Uncategorized

aadami, आदमी का पर्यायवाची शब्द

‌‌‌आदमी का पर्यायवाची शब्द या आदमी का समानार्थी शब्द (‌‌‌ aadami ka paryayvachi shabd / aadami ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में काफी विस्तार से जानने वाले है । तो मित्रो अगर आप भी आदमी के पर्यायवाची शब्दो के बारे में जानना चाहते है तो लेख देखे ।

‌‌‌आदमी का पर्यायवाची शब्द या आदमी का समानार्थी शब्द (‌‌‌ aadami ka paryayvachi shabd / aadami ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
‌‌‌आदमीनर, पुरुष, मानुष, मानव, मनुष्य, व्यक्ति, मनुज, इंसान, मर्द, शख्स
‌‌‌आदमी In Hindinar, purush, maanush, maanav, manushy, vyakti, manuj, insaan, mard, shakhs .
‌‌‌आदमी in Englishman, person, husband, adult.

‌‌‌आदमी का अर्थ हिंदी में || ‌‌‌aadami ka arth hindi mein

दोस्तो आदमी का अर्थ होता है नर या पुरुष । यानि वह जो नर जाति का मानव होता है आदमी होता है । यानि जो इंसानो में जो नर होते है वे आदमी के रूप में जाने जाते है । आदमी को पुरुष भी कहा जाता है । जिसका मतलब है की आदमी का अर्थ पुरुष होता है । इस तरह से दोस्ता आदमी वह होते ‌‌‌है जो की आपके दादा, आपके पिता, आपके चाचा, आपके बाबा आदी सभी जो नर है वे आदमी होते है ।

अगर हम आदमी शब्द के अर्थ की बात करे तो इसे कुछ इस तरह से समझाया जा सकता है –

  • नर जाति का मनुष्य आदमी होता है ।
  • वह मनुष्य जो नर होता है आदमी होता है ।
  • इंसान प्रजाति का वह जीवन जो नर के रूप में जाना जाता ‌‌‌है आदमी होता है ।
  • वह मनुष्य जिसे समाज में पुरुष के रूप में जाना जाता है आदमी होता है ।
  • वह जिसे मर्द कहा गया है आदमी होता है ।
  • वह जिसे मानुष कहा जाता है आदमी होता है ।
  • वह व्यक्ति जिसे मनुज कहा जाता है आदमी होता है ।
  • इस तरह से दोस्तो आदमी मानव जाति का नर होता है । जैसे की हम इंसानो मे ‌‌‌जो नर होते है जैसे पिता, दादा, चाचा, ताउ, भाई आदी सभी आदमी के रूप में जाने जाते है ।

आदमी शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • अरे किशोर क्या तुम्हे मालूम है की कल रात तुम्हारे घर में एक अनजान आदमी घुस आया था ।
  • महेश जी आपका भाई एक अच्छा आदमी है उसके जैसा भला इस गाव में कोई मिल पाएगा ।
  • हमारे देश ‌‌‌के आदमी देश की हिफाजत के लिए मरने मिटने को तैयार है ।
  • भारत की आर्मी में सामिल आदमी अपनी भुजाओ में इतना बल रखते है की दुश्मन सेना को पल भर में नष्ट कर सकते है।

आदमी शब्द के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • महेश भाई जब यह पुरुष तुम्हारे साथ रहने लगा है तब से यह समझदार बाते करने लगा है ।
  • ‌‌‌पहलवान मे रामू ने एक पल में चित कर दिया जिसके कारण से सभी को पता चल गया की रामू भी मर्द है ।
  • ‌‌‌शिवाजी महाराज की सेना में ऐसे ऐसे नर थे जो की दुश्मनो को पल भर में हराने की ताक्त रखते थे ।
  • हमारे भारत की आर्मी में ऐसे ऐसे पुरुष रहते है जो की दुश्मनो को खातामा करने के लिए अपने प्राणो को भी त्याग सकते है ।

‌‌‌आदमी से जुड़े रोचक तथ्य || aadmi ke bare me rochak tathya

‌‌‌1. गंजा आदमी अन्यो से ताक्तवर होता है

दोस्तो आज मानव के सिर पर बाल न हो तो सभी उसे चिडाते रहते है । खासकर भारत में ऐसा कुछ ज्यादा ही होता है । मगर क्या आपको पता है की दुनिया में जीस भी व्यक्ति के सिर पर बाल नही है यानि वह गंजा है तो वह अन्य आदमियो की तुलना में ताक्तवर होता है ।

हा ‌‌‌आपने सही सुना गंजे लोग सिर पर पाए जाने वाले बालो वाले व्यक्ति से ताक्तवर होते है  ।

2. आदमी को पहली बार किस करता है

दोस्तो आज आदमी और महिला का एक दुसरे से किस करना आम बात होता है । क्योकी जो लोग रिलेशनशिप में होते है वे ऐसा जरूर करते है । मगर क्या आपको यह पता है की दुनिया में पहली बार दो आदमी ने एक दुसरे के साथ किस किया था और यह नजारा टिवी पर देखा गया था ।

‌‌‌दरसल 1927 के समय की बात है जब टीवी का उपयोग कम ही होता था । तो उस समय दो आदमी ने एक दुसरे के साथ पहली बार टीवी पर किस किया था ।

‌‌‌3. आदमी आई लव यू शब्द का प्रयोग ज्यादा करते है

दोस्तो आज आदमी जिस महिला से प्रेम करता है उस महिला को को अपना प्रेम दिखाने के लिए आई लव यू शब्द का प्रयोग करते है । मगर क्या आपको पता है की महिलाओ की तुलना में आदमी सबसे अधिक आई लव यू शब्द का प्रयोग करते है ।

यह बात पूरी तरह से सच है ‌‌‌क्योकी आप इस बात का पता इससे भी लगा सकते हो की एक आदमी को जब कोई महिला पसंद आती है तो वह उस महिला को जाकर आई लव यू बोल देता है । मगर महिला उसी समय ऐसा नही बोलती है । बल्की महिला जीस भी व्यक्ति को आई लव यू बोलती है तो वह उससे विवाह करना चाहिए है या फिर सच्चा प्यार करती है । मगर महिला ‌‌‌के आई लव यू बोलने से पहले ही आदमी कई बार उसी महिला को आई लव यू बोल जाता है ।

तो इस बात से सिध होता है की दुनिया में महिलाओ की तुलना में आदमी आई लव यू शब्द का प्रयोग ज्यादा करते है ।

‌‌‌4. आदमी को गुस्सा अधिक आना

दोस्तो आपने देखा होगा की एक महिला की तुलना में आदमी को गुस्सा अधिक आ जाता है और जब आदमी को गुस्सा आता है तो वह इसे व्यक्त भी करता है । मगर महिलो को गुस्सा तो आता है मगर उनके गुस्से के बारे में आसानी से सभी को पता नही चलता है । इसका कारण यह है की महिलाए गुस्से ‌‌‌को शारीरिक रूप से कम व्यक्ति करती है ।

मगर फिर भी बताया जाता है की महिलाओ की तुलना में आदमियो को गुस्सा अधिक आता है।

‌‌‌5. आदमियो को अधिक पसीना आना

दोस्तो अगर आप एक आदमी हो तो आपको पता होगा की महिलाओ की तुलना में आदमी को अधिक पसीना आता है । अगर आप एक महिला हो तो आपने यह देखा होगा की आदमी को पसीना अधिक आता है ।

हालाकी महिलाओ को उतना अधिक पसीना नही आता है । अगर आपने इस बात को निटिस किया है तो आपको यह समझ ‌‌‌में आ जाएगा की आदमी को महिला की तुलना में अधिक पसीना आता है ।

6. बहुत से आदमी अविवाहित रहते है

आपको यह जान कर हैरानी होगी की देश में महिलाओ का विवाह लगभग हो जाता है मगर वही पर अगर आदमी की बात करे तो आदमियो का विवाह पुरा नही होता है । कहने का अर्थ की अगर देश में 100 प्रतिशत आदमी होते है तो ‌‌‌उनमे से बहुत से आदमियो का विवाह नही हो पता है । वही पर जब महिलाओ की बात करे तो महिलाओ का लगभग सभी का विवाह हो जाता है ।

