अंदर का पर्यायवाची शब्द या अंदर का समानार्थी शब्द (Andar ka paryayvachi shabd ya ANDAR ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।
1. आंतरिक – Aantarik
2. भीतर – Bheetar
3. अभ्यंतर – Abhyantar
4. अंदरूनी – Andaruni
5. मध्य – Madhy
6. अभ्यन्तर – Abhyantar
7. बीच – Beech
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
अंदर | आंतरिक, भीतर, अभ्यंतर, अंदरूनी, मध्य, अभ्यन्तर, बीच । |
अंदर in Hindi | aantarik, bheetar, abhyantar, andaroonee, madhy, abhyantar, beech . |
अंदर in English | inside, within, in, inboard |
महत्वपूर्ण | आंतरिक, अभ्यंतर, अंदरूनी आदी । |
दोस्तो अंदर का मतलब होता है भितर ।
यानि दोस्तो अंदर वह होता है जो की किसी तरह की वस्तु या प्रदार्थ के भितर होता है । जैसे की हम कहे की एक मकान है और उस मकान में आप रहते हो यानि अभी आप मकान के बैठे हो तो इसका मतलब है की आप मकान के अंदर है ।
अगर इस तरह से नही समझ रहे है तो आपने जरूर Coco Cola पीया होगा और यह एक बोतल में पानी के जैसा कुछ भरा हुआ होता है । तो अब Coco Cola जो होता है वह बोतल तो नही है बल्की उसके अंदर जो होता है वह Coco Cola है । और इस तरह से यहां पर कहा गया है की बोतल में Coco Cola है । ठिक वैसे ही मकान के अंदर आप है । कहने का मतलब है की जो भिरत होता है उसे अंदर कहते है।
अगर हम अंदर शब्द के अर्थ की बात करे तो इसका अर्थ कुछ इस तरह से हो सकता है —
वह जो भितर होता है अंदर होता है ।
वह जो अंदरूनी होता है अंदर होता है ।
वह जिसे हम आंतरिक कहते है अंदर होता है ।
कुल मिलाकर बात यह है की अंदर वही है जो की असल में इसके पर्यायवाची शब्द है ।
मकान के अंदर कौन है ।
बोतल के अंदर Coco Cola है जरा लेकर आओ पीते है ।
चौकलेट को फ्रिज के अंदर रख दो वरना पिंघल जाएगी ।
किताबे बैंग के अंदर रखो ।
दोस्तो आज के समय में हम कुछ ऐसे शब्दो का प्रयोग दिन में बहुत बार कर लेते है जो की हमारे लिए महत्वपूर्ण बन चुके है । और उनमे से ही एक अंदर होता है । दरसल इस शब्द का प्रयोग कई तरह से हो सकता है मगर इसे समझना जरूरी है की आखिर अंदर क्या होता है ओर इसे समझने के लिए आपको मानना होगा की आप स्कुल में जाते है ।
अगर आप सच में जाते है तो कल्पना करे की आप एक दिन स्कुल में गए हुए थे और वहां पर आपको अध्यापक पढाने के लिए आए थे तो आपने अपने बैंग के अंदर रखी किताबो को निकाला और पढने लगे ।
इतना ही नही बल्की सभी इसी तरह से अध्ययन करते जा रहे है और समय के साथ पूरा दिन बितने को था । मगर अब स्कुल की छुट्टी होने वाली थी तो अध्यापक ने आपको सुचित किया की अपनी किताबो को बैग में रखे अभी छुट्टी होने वाली है ।
मगरी यहां पर एक बात ध्यान देने योग्य है की किताबो को बैंग में रखो कहने की बजाए यह कहा जाता है की किताबो को बैंग के अंदर डाल लो ।
तो इस तरह से अंदर का मतलब भितर से हुआ क्योकी आप असल में किताबो को बैंग के भितर ही तो डालते हो । और इसी तरह से आप समझ सकते है की अंदर को ही भितर कहा जाता है ।
मुझे लगता है की आप एक अच्छे और ज्ञानी विद्यार्थी हो जो की इस छोटे से अंदर शब्द को समझने में इतनी देर नही लगा सकते है । मतलब आप अभी तक इसे समझ चुके है तो आशा है की आपको लेख पसंद आया होगा ।
हमने अंदर के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे अंदर के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
उधार का विलोम शब्द या काम का विलोम , उधार का उल्टा क्या होता है…
तामसिक का विलोम शब्द, तामसिक शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, तामसिक का उल्टा tamsik vilom…
योगी का विलोम शब्द क्या होगा ? yogi ka vilom shabd योगी का विलोम शब्द या योगी का विलोम…
उपहार का विलोम शब्द या उपहार का विलोम , उपहार का उल्टा क्या होता है ? uphar vilom shabd…
स्वादिष्ट का विलोम शब्द या स्वादिष्ट का विलोम , स्वादिष्ट का उल्टा क्या होता है…
प्रकाश का विलोम शब्द या प्रकाश का विलोम , प्रकाश का उल्टा क्या होता है…