आभूषण का पर्यायवाची शब्द (abhushan synonyms in Hindi)
आभूषण का पर्यायवाची शब्द या आभूषण का समानार्थी शब्द (abhushan ka paryayvachi shabd / abhushan ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानेगे । इसके साथ ही आभूषण से जुडी विभिन्न तरह की जानकारी हासिल करेगे तो लेख देखे ।
आभूषण का पर्यायवाची शब्द या आभूषण का समानार्थी शब्द (abhushan ka paryayvachi shabd / abhushan ka samanarthi shabd)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
आभूषण | जेवर, अलंकार, विभूषण, जेवरात, मंडन, जवाहिरात, गहना, गहने, ज्वेलरी, भूषण, अलंकरण, सजावट, सज्जा, शृंगार, आभरण। |
आभूषण in hindi | Abhushan, jevar, alankaar, vibhooshan, jevaraat, mandan, javaahiraat, gahana, gahane, jvelaree, bhooshan, alankaran, sajaavat, sajja. |
abhushan synonyms in english | Ornament, jewelry, decoration, embellishment, gaud, glory. |
आभूषण का अर्थ हिंदी में // Meaning of Ornament in hindi
एक ऐसी वस्तु जो अपने प्रभाव से दुसरो के सौंदर्य को बढा देती है जिसके कारण से इसका उपयोग शृंगार के लिए किया जाता है आभूषण कहलाता है । आभूषण को अनेक नामो से जाना जाता है जैसे –
- वह वस्तु जो सौंदर्य को बढाने का काम करती है ।
- जिसका उपयोग शृंगार के लिए किया जाता है यानि अलंकार ।
- महिलाओ के सौदर्य को बढाने वाला गहना ।
- ज्वैलरी ।
- विभिन्न तरह के जेवरात ।
- विभिन्न प्रकार के गहने आदी
सभी में गहना, अलंकार, ज्वैलरी, जेवरात गहने जैसे शब्दो का प्रयोग हुआ है जो की आभूषण के अर्थ और पर्यायवाची शब्द है ।
आभूषण शब्द का वाक्य में प्रयोग // use of Ornament in a sentence Hindi
- सरला के पास करोडो के आभूषण पडे है ।
- हमारे गाव की धनवान तो सरपंच साहब की बेटी है रोज नए नए आभूषणो के साथ नजर आती है ।
- जब से आपका बेटा नोकरी लगा है तब से आप सोने के आभूषणो के साथ दिखने लगे हो ।
- आखिर बात क्या है आज किस खुशी में इतने महगे आभूषण पहन रखे है ।
आभूषण के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग
- अरे भाई मैं तो ज्वैलरी की दुकान खोलना चाहता हूं मगर इसमें पहले करोडो रूपय लग जाते है जो मेरे पास नही है ।
- आज के समय में तो गहनो की दुकाने बडी ही अच्छी तरह से चलती है ।
- कंचन के विवाह एक गहनो के साथ एक छोटा सा नेकलेश भी लिया था ।
- अरे भाई यह दिखने में तो छोटा सा भूषण है मगर इसकी किमत 50 हजार बात कुछ जची नही ।
आभूषण से जुडे रोचक तथ्य // Interesting facts about Ornament in Hindi
- क्या आपको मालूम है की भारत के मध्यप्रदेश में एक ऐसा स्थान है जहां पर माता लक्ष्मी का बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है और वहां पर जो भी भग्त जाता है उसे प्रसाद के रूप में आभूषण मिलते है ।
- क्या आपको मालूम है की जिस तरह से महिलाए गहनो से अधिक से अधिक श्रंगार करती है उसी तरह से भारत के केरल मे भी होता है मगर आपको जान कर हैरानी होगी की यहां पर हाथियो को सजाया जाता है ।
- आपने भारत के राजस्थान में भरने वाले पुष्कर के मेले के बारे में सुना होगा मगर आपको जान कर हैरानी होगी की यहां पर आने वाले उंटो को सोने के आभूषणो से सजाया जाता है ।
- आपको यह जानकारी होगी की आज शरीर के हर अंग में आभूषण पहने जाते है मगर क्या आपको मालूम है की तगडी, करघनी, कनकती आदी आभूषण कमर में पहने जाते है ।
- क्या आपको मालूम है की कमर में पहने जाने वाले आभूषणो को कमरबंद कहा जाता है । और इसे पहनने के पिछे का कारण महिला का सहुाग होता है ।
- क्या आपको मालूम है की बजट्टी नामक आभूषण कान में पहना जाता है ।
- क्या आप जानते है की हाथ की कलाई पर पहना जाने वाला आभूषण ब्रेसलेट होता है और दुनिया का सबसे महंगा और प्रसिद्ध ब्रेसलेट पैंथर ब्रेसलेट है । जिसकी किमत आज 12.4 मिलियन डॉलर से भी अधिक हो गई है।
- क्या आप जानते है की दुनिया में प्रसिद्ध रिंग में से एक डायमंड एमराल्ड रिंग है जिसकी निलामी 6.2 मिलियन डॉलर में हुई है ।
- लटकन, कांटा, लूंग, नथ आदी आभुषण नाम में पहने जाते है ।
- क्या आप जानते है की बाली, पीलपान, पीलपत्र, टोटी , टोरियो आदी आभूषण को कान में पहना जाता है ।
- क्या आप जानते है की महिलाए आभूषणो को अपनी नाभी में भी पहनती है और इस तरह से पहने जाने वाले आभूषणो को नाभि रिंग के नाम से जाना जाता है ।
आभूषण क्या है
एक ऐसी वस्तु जिसका उपयोग सौंदर्य को बढाने के लिए होता है जिसे, ज्वैलरी, गहना, अलंकार आदी के नाम से जाना जाता है आभूषण कहलाता है ।
इस तरह से आभूषण वह होता है जिसका वर्तमान में लोग जोरो सोरो से उपयोग करते जा रहे है । यानि अधिकतर महिला अपने शरीर के सौदर्यता को बढाने के लिए अपने शरीर की सजावट करती है । जिसके लिए वे नेकलेश, रिंग, नथ, कान की बाली, मांग टिका, नाभी रिंग, तागडी, पायल, मच्छी आदी तरह के गहनो का उपयोग करती है । जिन्हे आभूषण के नाम से जानते है ।
इस तरह के आभूषणो का उपयोग करने के कारण से शरीर पर एक अलग ही चमक आ जाती है जो की शरीर को चमकाने का काम करती है । जिसके कारण से शरीर के सौंदर्यता में चार चांद लग जाते है । यानि सौंदर्य और अधिक बढ जाता है। इस तरह से गहनो को आभूषण कहा जाता है ।
आज केवल महिला ही नही बल्की पुरूष भी कुछ अलग दिखने के लिए इन आभूषणो का उपयोग करने लगे है । जिनमें से हाथ में पहने जाने वाली घडी लगभग सभी पुरूष कभी न कभी अपने जीवन में पहनते ही है । इसके अलावा पुरूषो के गले में भी एक लोकेट या चेन देखने को मिल जाती है । हाथो में कडे देखने को मिल जाते है । इस तरह से आभूषणो का उपयोग पूरूष भी करता है ।
आभूषण कितने प्रकार के होते है।
वर्तमान में मनुष्य अपने शरीर के अलग अलग भागो में अलग अलग प्रकार के आभूषण पहनता है जिसके कारण से इन आभूषणो का नाम भी अलग अलग होता है और इस तरह से आभूषणो का वर्गीकरण शरीर के भागो के आधार पर कर सकते है जैसे –
1.बालो के आभूषण
दोस्तो गोफण नामक का एक ऐसा आभूषण होता है जिसे केवल महिलाए अपने बालो में पहनती है । इस कारण से ही बालो का आभूषण गोफण होता है ।
2. सिर के आभूषण
दोस्तो जो आभूषण सीर में पहने जाते है जैसे – बोर, रखडी, मोडिया, गोफल आदी को सीर के आभूषण कहते है । क्योकी इन आभूषणो का उपयोग महिलाए या पुरूष अपने सिर में लगे बालो की साहयता से पहनते है ।
3. मस्तक के आभूषण –
जो आभूषण मनुष्य अपने माथे पर पहनते है उन आभूषणो को मस्तक के आभूषण कहा जाता है जो है – बोरला, टीका, दामनी, बिंदी, टीकी आदी ।
4. कान के आभूषण
जो आभूषण कान में पहने जाते है या कान की सहायता से पहने जाते है उन्हे कान के आभूषण कहे जाते है जो है – कर्णफूल, बाली, कुंडला, झूमर, कुडकली आदी ।
5. नाक के आभूषण
नथ, काटा, नकफूल, लौंग आदी आभूषण को महिलाए अपने कान के पहनती है । जिसके कारण से इन आभूषणो को कान के आभूषण कहा जाता है ।
6. दांत के आभूषण
चूंप नामक एक ऐसा आभूषण होता है जिसे केवल दांत में पहना जाता है । जिसके कारण से ही इसे दांत का आभूषण कहा जाता है ।
7. कंठ के आभूषण
कंठी, कुस्सी, मूंठया, थमण्यो आदी इस तरह के आभूषण है जिनका प्रयोग केवल कठ में पहनने के रूप में होता है । जिसके कारण से इन्हे कंठ के आभूषण कहा जाता है ।
8. बाजू के आभूषण
जो आभूषण मनुष्य अपनी बाजू पर पहनने में उपयोग लेते है उन आभूषणो को बाजू के आभूषण कहा जाता है जो है – बाजूबंद, गजरा, चूडला, नवरतन आदी ।
9. कलाई के आभूषण
कलाई में पहने जाने वाले आभूषण का उपयोग केवल महिला ही नही बल्की पुरूष भी करते है । जिनमे से घडी होती है और यह कलाई पर पहनी जाती है और यह एक तरह का आभूषण होता है । उसी तरह से महिला भी आभूषण अपने कलाई पर पहनती है जीनमे से प्रमुख आभूषण है – चुडा, चुडियां, कडा, हथफूल, कंगन आदी ।
10. अंगुली के आभूषण
जैसा की आपको मालूम है की हमारे हाथो की अंगूलियो की सख्या 5 – 5 होती है । जिनमें भी रिंग पहना जाता है और यह भी एक तरह का आभूषण होता है । इस तरह के आभूषण है – बींटी, रिंग, अंगूठी, छल्ला आदी ।
11. कमर के आभूषण
कमर में पहने जाने वाले आभूषण में प्रसिद्ध कमरबंद होता है जो की लगभग सभी महिलाए पहनती है और यह देखने को भी मिल जाता है। आपकीजानकारी के लिए बता दे की दुनिया में करोडो रूपयो के कमर बंद मौजूद है । इस तरह से कमर में ऐसे और भी आभूषण पहने जाते है जो है – तागडी, करधनी, कन्दोरा आदी ।
12. नाभी के आभूषण
अधिकतर महिलाओ का सोक होता है की वह अपनी नाभी में छेद कर कर आभूषणो को पहने और ऐसा होता भी है । और इस तरह से नाभी में पहने जाने वाले आभूषणो को नाभी रिंग कहा जाता है । इस तरह से नाभी में पहना जाने वाला आभूषण बहुत ही अच्छा लगता है । जिसके कारण से आज अधिकतर महिला नाभी में भी आभूषण पहनती है ।
13. पैर के आभूषण
दोस्तो अधिकतर महिलाए अपने पैरो में आभूषण पहनती है जिनमे से प्रसिद्ध पायल होती है जो की एक छोटी सी बच्ची के पैर में भी देखने को मिल जाती है । इसके अलावा बहुत से ऐसे अन्य आभूषण भी है जिन्हे पैरो में पहना जाता है जो है – हीरानामी, लछने, टनका, आंवला आदी ।
क्या जानवर भी आभूषण पहनते है
दोस्तो आपकी जानकरी के लिए बता दे की जानवर स्वयं तो आभूषण नही पहनते है मगर वर्तमान में ही नही बल्की प्राचिन समय से ही ऐसा हो रहा है की जानवरो को भी विभिन्न तरह के आभूषण पहनाए जाते है । जैसे भारत के केरल की बात करे तो वहां पर हाथियो को आभूषण के रूप में सोना पहनाया जाता है।
उसी तरह से भारत के राजस्थान की बात करे तो वहां भी उंटो को एक मेले के दोरान आभूषणो में देखा जा सकता है । यह मेला पुष्कर मेला होता है । इस आधार पर कहा जा सकता है की जानवर भी आभूषण पहनते है ।
इस तरह से हमने आभूषण का पर्यायवाची शब्द या आभूषण का समानार्थी शब्द के बारे में जानकारी हालिस कर ली है ।
आपका सबसे पसंदीदा आभूषण कोनसा है? बतान न भूले ।