सफलता का विलोम शब्द Safal ka vilom shabd kya hai ?
सफलता का विलोम शब्द या सफलता का विलोम , सफलता का उल्टा क्या होता है ? Safal ka vilom shabd
शब्द | विलोम शब्द |
सफलता | असफल |
Safal | Asafal |
सफलता का विलोम शब्द और अर्थ
दोस्तों सफलता का विलोम शब्द होता है असफल जैसे कि आप किसी कार्य के अंदर सक्सेस हो गए हैं तो वह सफलता होती है। सफलता किसी भी तरह की हो सकती है। एक होती है छोटी सफलता और एक होती है बड़ी सफलता । जो सफलता छोटी होती है उसका महत्व कम होता है।और जो सफलता बड़ी होती है उसका महत्व अधिक होता है। छोटी सफलता आपके लिए उतनी बड़ी खुशी लेकर नहीं आती है। लेकिन एक बड़ी सफलता आपके लिए काफी अधिक खुशी लेकर आती है।
जैसे आजकल हर इंसान की इच्छा होती है कि वह नौकरी लग जाए ।और यदि वह नौकरी लग जाता है तो उसके बाद उसके लिए यह एक बहुत बड़ी सफलता होती है। वह मिठाई बंटवाता है। उसे यह लगता है कि जीवन मे यही सबसे बड़ी सफलता है। लेकिन किसी दूसरे इंसान को नौकरी लगना एक बड़ी सफलता नजर नहीं आता है।
उसे इस चीज के अंदर सफलता नजर आती है कि यदि उसकी शादी हो जाए तो उसके लिए बड़ी सफलता होगी । ऐसा खास कर उन लोगों के साथ होता है जिनकी शादी नहीं हो रही है। शादी होना भी एक बहुत ही बड़ी सफलता हो सकती है।
इस प्रकार से हर इंसान के लिए सफलता अलग अलग होती है। इसलिए कौन बड़ी सफलता है और कौन छोटी सफलता है यह तय करना इतना आसान कार्य नहीं है। क्योंकि हर किसी इंसान के लिए सफलता के मायेने अलग अलग होते हैं।
खैर जैसी भी सफलता हो उसको हाशिल करने के लिए आपको मेहनत करनी होगी ।बिना मेहनत के कुछ भी नहीं हो सकता है। यदि आप मेहनत नहीं करते हैं तो आपको सफलता नहीं मिलेगी ।
आमतौर पर बहुत से लोगों की यही समस्या होती है कि वे मेहनत ही नहीं करना चाहते हैं।वे बस चाहते हैं कि जल्दी से सफलता मिल जाए । और आपको तो पता ही है कि जल्दी से सफलता नहीं मिलती है।
जब कोई इंसान सफल होता है तो लोग कहते हैं कि देखो कितना सफल इंसान है।और उसकी सफलता के कसीदे पढ़ते हैं लेकिन असल मे यह कोई भी नहीं देखता है कि उसने इस सफलता को पाने के लिए कितने पापड़ बेले होंगे ।
क्योंकि सफलता कोई गली के पेड़ पर लगने वाला फल नहीं होता है।सफलता को हाशिल करने के लिए आपको मेहनत करनी होगी । बिना मेहनत के कुछ होने वाला नहीं है। आपको पेड़ पहले उगाना होगा और उसके बाद उसके फल आपको मिलेंगे ।
लेकिन आमतौर पर आजकल सब यही चाहते हैं कि उनको किया कराया सब कुछ मिले उनको कुछ भी ना करना पड़े। ताकि उनको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो ही नहीं ।
आपको पता होगा कि बहुत से लोग जीवन के अंदर सफल नहीं होते हैं।इसका कारण यही है कि वे जीवन भर सफल लोगों को देखते हैं और दुखी होते रहते हैं। वे सफल लोगों की तरह खुद को सफल बनाने का प्रयास नहीं करते हैं। ऐंसी स्थिति के अंदर वे पूरी तरह से असफल होते हैं। और पूरी जिदंगी उनको रोना ही होता है।भगवान को कोसते हुए ऐसे ही अपना पूरा जीवन गुजार देते हैं।
असफलता का अर्थ और मतलब
वैसे आपको असफलता का मतलब समझाने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।क्योंकि जीवन के अंदर जितनी असफलताएं होती हैं उतनी कोई दूसरी चीज नहीं होता है। असफलताएं किसी भी तरह की हो सकती हैं ।
जैसे कि आप किसी से प्यार करते हैं और उससे आपकी शादी नहीं हुई तो यह भी आपके लिए एक असफलता साबित होगी ।इसी प्रकार से बहुत सारी असफलताएं होती हैं। और आती ही रहती हैं। वैसे जीवन तो असफलताओं का घर है। जिसके अंदर ढेर सारी असफलताएं मौजूद रहती हैं इसमे कोई भी शकवाली बात नहीं है।
लेकिन सबसे बड़ी बात यह होती है कि आप किस प्रकार से असफलताओं से लड़ते हैं ।यदि आप असफलताओं से लड़ना जानते हैं तो फिर असफलता आपके लिए कोई भी समस्या पैदा नहीं करेगी ।क्योंकि आप उनसे लड़ेंगे और उनको परास्त करके सक्सेस की तरफ बढ़ जाएंगे । तो असफलता से लड़ना आपको सीखना होगा । यदि आप असफलता से लड़ना जानते हैं तो फिर आप आगे बढ़ सकते हैं। लेकिन समस्या यह है कि लोग असफलता से लड़ना नहीं जानते हैं।
कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जोकि असफलताओं को झेल नहीं पाते हैं और सुसाइड तक कर लेते हैं। अक्सर न्यूज के अंदर यह पढ़ने को मिलता है कि 10 वीं कक्षा के अंदर फैल होने की वजह से बच्चे ने अपनी जान देदी ।क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यो होता है ? असल मे बच्चों के दिमाग मे यह घुसो दिया जाता है कि यदि आप इन परीक्षा मे पास नहीं होंगे तो फिर आपका भविष्य खराब हो जाएगा आप कुछ नहीं कर पाएंगे ।
ऐसी स्थिति मे यदि बच्चा फैल हो जाता है तो उसे यही लगता है कि उसका सब कुछ खत्म हो चुका है। अब वह जीवन के अंदर कुछ भी नहीं कर सकता है। लेकिन असल मे ऐसा कुछ भी नहीं है।हमको भी यही सिखाया गया था कि जीवन के अंदर परीक्षा ही सबकुछ है। यदि तुम उसके अंदर पास नहीं हो पाए तो कोई भी फायदा नहीं होगा ।
मतलब यह है कि कई बार असफलता का डर लोगों के दिमाग मे इतना अधिक बैठा दिया जाता है कि फिर वे असफलता से इतने अधिक डर जाते हैं कि उसके बाद वे असफलता को झेलने की क्षमता को खो देते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए ।
आपको अपने अंदर असफलत का डर नहीं रखना चाहिए वरन असफलता से प्यार करना चाहिए । क्योंकि आपको बस सक्सेस होना होता है। आपको किसी भी तरह की असफलता का डर नहीं होना चाहिए । यदि डर नहीं होगा तो आप फिर से प्रयास करेंगे और उसके बाद सफल हो जाएंगे । सफलता उन्हीं लोगों को मिलती है जो असफलता से प्यार करते हैं। उनलोगों को सफलता कभी भी नहीं मिल पाती है जो असफलता से डरते हैं। जो असफलता से प्यार करते हैं वे ही तो अपनी गलतियों को सुधार पाते हैं।