अखिलेश यादव का मोबाइल नंबर पर्सनल

akhilesh yadav whatsapp number , अखिलेश यादव का मोबाइल नंबर akhilesh yadav mobile number मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का हेल्पलाइन नंबर ,अखिलेश यादव का मोबाइल नंबर दो

अखिलेश यादव का नाम तो आपने सुना होगा तभी आप उनका मोबाइल नंबर मांग रहे हैं।अखिलेश यादव का जन्म  1 जुलाई 1973) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जिन्होंने 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के 20 वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया । 15 मार्च 2012 को कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। 38 साल की उम्र में, वह पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। यादव 17 वीं लोकसभा में आजमगढ़ के लिए संसद सदस्य हैं ।

लोकसभा के लिए कन्नौज संसदीय क्षेत्र 2000 में उन्होंने दिग्गज राजनीतिज्ञ का बेटा है मुलायम सिंह यादव , समाजवादी पार्टी के संस्थापक-संरक्षक जो के रूप में सेवा की है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष

1 जनवरी 2017 को पदभार ग्रहण किया
इससे पहलेMulayam Singh Yadav
उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री
कार्यालय में
15 मार्च 2012 – 19 मार्च 2017
इससे पहलेमायावती
newYogi Adityanath
संसद सदस्य, लोकसभा
निर्भर
पदभार ग्रहण
23 मई 2019
इससे पहलेMulayam Singh Yadav
चुनाव क्षेत्रAzamgarh
कार्यालय में
2000-2012
इससे पहलेMulayam Singh Yadav
wifeDimple Yadav
चुनाव क्षेत्रKannauj
के सदस्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद
कार्यालय में
2012-2018
व्यक्तिगत विवरण
जन्म1 जुलाई 1973 (उम्र 48)
सैफई , उत्तर प्रदेश , भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
राजनीतिक दलसमाजवादी पार्टी
जीवनसाथीDimple Yadav
रिश्तेShivpal Singh Yadav (uncle)
Ram Gopal Yadav (uncle)
Dharmendra Yadav (cousin)
Akshay Yadav (cousin)
Tej Pratap Singh Yadav (nephew)
संतान3
पिताMulayam Singh Yadav
निवास स्थान1 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ , उत्तर प्रदेश
मातृ संस्थाजेएसएस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ( बीई )
सिडनी विश्वविद्यालय ( एमई )
पेशाराजनीतिज्ञ

अखिलेश यादव का मोबाइल नंबर akhilesh yadav whatsapp number

अखिलेश यादव का मोबाइल नंबर

दोस्तों अखिलेश यादव का पर्सनल नंबर नहीं है। लेकिन यदि आप अखिलेश यादव से बात करना चाहते हैं तो उनके नीचे दिये गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। हालांकि यह सब ऑफिस का ही नंबर है। किसी अन्य जगह का नंबर नहीं है। ‌‌‌वैसे भी अखिलेश यादव का पर्सनल नंबर आपको नहीं मिल सकता है। क्योंकि अखिलेश यादव काफी पहुंचे हुए नेता है। उनका नंबर कुछ खास लोगों को दिया जाता है। ‌‌‌यदि आप अखिलेश यादव का पर्सनल मोबाइल नंबर लेना चाहते हैं तो फिर आपको उनका खास आदमी बनना होगा ।

  • Constituency:Azamgarh
  • Party:Samajwadi Party
  • Father’s Name:Shri Mulayam Singh Yadav
  • Mother’s Name:Smt. Malti Devi
  • Birth Place:Saifai, Distt. Etawah(Uttar Pradesh)
  • Spouse Name:Smt. Dimple Yadav
  • SONS:0
  • DAUGHTERS:
  • State Name:Uttar Pradesh
  • Permanent Address:Vill.& P.O.-Saifai, Janpad-Etawah-226001, U.P.Tels. (0522) 2986802-2386801,09919099999(M)
  • Present Address:C-1/36, Pandara Park,New Delhi-110003Tel : (011) 23794848 09868180845, 09013180048 (M)
  • Email Id:yadavakhilesh[at]gmail[dot]com akhilesh[dot]yadav[at]sansad[dot]nic[dot]in
  • Education Qualifications:B.E. Educated at University of Mysore, Mysore, Karnataka

akhilesh yadav whatsapp number

akhilesh yadav whatsapp number आपको नहीं मिल सकता है। whatsapp number गुप्त रखा गया है। क्योंकि वे लोकप्रिय नेता हैं। और यदि इनका whatsapp number यदि किसी को मिल गया तो फिर वे कुछ मैसेज करने लग जाएंगे ।

 ‌‌‌यह अपने whatsapp number हर किसी को नहीं दे सकते हैं।यदि आपको अखिलेश यादव के whatsapp number चाहिए तो आपको उनका खास बनना होगा । इनके नंबर कुछ खास लोगों के पास होते हैं जोकि अखिलेश के नजदीग होते हैं।

अखिलेश यादव का सोसल मिडिया कॉन्टेक्ट नंबर

दोस्तों अखिलेश यादव से यदि आप संपर्क करना चाहते हैं तो आप सोसल मिडिया पर कान्टेक्ट कर सकते हैं। यदि आप उनके फोलवर बनना चाहते हैं तो फिर आप टविटर पर उनको फोलो कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ लोग अखिलेश यादव के विचारों के भी फैन होते हैं तो उनको ‌‌‌चाहिए कि वे अखिलेश यादव के सोसल मिडिया अकाउंट से जुड़ जाएं और उनके विचारों को जानें । इसके अलावा अखिलेश के समर्थक यदि आप हैं तो आपको उनके सोसल मिडिया से जरूर जुड़ना चाहिए ।

Akhilesh Yadav Twitter Account: https://twitter.com/yadavakhilesh

Akhilesh Yadav Instagram Account:https://www.instagram.com/socialist_akhileshyadav/

Akhilesh Yadav Facebook Account: https://www.facebook.com/yadavakhilesh

‌‌‌अखिलेश यादव की जानकारी

यादव में जुलाई 1973 को हुआ था 1 सैफई , इटावा जिला , उत्तर प्रदेश। उनका जन्म मालती देवी और मुलायम सिंह यादव से हुआ था , जो बाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे ।  अखिलेश को जन्म देते समय मालती देवी को जटिलताओं का सामना करना पड़ा।कुछ समय बाद उनकी मौत भी हो गई मुलायम ‌‌‌सिंह यादव अक्सर अपने काम मे बिजी रहते थे जिसकी वजह से अखिलेश यादव का लालन पालन भी उनके नाना नानी के यहां पर हुआ था।न्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सैफई के एक स्थानीय स्कूल में पूरी की और फिर एक इटावा शहर में उनकी स्कूली शिक्षा धौलपुर , राजस्थान के मिलिट्री स्कूल में हुई।, फिर जेएसएस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सिविल पर्यावरण इंजीनियरिंग में स्नातक और मास्टर डिग्री प्राप्त की ।

यादव 2000 में एक उपचुनाव में कन्नौज से 13वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे। वह खाद्य, नागरिक आपूर्ति और सार्वजनिक वितरण समिति के सदस्य भी थे।और अखिलेश यादव ने सन 2012 के अंदर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का कार्य किया था।

यादव ने 15 मार्च 2012 को 38 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  थी और इस समय उन्होंने 224 सीटें जीती थी।इनके कार्यकाल में बिजली क्षेत्र के विकास, पुलिस बल के आधुनिकीकरण, किसान बाजारों और मंडियों की स्थापना, लोहिया आवास योजना, कन्या विद्या धन, किसान अवम सर्वहित बीमा योजना, पेंशन योजना और बेरोजगारी भत्ते के आवंटन जैसी सामाजिक कल्याण ‌‌‌जैसे क्षेत्रों के अंदर बहुत अधिक काम हुआ था।

               अखिलेश यादव ईमेल पत्ता

               अखिलेश यादव ईमेल पत्ता

दोस्तों यदि आपको अखिलेश यादव के से संपर्क करना है तो आप उनके ईमेल पत्ते पर संपर्क कर सकते हैं। अखिलेश यादव जी का ईमेल हम आपको बता रहे हैं। यदि आप समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं तो आपको इस बारे मे पता होगा । लेकिन यदि आपको पता नहीं है तो हम बता देते हैं । yadavakhilesh@gmail.com पर आप संपर्क कर सकते हैं। और यदि आप उनको कोई सूचना देना चाहते हैं तो यह ईमेल एड्रस आपके काम आ सकता है। अखिलेश यादव के मेल को खास कर समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग जरूरी समझते हैं।

अखिलेश यादव के घर का पत्ता

यदि आपको अखिलेश यादव से संपर्क करना है तो फिर आप या तो उनसे घर पर मिल सकते हैं या फिर आप उनकी ऑफिस मे संपर्क कर सकते हैं। यदि उनको लगता है कि आपसे मिलना चाहिए तो वे जरूर ही मिलते हैं।

If you want to contact Akhilesh Yadav then you can either meet him at home or you can contact him at his office. If they feel that they should meet you, then they definitely meet.

  • Permanent Address:Vill.& P.O.-Saifai, Janpad-Etawah-226001, U.P.Tels. (0522) 2986802-2386801,09919099999(M)
  • Present Address:C-1/36, Pandara Park,New Delhi-110003Tel : (011) 23794848 09868180845, 09013180048 (M)

‌‌‌आप अखिलेश यादव से कैसे मिल सकते हैं ?

दोस्तों यदि आप अखिलेश यादव के फैन हैं और उनसे मिलना चाहते हैं तो कई तरीकों से आप उनसे संपर्क कर सकते हैं।अक्सर लोग अपने नीजि कामों की वजह से उनसे मिलते रहते हैं तो आप कितन तरीकों से उनसे मिलेंगे इस पर थोड़ा विचार कर लेते हैं।

  • ‌‌‌उनकी ऑफिस मे जाकर संपर्क करें । दोस्तों अखिलेश यादव से मिलने का एक तरीका यह है कि आप उनकी ऑफिस के अंदर जाएं । लेख मे उनकी ऑफिस का एड्रस दिया हुआ है। आप वहां पर जाएं और पूछें कि आप उनसे किस तरह से मिल सकते हैं ? या आप मिलने की अनुमति ले सकते हैं।
  • ‌‌‌अखिलेश यादव से मिलने का दूसरा तरीका यह है कि आप उनके कार्यक्रम के बारे मे पता लगाएं । उनके जहां जहां पर कार्यक्रम होते हैं आप वहां पर जाएं और उनसे आप जो पूछना चाहते हैं । पूछ सकते हैं। ‌‌‌और सभा के दौरान यदि आप उनसे कुछ पूछते हैं तो वे मिलने के लिए मना नहीं कर सकते हैं।कई लोग ऐसे हैं जो इसी प्रकार से  ही बड़े नेताओं से मुलाकात करते हैं। यह काफी आसान तरीका है जिसकी मदद से आप उनसे मिल सकते हैं।

भगवान का फोन नंबर bhagwan ka mobile number

स से शुरू होने वाले नाम list in hindi s se ladko ke naam

नाभि दर्शना अप्सरा मंत्र nabhi darshana apsara sadhna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *