini Lop

मिनी लोप का नाम आपने शायद नही सुना होगा । मगर आपको बता दे की यह अमेरिका में रहने वाला एक खरगोश होता है जो की आपको वहां पर आसानी से देखने को मिल जाता है । इसके शरीर का वजन लगभग दो पाउंड के बाराबर होता है और यह देखने में काफी अधिक प्यारा लगता है ।

साथ ही दोस्तो आपकेा बता दे की यह मुलायम भी काफी अधिक होता है जो की इसे काफी अलग बना देता है । यह एक पालतू खरगोश के रूप में जाना जाता है । और यह आपको पता होना चाहिए ।

4. फ्लेमिश विशालकाय खरगोश || Flemish Giant rabbit

दोस्तो आपको बता दे की फ्लेमिश जायंट खरगोश एक ऐसा खरगोश होता है जो की आकार में काफी अधिक बड़ा होता है । कहा जाता है की यह घरेलू खरगोश की सबसे बड़ी प्रजाति होती है । जो की आपको यूरोपीय क्षेत्रो में आसानी से देखने को मिल जाती है । आपको बात दे की ऐसा कहा जाता है की इनके वंशज यूरोपीय क्षेत्र से थे और यह वही पर पले और बड़े हुए है ।

आपको बात दे की यह खरगोश देखने में केवल बड़ा ही नही होता है बल्की इसका शरीर भी बड़ा होता है और यसह नस्ल देखने में काफी कोमल और शांत लगती है और यह आपको पता होना जरूरी है ।

5. रेक्स खरगोश || Rex rabbit

दोस्तो आपने क्या कभी रेक्स खरगोश का नाम सुना है अगर नही तो आपको बात दे की यह 1930 के दशक के समय का एक खरगोश होता है । आपको बता दे की यह दुनिया में बहुत पहचान बना चुका है । यह जो नस्ल होती है वह काफी अधिक लंबे फर कोट के लिए जाना जाता है और यह आपको पता होना चाएिह ।

इसके साथ ही यह लंबी और उंची छलांग लगाने मे माहिर होते है ओर यह आपको पता होना चाएिह । दोस्तो आपको बात दे की रेक्स खरगोश जो होते है वे घरेलू खरगोशों की ही नस्ल मे से एक के रूप में जाने जाते है । यह काफी अधिक लोकप्रिय जानवर है जिसके कारण से आप इसके बारे में आसानी से जानकारी निकाल सकते है ।

6. अमेरिकन फ़ज़ी लोप || American Fuzzy Lop

दोस्तो आपको बात दे की अमेरिकन फ़ज़ी लोप एक तरह का खरगोश होता है जो की काफी अधिक मुलायम होता है ओर यह खरगोश जो होता है वह अमेरिका में आपको देखने को मिलेगे कहा जाता है की अमेरिकन फ़ज़ी लोप खरगोश अमेरिका के ​मूल निवासी है । यह देखने में छोटा और काले भूरे रंग का होता है जो की इसे काफी अलग बनाने का काम करती है । आपको बात दे की इसकी आंखे बड़ी और कान भी बड़े होते है जो की इसे एक अलग ही लूक देने का काम करते है ।

यह खरगोश जो होता है वह दोस्ताना और चंचल स्वभाव रखता है जिसके कारण से आसानी से दोस्ती बना लेता है और यही कारण है की आज इसे पालतू बनाया जा रहा है और यह काफी अधिक लोगो को पसंद भी आ रहा है । हालाकी इनके छोटे आकार के कारण से यह काफीह अधिक अच्छे भी लगते है । आपको बात दे की यह पालतू जानवरो के लिए काफी सही होते है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो खरगोश का पर्यायवाची शब्द या खरगोश का समानार्थी शब्द होते है आशा है की लेख पसंद आया होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *