औरत का पर्यायवाची शब्द या औरत का समानार्थी शब्द (aurat ka paryayvachi shabd / aurat ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में काफी विस्तार से जानने वाले है । अगर आपको भी औरत के पर्यायवाची शब्दो के बारे में जानना है तो लेख को देखे –
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
औरत | महिला, स्त्री, नारी, अबला, वनिता, कान्ता, रमणी, जोरू, मानवी, घरनी, घरवाली, तिरिया, सुंदरी, अंगना, कलत्र, गृहिणी, मादा, भार्या, लुगाई, सुतनु, योषिता, फ़िमेल, लड़किया । |
औरत in Hindi | mahila, stree, naaree, abala, vanita, kaanta, ramanee, joroo, maanavee, gharanee, gharavaalee, tiriya, sundaree, angana, kalatr, grhinee, maada, bhaarya, lugaee, sutanu, yoshita, fimel, ladakiya, |
औरत in English | female, woman, lady, dame, distaff, dona |
दोस्तो औरत का अर्थ होता है महिला या स्त्री । यानि जो महिला या स्त्री होती है उन्हे औरत कहा जाता है । औरत वह होती है जो की संतान को जन्म देती है और इस धरती पर जीवन की उत्पत्ति करती है । जो हम स्त्री देखते है वे सभी औतर होती है । तो दोस्तो इस तरह से औरत के अर्थ को हम निम्न तरह से परिभाषित कर सकते है –
दोस्तो औरतो के बारे में ऐस बहुत से तथ्य है जीनके बारे मे आप जान कर हैरान होने वाले है तो आइए बात करते है उन रोचक तथ्यो पर –
1. औरतो का बातूनी होना
आज आप चाहे जहां भी रहते हो मगर आपने एक बात जरूर सुन रखी है की औरते बातूनी होती है । यानि वे अधिक बाते करती है । मरग इस बात में कितनी सचाई होती है इस बारे में किसी को कुछ पता नही होता है ।
मगर मित्रो आपको यह जान कर हैरानी होगी यह बात पूरी तरह से सच है । क्योकी एक रिसर्च में पता चला है की औरते एक दिन में लगभग 20,000 शब्द बोलती है । मगर वही पर जब एक पुरुष की बात करे तो वह एक दिन में औरतो से 13,000 शब्द कम बोलते है यानि 7 हजार ।
जिसका मतलब यह हुआ की औरते पुरुषो से ज्यादा बोलती है और यह लगभगम 13 हजार शब्द ज्यादा हो जाते है । जो की काफी ज्यादा होते है । जिसके कारण से कहा जाता है की औरते अधिक बोलती है ।
2. औरते कपड़े पहनने के बारे में सोचते सोचते अपने जीवन का एक वर्ष बिता देती है
दोस्तो आपने यह तो देखा होगा की महिलाए जब किसी महफील या विवाह मे जाने के लिए तैयार होती है तो अपने पास जितने भी कपड़े होते है वे सभी बाहर निकाल लेती है । और फिर उनमे से कपड़को को छाटते हुए भी बहुत अधिक समय बिता देती है । जिससे यह पता चलता है की औरते तैयार होने में ज्यादा समय लगाती है ।
मगर इसके साथ यह एक दिन नही होता है बल्की यह जीवन में हमेशा होता रहता है । और इस तरह से औरते कपड़े पहनने के बारे में अपने जीवन में जीतना समय खर्च करती है अगर उस समय को जोड़ा जाए तो लगभग एक वर्ष बन जाता है ।
यानि आप भले ही चौकते क्यो न रहिए मगर यह सच है । क्योकी महिलाए कपड़े पहनने के बारे में सोचते हुए लगभग एक वर्ष का समय अपने जीवन का लगा देती है ।
3. औरतो की सुघने की क्षमता ज्याद होती है
दोस्तो आपने कभी न कभी देखा होगा की जब कुछ जल रहा होता है तो औरतो को पहले सुगंध आती है । और फिर औरते ही इस बारे में अपने पति या फिर घर मे बताती है की कुछ जलने की सुगंध आ रही है । तो इससे पता चलता है की औरतो में सुघने की क्षमता ज्यादा होता ।
और ऐसा एक रिसर्च में बताया जा चुका है की पुरुषो की तुलना में औरतो की सुघने की क्षमता ज्यादा होती है ।
4. औरते सूचनाओं या खबरों को तेजी से फैलाना
दोस्तो आपने देखा होगा की अगर किसी औरत को कोई बात कही जाए और उससे कहा जाए की इस बात को किसी और को नही कहना है तो आप देखेगे की वह बात कुछ ही दिनो में आपके पास वापस आ जाती है । यानि दुसरे लोगो के पास यह बात पहुंच जाती है और दुसरे लोग आपको यह बात वापस आपको ही कहते है ।
इतना ही नही बल्की यह जो बात है वह काफी जल्दी चारो और फैल जाती है । वही पर अगर किसी पुरुष को ऐसा करने को कहा जाए तो वह पहली बात तो उस बात को दुसरो को कम ही कहेगा । अगर कह भी देता है तो फिर वह बाद चारो और फैलेन में समय अधिक लगता है ।
इसका मतलब यह हुआ की औरते किसी बात को या सुचना को पुरुषो से जल्द फैलाते है ।
5. औरते चेहरे की हाव-भाव को जल्दी समझती है
दोस्तो आपने देखा होगा की औरते अक्सर कहती है की मुझे तुम्हारे चेहरे को देखते ही पता चल गया था । तो इस तरह से कहना कोई झुठ नही है । बल्की यह सत्य है । क्योकी एक रिसर्च में सामने आया की पुरुषो की तुलना में औरते चेहरे के हाव भाव और सकेंते को काफी जल्द जल्दी समझ लेती है ।
जैसे की इसका एक उदहारण यह भी ले सकते हो की जब एक छोटा बच्चा होता है जिसे बोली नही आती है तो वह बिना बोले ही किसी बात को समझाने का प्रयास करता है । मरग वह क्या कहना चाहता है इस बारे में पुरुष को नही पता चलता है ।
मगर जब किसी औरत से पूछा जाए की वह बच्चा क्या कहना चाहता है तो वह तुरन्त समझ जाती है और हमे बता देती है की यह बच्चा क्या कह रहा है । तो इसका मतलब क्या हुआ इसका मतलब यह हुआ की औतरे चेहरे के हाव भाव और इशारो को जल्दी समझ पाती है ।
दोस्तो अगर आपका प्रशन यह है की औरत कौन होती है तो हम केवल यही कहेगे की आपको पता है की औरत कोन है । क्योकी आपको जीस महिला ने जन्म दिया है वह एक औरत होती है और आपकी बहन जो होती है वह भी एक औरत होती है । आपके घर में जो भी स्त्री है उसे औरत कहा जाता है । इतना ही नही बाकी सभी स्ति्रयो को भी औरत कहा जाता है ।
इस तरह से औरत एक नारी होती है ।
आपकी मां औरत है
दोस्तो आपको जीस महिला ने जन्म दिया है वह महिला आपकी मां कही जाती है । यानि महिला आपकी मां होती है और आपकी जो मा है वह एक औरत होती है । इस बारे में आपको पता है । इसके साथ ही आपके भाई बहनो की मां एक औरत होती है । हालाकी दोनो मां एक ही होती है ।
आपकी दादी एक औरत है
दोस्तो आपके पिताजी की मां जो होती है वह आपकी दादी लगती है और वह एक महिला है यह आपको मालूम है । और दोस्तो जो महिला होती है उसे औरत कहा जाता है तो इस तरह से दोस्तो आपकी दादी एक औरत हो जाती है ।
आपकी चाची एक औरत है
सबसे पहली बात की चाची वह होती है जो आपके चाचा की पत्नी होती है । यानि आपके पिताजी का जो छोटा भाई होता है वह आपका चाचा लगता है और उसकी जो पत्नी होती है वह आपकी चाची लगती है । और इस तरह से आपके चाचा की पत्नी एक औरत है ।
आपकी बहन एक औरत है
इसके अलावा अगर नर संतान की बात की जाए तो आपकी बहन होती है और इस बारे में आपको पता है । मगर क्या आपको पता है की नर संतान को भी औरत कहा जाता है । हालकी छोटी उम्र होने के कारण से उसके लिए औरत शब्द का प्रयोग कम किया जाता है मगर इसका मतलब यह नही की वह औरत नही है ।
बल्की दोस्तो आपको बता दे की वह भी औरत होती है ।
इस तरह से दोस्तो इस धरती पर जो भी महिला या स्त्री होती है वे सभी औरत होती है । और इस बारे में आपको पता है ।
इस तरह से दोस्तो हमने इस लेख में औरत के पर्यायवाची शब्द या औरत के समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है । अरग आपको लेख अच्छा लगा तो कमेंट में बताना ।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे ।…
मौत तो हर घर मे होती है। और जो इंसान मर जाता है , वह…
Mota ka vilom shabd मोटा का विलोम शब्द, मोटा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, मोटा का उल्टा mota…
नफ़रत का विलोम शब्द या नफ़रत का विलोम , नफ़रत का उल्टा क्या होता है…
दिवस का विलोम शब्द या दिवस का विलोम , दिवस का क्या होता है ? divas ka…
सदाचारी का विलोम शब्द या सदाचारी का विलोम , सदाचारी का क्या होता है ? sadachari ka…