Uncategorized

अजगर का पर्यायवाची शब्द या अजगर के समानार्थी शब्द

अजगर का पर्यायवाची शब्द या अजगर के समानार्थी शब्द (ajgar ka paryayvachi shabd ya ajgar ka samanarthi shabd) क्या होते है इस बारे में हमने एक अच्छा सा लेख लिखा है । जिसमें आपको जानने को मिलेगा की अजगर का पर्यायवाची क्या होते है । साथ ही अजगर के बारे में बहुत कुछ अच्छी जानकारी देखने को मिलेगी ।

अजगर का पर्यायवाची शब्द या अजगर के समानार्थी शब्द (ajgar ka paryayvachi shabd ya ajgar ka samanarthi shabd and python synonyms in Hindi  )

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya  samanarthi shabd)
अजगरअज़दहा, ड्रैगन, ‌‌‌ पायथन, विषधर, सांप, नाग, भुजग
अजगर in Hindiazadaha, draigan,  paayathan, vishadhar, saamp, naag, bhujag .
अजगर in Englishdragon, python, rabbitfish
अजगर का पर्यायवाची शब्द या अजगर के समानार्थी शब्दअजगर का पर्यायवाची शब्द या अजगर के समानार्थी शब्द

‌‌‌अजगर का अर्थ हिंदी में || python meaning in hindi

दोस्तो अजगर का अर्थ होता है अज़दहा । यानि दुनिया में पाए जाने वाले अनेक तरह के सांपो में से एक ऐसा सांप जिसके शरीर का आकार बड़ा होता है यानि बड़ा सांप अजगर होता है । विशेष रूप से अजगर एक सांप की प्रजाति भी होती है जो की आपको एशिया, अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के वनो ‌‌‌में आसानी से देखने को मिल जाती है । आपने देखा होगा की सांप केवल काटते है बल्की अजगर होते है वह निगलने का काम करते है ।

‌‌‌क्योकी उनका शरीर बड़ा होता है तो वह शिकार को निगल जाते है ।

‌‌‌तो इस तरह से अजगर एक तरह का सांप होता है जिसके अर्थ को हम अच्छी तरह से कुछ ऐसे समझाएगे –

  • सांप की ही प्रजाति का एक ऐसा सदस्य जो की काफी बड़ा होता है ।
  • एक विषहीन नाग प्रजाति जिसे अजगर के नाम से जाना जाता है ।
  • एशिया, अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के वनो में पाई जाने वाली सांप की प्रजाति ।
  • एक तरह का बड़ा साँप।
  • ‌‌‌एक ऐसा सांप जो की शिकार को काटता नही है बल्की निगल जाता है ।

तो कुल मिलाकर कहे तो अजगर एक तरह का सांप या नाग होता है जो की शरीर में काफी विशाल होता है ।

अजगर शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word python in a sentence in hindi

  • हमारे पास के ही वनो में एक भयानक अजगर रहता है ।
  • उस स्थान पर अजगर के होने की संका है तो भला हम वहां पर ‌‌‌क्यों जाए ।
  • अगर अऑस्ट्रेलिया के वनो का सफर करने की सोच रहे हो तो अजगर से सावधान रहना ।
  • आपको पता नही आप जिस स्थान पर जा रहे हो वहां पर अजगर है ।

अजगर के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग || Use of python’s synonyms in a sentence in hindi

  • कल रात मैं शहर से आ रहा था तो ऐसा लगा की मेरे पीछे एक अजगर है ।
  • रात को अजगर का ख्वाब देखा तो मैं ‌‌‌काफी अधिक डर गया ।
  • हमारी एक बकरी को अगर ने पूरा निगल लिया ।
  • कल हम साथी साथी अजगर की फिल्म देख रहे थे ।

अजगर कौनसा जानवर होता है समझाए || what animal is a python explain in hindi

दोस्तो अजगर जो होता है वह सांप की प्रजाति का ही एक जानवर होता है जो की देखने में विशाल होता है और भयानक और घातक होता है । आपको बात दे की अजगर को बड़े सांप के रूप में जाना जाता है इसकी लंबाई 10 फीट तक आसानी से हो सकती है और अगर वजन की बात करे तो इसका वजन 700 किलो होता है ।

और इस तरह का जो भी सांप होता है उसे अजगर कहा जाता है । अजगर के शरीर की जो त्वचा होती है वह छोटे छोटे शल्को की बनी होती है और यह काफी चिकनी होती है । एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में आसानी से आपको अजगर देखने को मिल जाते है ।

दोस्तो आपको बता दे की जो यह अजगर होता है वह एक तरह का गैर-विषैले सांप होता है यानि इसके दांतो में किसी तरह का कोई विष नही पाया जाता है जो की इसे अगल रूप देने का काम करता है । आपको बता दे की जो यह अजगर होता है वह शरीर में मोटा और विशाल होता है और अपने विशाल शरीर के कारण से शिकार को कचलकर मारने की ताक्त रखता है और यह इसी तरह से शिकार करता है ।

हिरण, खरगोश और प्राइमेट जैसे बड़े स्तनधारियों को अजगर अपना भोजन बनाता है । हालाकी आपको बता दे की कुछ छोटे जानवर भी होते है जिन्हे अजगर खा सकता है जैसे की पक्षियो को ।

अगजगर एक तरह का आक्रामक सांप होता है जिसके कारण से इसे कोई भी देखना पसंद नही करता है क्योकी यह कभी भी हमला कर सकता है और यह सब जानलेवा होता है और इस बारे में आपको पता होना चाहिए । आपको बता दे की अगर अजगर किसी को काटता है तो उसकी मोत तो नही होगी मगर यह उसे कुचल कर मार देता है और मोत बहुत भयानक बन जाती है ।

‌‌‌अजगर कितने प्रकार के होते है || how many types of pythons are there in hindi

दुनिया में आपको बता दे की सांप की अनेक प्रजाति है और उनमे से काफी अधिक सांप ऐसे है जो की अपने शरीर के आकार के कारण से अजगर के रूप में जाने जाते है । तो इस तरह के जो अजगर होते है वे भी कई तरह के होते है और यही कारण है की अजगर के प्रकार बने होते है जो कुछ इस तरह से ‌‌‌है –

1. बॉल पाइथन , Ball python

दोस्तो आपको बता दे की बॉल पाइथन एक तरह का सांप होता है जो की अपने बड़े आकार के कारण से जाना जाता है । बता दे की इसका आकार 182 सेमी होता है और यही कारण है की इसे अजगर माना जाता है।

दोस्तो आपको बात दे की यह सबसे लंबे सांपो मे से एक होता है । इसकी त्वचा जो होती है वह चिकनी और पपड़ीदार आपको देखने को मिल जाती है और कुछ गुलाबी और भूरे रंग का शरीर आपको देखने को मिल सकता है । दोस्तो आपको बता दे की बॉल पाइथन तेज और फर्तीला भी होता है जो की अपने खतरे से बचने के लिए हमेशा तैयार रहता है और इस बारे में आपको पता होना चाहिए ।

आपको बता दे की बॉल पाइथन एक तरह का आम सांप होता है जो की आपको घास के मैंदानो और झाड़ियो में देखने को मिल जाता है । मगर इसके अलावा आपको बता दे की इसे पालतु सांप के रूप में भी जाना जाता है । क्योकी दुनिया के कुछ हिस्सो में इस अजगर को पालतु बनाया गया है ।

2. जालीदार अजगर, reticulated python

दोस्तो आपको बता दे की यह एक तरह का अजगर होता है जो की अपने रंगीन और अनोखे बैंडिंग पैटर्न के कारण से दुनिया भर में जाना जाता है । यह बहुत ही लंबा सांप है जो की अपने शिकार को जकड़ कर पल भर में मार देता है । दोस्तो आपको बता दे की इस सांप को काफी खतरनाक सांप भी माना जाता है । इस कारण से इंसानो को इससे दूर रहने की सलाह दी जाती है मगर फिर भी बहुत से लोग इसे पालतु बना रहे है ।

3. बर्मीज अजगर ,Burmese python

दुनिया में कई तरह के सांप है कुछ छोटे होते है तो कुछ बड़े होते है । मगर आपको बता दे की बर्मीज अजगर एक ऐसा सांप होता है जो की आपने आकार के कारण से बड़े सांपो में सामिल है । आपको बात दे की इसकी लंबाई छ मीटर तक लंबी हो सकती है ।

इसके अलावा अगर वजन की बात करे तो यह 100 किलोग्राम के आस पास हो सकता है। या फिर इससे अधिक भी कई बार देखा जा सकता है । आपको बता दे की इस सांप को खतरनाक सांप के रूप में जाना जाता है । कहते है की बर्मीज अजगर सबसे पहली बार 1985 में देखा गया था जो की फ्लोरिडा के क्षेत्रो में था ।

4. मोरेलिया स्पिलोटा अजगर, Morelia spilota python

दोस्तो आपको बता दे की अजगर की जब बात आती है तो सभी डर कर भाग जाते है क्योकी यह एक भयानक सांप होता है । मगर आपको बता दे की यह जो मोरेलिया स्पिलोटा अजगर होता है वह भी बड़ा और भयानक सांप होता है जो की हमला करते समय देर नही लगाता है । आपको बाता दे की यह अधिकतर वनो में पाया जाता है मगर इसके अलावा आपको घने जंगलो में भी देखने को मिल सकता है ।

दोस्तो आपको बात दे की यह कई तरह के जानवरो का शिकार कर सकता है ​जैसे की चूहे और सूअर आदी सभी का शिकार करता है और उन्हे नीगल जाता है । मगर आज के समय में इस तरह का अजगर कम ही मिलता है जिसके कारण से IUCN के द्वारा कहा जाता है की यह जो अगजर है वह एक तरह की संकटग्रस्त प्रजाति है ।

5. हरे पेड़ का अजगर , Green tree python

वैसे दोस्तो आप इसके नाम के आधार पर ही पता लगा सकते है की यह हरे रंग का अजगर है जो कील पड़ो पर रहता है और यही कारण है की इसे हरे पेड़ का अजगर कहा जाता है । आपको बात दे की इसके पास त्रिकोणीय सिर और गर्दन होती है जो की इसे काफी अगल बना देती है ।

दोस्तो अगर इसके शरीर की लंबाई की बात करे तो यह 1.5 मीटर के आस पास ही पाया जाता है । हालाकी इसे बड़ा अजगर तो नही कहा जा सकता है मगर इसे अजगर के नाम से जाना जाता है ।

अगर आप कभी इंडोनेशिया के कुछ द्वीपों में जाते हो तो आपको सावधान रहना होगा क्योकी वहां पर इसी तरह का सांप आपको देखने को मिल सकता है जो की आपके लिए खतरनाक हो सकता है ।

दोस्तो आपको बता दे की यह जो सांप होता है वह जंगलों, वर्षावनों और मैंग्रोव में आपको आसानी से देखने को मिल जाता है । कई बार यह पाया गया हैकी यह सांप पेड़ो पर रहने वाली छिपकललियो और अन्य जानवरो को खा कर अपना पेट भरता है और यह आपको पता होना चाहिए ।

6. बच्चों का अजगर ,Children’s python

बच्चों का अजगर एक ऐसा नाम है जो की बताता है की यह बच्चो के लिए बना एक सांप होता है । मगर आपको बता दे की ऐसा नही है बल्की इसके पास जो शरीर होता है वह ज्यादा बड़ा नही होता है और अपने छोटे शरीर के कारण से इसे बच्चो का अजगर कहा जाता है । दोस्तो आपको बता दे की इस अजगर को आपको अफ्रीका में ही देखने को मिल जाता है जो की आपको 6 फीट लंबा मिलेगा और यह आपको पता होना चाहिए ।

दोस्तो अगर इसके रंग की बात करे तो यह काला और भूरे रंग का हो सकता है और शरीर पर धब्बे भी देखे जा सकते है इसके अलावा इसके शरीर की जो पूछ होती है वह नर सांप में ज्यादा बड़ी होती है वही पर मांदा में कम बड़ी होती है ।

बच्चों का अजगर अफ्रीका, अरब और भारत में पाया जाता है। यह 6 फीट लंबा हो सकता है लेकिन आमतौर पर लंबाई 2-3 फीट तक होती है। इस सांप का रंग अलग-अलग हो सकता है लेकिन आमतौर पर गहरे भूरे या काले रंग की हल्की धारियों या शरीर पर धब्बे होते हैं। नर की मादा की तुलना में लंबी पूंछ होती है और उन दोनों की पीठ पर तराजू होती है।

दोस्तो आपको बता दे की यह जो अजगर होता है वह अपना भोजन के रूप में मेढक, छिपकली और पक्षियों को खाने का काम करता है ।

7. काले सिर वाला अजगर , black-headed python

बड़ा और प्रभावशाली अजगर की जब बात आती है तो काले सिर वाला अजगर भी उनमे से एक होता है। आपको बता दे की इसकी लंबाई आपको 2 मीटर तक देखने को मिल सकती है और वही पर यह ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिलेगा । आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया में आपको यह अजगर सबसे लंबा देखने को मिलेगा ।

कहा जाता है की यह एक जहरीला अजगर होता है जिसके कारण से इससे हमेशा दूर रहना चाहिए । क्योकी यह मानव पर हमला कर सकता है और नुकसान पहुंचा सकता है इस कारण से इस बारे में हमेशा याद रखना चाहिए की यह अजगर खतरनाक हो सकता है ।

‌‌‌इस तरह से अजगर के पर्यायवाची शब्द या अजगर के समानार्थी शब्द होते है आशा करते है की आपको लेख पसंद आया होगा ।

Recent Posts

  • Uncategorized

उधार  का विलोम शब्द क्या है udhar  ka vilom shabd kya hai ?

उधार  का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार  का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

tamsik ka vilom shabd kya hai तामसिक का विलोम शब्द है ?

तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…

9 months ago
  • Uncategorized

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ?yogi ka vilom shabd

‌‌‌ योगी का  विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…

9 months ago
  • Uncategorized

उपहार  का विलोम शब्द क्या होगा uphar ka vilom shabd  kya hai ?

उपहार  का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…

9 months ago
  • Uncategorized

स्वादिष्ट का विलोम शब्द क्या है swadisht  ka vilom shabd kya hai ?

स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…

9 months ago
  • Uncategorized

कीमती   का विलोम शब्द क्या है kimti ka vilom shabd  kya hai ?

प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…

9 months ago