अनुमति का पर्यायवाची शब्द या अनुमति का समानार्थी शब्द (Anumati ka paryayvachi shabd ya ANUMATI ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही अनुमति को पूरी तरह से समझाएगे
1. मंजूरी (manzoori)
2. मान्यता (maanyata)
3. समर्थन (samarthan)
4. सहमति (sahmati)
5. स्वीकृति (sweekriti)
6. इजाजत (ijaazat)
7. अनुमोदन (anumodan)
8. आज्ञा (aajna)
9. अनुज्ञा (anujna)
10. रज़ायस (razaayas)
11. हुकुम (hukum)
12. परवानगी (parwaanagi)
13. रजामंदी (rajaamandi)
14. एस्सेंट (essent)
15. सम्मति (sammati)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
अनुमति | मंजूरी, मान्यता, समर्थन, सहमति, स्वीकृति, इजाजत, अनुमोदन, आज्ञा, अनुज्ञा, रज़ायस, हुकुम, परवानगी, रजामंदी, एस्सेंट, सम्मति । |
अनुमति in Hindi | manjooree, maanyata, samarthan, sahamati, sveekrti, ijaajat, anumodan, aagya, anugya, razaayas, hukum, paravaanagee, rajaamandee, essent, sammati . |
अनुमति in English | permission, permit, assent, allowance, imprimatur, favor |
महत्वपूर्ण | इजाजत, सहमति, मान्यता, अनुज्ञा, मंजूरी, स्वीकृति आदी। |
दोस्तो अनुमती का अर्थ होता है “स्वीकृति” या “इजाजत”।
यानि दोस्तो जब कोई व्यक्ति किसी कार्य को करना चाहता है तो अपने घर के सदस्यो और कुछ महत्वपूर्ण उपयोगी लोगो जैसे अधिकारियों से इजाजत लेनी होती है । और जब उसे इन लोगो से इजाजत मिल जाती हैकी तुम इस कार्य को कर सकते हो तो इसे अनुमती कहा जाता है।
जैसे की आपने असल जीवन में नही तो मुवी में देखा होगा की जब भी पुलिस किसी को पड़ने के लिए आती है तो सबसे पहले वे कोर्ट से इजाजत लेती है और जब कोर्ट उन्हे इजाजत दे देती है तब जाकर पुलिस उन्हे पकड़ पाती है । तो इसा तरह से यह इजाजत मिल रही है वह अनुमती है ।
उसी तरह से आप एक विद्यार्थी चाहे क्या हो या फिर लड़के । आप मान लो की आप शहर में घुमने के लिए जा रहे है तो ऐसे में आप अपने घर के सदस्यो से इजाजत जरूर लेगे और आपके घर के सदस्य मान जाते है मतलब इजाजत दे देते है तो आप कहेगे की मुझे घुमने की अनुमती मिल गई । मतलब साफ है की इजाजत मिलना एक तरह की अनुमती होती है । वही पर दोस्तो आपको बता दे की जो स्वीकृति होती है उसे भी अनुमती मिलना कहा जाता है । अगर आप सरकारी विभाग से कुछ काम करना चाहते है तो ऐसे में आपको स्वीकृति मिलने पर ही काम कर सकते है तो इसे भी अनुमती कहते है।
इस तरह से अनुमती के अर्थ है —
वह जो स्वीकृति है अनुमती है ।
वह जिसे इजाजत कहा जाता है अनुमती है ।
वह जिसे मान्यता कहा जाता है अनुमती होती है ।
इस तरह से दोस्तो कुल मिलका बात यह है की अनुमती के पर्यायवाची ही असल में इसके अर्थ है ।
मुझे आज घुमने जाने के लिए अनुमती मिल गई ।
पुलिस को अनुमती मिल चुकी है और अब वे किसी भी पल सेठ को पकड़ने के लिए आ सकती है ।
सुरज को अनुमती मिल चुकी है अब वह चाहे तो बीएड करे या चाहे तो जॉब की तैयारी करे ।
अगर मुझे इस काम की अनुमती मिल जाती तो मैं कबका इसे पूरा कर देता ।
दोस्तो आज के समय में सब कुछ सरकार के आधार पर ही होता है और आपको बात दे की हमे अगर कुछ करना है जो की किसी न किसी तरह से सरकार से जुड़ा है तो ऐसे में फिर हमे सरकार से अनुमती लेनी होती है और यह आप समझ सकते है ।
जैसे की मानो की आप जो हो वह अपने खेत में पानी का कुआ खुदवाते हो ताकी खेल में अच्छी फसल को पैदा कर सके । मगर इसके लिए आपको लाईट की जरूरत होती है तो इसके लिए आपको सरकार से अनुमती लेनी होगी और उसके बाद ही आप कुआ खुदवा सकते हो ।
तो इस तरह से अनुमती बहुत बार सरकारी की स्वीकृति से भी जुड़ी होती है।
अनुमति क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…