‌‌‌क्या आपको पता है की किताब के पर्यायवाची कितने होते है

किताब का पर्यायवाची शब्द या किताब का समानार्थी शब्द (kitab ka paryayvachi shabd ya kitab ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले है । तो अगर आप भी यह जानना चाहते है की किताब के पर्यायवाची शब्द क्या होते है तो लेख आपके लिए उपयोगी होने वाला है ।

किताब का पर्यायवाचवी शब्द या किताब का समानार्थी शब्द (kitab ka paryayvachi shabd ya kitab ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
किताबपुस्तकपोथीजिल्दग्रन्थबही
किताब Hindi‌‌‌pustak, pothee,jild, granth, bahee
किताब Englishbook
किताब का पर्यायवाचवी शब्द या Synonyms of BOOK in Hindi

‌‌‌किताब का अर्थ हिंदी में

दोस्तो किताब का अर्थ होता है पुस्तक । यानि किताब वह होती है जो की कागज के पन्नो का एक से एक जोड़ कर बड़ी और मोटे आकार की वस्तु बना दी जाती है । इस तरह की कागज की वस्तु पर लिखने का काम होता है । इसे पुस्तक, पोथी आदी के नाम से जानते है ।

‌‌‌इस तरह से किताब एक तरह से कागजो की बनी होती है ।

अगर बात करे किताब के अर्थ की तो इसके अर्थ कुछ इस तरह से होने वाले है –

बहुत सारे कागज के पन्नो को एक साथ मिलकार बनाई गई एक प्रकार की वस्तु ।

अध्ययन करने के लिए बनाई गई एक तरह की कागज की वस्तु जिसमें अध्ययन करने की सामाग्री लिखी होती है ‌‌‌यानि पुस्तक ।

किताब वह होती है जिसे हम पोथी के नाम से जानते है ।

विवाह के समय आए धन का रिकोल्ड रखने के लिए जिस वस्तु का उपयोग किया जाता है यानि बही एक तरह की किताब होती है ।

‌‌‌आपके धर्म के बारे में जो ज्ञान ग्रंथो में लिखा गया है वह भी एक तरह की किताब होती है ।

कहने का अर्थ है की पुस्तक, ग्रंथ, पोथी, और बही आदी सभी किताब के अर्थ है । तो आप किताब को इन नाम से भी बुला सकते हो ।

किताब के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

आजकल किताबो से लिखना कितना सरल हो ‌‌‌गया है ।

जब से मुबाईल जैसे डिवाईस का विकाश हुआ है तब से किताबे भी ई किताबे बनने लगी है ।

आजकल ऑनलाईन किताबो से अध्ययन किया जाने लगा है ।

कल रात मैंने एक किताब के लिए ऑनलाईन ऑडर दिया था ।

‌‌‌किताब के पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग

महेश जी आप तो हमेशा ही किताबो के बारे में बात करते हो ।

बहन के विवाह मैं हमारे अध्यापक ने बही का उपयोग करते हुए आने वाले धन का हिसाब किताब लिखा ।

स्कुल में सभी को पुस्तक पढाई जाती है ।

महेश को अभी तक पोथी में लिखना तक नही आता है ।

‌‌‌किताब का अर्थ क्या होता है समझाए

दोस्तो किताब वह होती है जो की कागज के पन्नो को एक के बाद एक जोड़ने से बनती है । कहने का अर्थ है की किताबे असल में कागज की बनी होती है । और हम उन कागज को किताब का पन्ना कहते है । इस किताब में अनेक कुछ ज्ञान की बाते लिखी होती है ओर लिखी जाती है । जैसे की ‌‌‌आप विद्यालय में अध्ययन करने के लिए जाते हो । तो आपको जिस पुस्तक से अध्ययन करवाया जाता है वह एक तरह की किताब होती है ।

ओर इस बारे में आपको मालूम होना चाहिए । ऐसा इस कारण से है क्योकी किताब में अलग अलग तरह की बाते लिखने के कारण से उसे अलग अलग रूप में जाना जाता है । मगर वह सभी किताबे होती ‌‌‌है और यह आपको पता होना चाहिए ।

वैसे आज के समय में किताब के नाम को सुनते ही आप समझ गए होगे की किताब क्या है । क्योकी किताब के बारे में एक पहली कक्षा के बच्चे को भी मालूम होता है । और यह बात आपको भी अच्छी तरह से मालूम है ।

‌‌‌अगर बात की जाए किताब की तो किताबे वैसे अनेक तरह की होती है । ओर यह आपको अच्छी तरह से मालूम होना चाहिए । वैसे किताबो में अध्ययन की सामग्री ही होती है । मगर जब हम इसके अर्थ की बात कर रहे है तो इसे कुछ इस तरह से समझाया जा सकता है –

1. पुस्तक होत है किताब

अब दोस्तो आपको शायद बताने की जरूरत नही ‌‌‌होने वाली है की पुस्तक क्या होती है । क्योकी मेरे अनुसार यह आपको पता होना चाहिए । वैसे आपको बता दे की जब आप अध्यापक से अध्ययन करते हो । तो अध्यापक जिस किसी वस्तु को आधार मान कर अध्ययन करवाता है वह एक पुस्तक होती है । उसमें जो लिखा होता है अध्यापक वही आपको समझाने का प्रयास करता है । ‌‌‌यह आपको अच्छी तरह से मालूम है । तो दोस्तो वह जो पुस्तक है वही एक तरह की किताब होती है ।

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे की पुस्तक एक तरह की नही होती है । बल्की वह अलग अलग तरह की होती है । मगर सभी पुस्तको को किताब के नाम से जाना जाता है। हालाकी आपकी जानकारी के लिए बता दे की शहर से बाहर ‌‌‌गांवो कें अंदर पुस्तक को सभी किताब के नाम से जानते है । ऐसे बहुत ही कम है जो की पुस्तक को पुस्तक कहते है ।

‌‌‌2. पोथी होती है किताब

दोस्तो सबसे पहले यह जान लेना चाहिए की पोथी क्या होती है और किसे पोथी कहा जाता है । वैसे आपको बता दे की पोथी का मतलब किताब से ही होता है । मगर साधारण किताब को हम पोथी नही कह सकते है ।

बल्की पोथी शब्द का प्रयोग वहां पर लाया जाता है जो की बड़ी किताब होती है या कागजो की ‌‌‌बडी गड्डी होती है । जैसे की कलपना करो की आपकी कक्षा की सारी किताबो को जोड़ कर केवल एक किताब बना दिया जाए तो वह बड़ी किताब बन जाती है । और उसमें बहुत सारे कागज होते है तो इसे पोथी कह सकते है ।

मगर पोथ शब्द का उपयोग धर्मिक किताबो के लिए बहुत अधिक होता है । क्योकी धार्मिक किताबे बड़ी ‌‌‌होती है । जैसे बाइबिल, कुरान, वेद-शास्त्र आदी सभी ऐसी किताबे है जिन्हे पोथी कहा जाता है । मगर दोस्तो कहने को तो लोग किसी को भी कुछ भी कह सकते है । ओर यह आपको मालूम है ।

आपको बता दे की पोथी का उपयोग आजकल स्कूलो में अध्यापको के मुख से किया जाता है । हालाकी उनको पता है की ‌‌‌छोटी किताबो को पोथी नही कहा जा सकता है मगर फिर भी कहा जा रहा है तो इसका मतलब यह बन जाता है की असल में जो भी किताबे होती है उनका मतलब पोथी होता है ।

तो इस तरह से किताब के अनेक अर्थों में से एक अर्थ पोथी भी होता है । और यह आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌3. ग्रंथ होते है किताब

दोसतो दोस्तो आपको पता होगा की भारत देश कितना बड़ा है और यहां पर कितने धर्म के लोग रहते है । साथ ही यहां पर अनेक महाराजा हुए है जिनकी गाथा आज भी भारत में गुंजती है । भगवान राम जैसे अन्य भगवान का जन्म हुआ है तो इन सभी जानकारी को किसी तरह के धार्मिक और ऐतिहासिक पुस्तकों ‌‌‌में अच्छी तरह से लिखा गया है ।

 जिसे आज भी पढने में प्रयोग किया जाता है । जैसे की रामचरित मानस में भगवान राम के बारे में अच्छी तरह से पढने को मिल जाता है । तो ऐसी जो पुस्तके होती है वह असल में ग्रंथ के नाम से जानी जाती है । आज के समय में हमारे भारत में अनेक ऐसी पुस्तक है । वैसे इस्लाम ‌‌‌धर्म के ग्रंथ की बात की जाए तो कुरान आता है । और यह शायद आपको मालूम होगा । वैसे दोस्तो अलग अलग धर्म में अलग अलग ग्रंथ होता है ।

वैसे आपको पता होना चाहिए की ऐतिहासिक पुस्तक उन पुस्तको को कहा जाता है जो की इतिहास से संबंध रखती है । जैसे की इतिहास से जुड़ी जानकारी रखने वाली पुस्तक तो ऐसी जो किताब होती है वे एक तरह के ग्रंथ होते है । और यह आपको अच्छी तरह से पता चल गया है ।

4. बही होती है किताब

वैसे आपको बता दे की बही का उपयोग विवाह के समय में किया जाता है । जब भी लड़के या लड़की का विवाह होता है तो गाव केलोग या जानकार लोग कुछ धन देते है । जिसे उस बही में लिखा जाता है । हमारे यहां पर ‌‌‌इस धन को न्यौता, बान, या कन्यादान के नाम से जाना जाता है । हो सकता है की आपके यहां पर इसे कुछ अलग नाम से जाना जाता हो । तो इस तरह से जो धन होता है उसका हिसाब किताब रखा जाता है उसे बही कहा जाता है ।

वैसे आपको बता दे की सेठ लोग भी धन का हिसाब किबाब रखते है । और कुछ ऐसी ही बही में उसे लिखते ‌‌‌है तो वह भी एक बही होती है ।

असल में बही कागजो की ही बनी होती है । और यह आपको पता होना चाहिए । इस तरह की बही में लगभग हिसाब किबात से जुड़ी ही जानकारी लिखी जाती है । आज भारत में इसका उपयोग काफी अधिक होता है और यह आपको पता होना चाहिए । तो यह जो बही होती है जिसमें हिसाब किताब लिखा जाता है ‌‌‌तो यह एक तरह की किताब ही होती है ।

आपको बता दे की बही के नाम से जाने जाने वाली किताब का उपयोग लोगो के बारे में जानकारी रखने में भी किया जाता है । खासकर हिंदू धर्म में लोगो के द्वारा ऐसा लिखा जाता है । अगर आप गंगा के आस पास या अन्य धार्मिक स्थानो के पास जाते हो तो आपको ऐसा कुछ देखने को ‌‌‌मिल जाता है । की बही के अंदर अन्य जानकारी लिखी जाती है ।

तो आपको समझना चाहिए की इसे एक किताब के रूप में ही जाना जाता है । वैसे किताब भी कागज की बनी होती है और बही भी कागज की बनी होती है । किताब में भी ज्ञान के लिए आवश्यक बाते लिखी होती है और बही में भी आवश्यक बाते लिखी होती है । तो ‌‌‌पुरी तरह से किताब है । हां एक अलग नाम से जाना जाता है ।

इस तरह से किताब के पर्यायवाची शब्द या किताब के सामनार्थी शब्द होते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *