आंसू का पर्यायवाची शब्द या आंसू का समानार्थी शब्द (Ashu ka paryayvachi shabd ya Ashu ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर आंसू के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
आंसू | अश्रु, नेत्रजल, नेत्रनीर, अक्षुनीर, चक्षुजल, नयनजल, आँखपानी । |
आंसू in Hindi | ashru, netrajal, netraneer, akshuneer, chakshujal, nayanajal, aankhapaanee . |
आंसू in English | tear, teardrop, waterworks, eyewater, water drop |
महत्वपूर्ण | अक्षुनीर, अश्रु, नेत्रजल, चक्षुजल आदी |
दोस्तो आंसू का मतलब होता है नेत्रजल, अश्रु। यानि आंख को नेत्र के नाम से जाना जाता है और इस नेत्र से जो जल बाहर आता है उसे नेत्रजल कहते है या फिर हम इसे आंख का पानी भी कह सकते है । और इसी तरह से आंख से मिलकार ही आंसू बना हुआ है जो की आंख से निकलने वाले पानी की और सकेंत करता है ।
इसका मतलब यह है की आंसू वह होता है जो की हमारी आंखो से बाहर आता है जब हम विलाप करते है या दुखी होते है जो आंखो से पानी बाहर निकलने लग जाता है जिसे हम नेत्र जल कहते है यही असल में आंसू होता है । अगर इसके अर्थ की बात की जाए तो अनेक तरह से समझाया जा सकता है जैसे की —
मानव की नेत्र से निकलने वाला जल यानि नेत्रजल ।
वह पानी जो की आंख से निकलता है यानि आंखपानी ।
नेत्र से निकलने वाला नीर यानि नेत्र नीर ।
विलाप करते समय नयन से निकलने वाला नीर यानि नयननीर ।
तो दोस्तो इस तरह से आंसू के अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।
1. जब कंचन को पता चला की उसकी मां बीमार है तो उसकी आंख से आंसू निकलने लगे ।
2. बेटी का देहांत होने के कारण से मां की आंखो से आंसू निकल आए ।
3. सुनिता के दुखभरे जीवन के बारे में जान कर मेरी तो आंख से आसू निकलने लगे ।
4. काम में गलती होने के कारण से सेठ ने रामू को खुब मारा जिसके कारण से रामू की आंख से आसू आने लगे ।
दोस्तो कुछ भाई और बहन है जिनको यह पता नही है की आंसू क्या है तो उनको बता दे की आंसू जो होता है वह एक तरह की जल की छोटी सी बुंद सी होती है मगर हम इसे जल की बुंद नही कह सकते है क्योकी यह आंसू जो होता है वह आंख से निकलता है ।
इसका मतलब यह है की आंसू जो होता है वह आपकी आंख से निकलने वाला नीर है । अगर इसे समझ न सके तो आप इसे कुछ इस तरह से समझे की जब आप किसी कारण से विलाप करने लग जाते हो तो फिर आपकी जो आंखे होती है उनके अंदर से कुछ पानी जैसा निकल कर बाहर आने लग जाता है और यह आपने देखा होगा ।
तो हम इसे आंख का नीर कहते है। क्योकी आंख को नेत्र कहा जाता है तो इसे हम नेत्रनीर भी कह सकते है । तो इस तरह से जो यह आंख से निकलने वाला नीर है यानि नेत्रनीर तो यही असल में आंसू होता है ।
आंख से आंसू बहने के पीछे एक अलग ही विज्ञान से जुड़ा कारण होता है और उसके बारे में हम बात नही करने वाले है । हां आपको बात दे की यह जरूरी नही है की जब आप विलाप करते हो तभी आंख से आंसू निकले बल्की कई बार क्याहोता है की आंख के अंदर कुछ चला जाता है तब भी आंख सो आसू निकलने लग जाता है और इसे भी हम आंसू कहते है ।
तो इस तरह से आपको दोस्तो यह पता चल चुका होगा की आंसू एक तरह का नीर है जो की आंख से बहकर बाहर चला आता है।
वैसे कहते है की अगर आंख से अधिक नीर या आंसू बार बार निकलता है तो यह सही नही होता है क्योकी इससे क्या होता है की आंख जो होती है उनपर बुरा असर पड़ सकता है और इसी कारण से कहा जाता है की ज्यादा वीलाप नही करना चाहिए ।
वैसे आपकी आंखे तो सही होगी ही, तो इनका ख्याल रखना भी जरूरी है ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने आंसू के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की आंसू की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…