20+ अंग का पर्यायवाची शब्द, उपयोगी है तुरन्त याद करे

अंग का पर्यायवाची शब्द या अंग का समानार्थी शब्द (Ang ka paryayvachi shabd ya ANG ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।

अंग के 21  पर्यायवाची शब्द या अंग का समानार्थी शब्द (ANG  ka paryayvachi shabd ya ANG  ka samanarthi shabd)

1.            हिस्सा – Hissa

2.            शरीर – Sharir

3.            अवयव – Avayav

4.            गात – Gaat

5.            खंड – Khand

6.            अंश – Ansh

7.            देह – Deh

8.            संघटक – Sanghatak

9.            भाग – Bhag

10.          तन – Tan

11.          उपादान – Upaadhan

12.          घटक – Ghatak

13.          गात्र – Gaatr

14.          टुकड़ा – Tukda

15.          जिस्म – Jism

16.          काया – Kaya

17.          बदन – Badan

18.          अंक – Ank

19.          अनुभाग – Anubhaag

20.          प्रभाग – Prabhaag

21.          शरीरांग – Shareeraang

अंग के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of ANG in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
अंग हिस्सा, शरीर, अवयव, गात, खंड, अंश, देह, संघटक, भाग, तन, उपादान, घटक, गात्र, टुकड़ा, जिस्म, काया, बदन, अंक, अनुभाग, प्रभाग, शरीरांग ।
अंग in Hindihissa, shareer, avayav, gaat, khand, ansh, deh, sanghatak, bhaag, tan, upaadaan, ghatak, gaatr, tukada, bhaag, kaaya, badan, ank, khand, bhaag, shareeraang.
अंग in Englishorgan, component, member, body, part and parcel, genre
महत्वपूर्णशरीर, देह तन, हिस्सा, भाग, अंश और खंड आदी ।

‌‌‌

अंग का अर्थ हिंदी में || meaning of  ANG in hindi

दोस्तो अंग का अर्थ की अगर हम बात करते है तो आपको बता दे की इसके एक अर्थ नही होगे बल्की इसके कुल दो तरह के अर्थ हो सकते है जो की कुछ इस तरह से है —

प्रथम प्रकार का अंग

दोस्तो हम प्रथम श्रेणी में अंग के उस अर्थ के बारे में बात कर रहे है जो की शरीर से होता है । जी हां दोस्तो आपने सही सुना की अंग जो होता है उसे शरीर कहा जाता है । तो इस कारण से देह, काया आदी जैसे शरीर के अन्य नाम है तो उन्हे भी अंग कहा जा सकता है ।

तो इस बात का मतलब यह होता है की अंग का अर्थ शरीर है ।

दूसरे प्रकार का अंग

अगर हम दूसरे भाग में अंग के अर्थ के बारे में बात करे तो आपको बात दे की इसमें अंग का अर्थ वह होता है जो की किसी के भाग, खंड को दर्शाता है ।

यानि कोई वस्तु है और उसका टूटा हुआ कोई दुसरा खंड है तो उसे अंग कह सकते है ।

और इसे ही मुख्य अंग का अर्थ माना जा सकता है ।

वैसे आपको बता दे की अंग के अर्थ को अच्छी तरह से समझने के लिए आपके लिए पर्यायवाची शब्द उपयोगी है तो आप इन्हे एक बार पढ सकते है ।

‌‌‌अंग शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word ANG in a sentence in Hindi

मेरे शरीर का एक अंग युद्ध में नष्ट हो गया ।

हमार अनेक फोजी भाईयो ने देश की हिफाजत के ​लिए अपने शरीर का अंग त्याग कर दिया तो हमे उनका सम्मान करना चाहिए ।

अपने राज्य की हिफाजत के लिए मैं अपना अंग भी त्यांगने को तैयार हूं ।

इस बर्तन का दूसरा अंग कहा पर है ।

‌‌‌अंग क्या होता है बताइए || tell me what is ANG in Hindi

दोस्तो वर्तमान के समय में यह सभ को पता है की मानव के जो शरीर है उनके प्रत्येक भाग को जब शरीर से अलग रूप में जाना जाता है तो उसे अंग कहा जाता है ।

मगर इसका मतलब यह नही है की अंग केवल शरीर को ही कहा जा सकता है क्योकी इसके अलावा भी कुछ अंग और होता है ।

उदहारण के लिए हम एक पेड़ को लेते है जो की अच्छी तरह से अपना जीवन ​जीता है । मगर एक दिन तेज तुफान के कारण से उसका कुछ हिस्सा टूट का जमीन पर आ गिरता है । तो इस स्थिति में जो वह टूटा हुआ हिस्सा है उसे अंग कहा जाता है ।

कहने का मतलब है की वह टूटा हुआ हिस्सा पेड़ का अंग है । ठिक वैसे ही अगर किसी वस्तु का कोई हिस्सा है तो उसे भी उस वस्तु का अंग कहा जाता है ।

यह ठिक वैसे ही है जैसे की हमारे शरीर के किसी भाग को अंग कहा जाता है । हालाकी समझने में जरा सा अंदर होता है की शरीर की जहां पर बात आती है तो उसे देह कह सकते है मगर अन्य तरह की वस्तु के अंग की बात आती है तो उसे खंड कहा जाता है ।

हमने अंग के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे अंग के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

जिस शब्द का पर्यायवाची शब्द देखना है उस पर क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *