अंजीर का पर्यायवाची शब्द या अंजीर का समानार्थी शब्द (anjeer ka paryayvachi shabd ya anjeer ka samanarthi shabd ) के बारे में आज हम इस लेख में काफी अच्छी तरह से जानने वाले है । तो अगर आप यह जानना चाहते है की अंजीर क्या है और इसके पर्यायवाची क्या होते है तो आपको बता दे की यह लेख आपके लिए हेल्पफुल होगा ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya shabdarth shabd) |
अंजीर | अंजिर, फ़िग, फ़िकस कैरिका, ब्राउन टर्की, पूना, मार्सेलीज़, बँगलोर, ब्लैक इस्चिया, |
अंजीर के महत्वपूर्ण पर्यायवाची | फ़िग, फ़िकस कैरिका |
अंजीर in Hindi | anjir, fig, fikas kairika, braun tarkee, poona, maarseleez, bangalor, blaik ischiya, |
अंजीर in English | Fig |
अंजीर in sanskrit | अंजीरम् |
दोस्तो अंजीर का अर्थ होता है फ़िग । यानि गूलर की किस्म का एक विशेष फल जिसका उपयोग मानव खाने के लिए करता है । आपको बता दे की अंजीर को सुखाया भी जाता है और विज्ञान के अनुसार अंजीर को फ़िकस कैरिका के नाम से जाना जाता है । यानि यह अंजीर का वैज्ञानिक नाम होता है ।
वैसे अंजीर का अर्थ कुछ इस तरह से हो सकता है –
इस तरह से दोस्तो अंजीर एक तरह का फल होता है । और इसका उपयोग मानव खाने के लिए करता है ।
दोस्तो अंजीर जो होता है वह एक तरह का फल होता है । इसका उपयोग मानव खाने के लिए करता है । यह पेड़ पर लगता है और पकने के बाद में जमीन पर आ गिरता है और वहां से उसे उठा कर बाजार में लेकर जाया जाता है और उचित किमत पर उसे बेचने लग जाते है । इसके बाद में क्या होता है की जिस किसी को अंजीर रखरीदना होता है वे इस अंजर को खरीद लेते है और घर लेजाकर आराम से खाते है ।
अंजीर एक ऐसा फल होता है जो की रसदार और मीठा होता है । जिसके कारण से इसका उपयोग बहुत ही अधिक होता है । इसका जो रंग होता है वह हल्का पीला और गहरा सुनहरा या गहरा जामुनी सा हो सकता है ।
बहुत से लोग है जो की अंजीर खाना पसंद करते है ओर उनमे से एक मैं भी हूं । यह फल कई तरह से खाया जाता है । इसके खाने के अनेको तरीके होते है और यह आपको पता होना चाहिए । दोस्तो आपको बाता दे की इस अंजीर को ताजा भी खाया जाता है तो इसे सुखा कर भी खाया जाता है ।
इसके उपयोग के बारे में बात करे तो आपको बात दे की इसका उपयोग पाई, केक और अन्य तरक ही डेसर्ट मे किया जाता है । अपने अने रस के कारण से कई लोगो का पसंदिदा बना हुआ है । इसका स्वाद जो होता होता है उसके लोग दिवाने होते है ।
अंजीर जो होते है वे कुछ तीखे स्वाद के भी हो सकते है । इसे खाने के लिए पहले इसका जो छीलका हेाता है या गूदा होता है उसे उतारने की जरूरत नही है बल्की इसे सिधा ही खा लिया जाता है । यह खाने में काफी अधिक मजेदार भी होता है । और इसे खाने के कारण से कई तरह के फायदे भी मिल जाते है । दरसल इसमें फाइबर होता है और अनेक तरह के विटामिन होते है जो की मानव को फायदे देने का काम करते है ।
वैसे आपको पता होगा की आज अगर आप अंजीर का सेवन करते है तो आपको कई तरह के फायदे मिलते है और यह इस कारण से होता है क्योकी अंजीर में काफी ऐसे गुण होते है जो की मानव के लिए लाभकारी होते है –
अंजीर जो होता है उसमें कैलोरी कम होती है जो की वजन को कम करने का काम करता है । वजन कम कर कर यह स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखता है। इसकी मदद से आप अपने शरीर को एक नाया रूप दे सकते है ।
इसके अंदर फाइबर होता है और इसके एंटीऑक्सीडेंट भारी मात्रा में होता है जो की कैंसर को दूर करते है और अन्य तरह की बीमारी से बचाने का काम करते है । बहुत से लोग है जो की इसका उपयोग वजन कम करने के लिए ही इसे खाते रहते है ।
मधुमेह अगर किसी को होता है तो उसे अंजर खाना चाहिए । क्योकी इसके अंदर एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन ई में उच्च होता है और यह दोनो ही मधुमेहर के रोगियो के लिए फायदेमंद माने जाते है । इसके अंदर फैटी एसिड पाया जाता है और ओमेगा-6 और ओमेगा-3 होता है जो की मधुमेह के लिए फायदेमंद होते है ।
ओमेगा-6 फैटी एसिड जो होता है वह रक्त शर्करा के स्तर को कम बनाए रखने का काम करता है । और वही पर जो यह ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है वह हृदय से जुड़े रोगो को कम करने का काम करता है । यह पुरानी बीमारी को भी दूर करने का काम करता है । इसके अंदर विटामिन सी, फोलेट, मैग्नीशियम और पोटेशियम भी भारी मात्रा में पाया जाता है । जो की आपके लिए काफी फायदेमंद होता है ।
अगर किसी की हड्डिया है जो की मजबूत नही है तो इसे मजबूत बनाने के लिए अंजीर फायदेमंद होता है । इसके अंदर कैल्शियम पाया जाता है ओर आपको पता है की कैल्शियम जहां पर होता है वहां से वजन को कम करने का काम करता है ।
इसके अंदर विटामीन भी उच्च मात्रा में पाए जाते हे जो की हड्डियो के विकाश के लिए भी जरूरी होते हे । और जो यह जो कैल्शियम होता है वह हड्डि को इतना मजबूत बना देता है की यह काफी मजबूत बन जाती है और इसी कारण से बहुत से लोग है जो की इस हड्डि को मजबूत बनाने के लिए अंजीर का सेवन करते है ।
आयरन की कमी जो होती है वह सभी उम्र के लोगो के अंदर देखने को मिल जाती है । विशेष रूप से जो गर्भवती महिला होता है या फिर कोई ऐसी महिला होता है जो की सतनपान कराने की सोच रही है तो इस तरह की महिलाओ में आयरन की कमी देखी जाती है ।
और आपको बता दे की आयरन की कमी होने के कारण से यह कम उर्जा, और ध्यान केंद्रित करने में समस्या पैदा करने लग जाता है । और एनिमिया जैसी बीमारी का कारण बन सकता है ।इस कारण से अगर किसी में आयरन की कमी होती है तो उसे पहले ही इसका इलाज करवा लेना चाहिए ।
दोस्तो आपको बात दे की इसका इलाज करवाने के लिए भोजन में आप अंजीर का सेवन कर सकते है । क्योकी अंजरी में फाइबर होता है और यह आयरन की कमी को दूर करने का काम करता है । इसमें अनेक तरह के खाद्य पदार्थ है जो की आपके लिए आयरन की कमी को दूर करने वाले होगे ।
पेट दर्द, गैस और कब्ज कुछ ऐसी समस्या होती है जो की आज के समय में किसी भी उम्र मे देखने को मिल जाती है । आपको बात दे की अगर किसी को इस तरह की समस्या है तो उसे अंजीर का सेवन करना चाहिए ।
दरसल इसमें एंटीऑक्सीडेंट भारी मात्रा में है जो की शरीर को नुकसान से बचाने का कम करता है । इसके अंदर फाइबर होता है जो की पाचन को सही तरह से चालू रखने का काम करता है जिसके काण से गैस नही होती है और मल त्याग करने में भी आसानी होती है । और यही कारण होते है की कहा जाता है की जो अंजीर का सेवन करता है उसे कब्ज , गैस जैसी किसी भी तरह की समस्या नही होती है ।
दोस्तो आज के समय में कफ और फेफड़ों के स्वास्थ्य रहना भी जरूरी होता है । क्योकी यह जो फेफडे होते है वे मानव के शरीर के महत्वपूर्ण अंग होते है और आपको पता है की इनका सही रहना जरूरी होता है । तो आप इसके लिए अंजीर कर सेवन कर सकते है ।
दरसल अंजीर के अंदर फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट होते है जो की काफी अधिक फायदे देने का काम करते है । इसके अंदर पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज और विटामिन बी 6 भी भारी मात्रा में होता है जो की खाने वाले व्यकित के लिए काफी अधिक फायदेमंद बन जाते है।
अंजीर के इन्ही गुणो के कारण से ही डॉक्टर के द्वारा भ कहा जाता है की अगर किसी किसी को कफ या फिर फेफड़ो से जुड़ी समस्या है तो उसे अंजीर का सेवन करना चाहिए और फायदे जरूर देखने को मिलते है ।
अंजीर को दिल के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है । यह जो दिल होता है उसे ही असल में हृदय कहा जाता है और आपको बात दे की इसके लिए अगर कोई अंजीर का सेवन करता है तो उसके लिए यह काफी फायदेमंद होता है ।
दोस्तो आपको बता देकी दिल का दौरे पड़ना, जैसी समस्या अगर होती है तो उसे अंजीर का सेवन करना चाहिए । क्योकी यह विज्ञान के अनुसार कहा गया है की दिल से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए अंजर फायदेमंद हेाता है ।
दोस्तो आपको बता दे की इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते है जो की हृदय के लिए काफी अधिक फायदेमंद होते है और मानव के लिए भी आज के समय में जरूरी होते है । यह खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम करते है और पूरी तरह से हृदय को स्वस्थ बना देते है ।
इस तरह से अंजीर खाने से कई तरह के फायदे मिलते है । अगर आप अंजीर कुछ समय से खा रहे है तो आपने यह जरूर देखा होगा की आपके शरीर में कुछ बदलाव लग रहा है तो यह फायदा ही होता है ।
इस तरह से हमने अंजीर के पर्यायवाची शब्द या अंजीर के समनार्थी शब्द के बारे में जान लिया है ।
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…
तलवार का विलोम शब्द या तलवार का विलोम, तलवार का उल्टा क्या होता है ?…