अजीब का पर्यायवाची शब्द लिखिए या अजीब का समानार्थी शब्द (ajeeb ka paryayvachi shabd / ajeeb ka samanarthi shabd) के बारे में इस लेख में सरल भाषा में बताया गया है । ताकी एक छोटी कक्षा के विद्यार्थी से लेकर बड़ी कक्षा के विद्यार्थी तक को आसानी से समझ में आ जाए । तो शुरू करते है –
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
अजीब | अजूबा, अजीबोगरीब, विलक्षण, अनोखा, निराला, असामान्य, अद्वितीय, विचित्र, अद्भुत, विस्मयकारक, अनूठा, आश्चर्यजनक, बेढब, अनुपम, |
अजीब in Hindi | ajooba, ajeebogareeb, vilakshan, anokha, niraala, asaamaany, adviteey, vichitr, adbhut, vismayakaarak, anootha, aashcharyajanak, bedhab, anupam, |
अजीब in English | weird, odd, peculiar, bizarre, exotic, stunning |
दोस्तो अजीब का मतलब होता है अनोखा या निराला । यानि जब कोई व्यक्ति अन्य लोगो से अलग दिखाई देता है तो उसे अजीब कहा जाता है । जैसे अगर किसी व्यक्ति के चेहरे पर ऐसिड़ गिर जाता है तो उसका चेहरा जल जाता है और उसका चेहरा खराब हो जाता है ।
इस तरह के व्यक्ति को देखने पर वह पहले जैसा नही दिखाई देता है । यानि जैसा वह पहले दिखाई देता था उससे काफी अलग लगता है और ऐसी अवस्था में वह काफी विचित्र दिखता है । क्योकी उसका चेहरा भदा होता है । तो उस व्यक्ति को अजीब कहा जा सकता है ।
यानि ऐसा कुछ जो की दुसरो से विचित्र लगता है या निराला लगता है अजीब होता है । इसे निम्न रूप से समझ सकते है –
दुनिया के अंदर बहुत कुछ अजीब है जो की किसी रोचक जानकारी से कम नही माना जाता है । और यही कारण है की इसे दुनिया में अजीब कहा जाता है जो है –
दुनिया में अजीब तरह के जीव जन्तु होते है । और इसी बिच में एक न्यूज सामने आई और बताया गया की कैलिफोर्निया के समुद्र तटों पर कुछ ऐसे किड़े पाए जाते है जो की देखने में काफी विचित्र लगते है । और इन्हे देखने पर यह नही पता चलता की यह असल में किड़े है की कुछ और तरह के जानवर है ।
मगर आपको हम इस अजीब चिज के बारे में बता देगे । दरसल इस अजीब दिखाई देने वाले किड़े का नाम इनकीपर कीड़े है जो की एक मछली के रूप में जाने जाते है । और यही कारण है की इसे दुनिया की अजीब मछली कहा जाता है । बताया जाता है की यह किड़े किसी तुफान के कारण से यहां पर आ गए थे।
दोस्तो अक्सर आपने अपने घरो में या घरो के बाहर चुहो को देखा होगा । और इसे देखने पर आप पहचान भी जाते है की यह एक तरह का चुहा है । मगर क्या आपको पता है की पूर्वी अफ्रीका में एक ऐसा चुहा पाया जाता है की यह चुहो का दादा का दादा है । यानि यह सबसे वृद्ध चुहा जैसा लगता है । जीसको नेकेड मोल रैट नाम से जाना जाता है ।
ऐसा इस कारण से समझा जाता है क्योकी इस चुहे के शरीर पर केवल चमड़ी दिखाई देती है जो की मनुष्य के वृद्ध होने पर लटकती है ठिक वैसे ही इस चुहे की लटकती है । और इस चमड़ी पर एक भी बाल नही है । और इस कारण से इस चुहे को अजीब चुहा कहा जाता है ।
दोस्तो ऐसे तो अनेक तरह की मछली होती है मगर दुनिया में एक ऐसी मछली है जीसे अजीब मछली कहा जाता है । दरसल यह मछली लैम्प्रे नामक मछली होती है । और ऐसा इसे इस कारण से कहा जाता है क्योकी यह जब अपने शिकार को पकड़ती है तो उसे अपने शरीर मे नही पहुंचाती है । बल्की दांत गड़ा देती है। और इसी तरह से चीपकी रहती है । और यही कारण है की इसे अजीब मछली कहा जाता है ।
दोस्तो ब्लैंक होल के बोर में आज सभी जानते होगे । यह स्पेश में एक स्थान है । वैज्ञानिकों ने बताया की ब्लैंक होल के आस पास अक्सर चमक दिखाई देती है । मगर एक दिन ऐसा रहा जब वहा पर चमक थी और वह गायब होती जा रही थी । यह देख कर वैज्ञानिको को कुछ समझ नही आया ।
मगर देखते ही देखते चमक पूरी तरह से गायब हो गई । और तभी वापस चमक आने लगी थी । इस घटना ने वैज्ञानिको को भी उलझन में डाल दिया था । दरसल यह घटना 2020 के समय की है ।
और इसे ब्लैक होल की पलक झपकी की अजीब घटना कहा जाता है ।
दोस्तो जब आप किसी कार्य को करते हो तो कभी कभार वहां पर बदर आ जाता है और आपके समान को लेकर वहां से फरार हो जाता है । और ऐसी ही कुछ अजीब घटना कोरोना के समय देखने को मिली थी । दसरल COVID-19 पॉजिटिव मरीजों का ब्लड सैपल लेकर बंदर फरार हो गए थे । यह एक तरह की अजीब घटना मानी जाती है। क्योकी बंदर भला COVID-19 पॉजिटिव मरीजों का ब्लड सैपल का क्या करेगा ।
दोस्तो आपको शायद पता नही की इस दुनिया में बहुत कुछ ऐसा है जो की अजीब है । और उसी अजीब में एक यह भी है की दुनिया में फ्रांसिस्को डोमिंगो नामक एक व्यक्ति है जो की अपने मुंह में सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल रख चुके है । और यही कारण है की इनका मुंह दुनिया का सबसे बड़ा मुंह माना जाता है । और ऐसे मुंह को अजीब तरह का मुंह नही कहेगे तो क्या कहेगे ।
दोस्तो पत्थर के बारे में आप जानते है की यह एक तरह का पर्वत का हिस्सा होता है । और आपने अक्सर पत्थरो को देखा होगा । मगर कभी यह देखा है की पत्थर एक स्थान से चल कर दुसरे स्थान पर स्वयं ही पहुंच जाता है । दोस्तो आज हम ऐसे ही अजीब पत्थर के बारे में बात कर रहे है ।
दोस्तो एक पत्थर कैलिफोर्निया के डेथ वैली में आपको देखने को मिल जाएगा जो की चलते है । ऐसा इस कारण से कहा जाता है की पत्थर के पिछे काफी लंबे निशान पाए जाते है जिसके कारण से कहा जाता है की पत्थर चलते है । और इससे अजीब तो यह है की आज तक इस बारे में पूरी तरह से पता नही चला है ।
दोस्तो यह आपको मालूम होना चाहिए की दुनिया में अजीब उस चीज को कहा जाता है जीसको देखने से ऐसा लगे की यह बेढ़ग, या कुछ अद्भुत है । और इसे देखने पर आश्चर्य होता है । वह अजीब है । अगर आप मनुष्य को देखते है और आपको ऐसा लगता है तो वह भी अजीब है ।
अब बात रही की मनुष्य अजीब कैसे हो सकता है । तो दोस्तो मान लो की आपका कोई मित्र है जो की काफी अधिक धनवान घर का होता है और इसी कारण से वह हर समय अच्छे अच्छे कपड़े पहने रखता है। और वह काफी काफी महंगी गाड़ियो में घूमता है । तो इससे पता चलता है की आपका मित्र धनवान है ।
वही अगर आपका यही मित्र कुछ समय के बाद में फटे पूराने कपड़े पहनने लग जाए और अपने बालो को कुछ रंग बिरंगे कलर से रंग लेता है। और फिर ऐसी महंगी महंगी गाड़ियो में आपके पास आता है तो आप उसे देखेगे तो आपको लगेगा की यह कोन आ गया । क्योकी आप उसे पहचान नही पाओगे । और जब आप उसे पहचानोगे तो कहोगे की यह क्या हाला बना रखा है पूरा का पूरा अजीब लग रहे हो । इस तरह से मानव वर्तमान में अजीब दिखाई देता है ।
प्राचीन समय में क्या होता था की लोगो के पास ऐसे फैसन वाले कपड़े तो होते नही थे । मगर जो भी होते थे उनमें ही हमेशा रहते थे। और किसी दुसरे रूप में रहना उन्हे अच्छा भी नही लगता है । जैसे वर्तमान में कोई वृद्ध आदमी है और आप उसके पास जाते हो । और आपके चेहरे पर दाढी अधिक बडी है तो वह दाढ़ी साफ रखने के लिए कहेगा ।
क्योकी उसका मानना है की दाढी बडी रखने पर अजीब लगते है । मगर वर्तमान में यह फैसन बन चुका है । जो की किसी तरह का अजीब नही बनता है । मगर अन्य लोगो को यह अजीब लग सकता है । और इसी तरह से जब आप स्वयं किसी को अजीब लगते हो तो वह आपको यह कहेगा की आप अजीब लग रहे हो । यह जरूरी नही है। बल्की वह आपको नही कहेगा यह हो सकता है ।
अजीब का मतलब होता है पहले से अब रंग रूप बदल जाना । जीससे देखने मे कुछ विचित्र लगे । वही अजीब है ।
इस तरह से हमने इस लेख में अजीब का पर्यायवाची शब्द के बारे में विस्तार से जाना है ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…