दोस्तो आपको इस लेख के अंदर केवल अ से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द a se shuru hone wale paryayvachi shabd या अ से समानार्थी शब्द a se samanarthi shabd के बारे मे जानकारी मिलेगी । जो एक लिस्ट के रूप में सभी अ से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द दिए गए है ।
हिंदी पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द न केवल 5 से 10 कक्षा तक रहे है बल्की वर्तमान मे कंपीटिशन पेपरो मे भी इनको पूछा जाने लगा है । जिसके कारण से पर्यायवाची शब्द की बहुत उपयोगिता हो गई है । मगर फिर भी कही पर सटिक रूप से पूरे पर्यायवाची शब्द देखने को नही मिलते है । मगर आपको इस लेख मे वह सब मिलेगा जो आप देखना चाहते है । मगर यहां पर केवल अ से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द के बारे मे जानकारी है । लेख देखे –
अनार – दाड़िम, रामबीज, शुकप्रिय ।
अंक – आंकडा, तादार, सख्या, संख्याकि ।
अंकगणित – अंकविधा, गणित , हिसाबा ।
अंकन – आलेखन, चिात्रण , चित्रलेख , वर्णन ।
अंकित – उरेहा डुबा, चित्रित, वर्णित ।
अंकित करना – चित्रण करना, चित्रित करना, वर्णन करना ।
अंत करण – अंतस्, अंतस्तल, उर, चित, जिया , जी , दिल मन, मनुबा, हृदय, मानस, हर्ट।
अंत पुर – जनानखाना, रनिवास , हरम।
अंत – अवसान , इति, इतिखी, उपसंहार , आत्मा , पटाक्षेप, पर्यवसान, समापन, समाप्ति, सिरा, अंत आना, मरने का समय आंना, अंत दिन आना ।
अंत कर देना – अस्तित्व मिटा देना, उखाड फेंकना, खत्म कर देना, खात्मा कर देना, न रहने देना, मार डालना, तमास कर देना , काम तमाम कर देना, अवसान कर देना, इति कर देना, इतिक्षी कर देना, समापन कर देना, समाप्ति कर देना ।
अंतकाल – अंतिम क्षण, अंतिम घडी, अंतिम दिन, अंतिम बेला, अंतिम समय, मरण दिन, मरण बेला, मरण समय, मरण घडी, मृत्युकाम ।
अंतत – अंत में, अंततोगत्वा, आखिर में , आखिरकार ।
अंतर्धान हो जाना – कमोचर हो जाना, अद्दश्य हो जाना, अनक्षित हो जाना, ओझल हो जाना, खिलक जान, गायब हो जाना, तिरोभूत हो जाना, तिरोहित हो जना , धता होना, नो दो ग्यारह होना , लुप्त हो जाना, फुर हो जाना, नोप हो जाना, विलीन हो जाना ।
अविसार – दस्त की बीमारी, प्रवाहिका, संग्रहणी, ग्रहणी ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में हमने अ से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी हासिल कर ली है । तो अगर आपको अ से शुरू होने वाले इन पर्यायवाची शब्दो के की लिस्ट चाहिए तो आप कमेंट में बता सकते है मैं आपके लिए इसकी पीडीएफ भी लगा दूगा ।
वैसे दोस्तो अ से शुरू होने वाले जो पर्यायवाची शब्द है वे काफी महत्वपूर्ण होते है इस कारण से आपको एक बार इन्हे फिर से देख लेना चाहिए और पूरी तरह से इन्हे याद कर लेना चाहिए । ताकी आपके लिए यह उपयोगी साबित हो सके ।