आदत का पर्यायवाची शब्द क्या होते है, आप भी जाने
आदत का पर्यायवाची शब्द या आदत का समानार्थी शब्द (Aadat ka paryayvachi shabd ya AADAT ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही आदत को पूरी तरह से समझाएगे
आदत के 10 पर्यायवाची शब्द या आदत का समानार्थी शब्द (AADAT ka paryayvachi shabd ya AADAT ka samanarthi shabd)
1. प्रवृत्ति (pravritti)
2. स्वभाव (svabhav)
3. प्रकृति (prakriti)
4. लत (lat)
5. हैबिट (habit)
6. ज़िहनीयत (zehniyat)
7. गुण (gun)
8. ख़सलत (khaslat)
9. व्यवहार (vyavahaar)
10. चाल-ढाल (chaal-dhaal)
आदत के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of AADAT in Hindi)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
आदत | प्रवृत्ति, स्वभाव, प्रकृति, लत, हैबिट, ज़िहनीयत, गुण, ख़सलत, व्यवहार, चाल-ढाल । |
आदत in Hindi | pravrtti, svabhaav, prakrti, lat, haibit, zihaneeyat, gun, khasalat, vyavahaar, chaal-dhaal . |
आदत in English | habit, knack, manners, custom, praxis, consuetude |
महत्वपूर्ण | प्रवृत्ति, स्वभाव, प्रकृति आदी । |
आदत का अर्थ हिंदी में || meaning of AADAT in hindi
दोस्तो आदत का अर्थ होता है स्वभाव या प्रवृति या लत ।
यानि दोस्तो आदत एक ऐसा व्यवहार होता है जो की बिना कुछ सोचे समझे बार बार दोहरया जाए आदत है ।
जैसे की कोई व्यक्ति है और वह बिना कुछ सोचे समझे ही एक ही बात को बार बाब दौहराता रहता है या फिर कुछ अन्य है जो की वह बार बार करता रहता है तो इसका मतलब है उसे इसकी आदत है ।
आपने देखा होगा की कुछ लोग ऐसे होते है जिनको कितना भी बुरा क्यों न कह दिया जाए वे कभी बुरा नही मानते है क्योकी वे रोज ऐसा सुनते है तो उनकी यह आदत हो चुकी है । वही पर जो लोग बार बार बुला भला कहते रहते है तो इसका मतलब है की उन्हे ऐसा कहने की आदत हो चुकी है । तो इस तरह से अलग अलग लोगो में अलग अलग आदत हो सकती है ।
मगर जब हम आदत के अर्थ की बात करते है तो आपको बता दे की इसके अर्थ को इस तरह से समझा जा सकता है —
वह जिसे हम लत कहते है आदत होती है।
वह जो स्वभाव के रूप में जानी जाती है आदत होती है ।
वह जिसे प्रवृति कहते है आदत होती है ।
तो कहने का मतलब है की आदत वह है जो की असल में आदत के पर्यायवाची है ।
आदत शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word AADAT in a sentence in Hindi
अरे उसकी बात का बुरा मत मानना क्योकी उसकी तो आदत ही ऐसी है ।
तुम हमेशा ऐसे मुर्खता पूर्ण काम क्यो करते हो, देखने से लगता है तुम्हारी तो यह काम करने की आदत है ।
अरे उसकी तो उल्लू बनाने की हमेशा से आदत रही है ।
एक तो तुम हो जो इतने मुर्ख नजर आ रहे हो और उपर से तुम्हारी मुर्खता वाली आदत है ।
आदत क्या होता है बताइए || tell me what is AADAT in Hindi
दोस्तो अगर हम आदत के बारे में बता करे तो आपको बता दे की यह एक तरह की प्रवृत्ति को कहा जाता है जो की मानव में होती है ।
आज आप किसी भी व्यक्ति को देखते हो तो आपको बात दे की उसके अंदर किसी विशेष तरह की आदत हाती है जैसे की कोई बहुत बोलता है तो इसका मतलब हुआ की उसे बहुत ज्यादा बोलने की आदत है। अगर कोइ झूंठ पर झूंठ बोलता रहता है तो इसका मतलब है की उसे झूंठ बोलने की आदत है ।
मगर वही पर आदत शब्द का प्रयोग ज्यादातर उस स्थिान पर होता है जब मानव बार बार कुछ ऐसा कर लेता है जो की बिना सोचे समझे ही किया जा रहा है तो उसे एक तरह से आदत कहा जाता है ।
अगर आदत की बात की जाए तो वह आपके अंदर भी है और हमके अंदर भी है तो हमे अपनी आदत को देखना चाहिए और उसे दूर करना चाहिए ।
आपको बात दे की एक आदत ऐसी होती है जिसे लत कहा जाता है। जैसे की कोई व्यक्ति है जो की शराब पीता रहता है तो इसका मतलब है की उसे शराब पीने की आदत है।
यह ठिक वैसे ही है जैसे की अन्य तरह के नशा करने की आदत होती है ।तो कहा जा सकता है आदत लत को भी कहते है ।
आदत क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।