अनुपस्थित का पर्यायवाची शब्द या अनुपस्थित का समानार्थी शब्द
अनुपस्थित का पर्यायवाची शब्द या अनुपस्थित का समानार्थी शब्द {anupasthit ka paryayvachi shabd / anupasthit ka samanarthi shabd} के बारे में इस लेख में जानेगे । साथ ही अनुपस्थित शब्द के बारे में भी चर्चा करेगे तो लेख को देखे ।
अनुपस्थित का पर्यायवाची शब्द या अनुपस्थित का समानार्थी शब्द {anupasthit ka paryayvachi shabd / anupasthit ka samanarthi shabd}
शब्द {shabd} | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द {paryayvachi shabd / samanarthi shabd} |
अनुपस्थित | अविद्यमान, गैरमौजूद, अप्रस्तुत, गैरहाजिर, लापता, गुम |
अनुपस्थित in Hindi | avidyamaan, gairamaujood, aprastut, gairahaajir, laapata, gum |
अनुपस्थित in English | Absent, missing, un presentable, non-existent. |
अनुपस्थिति या अनुपस्थित होना का पर्यायवाची शब्द
दोस्तो कभी कभार विधार्थी अनुपस्थित और अनुपस्थिति के अंतर में फस जाता है जिसके कारण से इन दोनो शब्दो को अनुपस्थित से अगल ही समझ लेता है । जिसके कारण से पर्यायवाची शब्दो को भी सही या गलत के झमेले में फस जाता है । मगर शब्द एक ही होते है और इनके पर्यायवाची शब्दों में भी ज्यादा अंतर नही होता है । ऐसा कह सकते है की एक जैसे ही होते है ।
शब्द | पर्यायवाची शब्द |
अनुपस्थिति | गैरमौजूदगी, अविद्यमान, अप्रस्तुत रहना, गैरहाजिरी, लापता होना, गुम होना। |
अनुपस्थिति होना | गैरमौजूदगी होना, अविद्यमान होना, अप्रस्तुत होना, गैरहाजिरी होना, लापता होना, गुम होना। |
अनुपस्थित होना | अविद्यमान होना, गैरमौजूद होना, अप्रस्तुत होना, गैरहाजिर होना, लापता होना, गुम होना । |
अनुपस्थित का अर्थ हिंदी में // Meaning of absent in hindi
हिंदी भाषा कें अनुपस्थित शब्द का अर्थ उपस्थित शब्द से बिल्कुल उल्टा होता है । इसके साथ ही अनुपस्थित शब्द को देखने से ही पता चलता है की नकारात्मक अर्थ होगा । क्योकी जहां पर उपस्थित होने की बात होती है यह बिल्कुल उसके उल्टा होता है यानि उपस्थित नही होना । और उपस्थित नही होना को अनेक नामों से जाना जाता है जिसके कारण से इस शब्द के अर्थ अनेक माने जा सकते है जैसे –
- उपस्थित न होना ।
- मौजूद न होना यानि गैरमौजूद।
- विद्यमान न होना यानि अविद्यमान ।
- हाजिर न होना यानि गैर हाजिर ।
अनुपस्थित शब्द का वाक्य में प्रयोग
- किसन कुल दस दिनो से विधालय में अनुपस्थित है ।
- रिया को डेंगू हो गया जिसके कारण से वह दो महिनो तक विधालय में अनुपस्थित रही ।
- पार्वती का विवाह होने के कारण से वह रीट की परिक्षा में अनुपस्थित रह गई ।
- अध्यापक के बिना कुछ बताए ही अनुपस्थित होने पर विधालय में बवाल खडा हो गया ।
- शर्माजी का एक्सीडेंट हो जाने के कारण से वह कई महिनो तक कार्यालय में अनुपस्थित रहे ।
अनुपस्थित का पर्यायवाची शब्द का वाक्य में प्रयोग
- रिया ऐग्जाम की तैयारी कर रही थी मगर जब ऐग्जाम था तो उसे तेज बुखार हो गई जिसके कारण से वह ऐग्जाम में गैरमोजुद रह गई ।
- जब राहुल ने गाव के दो लोगो को पिट दिया तो पंचायत बुलाई गई मगर वहा पर राहुल अप्रस्तुत रहा ।
- नटवरप्रशान विदेश गए हुए थे और वोट के समय वे गैरहाजिर रहे जिसके कारण से लोगो ने फर्जी वोट दिलवा दिया ।
- जब रमेश बारबार कार्यालय में गैरहाजिर रहने लगा तो बोस ने उसे नोकरी से निकाल दिया ।
- सुरचना पैसो के मामले में बडी कंजुस है जिसके कारण से जब भी उसका मकान मालिक किराया लेने के लिए आता है सुरचना अपने घर में गैरहाजिर रहती है ।
क्या अनुपस्थित और अनुपस्थिति दोनो एक ही शब्द है
हां अनुपस्थित और अनुपस्थिति दोनो एक ही प्रकार के शब्द है । क्योकी इन दोनो शब्दो का अर्थ गैर हाजिर या मौजूद न होने पर किया जाता है । यहां तक की दोनो शब्दो में जरा भी अंतर नही है । मगर अलग अलग जगहो पर इन शब्दो का अलग अलग रूप से उपयोग किया जाता है ।
अगर दोनो में से किसी एक का भी उपयोग कर ले तो अर्थ गलत नही होगा और वाक्य बिल्कुल सही लगेगा ।क्योकी दोनो में अंतर नही है । जैसे अनुपस्थित का अर्थ – मौजूद न होना होता है वही अनुपस्थिति का अर्थ मौजूदगी न होना होता है । इस तरह से अर्थ में ज्यादा फर्क नही आता है ।
अनुपस्थित और अनुपस्थित होना
दोस्तो इन दोनो शब्दो को भी एक मान सकते है क्योकी दोनो का वही प्रयोग होता है जहां पर मौजूदगी न हो । हालाकी कुछ अर्थ बदल जाता है। मगर इसका अधिक प्रभाव दिखाई नही देता है । क्योकी दोनो में केवल होना शब्द का ही अंतर होता है । जिसके कारण से अर्थ में भी होना शब्द का प्रयोग हो जाता है । हालाकी कभी कभार परिक्षा में ऐसा नही मिलता है तो उस स्थान पर अनुपस्थित का पर्यायवाची कर सकते है उत्तर पूरा सही होगा ।
अनुपस्थित शब्द का मानव जीवन में महत्व
दोस्तो यह तो सभी को पता है की मानव के जीवन में जिस प्रकार के शब्दो का प्रयोग होता है उसका कुछ न कुछ महत्व होता ही है । क्योकी एक अच्छा शब्द भाषा को सुंदर और सरल बनता है । जो की सभी को अच्छी तरह से समझ में आ जाती है । इसी तरह से अनुपस्थित शब्द होता है ।
क्योकी यह शब्द मौजूद न होने का अर्थ लिए हुए है । और जहां पर मानव मोजूद न होना या विद्यमान न होने का प्रयोग करता है वहां पर संक्षिप्त में अनुपस्थित शब्द का प्रयोग कर लेता है । जिसके कारण से वाक्य बडा रोचक बन जाता है और सुनने वाले को पसंद भी आ जाता है ।
इस तरह के शब्दो का प्रयोग जब मानव कर रहा है तो उसका जीवन में महत्व है । यह कहा जा सकता है । अनुपस्थित शब्द का प्रयोग काफी लंबे समय से मनुष्य जीवन में चला आ रहा है और मनुष्य इस शब्द से भली भांति परिचित है जिसके कारण से इसके अर्थ के बारे में समझने में जरा भी अंतर नही होता है । और शब्द को सुनते ही पता चल जाता है की यह मौजूदगी न होने की बात कर रहा है ।
विधार्थी जीवन में अनुपस्थित शब्द का प्रयोग
दोस्तो एक विधार्थी के जीवन में जितना अधिक अनुपस्थित शब्द का प्रयोग होता है उससे अधिक किसी ओर में नही हो सकता है । क्योकी अनुपस्थिति का अर्थ विधालय में विधार्थी के न होने पर शुरू हो जाता है और फिर उसके पूरे जीवन में यह शब्द कभी न कभी प्रयोग होते ही रहते है । जिसके कारण से ही इस शब्द के बारे में सभी जानना चाहते है।
हालाकी जब विधार्थी विधालय में होता है तो उसे उपस्थिति या उपस्थित कहा जाता है अगर न होगा तो उपस्थित न होना कहने की बजाए अनुपस्थिति कह देते है। संक्षिप्त में कहे तो यह शब्द उपस्थित का उल्टा होता है ।
दोस्तो इस तरह से हमने इस लेख मे अनुपस्थित के पर्यायवाची शब्द के बारे में जाना है । अगर लेख पंसद आया तो कमेंट करे ।