आम का पर्यायवाची शब्द या आम का समानार्थी शब्द (aam ka paryayvachi shabd / aam ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानेगे । इसके साथ ही आम क्या होता है आम के रोचक तथ्य क्या होते है । विभिन्न तरह की जानकारी हासिल करेगे । तो लेख देखे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
आम | आम्र, अतिसौरभ, पिकबंधु, अंब, रसाल, अमृतफल, च्युतफल, कामशर, फलराज, सौरभ, मादक, सहकार, फलश्रेष्ठ |
आम | Aam, aamr, atisaurabh, pikabandhu, amb, rasaal, amrtaphal, chyutaphal, kaamashar, phalaraaj, saurabh, maadak, sahakaar, phalashreshth |
आम | Mango, fruit best, fruit king, nectar fruit. |
पृथ्वी पर विभिन्न तरह के पेड पौधे होते है और इन्ही में से एक पेड ऐसा होता है । जिस पर फल लगते है और उसका नाम आम होता है । इस कारण से कह सकते है की आम एक तरह का फल होता है ।
इस तरह से प्रयोग होने वाले फलराज, रसाल, फलश्रेष्ठ, आम्र आदी शब्द आम के अर्थ होते है ।
एक ऐसा वृक्ष जिस पर फल लगते हो और उस फल को फलो का राजा कहा जाता है वही आम होता है । जिसमें मिट्ठा स्वादभरा रस पाया जाता है । वैज्ञानिक भाषा में आम को आम नही कहा जाता बल्की एक वैज्ञानिक नाम होता है जो मेंगीफेरा इंडिका है ।
आपको बता दे की इस वृक्ष की अनेक तरह की प्रजातिया भारत में देखने को मिल सकती है । मगर सबसे पहले आम की जो प्रजातिया थी वह भारतीय उपमहाद्वीप में मिलती थी। और यही कारण होता है की आम का घर भारत को कहा जाता है क्योकी इसके बाद में ही अन्य देशो में आम पहुंच पाया था और आज भी आम की खेती भारत में सबसे अधिक होती है और उत्पादन भी आम का सबसे अधिक भारत करता है ।
आज यह दुनिया में इतना अधिक प्रसिद्ध है की इसे फलो का राजा और फलो में सबसे श्रेष्ठ माना जाता है । इसका उपयोग आज विभिन्न तरह से किया जाता है ।
अत: आम एक तरह का रसीला फल होता है जो की फलो में सबसे श्रेष्ठ होता है ।
आपको बता दे की आम का उपयोग केवल खाने के लिए नही होता बल्की इसके अलग अलग भागो का उपयोग अलग अलग रूप में होता है । जिसके कारण से आप का विभिन्न तरह से उपयोग होता है जो है –
आम एक तरह का रस भरा फल होता है जिसमें बडा ही स्वादिष्ठ मिठा रस पाया जाता है । जिसके कारण से आम का मुख्य उपयोग खाने में होता है। और आम के केवल इसी रस को खाया जाता है जो की आम के छीलके और इसके बिज के बिच में रहता है । आम को खाने के बाद में बाकी बचे भाग को फैंक दिया जाता है । आम खाने के लिए विभिन्न रूपो में उपयोग किया जा सकता है ।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आम जब हरा होता है तो उसकी सब्जी बनाई जाती है । और कुछ लोग तो पक्के आम की भी सब्जी बनाते है । जिसके कारण से आम सब्जी बनाने में भी उपयोगी है ।
आम का अचार भी बनता है और इसे भी खाने में उपयोग लिया जाता है । इस तरह से आप आचार के रूप में काम में आता है।
आम को खाने के लिए एक विशेष रूप से चटनी तैयार की जाती है । जिसके कारण से इसका उपयोग खाने में किया जाता है ।
इस तरह से आम का उपयोग अनेक रूपो में खाने के लिए होता है ।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आम के पेड इतने अधिक होते है की बहुत ही अधिक मात्रा में आम लगते है । जिसका उपयोग नही किया जाता है और वे सडने गलने लग जाते है। इसी बिच आम का उपयोग कर कर इनका पाउडर बना लिया जाता है ।
जिसमें आम के रस का ही उपयोग होता है । और फिर इसे बाजारो में बेचा जाता है । जिसका उपयोग व्यक्ति जुस बना कर सेवन करता है । इस तरह से आम का उपयोग पाउडर के रूप में होता है।
आम का केवल खाने में उपयोग नही होता है बल्की विभिन्न तरह की औषधी भी बनाई जाती है । क्योकी यह अनेक तरह की बिमारीयो को ठिक कर सकते है जैसे –
आम का उपयोग करने के कारण से कैंसर से बचाव हो सकता है क्योकी आम में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते है जो की कैंसर से लडने में सहायक होते है । आम में क्यूर्सेटिन, एस्ट्रागालिन के अलावा भी बहुत से तत्व होते है जो की कैंसर से बंचाव करते है ।
आम का उपयोग अगर कभी गर्मीयो में किया जाता है तो आप सूर्य की रोशनी के कारण से होने वाली गर्मी से बंच सकते है । मगर इसके लिए आम का जुस बना कर पीया जाता है । ताकी आम के साथ शरीर में पानी भी पहुंच सके और आप दिन के समय में गर्मी से बच सके ।
अगर आप आम का सेवन करते है तो आप अपनी आंखो की रोशनी को लंबे समय तक बनाए रखने में अपने आप की मदद कर रहे है । क्योकी आम में विटामिन ए पाया जाता है जो की आंखो के लिए अच्छा रहता है क्योकी यह रोशनी को बनाए रखता है ।
दोस्तो अगर आप अपना मोटापा यानि चर्बी को कम करना चाहते है तो आप आप का सेवन कर सकते है । क्योकी आम खाने के बाद में भूख कम लगती है जिसके कारण से आपकी चर्बी कम होने लगती है । दूसरा की आम की गुठली में जो रेशे होते है उनका भी बहुत महत्वपूर्ण उपयोग होता है क्योकी ये भी चर्बी कम करते है ।
क्या आपको मालूम है की अगर आम के गुदे का लेप आप अपनी त्वचा पर लगाओगे तो आपकी त्वचा निखर जाएगी और इस तरह से आम का उपयोग त्वचा में भी होता है ।
दोस्तो आम में एक ऐसिड पाया जाता हे जिसे ग्लूटामिक ऐसिड के नाम से जाना जाता है । जिसके कारण से अगर आम का सेवन किया जाता है तो यह ऐसिड भी मानव शरीर कें अंदर चला जाता है जिसका काम स्मरण शक्ति को बढाना होता है।
जीस तरह से आम के रस का उपयोग होता है उसी तरह से आम की पत्ती का भी उपयोग किया जाता है और अनेक तरह की बिमारीयो को ठिक किया जाता है जो है –
दोस्तो आम की पत्ती को छाया में सुकार एक पाउडर तैयार किया जाता है जिसका सेवन करने के कारण से गुर्दे या पित्त की पत्थरी ठिक हो जाती है ।
अगर आम की पत्ती का रस निकाल लिया जाए और फिर उसे इतना गर्म कर ले की वह गुनगुना हो जाता है तो इस तरह से बना आम की पत्ती का रस अगर व्यक्ति अपने कान में डालता है तो आम कान के दर्द को दूर कर सकता है और इस तरह से कान दर्द में आम की पत्ती सहायक होती है ।
दोस्तो आपको क्या मालूम है की हमारे पेट में होने वाली छोटी मोटी बिमारीयो को आम की पत्ती का सेवन कर कर आसानी से दूर किया जा सकता है । जिसके लिए आम की पत्तियो को पानी में उबाला जाता है और अगली सुबह खाली पेट इसे छान कर पिया जाता है ।
इस तरह से आम की पत्ती का उपयोग भी बहुत अधिक किया जाता है ।
हम जीस आम को खा कर उसकी गुठली को निकाल फैंकते है वह भी बहुत उपयोगी होती है और इससे भी अनेक तरह की बिमारीयो को दूर किया जा सकता है और अनेक रूपो में इसका उपयोग होता है जैसे –
क्या आपको मालूम है की अगर आम की गुठलियो का उपयोग किया जाता है तो बाल को भी काला किया जा सकता है । इसके लिए आम की गुठलियो को सबसे पहले सूर्य की रोशनी में अच्छी तरह से सुखाया जाता है और फिर इसे तेल में पकाया जाता है ।
मगर यहां पर ध्यान रहे की यह तेल नारियल तेल होना चाहिए और फिर इसे ठंडा कर कर छान ले । जब यह पूरी तरह से ठंडा हो जाता है तो जो तेल बंचता है उसे बालो में लगाया जाता है । जिसके कारण से बाल काले होने लग जाते है । इस तरह से आम की गुठली बालो में सहायक होती है ।
2. आम की गुठली का उपयोग करने के कारण से मनुष्य के दांत भी मजबूत हो जाते है ।
3. अगर किसी व्यक्ति को दस्त की परेशानी है तो वह आम की गुठली का उपयोग कर कर इसे भी दूर कर सकता है ।
इस तरह से आम की गुठली का उपयोग भी अलग अगल बिमारीयो में होता है ।
इस तरह से हमने आम के पर्यायवाची शब्द या आम के समानार्थी शब्दो के बारे में जान लिया है ।
अपने जीवन में आप का उपयोग किस रूप में करते है बताना न भूले ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…