अनुपम का पर्यायवाची शब्द (anupam ka paryayvachi shabd)

अनुपम का पर्यायवाची शब्द या अनुपम का समानार्थी शब्द (anupam ka paryayvachi shabd / anupam ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानेगे  इसके साथ ही हम अनुपम से जुडी जानकारी को हासील करेगे तो लेख देखे 

अनुपम का पर्यायवाची शब्द या अनुपम का समानार्थी शब्द (anupam ka paryayvachi shabd / anupam ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)  
अनुपमअदभुतअतुलनीयअनोखाअप्रतिम, बेमिसाल, अनूठाअपूर्वबेजोड़, अद्भुतअनुपमेयअद्वितीयअतुल, असमानांतर, अव्दितीय, ।
अनुपम in HindiAnupam, adabhut, atulaneey, anokha, apratim, bemisaal, anootha, apoorv, bejod, adbhut, anupamey, adviteey, atul, asamaanaantar, avditeey.
अनुपम in Englishmatchless, matchless, nonpareil, nonsuch, admirable, Incomparable, Amazing, unique, unequaled, unmatched, unparalleled, wonderful.
अनुपम का पर्यायवाची शब्द (anupam ka paryayvachi shabd)

अनुपम का अर्थ हिंदी में

‌‌‌दोस्तो एक ऐसी वस्तु या व्यक्ति जो दुसरो के समाना होता है उसे उपमा कहा जाता है । मगर इसके ही विपरीत जो किसी दूसरे से बिल्कुल नही मिलता हो उसकी समानता किसी दूसरे से किसी भी हाल में नही की जाती हो उसे अनुपम कहा जाता है । इस तरह से अनुपम के अर्थ है –

  • जीसकी उपमा न की जा सके यानि अनुपम ।
  • ‌‌‌जिसकी तुलना नही की जा सके यानि अतुलनीय ।
  • जो सबसे अलग होता है अनूठा ।
  • जिसके समान दूसरा न हो अद्वितीय ।
  • जिसका जोडा न हो सके यानि बेजोड़ ।

इस तरह से उपर अतुलनीय, अनूठा, अद्वितीय, बेजोड आदी शब्दो का प्रयोग हो रहा है यह सभी अनुपम का अर्थ होता है ।

‌‌‌अनुपम शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • राहुल के जैसा इंसान इस संसार में कही नही मिलेगा वह तो अनुपम है ।
  • तुम हमारे राजा की तुलना उस भिखारी से कर रहे हो अरे तुम्हे पता नही राजा अनुपम है ।
  • इस विशाल पहाड ‌‌‌जेसा पूरे विश्व में नही है इसी कारण से इसे अनुपम कहा जाता है ।
  • ‌‌‌कंचन जैसी होसियार लडकी हमारे पूरे गाव में नही है तभी तो इसे अनुपम कहा जाता है ।

अनुपम के पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग

  • तुम अपने लडके को अनूठा समझ रहे हो मगर उसके जैसे तो हजारो की सख्या में मिल जाएगे ।
  • दानवीर कर्ण की तुलना किसी से नही की जा सकती क्योकी वे अतुलनीय है ।
  • महाबलवान ‌‌‌भीम की तुलना किसी से नही की जा सकती क्योकी भीम अनुपमेय है ।
  • आप लोग गाव के हर लडके की तुलना मेरे लडके से करते हो मेरा लडका पूरे गाव में अनोखा है ।

‌‌‌अनुपम क्या है

दोस्तो आज हमारी पृथ्वी पर बहुत कुछ ऐसा है जो देखने में समान लगता है । जैसे विभिन्न तरह के स्थान एक जैसे लगते है । और मनुष्य के जीवन की बात करे तो उनका चरित्र भी किसी न किसी से मिल जाता है । साथ ही कभी कभार लोगो का चेहरा भी दुसरो से मिल जाता है । जिसके कारण से उन्हे एक ‌‌‌ही समझा जाता है और दोनो में आपस में तुलना होती है की यह किस तरह से भिन्न है ।

इसी तरह से विभिन्न स्थानो में तुलना होती है की यह किस तरह से भिन्न है । इस तरह से तुलना करने को उपमा करना कहा जाता है । मगर इसी के विपरीत बहुत कुछ ऐसा है जीसकी किसी दुसरे से तुलना नही की ‌‌‌जा सकती है । जैसे गंगा नदी का पानी क्योकी इस नदी का पानी कई वर्षों तक सडता नही है और वैसा का वैसा ही बना रहता है ।

जिसके कारण से इस पानी की तुलना किसी अन्य पानी से नही की जा सकती है । इसी तरह से बहुत से ऐसे पर्वत है जिनकी तुलना दूसरे पर्वत से नही की जा सकती है । इस तरह से ‌‌‌जिसकी किसी अन्य से ‌‌‌तुलना न हो वह अतुलनीय होता है । और इसे ही अनुपम कहा जाता है।

यानि जिसकी उपमा न हो सके या तुलना न हो सके वह अनुपम है । इसे अनेक नामो से जाना जाता है जिसके कारण से ही इसे अतुलनीय कहा जाता है क्योकी अतुलनीय अनुपम का पर्यायवाची है ।

‌‌‌अनुपम की पहचान कैसे करे

दोस्तो आज हर किसी को हम दूसरो से जोडते है और दूसरो से उसकी तुलना करने लग जाते है की यह दूसरे से किस तरह से भिन्न है । इसी आधार पर अनुपम की तुलना होती है । जैसे हम गंगा नदी का पानी और एक अन्य नदी का पानी लेते है तो दोनो है तो पानी ही मगर गंगा नदी का पानी एक विशेष ‌‌‌प्रकार का पानी होता है जो की किसी अन्य पानी से नही मिलता है । यानि वह दूसरो के समान नही होता है ।

इस कारण से इसकी तुलना नही की जा सकती है की यह दुसरे के समान है । इसी आधार पर जब हम एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान की तुलना ‌‌‌करते हुए दूसरे व्यक्ति, वस्तु या स्थान में समानता नही बता सकते है।

‌‌‌क्योकी दोनो ‌‌‌भिन्न भिन्न होते है तो ये दो अतुल्य होते है यानि दोनो की तुलना करने पर ये समान नही होते है । इस तरह की वस्तु, स्थान, व्यक्ति आदी को अतुल्य या अनुपम कहा जाता है और इसी आधार पर अनुपम की पहचान की जा सकती है ।

‌‌‌क्या लोग भी अनुपम हो सकते है?

‌‌‌दोस्तो जैसा की अब तक आपको मालूम हो गया होगा की अनुपम का मतलब होता है की किसी अन्य से भिन्न यानि किसी के समान न होना यानि अनुपमेय ।

जिसके कारण से जो लोग अनुपम होते है वे भी अपने आस पास के लोगो से भिन्न होते है और दूसरो से कुछ भिन्न करते है । संक्षिप्त में कहे तो जो ‌‌‌लोग दुनियादारी से कुछ हटकर होते है यानि अन्य से भिन्न होते है वे लोग अनुपम होते है ।

‌‌‌इस आधार पर ऐसे लोगो को ही अनुपम कहा जा सकता है ।

‌‌‌अनुपम शब्द का व्यक्ति के जीवन में नाम में प्रयोग होना

दोस्तो अनुपम शब्द का प्रयोग आज लोगो के नाम में हो रहा है यानि उन लोगो का नाम अनुपम है और इस आधार पर उन्हे अनुपम कहा जाता है । जिसके कारण से इस तरह के लोगो के नाम का मतलब वही होता है जो अनुपम का होता है ।

अनुपम नाम के प्रसिद्ध लोग

‌‌‌दोस्तो बहुत से ऐसे लोग है जिनका नाम अनुपम होता है और इनमे से कुछ ‌‌‌प्रसिद्ध लोगो के नाम निम्न है –

1.अनुपम श्याम

‌‌‌आपको बता दे की इन्होने भारतीय अभिनेता के रूप में बहुत ‌‌‌वर्षों तक काम किया था । इन्होने कई तरह की फिल्मो में काम किया था जिसके कारण से आज इन्हे बहुत से लोग जाते है। मगर इनका 8 अगस्त 2021को देहांत हो चुका है ।

2.अनुपम खेर

‌‌‌यह भारतिय फिल्मो की दुनिया में एक अभिनेता के रूप में काम करने वाले व्यक्ति है जिन्होने पद्मश्री पुरूस्कार भी प्राप्त किया है । इनका जन्म 7 मार्च 1955 को हुआ था ।

3.अनुपम हाजरा

‌‌‌यह भारतीय शिक्षक और संसद सदस्य के रूप में जाने जाते है और इनका जन्म 1982 में हुआ था ।

4.अनुपम मिश्र

‌‌‌इन्हे आज भारत में हर कोई जानता है क्योकी ये एक जानेमाने लेखक के रूप में काम कर चुके है । इनका जन्म महाराष्ट्र में 1948 में हुआ था ।

5.अनुपम अमोद

‌‌‌यह एक भारतिय गायक है जो हिंदी भाषा में अपने सौदे बाज़ी, थोडा सा प्यार जैसे विभिन्न तरह के गाना गाए है ।

‌‌‌इस तरह से आज लोग अपने जीवन में भी अनुपम शब्द का प्रयोग अपने नाम के रूप में कर है । यानि आज यह नाम बन गया है जिससे अनेक लोगो को पहचाना जाता है ।

‌‌‌अनुपम नाम के लोगो का व्यवाहर

दोस्तो हर किसी व्यक्ति ‌‌‌का व्यवाहर अलग अलग होता है और उसी तरह से जीन लोगो का नाम अनुपम होता है उस व्यक्ति का व्यवाहर कुछ इस तरह का होता है जैसे –

  • जीन लोगो का नाम अनुपम होते है वे किसी दुसरे के समान नही होते है यानि वे हमेशा ही दूसरो कसे अलग होते है ‌‌‌उनमे कुछ विशेष होता है जो दूसरो में नही होता है यही कारण होता है की इन्हे दुसरो के समान नही समझा जाता है ।
  • अनुपम नाम के लोग दूसरो से अलग होने के कारण से आसानी से हर किसी को पसंद आ जाते है ।
  • अनुपम नाम के व्यक्ति अपना जो काम करना चाहते है वे उसे कर कर ही मानते है चाहे इसमें कितनी भी बडी ‌‌‌समस्या का समाना क्यो न करना पड जाए अनुपम नाम के लोग जिद पर बैठ कर काम को पूरा करते है । यानि इस नाम के लोग अपने काम को किसी भी हाल मे पूरा कर लेते है और यह कह सकते है की अपनी जीद पूरी कर लेते है ।
  • ‌‌‌कुछ अनुपम नाम के लोगो में देखा गया है की वे हमेशा ही दुसरो की मदद करते रहते है और किसी भी लाचार की मदद करने से कभी पिछे नही हटते है ।
  • ‌‌‌अनुपम नाम के लोगो का मानना होता है की जो भी काम करे उसे पूरा कर कर ही दम लेना है कभी अपनी हार नही माननी चाहिए ।

इस तरह से हमने इस लेख में अनुपम का पर्यायवाची शब्द या अनुपम का समानार्थी शब्द के बारे में जानकारी हासिल कर ली है ।

‌‌‌आपको हमारा लेख अनुपम का पर्यायवाची शब्द कैसा लगा और क्या आपके जीवन में यह यूजफुल था? ‌‌‌बताना ना भूले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *