आज के सभी पर्यायवाची शब्द, जो की परिक्षाओ की दृष्टि से उपयोगी है
आज का पर्यायवाची शब्द या आज का समानार्थी शब्द (Aaj ka paryayvachi shabd ya Aaj ka samanarthi shabd) के बारे में पता नही है, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा, क्योकी इस बारे में यहां पर अच्छी जानकारी दी गई है ।
आज का पर्यायवाची शब्द या आज का समानार्थी शब्द (Aaj ka paryayvachi shabd ya Aaj ka samanarthi shabd)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
आज | अब, अभी, आजकल, इससमय,इनदिनों, इस वक्त, संप्रति , वर्तमान, आगे भविष्य में । |
आज in Hindi | ab, bhi, aajkal, isasamay,inadinon, is waqt, samprati , vartamaan, aage bhavishy mein. |
आज in English | Now, now, nowadays, at this time, these days, at present |
आज का अर्थ हिंदी में || meaning of Aaj in hindi
दोस्तो आज का अर्थ होता है अब या अभी । मतलब जो कुछ अभी इस समय में चल रहा है वह आज चल रहा है तो इस बात का मतलब हुआ की अभी जो है वह आज है और जो अब शब्द है वह भी आज का अर्थ को दर्शाता है ।
तो अगर आप कहे की मैं अब स्कूल जा रहा या रही हूं तो इसका मतलब है की आप आज स्कूल जा रहे है । उसी तरह से जो कुछ अभी इस समय होता है यानि जो वर्तमान में हो रहा है वह आज हो रहा है और ऐसा आपके द्वारा कहा जा सकता है। तो दोस्तो आज शब्द का हिंदी में अर्थ हुआ अभी और इस समय ।
वैसे दोस्तो आपको बता दे की आज के इस अर्थ को आप कुछ इस तरह से भी समझ सकते है —
जो दिन इस समय चल रहा है, इस दिन।
इन दिनों में, जो कुछ होता है वह आज ही होता है मतलब यह इन दिनो में जो वाक्य है वह आज को दर्शाता है ।
इस काल में, यह शब्द इस वर्तमान समय को दर्शाने का काम करता है जिसका मतलब है की आज अभी जो समय चल रहा है वह आज ही है ।
आज शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word Aaj in a sentence in Hindi
1. आज संगिता स्कूल में पढने के लिए जा रही है ।
2. सुनिता आज पहले ही दिन स्कूल गई थी और सभी बच्चो से श्रेष्ठ बन गई ।
3. कॉलेज में शिक्षक आज कम ही नजर आ रहे है ।
4. स्कूल की छुट्टी हो जाने के कारण से आज सभी अपने घर पर ही आराम कर रहे है ।
5. अगर इसी तरह से आज आज चलता रहा तो कल कभी आने वाला नही है ।
6. आज हमारे शहर में काफी तेज वर्षा हो गई ।
आज क्या होता है बताइए || tell me what is Aaj in Hindi
दोस्तो आज उस समय को कहा जाता है जो की अभी के समय में चल रहा है । यानि वह आज होता है जो अभी है और इस समय में है । इसे आप इस तरह से समझ सकते है की आप अभी तैयार होते है और अपने स्कूल के लिए रवाना हो रहे है तो हम ऐसा कहेगे की आज आप स्कूल जा रहे है ।
मतलब यह है की आज शब्द का प्रयोग करने के कारण से यह अभी के समय को दर्शाता है । या फिर यह कह सकते है की जो कुछ वर्तमान में हो रहा होता है उसे आज शब्द दर्शाने का काम करता है ।
तो इस कारण से जब भी आज शब्द का प्रयोग किया जाता है तो एक बात का ध्यान रखे की यह वर्तमान समय के बारे में बता रहा है तो जो आज है वह वर्तमान हुआ ।
हालाकी आप इसे कुछ अन्य तरह से भी समझ सकते है की जैसे की आप किसी तरह का एग्जा देने के लिए वर्तमान में तैयारी कर रहे है और वर्तमान के दिन में आपका एग्जाम है
तो आप अभी एग्जाम देने के लिए अपने घर से निकलने वाले है तो आपके घर के जो लोग या सदस्य है वे कहेगे की आज तुम एग्जाम देने के लिए जा रहे हो । मतलब आज शब्द का प्रयोग होने के कारण से यह वर्तमान और अभी के समय को बताने का काम कर देता है ।
इस कारण से हमारे महान ज्ञानी वैज्ञानिको ने यह कहा है की वर्तमान में जो कुछ हो रहा होता है वह आज हो रहा है और ऐसा कहा जा सकता है ।
अत कुल मिलकार बात यह है की आज जो है वह कई तरह के अर्थों को दर्शाता है । जैसे की आपने अभी आज शब्द के पर्यायवाची शब्दो को पढा है तो आप इन शब्दो से यह समझ सकते है की यह आज के ही अर्थ होते है और आप इनसे आज के अर्थ को समझ सकते है । की आखिर आज क्या होता है ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने आज के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की कोशिश की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।