आकर्षक का पर्यायवाची शब्द या आकर्षक का समानार्थी शब्द (akarshak ka paryayvachi shabd / akarshak ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर आपको विस्तार से जानने को मिलने वाला है । इसके साथ ही आकर्षक क्या होता है इसके बारे में भी आपको जानने को मिलेगा ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
आकर्षक | सुंदर, आकृषित, लुभाऊ, खूबसूरत, मोहक, सुहावना, दिलकश, प्रलोभक, स्पर्शी, मनमोहक, अट्रैक्टिव, चित्ताकर्षक, रुचिर, लुभावना, दिलचस्प, प्रलोभनकारी, खिचाव, मनोहर, ललाम, रुचिर, मनोहारी, चिन्ताहारी, ह्रदयग्राही, मुग्ध, सम्मोहक, मर्मस्पर्शी, ह्रदयस्पर्शी, सुहावना, चुंबकीय, मुग्ध, उत्कृष्ट, सुरम्य। |
आकर्षक in Hindi | sundar, aakrshit, lubhaoo, khoobasoorat, mohak, suhaavana, dilakash, pralobhak, sparshee, manamohak, atraiktiv, chittaakarshak, ruchir, lubhaavana, dilachasp, pralobhanakaaree, khichaav, manohar, lalaam, ruchir, manohaaree, chintaahaaree, hradayagraahee, mugdh, sammohak, marmasparshee, hradayasparshee, suhaavana, chumbakeey, mugdh, utkrsht, suramy. |
आकर्षक in English | attractive, tempting, seductive, absorbing, catching, circean. |
दोस्तो आकर्षक का अर्थ होता है खिचाव । जब आप किसी की और खिचते जाते है तो यह आकर्षक होता है । जैसे की आपको मिठाई अधिक पसंद है और आप मिठाई देख कर उसकी ओर चले जाते है । उसे खाना चाहते है तो यह आकर्षक होता है । आकर्षक का मतलब होता है जो प्रभावित होकर किसी की तरफ़ अनुरक्त हुआ हो । अक्सर लोग खुबसुरत दिखने वालो की और खिचते जाते है तो यह भी एक तरह का आकर्षक होता है । इस तरह से आकर्षक के अनेक तरह के अर्थ हो सकते है जो है –
दोस्तो आकर्षक का मतलब होता है एक तरह का खिचाव । जब आप किसी की ओर खिचते जाते है । यानि जब आपको किसी तरह का खिचाव होता है तो यह आकर्षक है । मान लो की आप दुकान में जाते है और वहां पर आपका मन पसंद पिज्जा होता है । तो आप उसे देखते ही खाने की सोचते है और आप उसे खरीद लेते है । तो इस तरह से आप पिज्जा आपमें खिचाव पैदा करता है तो यह एक तरह का आकर्षक होता है । क्योकी आप पिज्जे की और आकर्षित होते है ।
क्योकी मानव जीसकी और आकर्षक होता है वह उसकी ओर ही चला जाता है । आज के समय में आकर्षक के बारे में युवा लोगो को बताने की जरूरत नही है । क्योकी वे इस शब्द से पूरी तरह से परिचित होते है । क्योकी उनके लिए आकर्षक का मतलब किसी लड़की या पुरूष की और जाना होता है । यानि उनसे प्रेम भाव की और खिचाव होता है । हालाकी यह एक तरह का आकर्षक होता है । मगर इसका मतलब यह नही की आकर्षक का मतलब किसी से प्रेम करना ही होता है ।
बल्की आकर्षक किसी भी तरह का हो सकता है । जब आप किसी मिठाई को देखते है और उसकी और खिचते जाते है और उसे खरीद कर खा लेते है तो यह केवल आकर्षक होता है । क्योकी आप मिठाई देखते है तो आपका मन उसकी और आकर्षक पैदा करता है और इसी आकर्षक के कारण से आप मिठाई खरीद पाते है । कुछ लोग ऐसे भी होते है जो की पढ़ाई की किताबो को देख कर उसकी और आकर्षीत हो जाते है यह भी आकर्षक होता है ।
जैसा की हमने बताया की अलग अलग लोगो के लिए अलग अलग तरह के आकर्षक होते है । और इस तरह से निम्न तरह के आकर्षक हो सकते है जो है –
दोस्तो यह आकर्षक ऐसा होता है जिसके बारे में आज के युवा लोगो को आसानी से पता है । हर कोई इस तरह के आकर्षक के बारे में जानता है । इसका कारण केवल यही है की वे मानव का जो शरीर है वह महिला की और आकर्षक होता है । कुछ शरीर की ऐसी बनावट ही है की जब पुरूष 14 वर्षों से अधिक होने लग जाता है तो इस तरह के आकर्षक को देखा जाने लग जाता है ।
जिस तरह से पुरूष महिला की और आकर्षक होते है ठिक वैसे ही महिला भी पुरूष की और आकर्षिक होते है । महिला भी पुरूष को पसंद करते है । और यह केवल शरीर के हार्मोनो के कारण से ही होता है । और यही आकर्षक होता है ।
दोस्तो कुछ लोगो को मिठाई अधिक से अधिक पसंद होती है । और वे लोग जब किसी तरह की मिठाई देखते है तो उनकी इच्छा होती है की वे मिठाई को खाये । और फिर अगर उनके पास पैसे होते है तो वे मिठाई को खरीद लेते है । और यह एक तरह का आकर्षक होता है। और यही कारण है की आज बाजार मे मिठाईयो की दुकान के आस पास सजावट इस तरह से देखने को मिलती है जैसे मानो की कोई महोत्सव हो । और मानव यह सजावट देख कर मिठाईया खरीद लेता है क्योकी वह असल में मिठाइयो के प्रति आकर्षक हो जाता है ।
दोस्तो यह भी सच है की लोग कपड़ो के प्रति आकर्षक होते है । इसका एक अच्छा सा उदहारण देता हूं । जब एक महिला शहर में गई हुई थी । तो वह बाजार में घूम रही थी और तभी उसे कपड़ो की एक दुकान दीख जाती है । तो वह महिला दुकान में ऐसे ही चली जाती है ।
मगर जब उसे किसी तरह के कपड़े पसंद आ जाते है तो वह उसे खरीद भी लेती है । हालाकी वह खरीदना तो नही चाहती थी मगर अच्छे कपड़े देख कर महिला उनकी और आकर्षक हो जाती है और यह कपड़ो का आकर्षक होना होता है ।
इसी तरह से पुरूषो में भी होता है । क्योकी पुरूष भी अच्छे कपड़े देख कर इच्छा न होने पर भी उन्हे खरीद लेते है ।
दोस्तो यह बाप आपको कुछ अजीब लग सकती है अगर आप पढना अधिक पसंद नही करते है । अधिक पढने का मतलब है की इस तरह से पढना की बिना मतलब के पढते रहे । यानि कुछ ऐसे लोग होते है जो की केवल पढना पसंद करते है ।
उन्हे इस बात से कुछ मतलब नही की पढने से वे नोकरी लगेगे की नही । जैसे की आज हमारे देश में रोजाना कुछ नया होता है । अनेक वैज्ञानिक रोजाना कुछ नई नई खोज करते है। ओर कुछ लोग ऐसे होते है की इन खोजो के बारे में अधिक से अधिक जानने की इच्छा रखते है । और जब उन्हे ऐसा कुछ किताबो में मिल जाता है तो वे उनकी और आकर्षक हो जाता है ।
जैसे की एक व्यक्ति दुकान के पास से जाता है और उसे एक किताब मिल जाती है की वैज्ञानिको की रिसर्च । तो वह व्यक्ति उस किताब को देख कर पढने की सोचता है और उसे खरीद लेता है तो यह आकर्षक होता है । ऐसा आपके साथ नही हुआ होगा । मगर बहुत से लोगो के साथ ऐसा जरूर होता है ।
दोस्तो बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो की मुबाईल फोन की दुकान के आस पास से जाते है तो उनकी इच्छा होती है की उनके पास एक अच्छा फोन हो । हालाकी पैसे न होने के कारण से वह उसी वक्त खरीद नही पाता है। मगर इसका मतलब यह नही की आकर्षक नही हुआ है । आकर्षक हुआ जरूर है मगर खरीद नही हुई ।
इसे दूसरे तरीके से समझ सकते है।
जब आप अपने मित्र के पास देखते है की उसके पास आई फोन है । तो आपको भी लगता है की आपके पास भी आई फोन होना चाहिए । और फिर आप आई फोन लेने के लिए पैसे इकट्ठा करने लग जाते हो या फिर आपके पास पैसे होते है तो अपना शोक पूरा करने के लिए खरीद लेते हो तो यह भी आकर्षक होता है ।
दोस्तो कुछ लोग ऐसे होते है की बाजार में एक नया फोन आता ही है और उसे खरीद लेते है । खासकर बड़ी कंपनी के फोन । यानि जैसे ही बाजार में फोन लॉच होता है लोग उसे खरीदलेते है यह केवल आकर्षक होता है । क्योकी उसी फोन को उसी वक्त खरीदा जा रहा है । मतलब लोग उसकी और आकर्षक है ।
इस तरह से हमारा कहने का मतलब यह है की आकर्षक कई तरह के होते है । और अलग अलग व्यक्ति में अलग अलग तरह के आर्षक होते है । कुछ लोग ऐसे भी होते है जो की घर में बनाए जाने वाले पकवानो की और आकर्षक हो जाते है । तो इस तरह से हम कह सकते है की मानव में जो कुछ खिचाव पैदा करता है यानि जो कुछ अपनी और खिचता है उस क्रिया को आकर्षक कहते है ।
इस तरह से आकर्षक का पर्यायवाची शब्द या आकर्षक का समानार्थी शब्द के बारे में आप जान गए होगे ।
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…
तलवार का विलोम शब्द या तलवार का विलोम, तलवार का उल्टा क्या होता है ?…
आगामी का विलोम शब्द या आगामी का विलोम , आगामी का क्या होता है ? aagami ka…