आदर का पर्यायवाची शब्द या आदर का समानार्थी शब्द (aadar ka paryayvachi shabd ya AADAR ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।
1. सम्मान – Sammaan
2. सत्कार – Satkaar
3. इज़्ज़त – Izzat
4. मान – Maan
5. पूछ – Pooch
6. गौरव – Gaurav
7. ऐज़ाज़ – Aizaaz
8. ख़ातिरी – Khaatiri
9. प्रतिष्ठा – Pratishtha
10. कदर – Kadar
11. कद्र – Kadr
12. तशरीफ़ – Tashreef
13. एहतराम – Ehteraam
14. आवभगत – Aavbhagat
15. मान-मर्यादा – Maan-Maryaada
16. अदब – Adab
17. गरिमा – Garima
18. समादर – Samaadar
19. श्रद्धा – Shraddha
20. इज्जत – Izzat
21. आबरू – Aabru
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
आदर | सम्मान, सत्कार, इज़्ज़त, मान, पूछ, गौरव, ऐज़ाज़, ख़ातिरी, प्रतिष्ठा, कदर, कद्र, तशरीफ़, एहतराम, आवभगत, मान-मर्यादा, अदब, गरिमा, समादर, श्रद्धा, इज्जत, आबरू । |
आदर in Hindi | sammaan, satkaar, izzat, maan, poochh, gaurav, aizaaz, khaatiree, pratishtha, kadar, kadr, tashareef, ehataraam, aavabhagat, maan-maryaada, adab, garima, samaadar, shraddha, ijjat, aabaroo . |
आदर in English | respect, regard, esteem, honor by, value, set by |
महत्वपूर्ण | मान, आबरू, इज्जत, प्रतिष्ठा और सम्मान आदी। |
दोस्तो आदर का अर्थ होता है मान या सम्मान ।
यानि दोस्तो आदर वह भाव होता है जिसके कारण से दूसरे को इज्जत दी जाती है और उसका सम्मान किया जाता है । और उसे ऐसा अहसास दिलाया जाता है की हम उन्हे काफी इज्जत दे रहे है तो यह आदर करना होता है ।
अगर आप अपने से बड़ो के सामने बोलते नही हो, चाहे फिर आपके बड़े आपको कितना भी सुनाते हो तो इसका मतलब है की आप उनका आदर करते हो । अगर आप उनके द्वारा कहे गए काम को तुरन्त कर लेते हो तो इसका मतलब है की आप उनका आदर करते हो ।
तो इस तरह से आदर का अर्थ मान सम्मान से होता है हालाकी इसके अन्य अर्थ भी है जो की कुछ इस तरह से है —
वह जिसे मान सम्मान करना कहा जाता है आदर होता है ।
वह जिसे मान कहते है आदर होता है ।
इज्जत को भी आदर कहा जाता है ।
आबरू को भी आदर कहा जाता है ।
तो इस तरह से दोस्ता कुल मिलाकर बात यह है की आदर वही होता है जो की असल में इसके पर्यायवाची शब्द है ।
हम अपने से बड़ो का आदर करते है ।
कंचन तुम्हारा आदर करती है तभी वह तुम्हारे लाख बुरा कहने पर भी कुछ बोलती नही है ।
माता पिता का आदर तो संतान को करना ही होगा ।
हमेशा अपने से बड़ो का आदर करना चाहिए ।
आज वह समय आता जा रहा है जहां पर बहुत से लोग ऐसे है जो की दूसरो को मान नही देते है । मतलब उनकी इज्जत नही देते है । मगर यह प्रकृति का नियम है की अगर आप किसी दूसरे की इज्जत करते हो तो आपको इज्जत मिलेगी वरना नही मिलेगी । इस कारण से हमेशा अपने से दूसरो की इज्जत करना चाहिए ।
अगर कोई ऐसा है जो की की किसी अनजान की भी इज्जत कर देता है तो इसका मतलब है की वह उसे आदर दे रहा है ।
अगर आप हिंदू धर्म से है तो आपको पता होगा की इस धर्म में माना जाता है की घर में आया हुआ मेहमान ही भगवान का रूप होता है और इसी कारण से जो मेहमान घर में आता है उसे आदर दिया जाता है । उसकी हर तरह की इच्छा को पूरा किया जाता है उसका पेट भरा जाता है ।
तो इस तरह से आदर अनेक तरह से दिया जा सकता है
मगर बहुत से लोग है जो की आदर को अभी तक समझ नही पा रहे है की आदर क्या है तो आपको बता दे की आदर असल मे सम्मान देना ही होता है । अगर आप किसी का सम्मान करते है तो इसका मतलब है की आप उसका आदर कर रहे है ।
तो इस तरह से और भी अच्छी तरह से समझने के लिए आप आदर के पर्यायवाची शब्दो का उपयोग कर सकते है ।
हमने आदर के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे आदर के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…