AM full form in hindi
AM full form in hindi Agile Modeling [Computing] , AM full form in hindi ante meridiem [Morineg time]
AM full form in hindi | ante meridiem | Morineg time |
AM full form in hindi | Activity Model | computing |
AM | Alert Message | internet |
AM | Agile Modeling | Computing |
AM | Age of majority | Governmental |
AM full form in hindi | american Greetings Corporation | Business |
AM | Acknowledgment Message | Governmental >: Military |
AM | Advance Mobile | Computing |
AM | Anytime Maybe | Internet >: Chat |
AM | Alternative Medium | Medical |
AM | In the Morning, before Noon | Medical |
AM | Attitude Media | Community |
AM | Antagonistic Message | Internet >: Chat |
AM full form in hindi | Arkansas and Missouri Railroad Company | Regional |
AM | Arun Mohan | Community |
AM | Anochi Mi | lyrics |
AM | Alpha Member | Community |
AM | Anti Meridian | Academic and Science |
AM full form in hindi | American | US Government |
AM | Away Message | messaging |
AM | Accredited Member | Contractor |
AM | Ahh Morning | Morning time |
AM | actomycin | Medical |
AM | amplifier Module | Computing |
AM | Aeronautica Militare | Governmental |
AM full form in hindi ante meridiem [Morineg time]
घंडी में बताए जाने वाला समय दो भागो में बटा होता है पहले भाग में रात के 12 बजे से लेकर सुबह 12 बजे तक होता है तो दूसरे भाग में सुबह के 12 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक होता है । इन दोनो को पहचाना जा सके इसके लिए ही एएम या पीएएम कहा जाता है । और यह एएम या ante meridiem समय वह होता है जो रात के 12 बजे से लेकर सुबह के 12 बजे तक चलता है ।
जिसे मोर्निग समय के नाम से भी जानते है वही समय ante meridiem होता है और इसे ही संक्षिप्त में एएम कहा जाता है । जिसके कारण से अगर सुबह के चार बजते है तो इसे 4.00एएम कहा जाएगा । जिसके कारण से समझा जा सकता है की यह सुबह का समय है । मध्यरात्रि से शुरू होने वाला यह समय है जो बहुत ही अच्छा बताया जाता है क्योकी इस समय में मनुष्य को निंद भी अच्छी आती है तो सुबह उठने के बाद में वह अपने आप को खुश महसुस करता है ।
जिसके बाद में वह अपना दीन अच्छे से गुजारना शुरू करता है । यह समय जैसे जैसे बितता है वैसे वैसे ही मनुष्य थकने लग जाता है और रात्रि तक वह काफी अधिक थक जाता है जिसके कारण से उसे आराम भी करना पडता है । और आराम करने के लिए वह रात्रि को सोता है जिसके कारण से वह सुबह तक थकावट से दूर हो जाता है।
इसके अलावा पढाई करने वालो से लेकर व्ययाम और खेलकुद जैसे सभी कार्यो के लिए यह समय अच्छा बताया जाता है । वैज्ञानिक आधार पर भी यह माना जाता है की इस समय जो काम किया जाता है वह लम्बे समय तक काम आता है । इस समय के बारें अमेरिका में भीयही विचार धारणा रही है क्योकी वहां के लोग भी इस समय को अच्छा मानते है साथ ही डॉक्टरस का मानना है की इस समय जो जल्दी नींद से उठ कर व्ययाम और अपने अन्य कार्य करता है ।
वह जीवन भर स्वस्थ रह सकता है । भारत में तो यह बात पूरी तरह से सत्य मानी जाती है जिसके कारण से वहां के लोग एएम के 4 बजे उठ कर व्ययाम और अपने अन्य कार्य करते है । यहां तक की पढाई करने वाले विधार्थी भी एएम के 4 बजे पढाई करने लग जाते है ।
यह समय आज से नही बल्की प्राचीन समय से ही दो भागो में बटा हुआ है और आज इसे समय में विभाजित कर रखा है । जिसके कारण से ही एएम और पीएएम का उपयोग होता है । ताकी समझा जा सके की यह दिन का समय की बात हो रही है की रात की । इस समय का उपयोग कंप्यूटर और यहां तक की आपके मुबाईल में भी देखने पर एएम जिसका पूरा नाम ante meridiem होता है ।
आज बाजार में उपयोग होने वाली 24 घंटे की घडी नही चलती है बल्की 12 घंटो की घडी का ही उपयोग होता है मगर इसमें एएम लिखा मिलता है जिसके कारण से यह घंडी आसानी से समझ में आ सकती है । अगर इस शब्द का उपयोग न हो तो आसानी से समझा नही जा सकता की अभी सुबह कासमय है की रात का । इसके अलावा किसी घटना की बात में उपयोग हो चुका समय सुबह का है की रात का यह भी नही समझा जा कसता है । इसी समस्या को दूर करने के लिए ही इस समय का उपयोग किया गया था । जिसका उपयोग आज दूनिया भर में किया जाता है ।
AM full form in hindi Activity Model [Computing]
यह एक प्रकार का सिस्टम कें रूप में काम करता है जो अधिकतर कंप्यूटर में काम मे आता है । इसके उपयोग से सिस्टम के बारे मे जानकारी दी जाती है की कोनसा सिस्टम कैसे काम करता है । इसे संक्षिप्त में एएम के नाम से भी जाना जाता है । अगर कोई सिस्टम कंप्यूटर में सही तरह से काम नही करता है तो उस सिस्टम के बारे मे यूजर को सुचना पहुंचाई जाती है यानि कंप्यूटर के माध्यम से यूजर को इस बारें मे जानकार दीजातीहै जिसके बाद में यूजर इस सिस्टम कों अपडेट कर देता है और फिर वह सिस्टम सही तरह से काम करने लग जाता है ।
Alert Message [Internet]
यह आवश्यक जानकारी देने के लिए बनाया गया एक प्रकार का सिस्टम है। जिसकें माध्यम से संदेश भेज कर चेतावनी दी जाती है । इसका उपयोग न केवल एक जगह बल्की अलग अलग जगहो पर किया जाता है जीस तरह से इंटरनेट में किसी चेतावनी के बारे में अलर्ट दिया जाता है । इसका ज्यादातर उपयोग इंटरनेट से जुडे उपकरणो किया जाता है ।
जिस तरह से किसी बॉलोग को ओपन करते है वह बॉलॉग किसीप्रकार की चेतावनी दे सकता है ताकी विजिटर को पता चल जाता है की इस बॉलॉग में क्या नही करना है । इसी के साथ अगर किसी वेबसाईट कें माध्यम से किसी प्रकार का पेमेंट ट्रासर्प किया जाता है तब भी एक प्रकार का अलर्ट प्राप्त होता है साथ ही सरकार भी इस बारे में अलर्ट भेज कर जानकारी देती है की आप जो पेमेंट ट्रार्सपर कर रहे है वह सही तो कर रहे है की नही ।
इस तकनिक हो एएम का नाम प्रदान किया गया है जिससे संक्षिप्त में बताया जाता है की आप एएम है की नही । इस तरह का अलर्ट अन्य प्रकार की जगहो पर भी किया जाता है अगर सरकार की कार्यवाही के दोराना किसी को किसी प्रकार की चेतावनी संदेस देता है तो उसे भी एएम कहा जा सकता है ।
AM full form in hindi Agile Modeling [Computing]
यह एक प्रकार की सॉफ्टवेयर प्रणालियों की मॉडलिंग और प्रलेखन पर आधारित पद्धति है। जिसें संक्षिप्त में एएम के नाम से भी जाना जाता है । इसका उपयोग सॉफ्टवेयर विकास लिए किया जाता है और 2011 की बात करे तो विकास का एक प्रतिशतरहा था । इस तरह से सॉफ्टवेयर आधारित प्रणालियो के विकाश के लिए सॉफ्टवेयर के जीवन चक्र के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान करनी पडती है । जिसका उपयोग फिर व्यक्तिगत संचार केंरूप में भी किया जा सकता है ।
AM full form in hindi Age of majority [governmental]
यह एक प्रकार की कानून द्वारा मान्यता प्राप्त उम्र है । जब तक यह उम्र नही होती है तब तक हर कोई नाबालिग ही कहा जाता है । मगर एक बार यह उम्र हो जाने पर उसे बहुमत का अधिकार भी प्राप्त हो जाता है । इस उम्र को संक्षिप्त में एएम कहा जाता है ।
कानून के मान्यता के अनुसार अधिकतर देशों मे यह उम्र 18 वर्ष रखी गई है । मगर कुछ देश इसे अधिक मानते है । जब तक यह उम्र नही होती है तब तक नाबालिक को कुछ विशेष अधिकारो से वंचित रखा जाता है और यह उम्र हो जाने पर कानून इन अधिकारो को दे देता है । और फिर वह नाबालिक नही रहता है बल्की अब उसे बहुमत और कुछ विशेष अधिकार दिए जाते है जिस तरह से कही पर भी जा सकता है और अपने अनुसर कोई निर्णय ले सकता है ।
नारियल को संस्कृत में क्या कहते हैं नारिकेल:
प्याज को संस्कृत में क्या कहते हैं कृष्णावल
कछुए को संस्कृत में क्या कहते हैं कच्छप:
पप्पु यादव का मोबाइल नंबर और जीवन परिचय
बतख को विज्ञान में क्या कहेंगे duck scientific name