अरुण का पर्यायवाची शब्द या अरुण का समानार्थी शब्द (Arun ka paryayvachi shabd ya ARUN ka samanarthi shabd) के बारे में यहां पर अच्छी जानकारी मिलेगी, साथ ही अरुण को पूरी तरह से समझाएगे
1. सूरज (sooraj)
2. सूर्य (soorya)
3. दिनकर (dinkar)
4. दिवाकर (divaakar)
5. अंशुमाली (anshumali)
6. सविता (savitaa)
7. मरीची (marichi)
8. रवि (ravi)
9. प्रभाकर (prabhaakar)
10. दिनेश (dinesh)
11. आदित्य (aaditya)
12. भास्कर (bhaaskar)
13. तरणि (tarani)
14. मार्तण्ड (maartand)
15. अर्क (ark)
16. पतंग (patang)
17. भानु (bhaanu)
18. हंस (hans)
19. आदित्य (aaditya)
20. दिननाथ (dinnath)
21. आक (aak)
22. मन्दार (mandaar)
23. विहंगम (vihangam)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
अरुण | सूरज, सूर्य, दिनकर, दिवाकर, अंशुमाली, सविता, मरीची, रवि, प्रभाकर, दिनेश, आदित्य, भास्कर, तरणि, मार्तण्ड, अर्क, पतंग, भानु , हंस, आदित्य, दिननाथ, आक, मन्दार, विहंगम । |
अरुण in Hindi | Suraj, Surya, Dinkar, Diwakar, Anshumali, Savita, Marichi, Ravi, Prabhakar, Dinesh, Aditya, Bhaskar, Tarni, Martand, Ark, Kite, Bhanu, Hans, Aditya, Dinnath, Aak, Mandar, Vihangam. |
अरुण in English | Sun, Phoebus, Sol, daystar, luminary |
महत्वपूर्ण | दिवाकर, भास्कर, दिवाकर, भास्कर, दिनेश, मार्तण्ड, प्रभाकर आदी । |
दोस्तो अरुण का अर्थ होता है लाल रंग का, या सूर्य ।
यानि दोस्तो जब हम दिन के समय में आसमान में नजरे फैलाते है तो हमको एक ऐसा तारा सा नजर आता है जो की पूरा लाल रंग का होता है और इसकी तेज किरणो के कारण से हम इसकी और देख भी नही सकते है ।
तो यह जो लाल रंग का तारा होता है उसे सूर्य कहा जाता है और यह आपको पता है। मगर दोस्तो आपको बता दे की यह जो सूर्य होता है वही असल में अरुण का अर्थ होता है ।
हालाकी अरुण शब्द का शाब्दिक अर्थ लाल रंग का, होता है । और आपको तो पता ही है की सूर्य जो होता है वह लाल ही होता है और इसी कारण से इसका अर्थ सूर्य से भी माना जाता है ।
हालाकी आपको बातदे की इसके अन्य अर्थ भी हो सकते है जैसे की —
वह जिसे हम सुरज कहते है अरुण है ।
वह जो लाल रंग का है यानि अरुण है।
वह जो सूर्य के रूप में जाना जाता है अरुण है ।
वह जो दिनकर के नाम से जाना जाता है अरुण है ।
तो इस तर हसे अरुण के अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाचीशब्द है ।
आज तो अरुण कहा गया दिखाई नही दे रहा है ।
हमारे साथ एक कक्षा में अरुण नाम का लड़का पढता है ।
पूरी स्कूल में अरुण ही सबसे हाशियार है ।
तुम क्या मुर्ख हो पढ लिख कर अरुण की तरह बनो ।
दोस्तो जब हम अरुण नाम के बारे में बात करते है तो हमे एक बात यह याद आती है की यह एक नाम है जो की हिंदू धर्म के लड़को के लिए रखा जाता है ।
अगर आप इस लेख को देख रहे हो तो हो सकता है की आपका नाम अरुण है तो आपको बता दे की जिस किसी का नाम अरुण होता है वह नाम तो अच्छा माना ही जाता है मगर अर्थ तो स्वयं भगवान सूर्य से जुड़ा है ।
मतलब जिसे हम सूरज के रूप में जानते है वही तो अरुण है और सूरज के लाल रंग के कारण से अरुण का अर्थ लाल रंग का है ।
और यही कुछ कारण ऐसे होते है जिनके आधार पर ही अरुण नाम को इतना अच्छा माना जाता है की हिंदू धर्म के लोग इसे ही बहुत अधिक रखते है । दोस्तो अगर हम लाल रंग की बात करे तो आपको बता दे की लाल अगर कपड़ा है तो उसे अरुण नही कह सकते है क्योकी यहां पर यह लाल रंग सूर्य के बारे में बताया जा रहा है और यह आपको पता होना चाहिए ।
वैसे दोस्तो आपको बता दे की अरुण के अर्थ को हमने उपर ही अपको समझा दिया है ।
अरुण क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द क्या होते है इस बारे में यहां पर आपको जानकारी मिली है। आपको बता दे की परिक्षाओ की दृष्टि से यह पर्यायवाची शब्द महत्वपूर्ण है तो याद जरूर कर ले ।
सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …