अनोखा का पर्यायवाची शब्द या अनोखा का समानार्थी शब्द (anokha ka paryayvachi shabd / anokha ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बड़े ही विस्तार से जानने वाले है । इसके साथ ही जानेगे की अनोखा क्या होता है और इसका वाक्य में प्रयोग कैसे कर सकते है ।
तो लेख शुरू करते है ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
अनोखा | अद्भुत, अतुल, अनूठा, अजीब, अद्वितीय, निरुपम, लाजवाब, अतुलनीय, विचित्र, अनुपम, अपूर्व, अनुपमेय, उपमारहित, बेजोड़, अप्रतिम, निराला । |
अनोखा in Hindi | adbhut, atul, anootha, ajeeb, adviteey, nirupam, laajavaab, atulaneey, vichitr, anupam, apoorv, anupamey, upamaarahit, bejod, apratim, niraala . |
अनोखा in English | unique, comical, strange, marvelous, uncouth, bizarre |
अनोखा का अर्थ होता है जिसे पहले कभी न देखा हो । जैसे आपने कभी उल्टे मकान को नही देखा है और आप जब ऐसे मकान को देखते है तो यह अनोखा लगता है । उसी तरह से जब आप एक साफ सुथरे कपड़े पहनने वाले व्यक्ति को अचान फटे कपड़े देखते हो उसे भी अनोखा कह सकते हो ।
क्योकी आपने ऐसा पहले नही देखा है। अनोखा का एक मतलब होता है जो अजीब हो । जैसे मनुष्य के हाथ पैर की स्थिति बदल दी जाए तो यह अजीब लगता है और इसे ही अनोखा कहा जाता है । इस तरह से अनोखा को अनेक तरह से समझा जा सकता है जो है –
इस तरह से अनोखा का अर्थ – अद्भुत, अतुल, अनूठा, अजीब, अद्वितीय, निरुपम, लाजवाब, अतुलनीय, विचित्र, अनुपम, अपूर्व, अनुपमेय, उपमारहित, बेजोड़, अप्रतिम, निराला ही होते है जो की असल में अनोखा के पर्यायवाची शब्द भी है ।
दोस्तो दुनिया में अनोखे की कोई कमी नही है । आज संसार भर में बहुत कुछ है जो कि किसी अनोखे से कम नही होता है । और यही कारण है की उसे आज अनोखा कहा जाता है । तो ऐसे ही अनोखे के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे ।
दोस्तो दुनिया में ऐसे तो कई तरह के अनोखे घर है । मगर दुनिया में एक ऐसा घर है जो की इन सभी घरो में से अनोखा है । क्योकी जहां आम रूप से घर की नीव निचे होती है और उसकी छत उपर होती है वही पर इस घर की नीव उपर है और छत जीमन पर यानि निचे है ।
दरसल हम बात कर रहे है अपसाइड-डाउन हाउस नामक घर की । दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह घर जर्मीनी में स्थित है । इस घर में क्या अनोखा है यह प्रशन तो आप पूछ ही नही सकते है । क्योकी घर का बाहरी आकार ही उल्टा नही है बल्की इसके अंदर जो कुछ है वह सब उल्टा है । जैसे टोयलेट सिट भी उल्टी लगी हुई है । और यही कारण है की इसे दुनिया का सबसे अनोखा घर कहा जाता है ।
दुनिया में ऐसे तो अनेक तरह के पक्षी होते है । जो की आसमान में अक्सर उड़ते हुए दिखाई देते है । और सभी पक्षी जमीन पर पानी पीने के लिए और भोजन खाने के लिए आते रहते है । मगर दोस्तो दुनिया में एक ऐसा अनोखा पक्षी है जो की कभी धरती पर पैर तक नही रखता है ।
जी हा दोस्तो आपने सही सुना हम बात कर रहे है दुनिया मे पाए जाने वाले हरियल पक्षी की । दोस्तो यह पक्षी कभी भी अपने पैर को जमीन पर नही रखता है । यह अपने निवास स्थान के रूप में केवल बरगद और पीपल के पेड़ को ही बनाना पसंद करता है । यह पक्षी वर्तमान में नेपाल, भारत, बर्मा, पाकिस्तान, श्रीलंका, चीन आदी देशो में आसानी से देखा जा सकता है ।
दोस्तो दुनिया में ऐसे तो अनेक तरह के पेड़ पौधे होते है मगर आज हम दुनिया के सबसे अनोखे पेड़ के बारे में बात कर रहे है जो की मंचीनील नामक पौधा होता है ।
हम इसे अनोखा इस कारण से कह रहे है क्योकी यह सबसे अधिक जहरिला होता है । इसका जहर इतना अधिक होता है की आप वर्षा के समय अगर इस पेड़ के निचे चले जाते हो तो आप जहर के सर्म्पक में चले जाते हो । क्योकी यह वर्षा के समय जहर निचे गिरने लग जाता है और आपकी त्वचा में छाले पड़ते देर नही लगेगी । और इतना अधिक जहरिला और कोई भी पौधा नही होता है । जिसके कारण से ही इसे दुनिया का सबसे जहरिला पौधा कहा जाता है।
क्या आपको पता है की दुनिया में पाए जाने वाला एक ऐसा जीवन है जो की धरती के खत्म हो जाने के बाद भी जीवित रह सकता है । जब सभी तरह के जीव खत्म हो जाते है तो यह जीव जीवित अवस्था में रह सकता है । और इस जीव का नाम टार्डिग्रेड्स है ।
दरसल यह जीव पानी में पाया जाता है । इस जीव का दुसरा नाम वाटर बीयर होता है । यह इतना अधिक छोटा होता है की मानव इसे अपनी आंखो से देख भी नही सकता है । अगर इसे देखने की जरूरत होती है तो माइक्रोस्कोप का उपयोग करना पड़ता है । यह मैं नही कह रहा हूं बल्की यह कुछ रिसर्चर्स में बताया गया है की यह दुनिया कें अंत के बाद भी जीवित रह सकता है । और यही कारण है की इस जीवन को दुनिया का अनोखा जीव कहा जाता है।
आप जीस स्थान पर रहते है जो की कम आबादी का क्षेत्र होता है । उसे गाव कहा जाता है । यह शहर नही होता है । बल्की शहर से कम आबादी का क्षेत्र होता है । और दुनिया में एक ऐसा ही गाव है जो की काफी अनोखा है ।
इसे अनोखा इस कारण से कहा जा रहा है क्योकी यहां पर सभी लोग जमीन के नीचे रहते है । दोस्तो दरसल यह गाव दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में बास हुआ है । और इस गाव को कूबर पेडी के नाम से जाना जाता है । दरसल इस स्थान पर रेगिस्तान है और रेगिस्तान में गर्मी में गर्मी अधिक होती है और सर्दी में सर्दी अधिक होती है यह आपको मालूम है । और इस समस्या से बचने के लिए इनके पास गाव में मिलने वाली कई खाली खदाने थी । जिनका उपयोग कर कर लोगो ने अपना घर बना लिया ।
अत: ऐसा है दुनिया का सबसे अनोखा गाव ।
दोस्तो कहा जाता है की कुत्ता मनुष्य की फिलिग को आसानी से समझ जाता है और यही कारण है की कुत्ते को मानव पालतू बनाया हुआ है । मगर क्या आपको मालूम है की दुनिया का सबसे अनोखा कुत्ता कोनसा है ।
दरसल इस कुत्ते का नाम टाइटस है । टाइटस एक ऐसा कुत्ता है जो दिखने में चिते की तरह लगता है । आपको इस तरह का कुत्ता दुसरा देखने को नही मिलेगा ।
दोस्तो आपको अनोखा के बारे में बताने की जरूरत नही है । क्योकी अब तक आप यह समझ गए है की अनोखा का मतलब कुछ ऐसा होना जो पहले न देखा गया हो । जैसे आप मुबाईल के पैर देखते हो तो यह एक अनोखा मुबाईल बन जाएगा । क्योकी आपने पैरो वाले मुबाईल को नही देखा है । जिसके कारण से यह कहना गलत नही होगा की मुबाईल अनोखा है । असल में अनोखा का मतलब होता है कुछ ऐसा देख लेना जो पहले न देखा गया हो ।
जैसे आज कल लोग ऐसे कपड़े पहनने लगे की देखने में किसी अनोखे से कम नही लगते है । क्योकी उनकी पेंट पूरी की पूरी फटी होती है और यह पेंट ऐसी होती है जिन्हे हम बचपन में पहना करते थे । जो खेलने के कारण से जगह जगह से फट जाती है । क्या आपने ऐसी पेंट पहनी है कमेंट में बतना न भूले ।
दोस्तो क्या आपने कभी सोचा है की एक साधारण दिखाई देने वाला व्यक्ति अगर ऐसे कपड़े पहनता है तो वह कैसा दिखेगा । आप इमेजिंग करकर देखे । और आप यह पाएगे की यह देखने में काफी विचित्र लगता है । और ऐसा होता भी है । क्योकी अगर एक साधार व्यक्ति ऐसे फटे कपड़े पहन कर घर से निकलेगा तो लोग उसका मजाब बनाएगे और कहेगे की क्या अनोखा लग रहा है। क्योकी यह विचित्र है । और ऐसा कभी इस व्यक्ति को लोगो ने नही देखा है । तो इस कारण से यह कहा जा सकता है की यह अनोखा है ।
इस तरह से लोग अनोखा होते है । और आप ऐसे ही लोगो को अनोखा कह सकते है ।
इस तरह से मैं आसा करता हूं की आप अनोखा के पर्यायवाची शब्द के बारे में अच्छी तरह से जान गए होगे ।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…