Uncategorized

aasman paryayvachi , ‌‌‌आसमान के पर्यायवाची लिखिए

‌‌‌आसमान का पर्यायवाची शब्द या आसमान का समानार्थी शब्द (aasman ka paryayvachi shabd ya aasman ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में काफी विस्तार से बात करने वाले है । तो अगर आप भी मित्रो यह जानना चाहते हो की आसमान के पर्यायवाची शब्द क्या हो सकते है तो लेखर को देखे –

‌‌‌आसमान का पर्यायवाची शब्द या आसमान का समानार्थी शब्द (aasman ka paryayvachi shabd ya aasman ka samanarthi shabd)

शब्द{shabd} पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द {paryayvachi shabd / samanarthi shabd}
‌‌‌आसमान‌‌‌आकाश , नभ, नभमंडल, तारापथ, गगन, अभ्र, गगनमंडल, ‌‌‌स्वर्ग लोक, , व्योम, अर्श, उर्ध्वलोक, अंतरिक्ष, शून्य, फलक , अंबर, दिव, आकाशी, छायापथ, नाक, द्यौ, अधर, द्युलोक, द्यु, ‌‌‌परलोक, ‌‌‌आसमानी, ‌‌‌अंबरपथ ।
‌‌‌आसमान in HindiAakash, Nabha, Nabha Mandal, Tarapath, Gagan, Abhra,Gagan Mandal, Swarg Lok, , Vyom, Arsh, Urdhloka,antariksh, shoony, phalak , ambar, div,  aakaashee, chhaayaapath, naak, dyau,Adhar, Dulok, Deu, Parlok, Aasmani, Amberpath.
‌‌‌आसमान in Englishsky, welkin, firmament, steep

‌‌‌आसमान का अर्थ हिंदी में

दोस्तो आसमान का अर्थ होता है आसमाँ, आकाश । यानि आकाश का वह भाग जो की किसी निश्चित समय निश्चित तक देखा जा सकता है । इसके अलावा यह भी कह सकते है की आसमान वही होता है जो की आकाश के रूप में जाना जाता है ।

अगर बात करे आसमान के अर्थ की तो इसके निम्न तरह के अर्थ हो सकते ‌‌‌है जो है –

उपर की और दिखाई देने वाला एक प्रकार का क्षेत्र जिसे आसमां के नमा से भी जाना जाता है ।

वह क्षेत्र जिसे आकाश के रुप में जाना जाता है ।

वह क्षेत्र जिसे नभ कहा जाता है ।

वह जिसे गगन के नाम से जाना जाता है ।

वह जिसे नभ या नभमंडल के रूप में जाना जाता है ।

वह जिसे अंबर कहा जाता है ‌‌‌।

उपर की और दिखाई देनेवाला निला भाग ।

इस तरह से दोस्तो आसमान का अर्थ एक तरह के ऐसे क्षेत्र से होता है जो की आकाश की उंचाईयो में दिखाई देता है । कहने का अर्थ है की आकाश, नभ, अम्बर, आसमां आदी सभी आसमान ही होता है ।

‌‌‌आसमान शब्द का वाक्य में प्रयोग

महेश जी आजकल बहुत आसामन में उड रहे हो ।

जब से बेटे की नोकरी लगी है महेश्वरी तो आसमान में उड़ने लगी है ।

किशोर जी क्या आपको पता है की आसमान में हमेशा हवाई जहांज उड़ती रहती है ।

भारत में बहुत सी हवाई जहांज आसामन में उड़ती है ।

आसामन में उड़ने वाली अनेक तरह के ‌‌‌पक्षियो में से एक चील भी होती है ।

आसामन के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

किसन जी आसामन में उड़ना इतना भी आसान काम नही है ।

आजकल जब देखो आकाश में  चिड़िया उड़ती हुई देखी जा सकती है ।

16 तारिख को मैं भी अंबर का सफर कर कर अमेरिका जाने वाला हूं ।

कब से देख हरा हूं मगर आसमान में आज ‌‌‌एक भी चीड़िया दिखाई नही दे रही है ।

आसमान क्या होता है

दोस्तो आसमान वह होता है जो की आकाश के नाम से जाना जाता है । आपको पता होना चाहिए की जब हम आकाश की और देखते है तो सबसे पहले हमे बादल दिखाई देते है । मगर बादल असल में आकाश या आसामन नही होता है । बल्की बादलो के उपर होता है । दोस्तो ‌‌‌आपकी जानकारी के लिए बता दे की आसमान का मतलब शुन्य होता है ।

यानि जहां कुछ नही होता है वह आसमान होता है । दोस्तो आपको पता होना चाहिए की आसमान में अनेक तरह के धुल के कण भी पाए जाते है । और आपको बता दे की आसमान असल में धरती के बाह्य अंतरिक्ष का एक ऐसा भाग होता है जो की हमारी इस धरती से हमे ‌‌‌दिखाई देता है ।

वैसे दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज पृथ्वी पर रहने वाले लोग आसमान में ही बादलो को मानते है । इस कारण से आसमान का यही मतलब होता है की जो हमे उपर की और दिखाई देता है वह आसमान होता है ।

दोस्तो आपको पता होगा की आसमान में उड़ने वाली चिडिया आज अनेक तरह की होती है । मगर ‌‌‌दोस्तो आपको यह भी मालूम होना चाहिए की आसमान में आज मानव भी उड़ सकता है । मगर उसके लिए उसे प्लेन का सहारा लेना होता है ।

‌‌‌आसमान में क्या क्या होता है

दोस्तो आज के समय में हर किसी के मन में एक प्रशन जरूर रहता है की आसमान में क्या पाया जाता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आसमान में बहुत कुछ पाया जाता है । वैसे दोस्तो आसमान में पाए जाने वाले की बात करे तो कुछ इस तरह से हो सकते है –

‌‌‌1. आसमान में होते है बादल

दोस्तो आपको मालूम होना चाहिए की बादल को आसमान का ही एक भाग माना जाता है । क्योकी जब भी मानव आसमान की तरफ देखता है तो उसे केवल बादल ही दिखाई देते है । आपको पता होना चाहिए की बादल भी एक तरह के नही होते है ।

क्योकी कुछ बादल ऐसे होते है जो की वर्षा करने वाले होते है और ‌‌‌कुछ बादल ऐसे भी होते है जो की केवल दिखावटी होते है । आप अभी आसमान की तरफ देखे आपको क्या दिखाई देता है । आपको केवल बादल ही सबसे पले दिखाई देता है । उसके बाद ही नीला अंबर दिखाई देता है । दोस्तो जो बादल होते है वे सफेद रंग के है तो आपको समझना चाहिए की यह वर्षा नही करवाने वाले बादल होते है ।

‌‌‌यानि इन बादलो से किसी तरह की वर्षा नही होती है । हां अगर बादल सफेद न होकर काले रंग के होते है तो दोस्तो आपको पता होना चाहिए की यह बादल वर्षा करवा सकते है ।

दोस्तो बादल में अधिक मात्रा में पानी होता है और जब पानी के कारण से बादल का वजन अधिक हो जाता है और वह बादल किसी अन्य बादल से टकरा जाता ‌‌‌है तो इस तरह से वर्षा होती है । दोस्तो कभी कभार ऐसा भी होता है की बादल जब किसी पर्वत से टकराते है तब भी वर्षा होने लग जाती है । दोस्तो ऐसा भी होता है की आसामन में पाए जाने वाले बादल को जब तेज हावा लगती है तब भी पानी नीचे की और आने लग जाता है । और इसे आसमान की वर्षा कहा जाता है ।

‌‌‌2. आसमान में दिखाई देता है इंद्रधनुष

दोस्तो आपको पता होना चाहिए की इंद्रधनुष भी एक आसमान में दिखाई देने वाली घटना होता है । जिसके कारण से इसे आसमान का ही भाग माना जाता है । दोस्तो आपको बता दे की इंद्रधनुष वर्षा के समय ही देखा जा सकता है ।

दोस्तो क्या होता है की सबसे पहले वर्षा होती है और जब ‌‌‌वर्षा हो जाती है तो पानी की जो छोटी छोटी बुंदे होती है वह आसमान में भी रह जाती है और जब सूर्य की रोशनी उनके अंदर जाती है तो एक तरह का रंग दिखाई देता है । आपको बता दे की यह घटना प्रिज की तरह ही होती है । तो इस तरह से सूर्य के कारण से इंद्रधनुष को देखा जा सकता है ।

दोस्तो आसमान में वैसे ‌‌‌इंद्रधनुष को देखा जाता है तो वह केवल आधा ही देखा जा सकता है ।

3. आसमान में दिखाई देता है औरोरा

दोस्ता आपकी जानकारी के लिए बता दे की औरोरा एक तरह की ध्रुवीय ज्योति होती है जो की आसमान में देखने को मिलता है । दोस्तो ऐसा मैंने तो नही देखा है मगर अगर कभी देखने को मिलता है तो काफी मजेदार लगने वाला ‌‌‌है । क्योकी जैसे फिल्मो में जादू दिखाते है जो की आसमान के अंदर होता ठिक वैसे ही यह दिखाई देता है ।

‌‌‌आपकी जानकारी के लिए बात दे की यह ध्रुवक्षेत्रों के वायुमंडल के ऊपरी भाग में दिखाई देती रहती है । क्योकी दोस्तो यह आसमान की और ही देखी जाती है तो इसे आसामन का ही भाग माना जाता है ।

‌‌‌4. आसमान में दिखाई देती है बिजली

दोस्तो आपको यह तो मालूम है की जब वर्षा होती है तो आसमान की और एक चमकदार तेज रोशनी देखने को मिलती है और इस रोशनी को ही बीजली कहा जाता है  । दोस्ता आपको बता दे की बीजली जो होती है वह एक तरह की लाईट ही होती है ।

आज हम जीस तरह की बीजली के कारण से घर में रोशनी और अपने ‌‌‌फोन वगैरह चला सकते है आसमान में दिखाई देने वाली बीजली भी कुछ इसी तरह की होती है । मगर आपको बता दे की हम इसका उपयोग नही कर सकते है । इसका कारण यह है की यह बीजली हमारे उपयोग के अनुसार नही बनी होती है ।

दोस्तो यह बीजली अधिकतर मानव के उपर या धरती पर गिरती रहती है । जिसके कारण से भारी नुकसान ‌‌‌भी देखने को मिलता है । आपने देखा होगा की उंची उंची बिल्डिग पर एक छड़ सी लगी होती है । ऐसा ही कुछ मुबाईल सिग्नल टावर पर लगा होता है ।

तो इसको लगाने का मूल कारण यही है की जब बीजली धरती पर गिरती है तो यह छल उसे धरती में सिधे ही प्रवेश कर दे और किसी तरह का नुकसान न देखने को मिले ।

‌‌‌5. आसमान में दिखाई देती है वर्षा

दोसतो आपने यह तो सुना होगा की लोग कहते है की आसमान से वर्षा हो रही है । तो इसका मतलब यह है की आसमान में ही वर्षा रहती है । वैसे वर्षा बादलो के कारण से होती है मगर यह कवेल आसमान की और से होने के कारण से ही ऐसा कहा जाता है की आसमान से वर्षा हो रही है ।

‌‌‌वर्षा किस कारण से होती है यह एक अलग तरह का अध्याय होता है । वैसे आपको यह तो पता ही है की बादल में जो पानी होता है वही वर्षा के रूप में धरती पर आता है । और जैसा की आपको बताया की बादल आसमान में होते है और इन बादलो से जो भी कुछ धरती की और आता है वह आसमान से ही आता है । इस तरह से कहा जा सकता है की ‌‌‌आसमान से वर्षा होती है ।

इस तरह से दोस्तो आपको यह समझ में आ गया होगा की आसमान का पर्यायवाची शब्द या आसमान का समानार्थी शब्द क्या होते है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

3 hours ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

3 hours ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

3 hours ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

3 hours ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

3 hours ago
  • Uncategorized

Rogi ka vilom shabd रोगी का विलोम शब्द ?

रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…

3 hours ago