इससे समझ में आता है की महिलाओ की तुलना में आदमी अविवाहित अधिक रहते है  ।

‌‌‌7. आदमी का दिमाग बड़ा होता है

दोस्तो शायद आपको मालूम नही है की महिलाओ का जो दिमाग होता है उसका आकार जीतना होता है उससे बड़ा आकार आदमियो के दिमाग का होता है।

कहने का अर्थ है की महिलाओ की तुलना मे आदमियो का दिमाग बड़ा होता है । इसके पिछे एक कारण है और वह शरिर का होता है । क्योकी आपको पता ‌‌‌है की महिलाओ की तुलना में आदमियो का शरीर का कद और मसल मास अधिक पाया जाता है । और यही कारण होता है की आदमियो के दिमगा का आकार महिलाओ की तुलना में 10 प्रतिशत बड़ा होता है ।

‌‌‌8. आदमी शेविंग करने में लगभग छ महिने लगा देते है

दोस्तो आपको यह तो पता है की आदमी जो होते है उनके चैहरे पर बाल आते रहते है । और सिर पर जितनी रफ्तार से बाल आते है उससे तेज गति से मुंह के बाल आते है । और इन बाल को काटना शेविंग कहा जाता है ।

अगर मनुष्य के जीवन का उस समय को जोड़ा जाए जो की शेविंग ‌‌‌करने में बित चुका है तो वह समय लगभग छ महिने के बाराबर हो जाता है ।

और इस कारण से कहा जाता है की आदमी शेविंग करते हुए अपने जीवन का कुल छ महिना लगा देता है ।

‌‌‌9. आदमी महिलाओ को देखने में एक वर्ष का समय लगाते है

दोस्तो आपको यह तो पता है की आदमी जो होते है वे महिलाओ की और आकृषित होते है । और बहुत से आदमी ऐसे होते है जिनके आगे से अगर कोई महिला गुजर जाती है तो वे उसे देखे बिना नही रहते है । हालाकी उनके मन की भावना चाहे जैसी भी हो मगर वे देखते जरूर है ।

‌‌‌तो इस तरह से एक साधारण व्यक्ति के द्वारा महिलाओ को देखने में जीतना समय लगता है । अगर उसे जोड़ा जाए तो वह पुरे जीवन का एक वर्ष बनता है ।

जिसका मतलब यह होता है की आदमी महिलाओ को देखने में अपने जीवन का एक वर्ष का समय लगा देते है । ‌‌‌अगर आप एक आदमी हो तो आपको यह बात पुरी तरह से समझ में आ जाएगी । भले ही आप महिलओ को ज्यादा नही देखते हो मगर फिर भी आपको यह बात समझ में आ जाती है ।

दोस्तो इस तरह से आदमी के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्य होते है । ‌‌‌जिनके बारे में शायद ही आपको मालूम होगा ।

तो दोस्तो इस तरह से हमने इस लेख में आदमी के पर्यायवाची शब्द या आदमी के समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है । अगर लेख पसंद आया तो कमेंट में like लिखे ।

Recent Posts

  • Uncategorized

चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ जाने खास बातें

दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…

2 days ago
  • Uncategorized

मरे हुए लोगों के कपड़ों का क्या करें जाने सच

मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , ​वह…

3 days ago
  • Uncategorized

motaka vilom shabd मोटा का विलोम क्या है?

Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…

3 days ago
  • Uncategorized

नफ़रत  का विलोम शब्द क्या है nafrat  ka vilom shabd kya hai ?

नफ़रत  का विलोम शब्द या नफ़रत  का विलोम , नफ़रत  का उल्टा क्या होता है…

3 days ago
  • Uncategorized

divas ka vilom shabd  दिवस का विलोम शब्द ?

दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…

3 days ago
  • Uncategorized

sadachari  ka vilom shabd  सदाचारी का विलोम शब्द ?

सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari  ka…

3 days ago