अ से पर्यायवाची शब्द, आज ही याद करो
दोस्तो आपको इस लेख के अंदर केवल अ से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द a se shuru hone wale paryayvachi shabd या अ से समानार्थी शब्द a se samanarthi shabd के बारे मे जानकारी मिलेगी । जो एक लिस्ट के रूप में सभी अ से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द दिए गए है ।
हिंदी पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द न केवल 5 से 10 कक्षा तक रहे है बल्की वर्तमान मे कंपीटिशन पेपरो मे भी इनको पूछा जाने लगा है । जिसके कारण से पर्यायवाची शब्द की बहुत उपयोगिता हो गई है । मगर फिर भी कही पर सटिक रूप से पूरे पर्यायवाची शब्द देखने को नही मिलते है । मगर आपको इस लेख मे वह सब मिलेगा जो आप देखना चाहते है । मगर यहां पर केवल अ से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द के बारे मे जानकारी है । लेख देखे –
- अनार – दाड़िम, रामबीज, शुकप्रिय ।
- अंक – आंकडा, तादार, सख्या, संख्याकि ।
- अंकगणित – अंकविधा, गणित , हिसाबा ।
- अंकन – आलेखन, चिात्रण , चित्रलेख , वर्णन ।
- अंकित – उरेहा डुबा, चित्रित, वर्णित ।
- अंकित करना – चित्रण करना, चित्रित करना, वर्णन करना ।
- अंकुर – अंखुआ, आंख , कला किसलय , कोपल ।
- अंकुरित होना – अंकुरना , अंखुआना , अंखुआ फूटना, उपजाना, जमना, निकलना , प्रस्फुटित होना ।
- अंकुश – गजबाग, नियंत्रण , सयम ।
- अंग – अवयव, भाग, शरीर का हिस्सा, हाथ पांव , पक्ष , पहलू, पाश्र्र्व ।
- अंगड़ खंगड़ – अगडम बगडम , काठ कबाड, कूडा ककंट , फालतू समान ।
- अंगडाना – अंगडाई लेना ।
- अंग प्रत्यंग – अंजर पंजर , जोड जोड, हड्डी पसली ।
- अंगूठा – अंगुड ।
- अंगूठी – मुंदरी, मुद्रिका, बनया, रिंग।
- अंगूर – दाख द्राआ ।
- अंग्रेजी – अंग्रदेशी, इंगिस्तानी, गोरा, गौरांग, फिरंगी, बितामनवी ।
- अंडकोश – अंड, आंडू, अंडाणू कोश, पोता, कोता ।
- अंडबंड – अंटशंट, अनाप सनाप, अनर्गल, उलटा सीधा, उलखनूम, बेतुका ।
- अंडबंड बकना – अंटशंट बकना, अपशब्द कहना, अनाप सनाप कहना, उलजलूस बाते करना, गाली देना , गालिया देना , गाली गालोच करना, दुर्वचन कहना, अपसब्द कहना, बेतुका कहना, बुरा भला कहना, आपशब्द बकना ।
- अंत करण – अंतस्, अंतस्तल, उर, चित, जिया , जी , दिल मन, मनुबा, हृदय, मानस, हर्ट।
- अंत पुर – जनानखाना, रनिवास , हरम।
- अंत – अवसान , इति, इतिखी, उपसंहार , आत्मा , पटाक्षेप, पर्यवसान, समापन, समाप्ति, सिरा, अंत आना, मरने का समय आंना, अंत दिन आना ।
- अंत कर देना – अस्तित्व मिटा देना, उखाड फेंकना, खत्म कर देना, खात्मा कर देना, न रहने देना, मार डालना, तमास कर देना , काम तमाम कर देना, अवसान कर देना, इति कर देना, इतिक्षी कर देना, समापन कर देना, समाप्ति कर देना ।
- अंतकाल – अंतिम क्षण, अंतिम घडी, अंतिम दिन, अंतिम बेला, अंतिम समय, मरण दिन, मरण बेला, मरण समय, मरण घडी, मृत्युकाम ।
- अंतत – अंत में, अंततोगत्वा, आखिर में , आखिरकार ।
- अंतरंग – अंतरम , अभिन्न, घनिष्ठ , गहरा, जिगरी, दिली, पक्का, प्रगाढ, लंगोटिया।
- तंतर – असमानता, फर्क , भिन्नता, भेद, प्रभेद, पार्थक्य, भेदभाव, विभिन्नता, विभेद, विषमता, वैषम्य, व्यतिरेक।
- अंतराल – अवकाश, मध्यांतर, मध्यावकाश
- अंतरण – तबदीली, तबादला, स्थानतिरण, हस्तांरण, बदली, टरांसफर।
- अंतरिम- अंत कालीन, अंतर्वती, बिचला, मध्यकालीन, मध्यम, मध्यवर्ती ।
- अंतर्गत – अंतर्निहित, अंतर्भूत, अंतर्वती, अंतर्हित, गर्भित, मिला हुआ, विवक्षित, शरीक, शामिल, संनिविष्ट, लमाविष्ट, समावेष्टित ।
- अंतर्रष्टि – कल्पन-शिक्ती, सूझ, सूझ बूझ ।
- अंतर्घान – अगोचर, अद्दश्य, अलक्षित, ओझल, गायब, तिरोभूत, तिरोहित, लुप्त, विमीन, विलुप्त ।
- अंतर्धान – अदर्शन, तिरोबान, तिरोभाव, लोप, विलोप ।
- अंतर्धान हो जाना – कमोचर हो जाना, अद्दश्य हो जाना, अनक्षित हो जाना, ओझल हो जाना, खिलक जान, गायब हो जाना, तिरोभूत हो जाना, तिरोहित हो जना , धता होना, नो दो ग्यारह होना , लुप्त हो जाना, फुर हो जाना, नोप हो जाना, विलीन हो जाना ।
- अंतर्भाव – अंतर्वेशन, लमावेश, समावेशन, सम्मिलन ।
- अंतिम – अंततम, अंततोगत , आंतिक, आखिरी, पिछना ।
- अंत्येष्टि – अंतिम संस्कार, अंग्रिकर्म, अंग्रिकिया, अग्रिसंस्कार, दाह, दाहकर्म, दाहिकिया, दाह संस्कार, मरनी करनी, शवदाह ।
- अंदर – भीतर ।
- अंदर जाना – घुसना, पैठना, प्रविष्ट होना, प्रवेश करना, भीतर जाना ।
- अंधकार – अंधेरा होना, अंधेरा घुप, अंधेर घुप, अंधियारा होना , अंधियारा, अंधियारी, तम, विमिल, तिमिर, निशांधकार ।
- अंधा – चक्षुहीन, रष्टिही, नेत्रहीन, सूर, सूरदास, नेत्र न होना, कुछ दिखाई न देना ।
- अंधाकुप्प – तमावरश, बैक आउट ।
- अंधापन – अंधता,नेत्रहिनता, दिष्टिहिन, नेत्र न होना, आख न होना ।
- अंधेर – अंधेर खाता – अव्यवस्था , कुप्रबन्ध, विधिहीनता ।
- अंश – खंड, टकडा, पार्ट, ग्रक्षेत्र, भाग, प्रभाग, विभाग, हिस्सा ।
- अंशवान – अवदान, योगदान, शिरकत, सहभागिता ।
- अकंट – कांटो से रहित, निर्विख , निष्कंटक, बिना किसी बाधा का ।
- अकड – अकड फूं, ऐठ, इतराहट, शेखी, हेकडी, घमंड ।
- अकडना – अकड जाना, ऐठ जाना, कडा हो जाना, पघरा जाना, लकडाना, घमंड होना ।
- अकथनीय – अकथ्य, अनिर्वचनीय, अनिर्वाच्य अपरिभाषेय, अवर्णबीय, खवर्ण्य, मयान से बाहर, न कहने योग्य, वर्भनरतीत ।
- अकाट्य – अकाट, अखंडनीय ।
- अकारण – अहेतुक, बिना मलतब, ऐसे ही, ख्वाहमखाह, निष्कारण, बेमतलब, बेवजह, योंही ।
- अकाल – कहरा, दुर्भिक्ष दुष्काम ।
- अकुलाना – अधीर होना, घबराना, परेशान होना, बेचेन होना, विकल होना, व्यग्र होना, व्याकुल होना ।
- अकुशल – अनाडी, अनिपुण, अनिष्णात, अपटु, अप्रवीण, बेहुनर अकुशलता – अदक्षता, अनाडीपन, बिमार होना, अनिपुणता, अपटुता, अभवीणता ।
- अकृतज्ञ – एहसानफरामोस , धोकेबाज, धोका देने वाला, कृतग्र, नमकहराम ।
- अकृतज्ञाता – एहसानफरामोशी, कृतखता, नमहरामी, धोकेबाजी ।
- अकेला – इकलोता, एकमात्र, एकल, एकाकी, तम्हा, निस्लंग, फकत, विणन ।
- अकेलापन, एकातबास, एकाकीपन, तनहाई ।
- अक्षत – आनह, क्षतिहीन, अविच्िछत्र, अटूट, अखंडित, अभग्र, अभंग , पूरा ।
- अखरना – अच्छा न लगना, अप्रिय लगना, कचोटना, चुभन, बुरा लगना, सालना ।
- अखाडा – मल्लभूमि, मल्लाशाला , मठ ।
- अखाडेबाज – बैठकबाज ।
- अखाघ्य – अनघ्य , अभक्ष्य, न खाने योग्य ।
- अगम्य – अपारणीय, दुर्गम, अर्तघ्य, विकट ।
- अगर – अगरचे , परन्तु ।
- अगला – अग्र, अग्रवर्ती, आसन्न, आगामी, आनेवाला, परवर्ती, बादवाला, भावी ।
- अगोरना – चौकसी करना, चौकीदारीकरना, देखभाल करना, निगरानी करना, देख रेख करना, पहरा देना, पहरेदारी करना, रक्षा करना, रखवाली करना, हिफाजत करना ।
- अग्रिम – अग्रिम राशि, एडवांस, बयाना, साई, पहले ही ।
- अघाना – अघा खाना, खूब खाना, पीना, छकना, जी भर जाना, तृप्त हो जाना, तृप्तिेना, पेट भर जाना, मन भर जाना , संतुष्ट हो जाना ।
- अचानक – अकस्मात्, अप्रत्यशित रूप से, एकदम, एकबारंगी, एकाएक, धड से, बैठे बैठाए, यकायक, सहसा ।
- चितनीय, अकल्पनीय, अशोचनीय ।
- अचूक – अक्सीर, अमोघ, न चूकने वाला, रामबाण ।
- अचेत – चेतनारहित, चेतनशून्य, चेतनाहीन, बेसुध, बेहोश, मूच्िछत, संज्ञारहित, संज्ञाशून्य, संज्ञाहीन ।
- अचेतनता – गश, बेसुधी, बेहोसी, मूर्च्छा, संज्ञाशून्यता, संज्ञाहीनता ।
- अच्छा – उत्कृष्ट, उत्तम, उम्दा, नीक, नीका, बढिया , बेहतर , श्रेष्ठ , नेक, भला, सचरित्र, सज्जन, सद, स्वस्थ ।
- अच्छाई – उत्कृष्टता, अच्छापन, उत्तमता, उम्दगी, खूबी, गुण, बेहतरी, भलाई , श्रेष्ठता ।
- अच्छा करना – चंगा करना, ठीक रना, तंदुरूस्तबनाना, नीरोग करना, स्वस्थ करना ।
- अच्छाई बुराई – उंच नीच, नेकी बदी, भला बुरा ।
- अछूत – अंत्यज, अस्पृश्य, हरिजन ।
- अधूता – अस्पृष्ट , कोरा ।
- अजनबी – अज्ञात, अनजान, अनजाना, अपरिचित, ऐरा गैरा, चलता फिरता, बाहरी विदेशी ।
- अजन्मा – अजात, अनुत्पन्न, अयोनिज, अन्मरहित ।
- अजातशपत्रु – शत्रुविहीन ।
- अजेय – अजय, अजित, अद्रम्य, अदमनीय , अनियंत्रणीय, अपराजेय, दुर्जेय, दुर्दम्य, दुर्दात, दुर्भेध , विजय, अज्ञात- अनजाना, अननुभूत, अनवगत, अपरिचित, अलक्षित, अविदित, नामालूम ।
- अज्ञातबास – एकांतवास, गुप्तावास, अकेलापन ।
- अज्ञान – अन्नता, अनभिज्ञता, अपरिचय, अविधा, गैर जानकारी, नाबाकफियत ।
- अज्ञेय – अगोचर, अनधिगम्य, इंद्रियातीत ।
- अटना – आ खाना, पूरा पडना, समानर ।
- अत: – अतएव, इस कारण, इसलिए,
- चुनोचे, निहाजा ।
- अतिथि – अभ्यागत, आर्गतुक, गृहागत, नवगंतुक, पाहुन, पाहुना, मिलनेवाला, मुलाकाती, मेहमान ।
- अतिथि भवन – अतिथि गृह , अतिथिशाला, धर्मशाला, मुसाफिर खाना, मुसाफिर भवन, मेहमान खाना, मेहमान भवन ।
- अतिथि सत्कार – अतिथि सेवा, आवभगत, खातिर, खातिर तबाबा, महमानदारी, महमान निवाजी स्वागत सत्कार ।
- अतिरंजन – अतिरंजना, अतिथयोक्ति, अत्युक्ति, मुबालगा ।
- अतिरंजन करना – अतिरंजित करना, अतिशयोक्ति करना, नमक मिर्च लगाकर कहना, बढा चढाकर कहना, मिर्च मसाला लगाकर कहना ।
- अतिरिक्त – उपरी, काजिल, फालतू, बाहरी, बेकार ।
- अतिरिक्त – बलावा, सिवा, छोडकर ।
- अविसार – दस्त की बीमारी, प्रवाहिका, संग्रहणी, ग्रहणी ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में हमने अ से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी हासिल कर ली है । तो अगर आपको अ से शुरू होने वाले इन पर्यायवाची शब्दो के की लिस्ट चाहिए तो आप कमेंट में बता सकते है मैं आपके लिए इसकी पीडीएफ भी लगा दूगा ।
वैसे दोस्तो अ से शुरू होने वाले जो पर्यायवाची शब्द है वे काफी महत्वपूर्ण होते है इस कारण से आपको एक बार इन्हे फिर से देख लेना चाहिए और पूरी तरह से इन्हे याद कर लेना चाहिए । ताकी आपके लिए यह उपयोगी साबित हो सके ।