वृक्ष का पर्यायवाची के बारे में लिखर समझाए
वृक्ष का पर्यायवाची शब्द या वृक्ष के समानार्थी शब्द (vriksh ka paryayvachi shabd vriksh ka paryayvachi shabd ya vriksh ka samanarthi shabd) क्या होते है इस बारे में आपको यहां पर पूरी तरह से जानकारी देखने को मिलेगी तो आप निश्चित होकर लेख को देखे –
वृक्ष का पर्यायवाची शब्द या वृक्ष का समानार्थी शब्द (vriksh ka paryayvachi shabd vriksh ka paryayvachi shabd ya vriksh ka samanarthi shabd)
शब्द ( shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द ( paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
वृक्ष | पेड़, पादप, पर्णी, तरु, रुख, विटप, शाखी, द्रुम, पुष्पद, अगम, बूटा, गाछ, द्रुम, दरख्त । |
वृक्ष in Hindi | ped, paadap, parnee, taru, rukh, vitap, shaakhee, drum, pushpad, agam, boota, gaachh, drum, darakht . |
वृक्ष in English | Tree. |
वृक्ष शब्द का अर्थ हिंदी में
दोस्तो वृक्ष शब्द का अर्थ होता है पेड़ । यानि कठोर तना और जमीन में गहरी जड़ और शाखाओ और पत्तियो वाला एक ऐसा पौधा जो की कम से कम दो वर्षों तक जीवित रहता है वृक्ष होता है । वैसे आपको बता देते है की आप आज ही किसी पौधे को लगोते हो तो वह वृक्ष नही होता है ।
मगर उसे वृक्ष कहा जाता है असल में वह एक पौधा होता है । और वृक्ष वह होता है जो की दो वर्षों तक जीवित रहता है और उसका तला मजबूत व कठोर होने के साथ साथ शाखाओ पर पत्तिया लंगी होती है । एक ऐसे पौधो को ही असल में वृक्ष कहा जा सकता है ।
अगर बात की जाए वृक्ष शब्द के अर्थ की तो कुछ इस तरह से इसके अर्थ को समझाया जा सकता है –
एक कठोर और मजबूत तनेवाला पौधा जो की दो वर्षों से जीवित रह रहा है वृक्ष है ।
वह जिसे पादप जिसके शाखा निकली होती है और शाखाओ पर पत्ते लगे होत है यानि एक तरह का पादप ।
वह जिसे पेड़ के नाम से जाना जाता है यानि पेड़ ।
वह जिसे तरु के नाम से जाना जाता है यानि तरु ।
वह जिसे विपट के नाम से जाना जाता है यानि विपट ।
वह जिसे गाछ के नाम से जाना जाता है यानि गाछ ।
दोस्तो आदी सभी वृक्ष होते है । हालाकी इनको अगल अलग नाम से भी बुलाया जाता है जो की असल में वृक्ष के अर्थ ही होते है ।
वृक्ष शब्द का वाक्य में प्रयोग
मेरे पिताजी ने बरासो पहले आम के पौधे को लगाया था और आज वह वृक्ष बन चुका है और आम दे रहा है ।
हमारे खेतो में बहुत सारे आम के वृक्ष मोजूद है ।
महेश जी चलो आपको हमारे अंगुर के वृक्ष से अंगुर खिलाकर ले आउ ।
हमारे घर में खजूर का वृक्ष है ।
वृक्ष के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग
अगर यहां पर कोई पादप होता तो थोड़ी देर छाया में बैठ कर आराम कर लेते ।
हम कल किसन के पास गए थे तो उसने अपने आम के पेड़ से हमे खुब सारे आम खिलाए ।
किसन अगर एक तरू काटता है तो उसके स्थान पर 10 पौधे लगाता है तभी आप उसके खेत में तरू ही तरू दिखाई दे रहे है ।
हमारे खेत में कुल 30 गाछ है ।
वृक्ष कितने प्रकार के होते है
दोस्तो अगर आप आज अपने घर से बाहर निकलते है तो आप देखते है की आपको अनेक तरह के पेड़ दिखाई देते है । कुछ पेड़ ऐसे होते है जा की आपके लिए उपयोगी होते है तो कुछ ऐसे भी होते है जो की आपके लिए अनुपयोगी होते है । मगर सभी पेड़ होने के कारण से उन्हे वृक्ष कहा जाता है । तो इस तरह से कहा जा सकता है की वृक्ष असल में अनेक तरह के होते है । और उन ही वृक्ष में से कुछ प्रसिद्ध है
1. आम का वृक्ष
दोस्तो एक वृक्ष ऐसा होता है जिस पर आम लगते है । आम के बारे में आपको पता होना चाहिए की वह एक फल होता है और उसे फलो का राजा कहा जाता है । तो यह जो फलो का राजा है वह एक वृक्ष पर लगता है । आपको आम के वृक्ष भारत में दक्षिण न्याकुमारी से उत्तर में हिमालय तक आसानी से देखने को मिल जाते है । ठिक उसी तरह से भारत के पश्चिम में पंजाब से पूर्व में आसाम तक आसानी से आम के वृक्ष देखने को मिल जाते है । तो इसका मतलब यह है की भारत में आम के वृक्ष होते है ।
2. खजूर का वृक्ष
दोस्तो आपको बता देते है की खजूर का वृक्ष देखने में काफी लंबा होता है । और केवल उपर की और जाकर ही खजूर लगते है । जिस तरह से नारियल का वृक्ष होता है कुछ ऐसा ही खजूर का वृक्ष होता है ।
वर्तमान में यह भारत में अधिक देखे जाने लगा है । यह भी जाहिर होगा की आप जिस स्थान पर रह रहे हो वहां पर भी इस तरह के वृक्ष देखने को मिल जाते है । वैसे आपको बता दे की खजूर के वृक्ष पर एक तरह का फल लगता है जिसे खजूर के नाम से जाना जाता है ।
3. नारियल का वृक्ष
दोस्तो आपको यह बताने की जरूरत नही है की नारियल क्या होता है ।क्योकी आपका जीवन में एक बार तो जरूर नारियल खाया होगा । अगर नही तो आपको खाना चाहिए । क्योकी यह इतना अच्छा होता है की आनन्द आ जाता है ।
वैसे आपको बता देते है की नारियल का वृक्ष अधिकतर समुंद्रो के किनारे ही देखा जाता है । यह वृक्ष जो होता है वह काफी लंबा होता है और उपर अंतिम सिरे पर नारियल लगे होते है । आपको बता देते है की नारियल के पेड़ पर जो कच्चे नारियल लगे होते है वे काफी अच्छे होते है।
उनके अंदर पानी और मलाई होती है । पानी का उपयोग पीने में होता है और मलाई का उपयोग खाने में होता है। जैसे जैसे नारियल के वृक्ष पर लगा नारियल पकने लगता है यह जो पानी होता है वह जक कर मलाई में बदलता रहता है । और इस तरह से एक पका हुआ नारियल बनता है ।
हिंदू धर्म में भगवान शिव जो है उनके नारियल का प्रसाद ही सबसे अधिक चढाया जाता है ।
4. अनार का वृक्ष
दोस्तो आपको बता दे की अनार भी एक तरह का फल होता है । जिसका उपयोग खाने के लिए होता है और रस निकाल कर भी पीया जाता है ।वैसे अनार के अंदर कई तरह के गुण होते है । अधिकतर अनार एक बीमार व्यक्ति को खिलाया जाता है । क्योकी यह बीमारी को जल्दी ठिक करता है ।
वैसे आपको बता देते है की अनार भी एक वृक्ष पर लगता है । मगर इसे एक पौधे के रूप में ही जाना जाता है । इसका कारण यह है की आकार में अनाकर का पेड़ या वृक्ष जो होता है वह ज्यादा बड़े नही होते है । मगर बहुत से ऐसे वृक्ष भी है जो की बड़े होते है और उन पर अनार लगता है ।
यह वृक्ष देखने में काफी सुंदर लगता है । अगर अनार लगे होते है तो वृक्ष की सुंदरता में चार चांद लग जाते है । आपको बता देते है की अनार जब कच्चे होते है तो इनका रंग हरा होता है । मगर जब अनार पक जाते है तो इसका रंग हरे से लाल हो जाता है । जिसके कारण से वृक्ष हरा और बीच बीच में अनार लाल दिखते रहते है तो अनार का वृक्ष काफी सुंदर और आकृषक लगता है ।
5. केले का वृक्ष
वैसे आपको हम पहले ही बता देते है की केले का वृक्ष केवल एक बार फल देने वाला पौधा होता है । और इस कारण से इसे केवल पौधा कहा जाता है वृक्ष के नाम से कम ही जाना जाता है ।
केले के वृक्ष पर जो फल लगते है उसे केला कहा जाता है । वैसे आपको बता देते है की भारत में केला एक ऐसा फल है जो की सबसे अधिक खाया जाता है । इसका एक कारण यह है की केले का उत्पादन अधिक होता है और दूसरा यह अन्य फलो में से सस्ता मिलता है ।
केले का भाव सामन्य रूप से 25 से 40 के बिच में रहती है । मगर मित्रो आपके शहर में इसका क्या भाव चल रहा है इस बारे में आपको पता है और अगर आपको पता है तो कमेंट में बताए ।
6. चीकू का वृक्ष
दोस्तो चीकू भी एक तरह का फल होता है । और आज भारत में चीकू काफी अधिक खाया जाता है । आपको बता दे की चीकू एक ऐसा फल होता है जिसका आकार गोल और छोटा होता है । अब रही बात यह की चीकू किस पर लगता है । यानि चीकू का पौधा होता है या वृक्ष है । तो आपको बता देते है की चीकू का एक वृक्ष होता है जो की अधिक मात्रा में चीकू का उत्पादन करता है ।
अगर आप किसी ऐसे स्थान पर रहते है जहां पर चीकू की खेती होती है तो इस बारे में हमे बताए । और अगर आपके पास ऐसा पेड़ है तो आपको इस बारे में पता है की चीकू का वृक्ष ज्यादा बड़ा नही होता है । और यही कारण है की इसे पौधे के रूप में भी जाना जाता है ।
मगर मित्रो आपको बता दे की चीकू का एक वृक्ष होता है । एक चीकू के वृक्ष से बहुत अधिक मात्रा में चीकू उत्पादन होते है और इसके मार्कट के अंदर बेचा जा सकता है और अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है ।
वैसे आज के समय में भारत के अलग अलग हिस्सो में चीकू देखे जाने लगे है । इस कारण है की चीकू का उत्पादन अने करह की दवा की सहायता से किर लिया जाता है और एक बार जब चीकू का पौधा बड़ा होकर वृक्ष बन जाता है तब उसे ज्यादा नुकसान नही होता है ।यानि वृक्ष के नष्ट होने का डर नही रहता है ।
इस तरह से दोस्तो वृक्ष के पर्यायवाची शब्द या वृक्ष के सामनार्थी शब्द होते है । जिनके बारे में हमने बात की है अगर लेख पसंद आया तो कमेंट में बताए ।