अलंकार का पर्यायवाची शब्द या अलंकार का समानार्थी (alankar ka paryayvachi shabd / alankar ka samanarthi shabd) के बारे में इस लेख में आपको पूरी तरह की जानकारी मिलेगी । और अलंकार क्या है और इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी के बारे में जानने का मोका मिलेगा तो लेख देखे ।
शब्द | अलंकार का पर्यायवाची शब्द या अलंकार का समानार्थी शब्द (alankar ka paryayvachi shabd / alankar ka samanarthi shabd) |
अलंकार | जेवर, आभूषण, सज्जा, पदक, भूषण, गहना, जवाहिरात, सजावट, गहने, जेवरात, विभूषण, ज्वेलरी। |
अलंकार | jevar, aabhooshan, sajja, padak, bhooshan, gahana, javaahirat, gahane, jevaraat, vibhooshan, jvelari. |
अलंकार | Jewelry, ornament, decoration, gaud, glory, decking, embellishment, pretties, finery, ornament, figure. |
एक ऐसी वस्तु जिसका उपयोग मानव शरीर की सौंदर्यता को बढाने के लिए करता है अलंकार कहलाते है । जिसे अनेक नामो से जाना जाता है जो की अलंकार के अर्थ है जैसे –
इस तरह से आभूषण, ज्वेलरी, गहना आदी शब्द अलंकार के अर्थ होते है ।
दोस्तो अलंकार उसे कहा जाता है जो किसी तरह के धातु से बना होता है और उसका उपयोग गहनो के रूप में शरीर को सजाने के लिए किया जाता है जिसके कारण से शरीर की सौदर्यता बढ जाती है ।
आज ऐसे बहुत से अलंकार हमारी पृथ्वी पर मोजूद है जिसका उपयोग अगर एक साधारण व्यक्ति भी कर ले तो वह बहुत ही खुबसुरत लगने लग जाता है । क्योकी इन गहनो में इतनी अधिक चमक होती है की देखने वाले देखते ही रह जाते है ।
जैसे – विटल्सबैक ग्राफ डायमंड रिंग, वैलिस सिंपसन का पैंथर ब्रैसलेट आदी तरह के ऐसे आभूषण होते है जीनकी किमत अधिक होती है मगर शरीर को काफी अधिक सौदर्य बना देते है । इस तरह से जो आभूषण या गहने शरीर को सौदर्य बनाने के रूप में मानव उपयोग करता है अलंकार कहलता है ।
क्या आपको मालूम है की आज दुनिया इतनी अधिक विकशी हो गई है की करोडो वर्षो से दबी पृथ्वी से निकली किसी वस्तु की यह पहचान कर सकती है की यह कितनी पूरानी है । और इसी तकनीक का उपयोग करते हुए विभिन्न तरह के आभूषणो का पता लगाया गया और आपकी जानकारी के लिए बता दे की दुनिया का सबसे पुराना अलंकार या आभूषण जर्मनी में मिला है ।
जर्मनी में एक खोज के दोराना एक ऐसा गहना मिला जो की बहुत ही पुराना और देखने में विचित्र था मगर इसे देखने से यह आसानी से समझ में आ रहा था की यह कोई गहना या आभूषण है।
जब पुरातात्विदों ने इस गहने की जांच कराई तो पता चला की यह गहना आज के 51 हजार साल पहले का है और इसका उपयोग आज की तरह ही लोग अलंकार के रूप में करते थे और अपने शरीर को सौदर्य बनाने का प्रयत्न करते थे । इस तरह से कहा गया की इस गहने का उपयोग भी सुंदर दिखने के लिए होता था ।
जब इस गहने के बारे में पूरी जानकारी पता की गई तो खोजकर्ता ने बताया की यह आभूषण हमे हार्ज पहाड़ों की यूनिकॉर्न गुफा के पास मिला था ।
दुनिया में बहुत से ऐसे आभूषण है जो हर किसी को देखने पर अच्छे लगे । और इन आभूषणो को अलंकार कहा जाता है और जो महत्वपूर्ण अलंकार है वे है –
दोस्तो आप लोग अनेक तरह के आभूषणो के शौकिन होगे और आपने अनेक तरह के अलंकारो में ब्रैसलेट भी देखे होगे । मगर आपको जान कर हैरानी होगी की दुनिया में एक ऐसा ब्रैसलेट अलंकार भी मोजूद है जो की पैंथर की तरह दिखता है और यह दुनिया का सबसे सुद्रंर अलंकारो में से एक है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह कोई साधार ब्रैसलेट नही है बल्की यह 12.4 मिलियन डॉलर से भी अधिक किमत का ब्रैसलेट है । जिसका आकर एक पैंथर की तरह है । इस ब्रैसलेट को 1952 में बनाया गया था ।
दोस्तो आपने कभी न कभी अपने जीवन में रिंग पहनी होगी मगर आज हम आपको एक ऐसी रिंग के बारे में बताएगे जो की दुनिया की जानी मानी रिंग है और यह इतनी अधिक सुदंर है की देखने वाले को पसंद जरूर आती है । मगर आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह रिंग कोई साधारण रिंग नही है बल्की यह एक तरह के डॉयमंड से बनी होती है और इसकी किमत की बात की जाए तो 15.7 मिलियन डॉलर से भी अधिक है ।
यह गले में पहने जाने वाला एक तरह का नेकलेश है । इसकी किमत जान कर आप हैरान हो जाओगे क्याकी यह 103 हीरो से बना हुआ है और इसकी किमत 55 मिलियन डॉलर है ।
यह भी एक अलंकार है जो की गले में पहना जाता है । इसे हर्ट ऑफ द ओशन नेकलेश के नाम से जाना जाता है । यह देखने में काफी अधिक सुंदर होता है और यही कारण है की इसका नाम दुनिया के सुंदर नेकलेशो में आता है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस नेकलेश की किमत 20 मिलियन डॉलर है ।
इस तरह से दुनिया के कुछ प्रसिद्ध अलंकार है जो की बहुत ही महगे होने के साथ साथ बहुत ही सुन्दर लगते है ।
दोस्तो अलंकार को बनाने के लिए सबसे पहले विभिन्न तरह के हिरे, जेवरात, सोना, चादि आदी सभी को इकट्ठा करना होता है जिसके बाद में सोने चादि की चैन बनाकर और इनमे हिरे जेवरातो को लगाया जाता है । जिसके बाद में अलंकार बनते है ।
मगर यह प्रक्रिया बहुत ही कठिन होती है और इसमें समय भी बहुत अधिक लगता है । क्योकी एक अलंकार को बनाने के लिए बारीक से बारीक जगह की ध्यान रखी जाती है और बारीक से बारीक रूप को सही करते हुए एक अलंकार को बनाया जाता है ।
क्योकी अलंकार विभिन्न तरह के आभूषणो को कहा जाता है तो इन्हे बनाने की प्रक्रिया भी अलग अलग होती है । जैसे नाक, कान, आंख, मांग, गले, हाथ आदी जगहो के आभूषणो को डिजाईन करने का तरीका अलग अलग होता है ।
इस तरह से हमने अलंकार के पर्यायवाची शब्दो के बारे में जान लिया है साथ ही हमने अलंकार से जुडे विभिन्न प्रकार की जानकारी को हासिल कर लिया है । अगर पर्यायवाची से संबंधित कुछ पूछाना हो तो कमेंट खाली है।
आपका सबसे पसंदीदा अलंकार कोनसा है? बताना न भूले ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …