लगातार का पर्यायवाची शब्द क्या होता है ?

लगातार का पर्यायवाची शब्द या लगातार का समानार्थी शब्द (lagatar ka paryayvachi shabd / lagatar ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले है । ताकी आपको लगातार के बारे मे अधिक से अधिक ज्ञान हासिल हो सके ।

लगातार का पर्यायवाची शब्द या लगातार का समानार्थी शब्द (lagatar ka paryayvachi shabd / lagatar ka samanarthi shabd)

लगातार (shabd)लगातार का पर्यायवाची शब्द या लगातार का समानार्थी शब्द (lagatar ka paryayvachi shabd / lagatar ka samanarthi shabd)
लगातारनिरंतरनित्यक्रमिकअविराम, सर्वदासतत, हमेशासदाबराबर
लगातार in Hindinirantar, nity, kramik, aviraam, sarvada, satat, hamesha, sada, baraabar.
लगातार in Englishcontinuously, consecutive, continually, successive, continual, incessant.
लगातार का पर्यायवाची शब्द क्या होता है ?

लगातार का अर्थ हिंदी में || lagaataar ka arth Hindi mein

दोस्तो लगातार का अर्थ होता है निरंतर । जैसे की निरंतर बारीश होती जा रही है तो इस लगातार कहा जाता है । यानि वह क्रिया जिसमें किसी काम का होना रूकता नही है बल्की वह चलता ही रहता है वह लगातार होता है । क्योकी वर्षा अधिक समय तक होती रहती है वह रूकती नही है तो यह ‌‌‌लगातार है ।

इसके अलावा एक के बाद एक होने वाली क्रिया को भी लगातार कहा जा सकता है । क्योकी इसमें भी क्रिया रूकती नही है । ऐसे बहुत से कार्य है जो की लगातार होते रहते है । जैसे दिन और रात का होना लगातार है । इस तरह से लगातार का अर्थ निम्न तरह के हो सकते है –

  • ‌‌‌वह कार्य हो निरंतर होता रहता है यानि निरंतर ।
  • वह जो हर समय होता है यानि नित्य ।
  • वह जो क्रमागत होता रहता है या परंपरागत होता है यानि क्रमिक ।
  • जो क्रिया जिस पर विराम नही होता है यानि अविराम ।
  • वह काम जो की विरामहिन होता है यानि अविराम ।
  • वह कार्य हो जो हमेशा होता रहता है यानि सर्वदा।
  • ‌‌‌हमेशा होने वाली क्रिया यानि सदा ।
  • सदा के लिए होती रहने वाला यानि हमेशा ।
  • इस तरह से लगातार का अर्थ निरन्तर, हमेशा, नित्य,  सर्वदा, अविराम, क्रमिक आदी सभी होते है

‌‌‌लगातार शब्द का वाक्य में प्रयोग ||  use of continuous word in sentence in Hindi

  • भाई साहब कितने दिनो तक लगातार काम करोगे कुछ आराम भी कर लिया करो ।
  • राहुल जब से नोकरी लगा है लगातार काम करने के लिए जाता रहता है कभी भी छुट्टी नही लेता है ।
  • भाई साहब अब खेत में जो फसल थी उसे काटने का समय आ गया है जिसके कारण से लगातार काम करना होगा ।
  • ‌‌‌आज 5 दिन हो गए लगातार वर्षा हो रही है रूकने का नाम ही नही ले रही है ।

लगातार के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • भाईसाहब यह हरिदवे की गाड़ी है जब तक आपको मंजील पर नही पहुंचा देती है निरंतर चलती रहेगी ।
  • जब हमे पता चला की आपका ऐक्सीडेंट हो गया है तो हम अविराम किए ही आपके पास आते रहे तब ‌‌‌इतने जल्दी आपके पास पहुंच पाए थे ।
  • नोकरी लगने के लिए क्रमिक अध्ययन करते रहना होगा ।
  • मैं 3 वर्षो तक सदा अध्ययन करता था एक दिन भी ऐसा नही गया जब मैंने अध्ययन न किया हो तब जाकर आज नोकरी लग पाया हूं ।

‌‌‌लगातार का मतलब क्या होता है समझाए

‌‌‌लगातार का मतलब होता है निरंतर । और इस तरह से जो कार्य निरंतर होते रहते है । जैसे की किसी गाड़ी का पहिया है वह निरंतर घुमता रहता है तो वह लगातार कहा जाएगा । इसका सबसे अच्छा उदहारण हम पृथ्वी को ले सकते है । क्योकी वह लगातार अपनी गति के आधार पर सूर्य के चारो और घूमती रहती है । और यह निरंतर ‌‌‌होता रहता है ।

और यही कारण है की इसे लगातार कहा जाता है । जब आप कोई काम करते हो जो की काफी समय तक या काफी दिनो तक करते रहते हो तो इसे भी लगातार कहा जाएगा । मगर यहां पर उस समय को भी बताना होगा जीसमें आप लगातार काम कर रहे थे  ।

‌‌‌जैसे राम लगातार तीन घंटो तक काम करता रहा । तो इस वाक्य में बताया गया है की तीन घंटो तक लगातार काम हुआ है । इसी तरह से समय को भी बताया जाता है ।

दोस्तो अक्सर लोग अपने पेट को भरने के लिए कुछ न कुछ काम तो जरूर करते है । जैसे की एक नोकरी करने वाला व्यक्ति सुबह होते ही काम पर चला जाता है और ‌‌‌और रात्रि होने पर वह घर आता है । और अगले दिन भी ऐसा ही होता है । और इसी तरह से होता रहता है । तो हम कह सकते है की वह व्यक्ति लगातार नोकरी पर काम करने के लिए जाता है ।

कहने का मतलब यह है की लगातार का मतलब उस कार्य के लिए होता है जो की प्रतिदिन या हर समय होता रहता है  । इसे हम निरंतर के ‌‌‌रूप में भी जानते है। इस तरह से अनेक ऐसे कार्य है जो की लगातार हो सकते है या होते रहते है जैसे –

1. बारिश का लगातार होना

दोस्तो आपने देखा होगा की कुछ स्थान ऐसे होते है जहां पर काफी समय तक बारिश होती रहती है । जैसे की आप जिस स्थान पर रहते हो वहां पर कुल 7 घंटो तक वर्षा होती है या फिर इससे कम ‌‌‌भी मान सकते हो । तो आप इस बारिश का उपयोग करते हुए कहेगे की सात घंटे से लगातार बारिश हो रही है रूकने का नाम ही नही ले रही है । इस तरह से आपने कहा की लगातार सात घंटो तक वर्षा होती है ।

कभी कभी ऐसा होता है की बारिश कुछ दिनो तक होती ही रहती है । जेसे की रोजाना 4 से 5 घंटे । तो यहां पर भी बारिश ‌‌‌शब्द का प्रयोग करते हुए लगातार बारिश होना कहा जा सकता है । इस तरह से बारीश लगातार होती है ।

2. मनुष्य का लगातार काम करना

दोस्तो मानव जो है वह लालची है । और इसी लालच के कारण से बहुत लोग दिन रात काम करते रहते है । वे इतना अधिक काम करते है की वे बीमार भी हो जाते है । अगए ऐसा है तो यह सही नही है ‌‌‌। क्योकी शरीर का भी स्वस्थ रहना जरूरी है । हां जब मजबूरी होती है तो ऐसा करना ही पड़ता है । हालाकी हम इसे लालच नही भी कह सकते है ।

क्योकी मानव आज अपने जीवन में सफल होने के लिए दिन रात काम करता है ताकी उसके बच्चे भविष्य में आराम से जीवन गुजार पाए । उन्हे वह सब सुविधा मिल सके जो की हमको ‌‌‌नही मिली है ।

मगर जब मनुष्य रोजाना 10 से 12 घंटो तक काम करता रहता है तो उसके लिए लगातार शब्द का प्रयोग किया जा सकता है । यानि वह प्रत्यक दिन लगातार 10 से 12 घंटो तक काम करता रहता है । हालकी इस समय के बिच में आराम नही होना चाहिए । क्योकी लगातार काम करने का मतलब है बीना रूके काम करना ।

‌‌‌अगर ऐसा कोई करता है तो उसके लिए लगातार शब्द का प्रयोग होता है ।

‌‌‌3. पृथ्वी का लगातार घूमना

दोस्तो इस बारे में आज कोन नही जानता है की पृथ्वी अपने अक्ष पर लगातार घूमती रहती है । मगर हम पृथ्वी पर है और यही कारण है की हमे इस बारे में पता नही चलता है । दरसल पृथ्वी घूमती हुई सूर्य के चारो और चक्कर लगाती है । जब पृथ्वी सूर्य के चारो और एक चक्कर पूरा करती है तो ‌‌‌एक वर्ष का समय होता है ।

और जब पृथ्वी अपने अक्ष पर ही एक चक्कर पूरा करती है । यानि अपने स्थान पर ही एक चक्कर लगाती है तो एक दिन का समय बनता है । और यही कारण है की दिन रात होता रहता है  ।

‌‌‌आपको शायद पता होगा की पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती हुई सूर्य के चारो और चक्कर लगाती है । और इस तरह से पृथ्वी निरन्तर घूमती रहती है  और इसे ही लगातार कहा जाता है । ‌‌‌इस तरह से पृथ्वी हमेशा से ही लगातार घूम रहा है । आज पृथ्वी के लगातार घूमने के बारे में कोन नही जानता है । क्योकी आपको इस बारे में छोटी कक्षा में ही पढाया जाने लगा है । ओर यह विज्ञान का एक अहम टॉपीक है । जो की लगभग पांचवी कक्षा के बाद में शुरू हो जाता है ।

‌‌‌इस तरह से पृथ्वी लगातार घूमती रहती है ।

‌‌‌4. लगातार नृत्य

नृत्य के बारे में आपको बताने की जरूरत नही है । क्योकी आप इस बारे में जानते है । इसे डांस के नाम से भी जानते है । और यह एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो की कुछ समय के लिए लगातार किया जाता है ।

वर्तमान में नृत्य का चलन काफी अधिक है । आज के इस इंटरनेट की दुनिया में सभी अपना नृत्य अनेक ‌‌‌ऐप्प में दिखाते है ।

मगर आपने नही देखा है तो आपने कभी न कभी जागरण को देखा होगा । जो की देवी देवताओ के लिए लगाए जाते है । और उसमें जो भग्त होता है वह कुछ समय के लिए भगवान के भजनो में खो जाता है और नाचने लग जाता है । शायद आपने भी इस समय नृत्य किया था ।

‌‌‌अक्सर भग्ति के रूप में नृत्य के नाम पर हनुमान को जाना जाता है । क्योकी वे राम नाम में इतने खो जाते थे की सब कुछ भूल जाते थे और लगातार नृत्य करते थे ।

आजकल तो  विवाह में भी नृत्य होने लगा है । हालाकी यह कुछ अलग होता है । शायद आपने ऐसा किया होगा । तो ऐसे समय में आपक कुछ समय के लिए नृत्य ‌‌‌करते रहते है । और यही कारण है की इसे लगातार नृत्य करना कहा जाता है । जैसे आप कुल एक घंटे के लिए नृत्य करते है तो आपके लिए कहा जाएगा की आपने कुल एक घंटे तक लगातार नृत्य किया ।

इस तरह से लगातार शब्द का उपयोग होता रहता है । और इन सब बातो से आपको यह समझ में आ गया होगा की लगातार का मतलब ‌‌‌निरन्तर होने वाले कार्यो के लिए किया जाता है । जो भी कार्य होते है जो कुछ समय से लेकर अधिक से अधिक समय तक होते रहते है तो उनके लिए लगातार शब्द का उपयोग किया जा कसता है ।

इस तरह से हम आपको बता दे की आपने यहां पर लगातार शब्द का पर्यायवाची शब्दा के बारे में बड़ी ही सुंदर तरह से जाना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *