मोती का पर्यायवाची शब्द या moti ka paryayvachi shabd
मोती का पर्यायवाची शब्द या मोती का समानार्थी शब्द (moti ka paryayvachi shabd / moti ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानेगे । इसके साथ ही मोती क्या होता है और इससे जुडी विभिन्न तरह की जानकारी को हासिल करेगे तो लेख देखे ।
मोती का पर्यायवाची शब्द या मोती का समानार्थी शब्द (moti ka paryayvachi shabd / moti ka samanarthi shabd)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
मोती | सीपिज, नुक्ता, गुलिक, मौक्तिक, शुक्तिज, जलज, शशिगोती, शशिप्रम, सीपसुत, वन्दनवार, ददुर, शंख, गज, क्रोड़, शौक्तिकेय, तारा, अम्मःसार, हिम, इन्दुरत्न, लक्ष्मी, हारी, कुबल सौम्य तार, भौतिक, मुक्तिका, विन्दुफल, शशिप्रिय, हैमवत, नक्षत्र, शौचेयक, शीतल, स्वच्छ, तौतिक, हिमबल शुक्तिमणि, सुधांशुभ, सुधांशु, रत्न, लक्ष, भूरुह, शौक्तिक । |
मोती in Hindi | Moti, seepij, nukta, gulik, mauktik, shuktij, jalaj, shashigotee, shashipram, seepasut, vandanavaar, dadur, shankh, gaj, krod, shauktikey, taara, ammahsaar, him, induratn, lakshmee, haaree, kubal saumy taar, bhautik, muktika, vinduphal, shashipriy, haimavat, nakshatr, shaucheyak, sheetal, svachchh, tautik, himabal shuktimani, sudhaanshubh, sudhaanshu, ratn, laksh, bhooruh, shauktik. |
मोती in English | pearl, oyster, nacre, shell, pearl, scrimshaw, mother-of-pearl. |
मोती का अर्थ हिंदी में // meaning of moti (pearl) in hindi
समुद्री जीवो के द्वारा एक ऐसा आवरण बनाया जाता है जीसे सीपी कहा जाता है और इससे एक तरह का रत्न प्राप्त होता है जिसे हिंदी भाषा में मोती कहा जाता है । इसका उपयोग काफी अधिक रहता है ।
दूसरा की मनुष्य अपने कानो में एक बाली पहनता है उसे भी मोती कहा जाता है ।
मगर यहां पर हमारा मोती समुद्र से प्राप्त रत्न होता है ।
इसे एक शब्द में भी अनेक नामो से जाना जाता है जो है –
सीपिज
रत्न,
नक्षत्र,
मुक्तिका,
शुक्तिज आदी सभी को मोती के नाम से जाना जाता है और यही इसके पर्यायवाची शब्द होते है ।
मोती शब्द का वाक्य में प्रयोग
- महेश की पत्नी ने अपने हाथो में नो मोती पहन रखे है ।
- किशोरी एक औरत होने के बाद भी उसे मोती से बने गहनो का चाव नही है ।
- हजारी मोती बेचने का काम करता है जिसके कारण से उसके पास खुब धन आता रहता है ।
- आज सरला को समुद्र किनारे एक मोती मिला ।
मोती का पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग
- पार्वती की इच्छा होते ही उसके सामने हजारो की सख्या में रत्नो का ढेर लग गया ।
- नारद जी ने शिव भग्त को सीपिज से भरा कटोरा दिया ।
- महेश और किशोर दोनो को एक साथ ही मौक्तिक प्राप्त हो गए ।
- जब से लालूयादव का बेटा नोकरी लगा है वह ज्यादातर शुक्तिज घर में लाने लगा है ।
मोती से जुड़े रोचक तथ्य // Interesting facts about moti (pearls) in Hindi
- क्या आपको मालूम है की आस्ट्रेलिया के समुद्र में जो मोती प्राप्त होते है वे बहुत ही अधिक कठोर होते है और सफेदी अधिक होने के कारण से चमते हुए नजर आते है ।
- मोती की किमत आज आकार के आधार पर बताई जाती है और आपको जान कर हैरानी होगी की 1 मिमी से 20 मिमी का अगर कोई व्यक्ति बाजार से मोती खरीदता है तो उसे ज्यादा से जयादा 1600 रूपय देने पड सकते है ।
- क्या आपको मालूम है की समुद्र में जो जीव रहते है वे सभी मोती नही बनाते बल्की जीन जीवो का शरीर मुलायम ऊतकों से बना होता है वे ही इस तरह के मोती का निर्माण कर सकते है ।
- क्या आपको मालूम है की वैज्ञानिक भाषा में मोती को कैल्सियम कार्बोनेट कहा जाता है ।
- आज संसार में अलग अलग तरह के मोती पाए जाते है मगर जीन मोती का आकर गोल होता है और वह बाहर से चिकना होता है इस तरह के मोती को आदर्श मोती कहा जाता है ।
- क्या आपको मालूम है की घोंघा नामक एक जन्तु में एक ऐसी प्रक्रिया होती है जो की मोती बनाने का काम करती है । और यही कारण है की घोघा मोती को बनाता है ।
- आपको जान कर हैरानी होगी की जहां मोती कठोर होते है वही मुलायम भी होते है मगर सबसे अधिक मुलायम मोती को कोई नही बनाता बल्की वे स्वयं ही बन जाते है और यह प्रक्रिया जंगलो में होती है ।
- क्या आपको मालूम है की मोती की खेती भी की जाती है और एक अच्छा मुनाफा प्राप्त किया जाता है ।
- अरग कोई व्यक्ति मोती की खेती एक ऐकड में करता है तो उसे कम से कम 50000 रूपयो का मुनाफा प्राप्त हो सकता है ।
मोती क्या है
मोती एक प्रकार का रत्न होता है जो की ऐसे जन्तुओ के द्वारा बनाया जाता है जो की मुलायम उतको से बने होते है जैसे घोघा । घोघा की जो किस्म मोती बनाने का काम करती है उन किस्म के घोघा को बाइवाल्वज कहा जाता है और घोघा की हजारो की संख्या में जातिया होती है जिमे शेल भी अलग अलग तरह की बनी होती है ।
जीसके कारण से मोती भी अलग अलग तरह के देखने को मिल सकते है । सामान्यत: मोती को देखने में एक कठोर आवरण वाला व चिकना गोल पत्थर सा लगता है । जीसे हिंदी में रत्न भी कहा जाता है ।
आपको बता दे की जब भी घोघा मोती बनाता तो इससे पहले वह अपने मुंह को खोलता है । क्योकी समुद्र में भी जीवो को भोजन और अनेक तरह की जरूरत को पूरा करने के लिए ऐसा करना पड जाता है । और इसी प्रक्रिया में पानी में बहुत से जीव होते है जो छोटे होते है इसके साथ ही बहुत से ऐसे प्रदार्थ भी होते है जो की घोघा के मुह में प्रवेश कर जाते है ।
क्योकी यह सब घोघा के लिए लाभकारी नही होते है बल्की हानिकारक होते है और यही कारण है की घोघा हानि से बचने के लिए इन जीवो या प्रदार्थो पर एक आवरण बनाने लग जाता है जो की मोती का आवरण होता है । इस तरह से घोघा अपनी सुरक्षा के लिए मोती का निर्माण करता है ।
मोती कितने प्रकार के होते है
मोती का उपयोग आज अलग अलग तरह से होता है जिसमें से सबसे अधिक अंगूठी और लॉकेट बनाने के लिए किया जाता है । और यही कारण है की मोती की दर दर किमत बढती जा रही है । क्योकी वर्तमान में लोग अपनी सुद्रंता के लिए मोती का उपयोग अधिक से अधिक करते जा रहे है और दूसरा की धर्म के आधार पर मोती का धारण करना अच्छा भी माना जाता है । जिसके कारण से मोती को अनेक प्रकारो में बाटा जाता है ।
मुख्य रूप से मोती को तीन प्रकारो मे विभाजित किया जाता है
1. केवीटी मोती –
इस तरह के मोती का उपयोग अधिकतर मानव जीवन में होता है मगर यहां पर महत्वपूर्ण यह होता है की इस तरह के मोती को मानव स्वयं ही बनाता है । यानि यह मानव के द्वारा तैयार किया गया मोती होता है । मगर इसके साथ ही सीप के जरीए बनाए जाने वाले सभी मोती को इस श्रेणी में रखा गया है और मानव भी सीप का उपयोग लेता है । जिसका उपयोग आज विभिन्न तरह से किया जाता है ।
A. अंगूठी के रूप में केवीटी मोती प्रयोग –
दोस्तो आपको बता दे की वर्तमान में असली और नकली मोती का भेदभाव करना आसान नही है । इसी कारण से आज मोती का उपयोग होता है तो यह पता नही चल पता की यह असली मोती है या नकली । मगर जैसा भी हो केवीटी मोता का प्रयोग तो मानव अंगूठी के रूप में ही करता है ।
इस तरह के मोती का उपयोग करने के लिए मानव सोने चांदी आदी तरह के आभुषण के रूप में मोती बनाता है । और इस तरह के मोती को फिर मनुष्य अपनी हाथो की अंगूलियो में पहनते है और इन्हे अंगूठी के मोती कहा जाता है ।
B. लॉकेट के रूप में कवेटी मोती का प्रयोग
दोस्तो दूसरा कवेटी मोती को लॉकेट के रूप में भी पहना जाता है । इसके लिए एक सुद्रर दिखने वाले मोती को एक लंबी चेन मे फंसा कर मनुष्य अपने गले में पहनता है । इस तरह की चेन के जरीए गले में पहने जाने वाले मोती को लॉकेट कहा जाता है ।
2. गोनट मोती —
एक ऐसा मोती जो की अपने आप बन जाता है यानि प्रकृति की किसी क्रिया के द्वारा तैयार होता है । इस तरह से बनने वाले मोती को गोनट मोती के नाम से जाना जाता है ।
यह मोती न तो कोई जीव बनाता है और न ही मनुष्य स्वयं बनाता है बल्की प्रकृति में अपने आप बन जाता है । जिसके कारण से इसे प्राकृतिक मोती भी कहा जाता है ।
3. मेंटलटीसू मोती –
इस मोती का उपयोग काफी अधिक होता है और विशेष रूप से खाने के प्रदार्थो में भी इसका उपयोग होता है जैसे मोती भस्म, च्यवनप्राश का आपने नाम सुना होगा इसमें इस तरह के मोती का उपयोग होता है ।
आपको बता दे की यह मोती बहुत ही मुल्यवान होता है और इसी कारण से इसकी मांग हमेशा ही अधिक रहती है।
इस तरह से मोती तीन प्रकार के होते है । मगर कुछ अन्य तरीको के जरीय मोती को अलग अलग प्रकारो में भी बाटा जाता है और इस तरह से मोती कुल आठ प्रकार के देखने को मिलते है ।
मोती के आठ प्रकार
1. सीप मोती
आज संसार में जीतने भी मोती है उनमे से सबसे अधिक मोती सीप कें अदंर ही प्राप्त होते है । इस तरह से मोती की किमत काफी अधिक रहती है क्योकी इसका उपयोग माला बना कर पहनने से लेकर हाथो में अंगुठी पहनने तक किया जाता है । यानि इसका उपयोग शरीर की सुद्रता बढाने के लिए आभूषण के रूप में किया जाता है ।
2. अभ्र मोती
प्रकृति में कभी भार कुछ ऐसी घटना घटती है जिस पर विश्वास करना आसान नही होता है और इसी तरह से अभ्र मोती का निर्माण का होना है । क्योकी यह मनुष्य के हाथ में तब लगता है जब किसी तरह की वर्षा होती है । दरसल इस प्रकार के मोती वर्षा के साथ बादलो से आ जाते है । जिसके कारण से ही इसे अभ्र मोती कहा जाता है ।
3. शंख मोती
इस तरह के मोती के नाम के आधार पर समझा जा सकता है की इसका शंक के साथ कुछ न कुछ समबंध होता है और ऐसा ही है क्योकी यह मोती पांन्चजन्य शंख में पाया जाता है जो की समुद्रो में देखने को मिलता है ।
4. सर्प मोती
इस तरह के मोती एक तरह के सर्प के सिर पर लगे होते है जो की श्रेष्ठ वासुकी जाति के होते है । इस मोती का उपयोग काफी अधिक रहता है और माग भी अधिक होती है । मगर सर्प के पास रहने के कारण से एक तो खतरा बना रहता है और दूसरा की इस तरह के सर्प आसानी से मिल भी नही पाते है । जिसके कारण से इस तरह के मोती को प्राप्त करना आसान नही होता है ।
5. गज मोती
दोस्तो गज हाथियो को कहा जाता है और इस तरह से यह समझ में आता है की यह मोती हाथियो से प्राप्त होता है । मगर ऐसा माना जाता है की यह मोती प्राप्त करने से पहले यह जानकारी होनी चाहिए की कोनसा हाथी पुष्य या श्रावणी नक्षत्र मे जन्मा हुआ है । क्योकी इसी समय जन्मे हाथियो में यह मोती पाया जाता है। दूसरा यह की यह मोती मादा हाथी में नही पाया जाता है बल्की नर हाथी में ही यह मोती देखने को मिल सकता है ।
6. बांस मोती
इस तरह का मोती एक तरह के बांस के पेड से प्राप्त होता है । और यह पेड आसानी से नही मिलता है बल्की यह वही प्राप्त होता है जहां पर बांस के पेडो की अधिकता रहती है ।
7. शूकर मोती
इस तरह के मोती शुकर के माथे में लगे होते है जो की वाराह वर्ग में उत्पन्न होते है । और इस मोती को न तो कोई देख सकता है क्योकी यह मोती माथे के अंदर बद होता है जो की अधिक बडा होने पर बाहर निकलता है और यह प्रक्रिया काफी अधिक कष्टदायक रहती है ।
8. मीन मोती
दोस्तो आपको बता दे की मीन मछली को कहा जाता है और इस तरह से मछली कें अंदर पाया जाने वाला मोती मीन मोती होता है । मगर यह सभी तरह की मछलियो में नही होता है बल्की जो मछली हैलासाइटिक वर्ग की होती है उन्ही में यह देखने को मिलता है । इस तरह के मोती का आकार चने के जैसा गोल व चमकदार होता है ।
मोती की खेती
दोस्तो वर्तमान में मोती की खेती कर कर भी लाखो की संख्या में मुनाफा प्राप्त किया जा कसता है और अनेको सख्या में मोती प्राप्त किए जा सकते है ।
मोती की खेती का समय
दोस्तो मोती की खेती करने से पहले यह जाकारी होनी चाहिए की यह किस समय में होता है तो आपको बता दे की शरद ऋतु यानी अक्टूबर से दिसंबर का समय खेती के लिए अच्छा रहता है ।
स्थान कैसा होगा
दोस्तो मोती की खेती पानी में होती है और इस कारण से ऐसे तालाब का उपयोग किया जाता है जो 10×10 फीट आकार का होता है ।
खेती के लिए आवश्यक
खेती करने के लिए किसान को सीपों को इकट्ठा करना बहुत ही जरूरी होता है क्योकी इसमें ही मोती को प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी । जिसके लिए इन सीपो को बाजार से भी खरीदा जा सकता है या नदी तालाब से इकट्ठा किया जा सकता है । अगर आप एक सीप को बाजार से खरीदने के लिए जाओगे तो आपको वहां पर कम से कम 9 रूपय तक देने पड सकते है ।
इसके बाद में उपयुक्त विधी के जरीय खेती की प्रक्रिया शुरू की जाती है ।
दोस्तो इस तरह से हमने मोती का पर्यायवाची शब्द या मोती का समानार्थी शब्द के बारे में जानकारी हासिल कर ली है ।
क्या कभी आपने अपने जीवन में मोती देखा है या मोती की खेती देखी है बताना न भूले ।