शिकारी का पर्यायवाची शब्द या शिकारी का समानाथी शब्द

शिकारी का पर्यायवाची शब्द या शिकारी का समानाथी शब्द (shikari ka paryayvachi shabd ya shikar ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम एक बेहतरीन जानकारी लेकर आपके लिए आए है । तो दोस्तो अगर आप इस बारे में जानन चाहते है तो आपको कुछ नही करना है बस लेख को देखे और एक ज्ञान हासिल करे ।

दोस्तो आपको पता होना ‌‌‌चाहिए की शिकारी के एक पर्यायवाची नही होते है बल्की इसके अनेक सारे पर्यायवाची होते है जो की आपको निचे देखने को मिलेगे ।

शिकारी का पर्यायवाची शब्द या शिकारी का समानाथी शब्द (shikari ka paryayvachi shabd ya shikar ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
शिकारीहंटरबहेलिया, व्याधआखेटक, अहेरी, लुब्धकआखेटजीवी ।
शिकारी in Hindihantar, baheliya, vyaadh, aakhetak, aheree, lubdhak, aakhetajeevee.
शिकारी in englishhunter, huntsman, shikari.

‌‌‌

शिकारी का पर्यायवाची शब्द या शिकारी का समानाथी शब्द

शिकारी का अर्थ हिंदी में

दोस्तो शिकारी का अर्थ होता है शिकार करने वाला । यानि कोई ऐसा व्यक्तिे जो की जंगली पशुओं को पकड़ता है और उन्हे मार देता है या फिर जंगली पशुओ के बिना पकड़े ही सिधे तीर या किसी तरह के हत्यार का उपयोग कर कर उन्हे मार देता है शिकारी होता है ।

‌‌‌वैसे दोस्तो बात की जाए शिकारी शब्द के अर्थ की तो इसका अर्थ कुछ इस तरह से हो सकता है –

शिकारी का अर्थ होता है शिकार करने वाला ।

  • वह जो किसी जीव को देखकर उसे मार देता है यानि शिकारी ।
  • एक ऐसा व्यक्ति जो की पशु पक्षियों को पकड़ कर उन्हे मार देता और बेच देता है तो इस तरह का व्यवसाय करने ‌‌‌वाला यानि बहेलिया भी शिकारी होता है ।
  • वह जो अपनी परंपरा के चलने के कारण से जंगली पशुओ को मारता हो यानि व्याध भी शिकारी होता है ।
  • वह जो जंगली जीवो की हत्या करता है या उन्हे मारता है यानि आखेटक ।
  • वह जिसे अहेरी के नाम से भी जाना जाता है शिकारी होता है ।

तो इस तरह से दोस्तो शिकारी का अर्थ होता है उसे शिकार करने वाला है । हालाकी यहां पर हमने जिन शब्दो का प्रयोग किया है यानि आखेटक, अहेरी, बहेलिया आदी सभी शिकारी के अर्थ ही होते है ।

‌‌‌शिकारी शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • आज तो बहुत सोर शिकारियो ने अनेक हाथियो को मार दिया ।
  • हाथी के दांत के लिए शिकारी हाथी को मार देते है ।
  • शिकारी के कारण से आज बहुत सारे पक्षी धरती से विलुप्त हो चुके है ।
  • पहले हमारे यहां पर तितर पाए जाते थे मगर शिकारियो ने उन्हे मारना शुरू किया तो ‌‌‌अब वे नष्ट हो गए ।

शिकारी के पर्यायवाची शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • शिकारी रोज शेरो को मारने के लिए जंगल जाता था मगर एक दिन शेर ने ही उसे मार दिया ।
  • कभी सुना है की हंटर स्वयं ही शिकार हो जाए ।
  • महेश एक ऐसा अहेरी है जिसके तीर से एक भी जीव नही बच पाया है ।
  • जब कोई काम नही मिल रहा था ‌‌‌तो राहुल ने बहेलिया का काम शुरू कर दिया ।

शिकारी कौन होता है

दोस्तो अगर शिकारी की बात की जाए तो शिकारी उसे कहा जाता है जो की शिकार करता है । जैसे की आज के समय में हमारे चारो और अनेक तरह के पक्षी और जानवर रहते है । बहुत से ऐसे जंगल भी है जहां पर विशेष परकार के जानवर पाए जाते है । तो इन सभी ‌‌‌पुश पक्षियो का जो व्यक्ति शिकार करता रहता है वह एक शिकारी होता है । ओर इस बारे में आपको पता होना चाहिए ।

दोस्तो शिकारी असल में किसी भी पशु का शिकार कर सकता है । जैसे पहले अध्ययन करते थे तो कहानी पढने को मिलती थी की शिकारी जंगल में जाता है ओर शिकार कर कर ले आता है । तो उसी तरह से असल ‌‌‌जीवन के शिकारी होते है । आज भी बहुत से शिकारी है जो की बहुत सोर जीवो को मार कर लेकर आते है । जैसे आप पशुओ और पक्षियो को पकड़ा जाता है और उन्हे मार दिया जाता है तो इस तरह का काम एक शिकारी करता है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की शिकारी जो शिकार कर रहा है उसके पीछे दो तरह की वजह होती है । ‌‌‌पहली तो यह की शिकारी शिकार अपने लिए करता है और फिर उसे मार कर खा जाता है । मगर दुसरे रूप में शिकारी बहुत सारे पक्षियो को मार लेता है और फिर उन्हे बेचने लग जाता है ।

तो इस तरह से धन हासिल करना शिकारी का महत्वपूर्ण लक्ष्य हुआ । आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह दूसरे नम्बर का जो शिकारी ‌‌‌होता है वह ज्यादा खतरनाक होता है । क्योकी यह अपने फायदे केलिए अनेक सारे पशु पक्षियो को एक साथ मार देता है । तो इस तरह से शिकारी शिकार करता है ।

‌‌‌शिकारी कितने प्रकार के होते है

दोस्तो आपको पता होना चाहिए की शिकारी के भी प्रकार हो सकते है । भले ही आपको शिकारी के प्रकार के बारे में कही नही पढने को मिले । मगर हम आपको बता देते है की शिकारी अपने कार्य के आधार पर अलग अलग प्रकार का हो सकता है ।

आपको पहले यह पता होना चाहिए की शिकारी केवल ‌‌‌शिकार करने वाला ही होता है और वह किस कारण से शिकार कर रहा है और किस पशु पक्षी का शिकार कर रहा है इस आधार पर इसके प्रकार हो सकते है जो कुछ इस तरह के होगे

1. वह शिकारी जो अपने लिए शिकर करता है

दोस्तो आपको बता दे की बहुत से शिकारी ऐसे होते है जो की अपने लिए ही शिकार करते है । ‌‌‌यानि मान लो की कोई ऐसा व्यक्ति है जो की मांस को खाता है । और मांस खाने वाला किसी भी जीव जंतु को मार कर खा सकता है । और ऐसे में कभी उसे लगता है की आज तो मांस खाया जाए  ।

तो पहले क्या होता था की वह जंगल में जाता और कुछ समय तक प्रयास करने के बाद में पक्षी को मार कर ले आता या फिर किसी पशु को ‌‌‌मार कर अपने घर ले आता और अपने परिवार के साथ उसे पका कर खा लेता था । तो इस तरह से जो व्यक्ति आज भी शिकार करता है और उसके पीछे का कारण यह होता है तो उसके लिए कहा जाता है की यह तो अपने लिए शिकार करने वाला है ।

‌‌‌2. दूसरो के लिए शिकार करने वाला शिकरी

अगर कोई व्यक्ति ऐसा है जो की अपना पेट भरने के लिए शिकार नही करता है बल्की दूसरो का पेट भरने के लिए शिकार करता है ।  ‌‌‌जैसे की एक व्यक्ति जंगल जाता है और शिकार कर कर ले आता है । और उस शिकार को दूसरो को धन में बैच देता है यानि धन के बदले में किया गया शिकार दे देता है तो वह भी एक शिकारी होता है । मगर यह दूसरे तरह का शिकारी होता है ।

‌‌‌आपको पता होना चाहिए की इस तरह के शिकारी बहुत अधिक होते है । और इस तरह के शिकारी ज्यादा खतरनाक होते है । आज के समय में शिकरी है की नही इस बारे में तो कहा नही जा सकता है । मगर कुछ ऐसे लोग आज भी है जो की थोड़ा बहुत शिकार करते है । मगर यह शिकार अपने लिए करते है ।

‌‌‌प्राचीन समय के राजा भी थे शिकारी

दोस्तो सबसे पहले तो यह आपको पता होना चाहिए की शिकारी वह होता है जो की शिकार करता है । और आपको यह बताने की जरूरत नही हैकी राजा महाराज शिकार नही करते थे । बल्की वे शिकार जरूर करते थे और इस बारे में आपको पढने को भी मिल जाएगा ।

दरसल राजा महाराजाओ का शिकार ‌‌‌करने का शोक हुआ करता था । और जो शिकार करता था उन्हे महान भी माना जाता था । जिसका के कारण से ही राजा लोग शिकार करते थे । मगर इसका मतलब यह नही है की सभी राजा शिकार करते थे । बल्की बहुत से ऐसे राजा भी थे जो की शिकार नही करते थे । क्योकी उनका मानना था की अपनी खुशी के लिए दूसरे जीवो को मारना ‌‌‌सही नही है ।

मगर जो राजा दूसरे पशु पक्षी को मार देते थे और यही कारण होता है की कुछ ऐसे राजा लोग थे जिन्हे शिकारी कहा जाता है ।

‌‌‌शिकारी शिकार क्यो करता है

दोस्तो शिकारी के शिकार करने के पीछे कुछ कारण होते है । और उनके बारे में आपको पता होना जरूरी होता है । आपने शायद यह देखा होगा की आस पड़ोस के कुछ लोग मांसाहारी होते है । कहने का अर्थ है की वे मांस खाते है । और जो लोग मांस खाते है वे एक तरह से शिकारी है ।

क्योकी ‌‌‌शिकारी का काम होता है शिकार करना और शिकार किसी जीव का ही किया जाता है और जो मांस खा रहे है वे भी एक जीवन है । जैसे की आज के समय में मुर्गी को अधिक खाया जाता है । तो जो लोग मुर्गी को मारते है वे असल में शिकारी होते है । और इस तरह से शिकार करने के पीछे धन कमाने का एक कारण होता है ।

‌‌‌क्योकी शिकार कर कर बेच दिया जाए तो धन प्राप्त होता है । ओर यही कारण है की शिकार किया जाता है ।

और दूसरा कारण यह है की शिकारी केवल अपना पेट भरने के लिए ही शिकार करता है । वह अपने शिकार को बेचता नही है बल्की अपने पेट भरने में उपयोग करता है । तो इस तरह से अगर ‌‌‌कोई शिकारी शिकार कर रहा है तो इसके पीछे दो तरह के कारण हो सकते है और इनके बारे में आपको पता होना चाहिए ।

इस तरह से दोस्तो आपको लेख पसंद आया होगा तो कमेंट में जरूर बताए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *