कब्जा का विलोम शब्द क्या है kabja  ka vilom shabd kya hai ?

कब्जा का विलोम शब्द या कब्जा का विलोम , कब्जा का उल्टा क्या होता है ? kabja  ka vilom shabd

शब्दविलोम शब्द
कब्जा‌‌‌स्वतंत्रता
kabja savtntrta

‌‌‌कब्जा का विलोम शब्द और अर्थ

‌‌‌कब्जा का विलोम शब्द और अर्थ

दोस्तों कब्जा शब्द के बारे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। इसके बारे मे आपको अधिक बताने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। कारण यह है कि कब्जे का मतलब हम सभी अच्छी तरह से जानते ही हैं। दोस्तों कब्जे का मतलब होता है बलपूर्वक अधिकार कर लेना । यदि आपकी जमीन पर कोई ‌‌‌ आपकी अनुमति के बिना बलपूर्वक अधिकार कर लेता है तो उसके बाद हम उसको कब्जा के नाम से जानते हैं। कब्जा का विलोम शब्द होता है स्वतंत्रता । दोस्तों जो कब्जे की नीति होती है वह सदैव से ही चलती आई है। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है।

‌‌‌इस दुनिया के अंदर दो तरह के जीव होते हैं एक ताकतवर होते हैं और दूसरे कमजोर होते हैं। और जब कमजोर जीवो का ताकतवर जीवों से मुकाबला होता है तो कमजोरो को वहां से भागना पड़ता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप जंगल के विडियो को देखते हैं तो आपको पता चलेगा कि वहां पर ‌‌‌शेर अधिकतर केस के अंदर ताकतवर होता है इसलिए पूरे जंगल मे उसका कब्जा हो जाता है और वह जहां पर भी जाता है दूसरे जानवर काफी तेजी से भागने लग जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है। हायना जैसे जीव या जंगली कुत्ते जब झुंड के अंदर होते हैं तो शेर भी उनका मुकाबला नहीं कर पाता है और ‌‌‌शेर को भी अपनी जान को बचाकर भागना पड़ता है। इसके बारे मे आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं। खैर जो भी हो इस दुनिया के अंदर ताकतवर लोगों का कब्जा चलता। यदि आप ताकतवर हैं तो आपके सो खून माफ हैं। हालांकि यह इंसानों की अदालत मे होता है।

‌‌‌यदि हम उपर वाले की अदालत की बात करें तो यदि आप सत्य और धर्म के साथ हैं तो आपके हर खून को माफी मिल जाती है। लेकिन यदि आप अन्याय के साथ हैं और गलत तरीके से लोगों को परेशान करते हैं तो फिर आपको इसकी सजा मिलती है वहां पर आप अपना दम खम नहीं दिखा सकते हैं यही कारण है कि अब्राहम लिंकन ‌‌‌जैसे लोग भले ही सक्सेस इंसान रहे हों लेकिन वे भी भूत बन जाते हैं अपने कर्मों की सजा को भुगतने के लिए और कई लोग जिनके पास जीवन मे कुछ भी नहीं था उसके बाद भी वे मरने के बाद नहीं भटकते हैं।

‌‌‌इसलिए दोस्तों कब्जे की नीति का त्याग करें। आप जितने मलिन काम करेंगे आपका मन भी उसी तरह का होता चला जाएगा और जब आपका शरीर नष्ट हो जाएगा तो आपका मन आपको कुए के अंदर लेकर जाएगा । बाहर से एक लाख की साबून लगाने से कुछ नहीं होने वाला आप 10 साल अधिक जी सकते हैं। यदि साबुन लगाना है तो मन को ‌‌‌ लगाएं वरना यह आपको जन्म जन्म मे तकलीफ देगा आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। इस तरह से दोस्तों नेचर कभी भी किसी पर दया नहीं करती है। जिनको हम भगवान मानकर पूजा करते हैं वे ही हमारे उपर दया करते हैं और हमें मार्ग दिखाने का काम करते हैं। इसके बारे मे हमें पता होना चाहिए ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तों कब्जे का मतलब आप अच्छी तरह से समझ चुके हैं कब्जे का मतलब होता है किसी के उपर बल पूर्वक अधिकार कर लेना । ‌‌‌अब वह चीज कुछ भी हो सकती है। जैसे कार धन दौलत कुछ भी।

‌‌‌स्वतंत्रता का अर्थ और मतलब

दोस्तों स्वतंत्रता का नाम तो आपने सुना ही होगा और आप इसके बारे मे अच्छी तरह से जानते ही होंगे । स्वतंत्रता का मतलब होता है आजाद होना । जैसे कि भारत पर एक जमाने मे अंग्रेजों का कब्जा हुआ करता था। भारत पर अंग्रेजों ने कई सालों राज किया बाद मे अंग्रेज भारत के सारे ‌‌‌माल को लूट ले गए और उसके बाद भारत को आजाद कर दिया । कहा जाता है कि अंग्रेजों के भारत मे आने से पहले भारत को एक सोने की चिडिया के नाम से जाना जाता था। इस तरह से आप समझ सकते हैं कि भारत कितना अमीर देश हुआ करता था। लेकिन  अंग्रेजों ने भारत को आजाद किया । यह सब ऐसे ही नहीं हुआ ।

‌‌‌भारत की जनता ने और भारत के लोगों ने लगातार आंदोलन किया तब जाकर भारत देश आजाद हुआ आप भी इस बात को समझ सकते हैं कि इस आंदोलन के अंदर न जाने कितने लोग मारे गए थे । इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।

‌‌‌तब जाकर भारत को अपनी स्वतंत्रता मिली थी। यह भी आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। दोस्तों स्वतंत्रता किसी भी तरह की क्योंना हो उसके लिए कीमत तो चुकानी पड़ती ही है। यदि आपको किसी ने गुलाम बना लिया है तो आप उस गुलामी से बाहर निकलने का प्रयास करेंगे और उसके बाद ‌‌‌इस चक्कर मे हो सकता है कि आपको अपनी जान भी गंवानी पड़े तो आपको कोई अतिशक्योंति नहीं होनी चाहिए । इसलिए स्वतंत्रता ऐसे ही नहीं मिलती है। आपने एक कहावत तो अच्छी तरह से सुनी ही होगा कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है।

‌‌‌यदि आपको कुछ पाना है तो कुछ चीजों की बलि देनी होती है। यदि आप जीवन के अंदर अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो वर्तमान की सुख सुविधा की बलि आपको देनी ही होगी और आपको मेहनत करनी होगी । लेकिन यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप हो सकता है कि जीवन के अंदर खुद की मेहनत से कुछ भी ना कर पाएं।

‌‌‌वैसे आपको पता ही है कि स्वतंत्रता किसको प्यारी नहीं होती है। जब आप एक पक्षी को पिंजरे के अंदर बंद कर देते हैं तो उसके बाद वह पक्षी उस पिंजरे से बाहर निकलने का काफी अधिक प्रयास करता है। लेकिन वह उसके अंदर सफल नहीं हो पता है। पर यदि वह किसी तरह से पिंजरे से बाहर निकल भी जाता है तो ‌‌‌उसे काफी अच्छा लगता है। इसका कारण यह है कि हर चीज स्वतंत्रता चाहती है। कोई भी इंसान यह नहीं चाहेंगा कि वह बंदिश मे रहे । इस वजह से वह स्वतंत्र होना चाहता है आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌लेकिन समस्या यह है कि हर जीव को स्वतंत्रता मिलना काफी कठिन होता है आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से समझना चाहिए । क्योंकि स्वतंत्रता के लिए जो बलिदान देना पड़ता है वह हर इंसान के लिए संभव नहीं होपाता है आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि आपको यह लेख पंसद आया तो हमें कमेंट करके आप बता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *