दोस्तों भूतों को लेकर कई सारी मान्यताएं अपने यहां पर प्रचलित हैं। बहुत सारे लोग यह सवाल करते हैं , कि क्या भूत फिल्मों मे दिखाया जाता है , वैसे ही होते हैं। तो इस सवाल का जवाब है , कि वैसे हो सकते हैं। मगर यह पूरी तरह से सत्य नहीं है। भूत के अनेक प्रकार होते हैं। और उनकी संरचना अलग अलग होती है। असल मे क्या है , कि हमें फिल्मों के अंदर यह दिखाया जाता है , कि वे काफी भयानक होते हैं। मगर यह पूरी तरह से सच नहीं है। किस तरह के भूत हो सकते हैं , इसके उपर हम प्रकाश डालने का प्रयास करते हैं।
वैसे तो भूत के पास कोई भौतिक शरीर नहीं होता है। इसकी वजह से वे किसी का भी आकार ले सकते हैं। मगर यह क्षमता हर किसी भूत के अंदर नहीं होती है। बस कुछ भूतों के अंदर ही यह क्षमता होती है।
आम इंसान जोकि सही सलामत मर गए थे । और मरने के बाद भूत बन गए । वे भी अपने जीवन काल के अंदर जैसे थे वैसे ही दिखाई देते हैं। और आपको यह किसी भी तरह से भयानक नहीं दिखेंगे । आपको बस एक बार नजर आएंगे । उसके बाद गायब हो जाएंगे । बस इनको मरा हुआ जानकर हमें डर लग सकता है। जिस तरह से फिल्मों के अंदर दिखाया जाता है , कि उनकी आंखें बाहर आ चुकी हैं। ऐसा आम भूतों के साथ नहीं होता है।
जैसा कि कुछ लोगों की मौत किसी तरह के एक्सीडेंट की वजह से हो जाती है। जैसे कि उनका पैर कटा रहता है। या फिर उनका सिर कटा रहता है। सिर कटे भूत का अनुभव हमारे एक जानकार व्यक्ति ने किया था । इस तरह के भूत आपको सिर कटे हुए या पैरे कटे हुए दिखाई देते हैं। तो इसका मतलब यह है , कि वे जीवन काल के अंदर वैसे ही थे । बस आपको इनका एक बार एहसास हो सकता है।
कुछ भूतों के पास एक प्रकार की विशेष ताकत होती है। जिसकी मदद से वे अपने रूप को बदलने मे सक्षम हो सकते हैं। जैसे कि वे खुद रियल मे पुरूष होते हैं। मगर वे खुद को स्त्री के रूप मे बदल सकते हैं। हालांकि यह क्षमता कम ही भूतों के अंदर दिखाई देती है।
कुछ भूत इस तरह के हो सकते हैं। जिस तरह से फिल्मों के अंदर दिखाया जाता है। वह हजारों सालों से या फिर लाखों सालों पुराने हो सकते हैं। और और उनका चेहरा काफी भयानक हो सकता है। मगर इस तरह के भूत काफी ताकतवर होते हैं। मनुभइया के अनुसार उन्होने एक ऐसे भूत का अनुभव किया जिसके मुंह के अंदर दांत नहीं थे और उसका चेहरा एकदम से सफेद था ।यह एक अलग ही प्रकार का भूत था , जोकि पाताल के अंदर रहता था , और जमीन ही जमीन के अंदर चल सकता था ।
इस तरह की दो घटनाएं हमारे सामने आ चुकी हैं। एक घटना मे हमारे जानकार ने ऐसा बताया कि उनके पास एक पेड़ पर एक इस तरह का भूत रहता था , जिसके पंख होते थे । और इसी तरह की एक अन्य घटना के अंदर बताया गया कि एक ऐसी चुड़ैल पकड़ मे आई । जिसके पंख थे । हालांकि सुक्ष्म जगत के अंदर इस तरह की चीजें होना बहुत अधिक कॉमन होता है। रियल जगत के अंदर इस तरह के लोग होना संभव नहीं है।
अक्सर आपने इस तरह के भूत भी टीवी के अंदर देखें होंगे । जिनके सींग होते हैं। मगर रियल मे भी यह संभव है। एक इंसान जोकि मरने वाला था , उसने बताया कि सींग वाले यूमदूत उनके पास आए थे , जोकि काफी भयानक लग रहे थे । हालांकि वे भूत प्रेत नहीं थे । मगर ऐसा हो सकता है , ऐसी कई ताकते हो सकती हैं। जिनके सिर पर सींग लगा होता है।
भूतों के बारे मे एक और बात कही जाती है। जिसके बारे मे आपको पता ही होगा । आपको बतादें कि भूत अक्सर समूह के अंदर रहना पसंद करते हैं। उन भूतों का भी एक सरदार होता है। और सारे भूत उसका कहा मानते हैं। जैसे जैसे सरदार आगे चलता है । वैसे वैसे भूत भी उसके पीछे चलते हैं। और इस तरह की भूतों की टोली पाई जाती है। यह लोग अक्सर किसी सुनसान इलाकों के अंदर रहना पसंद करते हैं।
ऐसा नहीं है , कि सारे भूत आपको कपड़ों के अंदर ही दिखाई देते हैं।कुछ भूत इस तरह के भी हो सकते हैं , जोकि आपको बिना कपड़ों के दिखाई दे सकते हैं। मसलन चुड़ैल आदि आपको ऐसे ही दिखाई देती हैं। जिन लोगों के पीछे चुड़ैल लग जाती है , वह बिना कपड़ों के दिखाई देती है।
कुछ प्रेतनी माया जाल रचती हैं । और उस माया जाल की वजह से वे आपको बहुत अधिक सुंदर दिखाई दे सकती हैं। अपनी सुंदरता का इस्तेमाल करके वे जवान मर्दों को आकर्षित कर सकती हैं। और उसके बाद उनका कत्ल कर देती हैं। इसलिए अक्सर कहा जाता है , कि रात मे यदि कोई लड़की एकेली किसी सुनसान जगह पर दिखे तो बात नहीं करनी चाहिए ।
तो अब आप समझ ही चुके हैं , कि भूत किस तरह से दिखाई देते हैं। और उनका रंग रूप किस तरह का होता है। यदि आपने भी कभी भूत का अनुभव किया है , तो नीेचे कमेंट करके बताएं । ताकि अन्य लोग भी इनके बारे मे जान सकें ।
दोस्तों भूतों की दुनिया पूरी तरह से अलग होती है। कुछ लोग सत्य को स्वीकार…
हल्दी को हिंदु धर्म के अंदर काफी अधिक पवित्र माना जाता है। और इसका प्रयोग…
दोस्तों चोटी रखने का प्रचलन काफी पुराने समय से ही रहा है। जब अपने यहां…
दोस्तों शास्त्रों के अंदर भी नहाने को लेकर कई सारे नियमों का उल्लेख किया गया…
धनतेरस के अंदर कई सारी चीजों के खरीदने का प्रचलन होता है। और आपने भी…
दोस्तों हमारे शास्त्रों के अंदर कई सारे नियम दिये गए हैं। हालांकि हम बार बार…