बरगद या बड़ के पेड़ को घर मे लगाने के 12 नुकसान
bad ka ped ghar me lagana chahiye ya nah इसके बारे मे हम आपको बताएंगे। बर या बड़ (Banyan) पेड़ भारतीय उपमहाद्वीप के विभिन्न हिस्सों में पाए जाने वाले एक पेड़ का नाम है। आपने भी इसको कई बार देखा होगा । यह पेड़ विज्ञानिक रूप से “Ficus benghalensis” के नाम से जाना जाता है और इसका वैज्ञानिक नाम Ficus गैरिका है। यदि आपने इसको देखा होगा , तो आपको पता चलेगा कि यह काफी बड़े आकार का होता है , और इसकी साखाएं काफी अधिक लंबी होती हैं। और जमीन तक इसकी दाड़ी अड़ जाती है। कुल मिलाकर यह काफी बड़ा पेड़ होता है।
बड़ की सबसे बड़ी खास बात यह होती है , कि इसकी शाखाओं से जड़ बनती है। और जब यह शाखाएं जमीन पर चिपक जाती हैं तो फिर एक नये पेड़ का निर्माण होता है । इसके कारण बर को “कायम कल्पवृक्ष” के रूप में जाना जाता है, जिसका अर्थ होता है कि यह अनंतकाल तक बढ़ता रहता है।
इसके पत्ते के बारे मे यदि हम बात करें , तो यह काफी बड़े होते हैं। लेकिन इसके फल लाल होते हैं। और मीठे होते हैं। आपको बतादें कि बड़ा प्रयोग काफी अधिक आयुर्वेदिक दवाओं के अंदर किया जाता है।
बर के पेड़ का महत्व धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी है, क्योंकि इसे हिन्दू धर्म में सजीव पेड़ के रूप में माना जाता है और इसकी पूजा भी की जाती है। अक्सर महिलाओं को इस पेड़ की पूजा करते हुए देखा जा सकता है।
आपको बतादें कि इस पेड़ को कई नामों से जाना जाता है जैसे कि वट वृक्ष, न्यागर वृक्ष, पिपल वृक्ष, आदि। यह विश्वभर में पूरे 60 फीट से ज्यादा लम्बाई तक बढ़ सकता है और यह एक प्रमुख और प्राचीन पेड़ भी है।
bad ka ped ghar me lagana chahiye ya nah बड़ का पेड़ घर मे लगाना चाहिए या नहीं
दोस्तों बहुत से लोगों का सवाल होता है कि क्या हम बड़ को अपने घर मे लगा सकते हैं , तो आपको बतादें कि बड़ को आपको अपने घर मे नहीं लगाना चाहिए । यदि आप बड़ को अपने घर मे लगाते हैं , तो यह अशुभ माना जाता है , इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए बेहतर यही होगा कि आप बड़ के पेड़ को अपने घर मे ना लगाएं । बड़ का पेड़ घर मे क्यों नहीं लगाना चाहिए इसके नुकसान के बारे मे भी जान लेते हैं।
निर्जनता लाता है बड़ का पेड़
दोस्तों यदि आप घर मे बड़ के पेड़ को लगाते हैं , तो यह अच्छा नहीं माना जाता है , इसका सबसे बड़ा कारण यह है , कि यह निर्जनता लाने का काम करता है। क्योंकि अक्सर आपने देखा होगा कि बड़ का पेड़ निर्जन और सुनसान इलाकों के अंदर होता है। और जैसा कि आपको पता ही है कि हम अपने घर मे ऐसा कोई पौधा नहीं लगा सकते हैं , जोकि निर्जनता लेकर आता है। या सुनसानपन लेकर आता है। आपको बतादें कि घर के अंदर श्मसान जैसा सन्नाटा होना अच्छा नहीं माना जाता है। इसकी वजह से घर मे बरगद का पेड़ नहीं लगाया जाता है।
नकारात्मक उर्जा का वास
दोस्तों यदि हम घर मे बड़ के नुकसान के बारे मे बात करें , तो यह भी माना जाता है कि बड़ के उपर बुरी उर्जा वास कर सकती हैं। बहुत से लोग कह सकते हैं कि अच्छी उर्जा भी हो सकती है। लेकिन यह काफी कम होता है। हजारों सालों उम्र होने की वजह से इस तरह के पेड़ को कोई ना कोई बुरी उर्जा अपना घर बना लेती है। इसकी वजह से भी बड़ को अपने घर मे नहीं लगाया जाता है।
बड़ा पेड़ घर मे भय का वातावरण पैदा करता है
आपको पता ही है कि बड़ कितना बड़ा होता है। और इसकी जटाएं तो जमीन के अंदर तक चली जाती हैं। अब यदि आप रात मे इस तरह के पेड़ को देखते हैं , तो इसकी वजह से आपके मन मे भय का निर्माण होता है। और आपको पता ही है कि घर के अंदर ऐसी किसी वस्तु या फिर पेड़ को रखना जोकि भय पैदा करता है । कभी भी शुभ नहीं माना जाता है। इसकी वजह से भी घर मे बड़ का पेड़ नहीं लगाया जाता है।
घर से लक्ष्मी चली जाती है
दोस्तों यह माना जाता है कि जिस घर के अंदर बरगद का पेड़ होताहै , उस घर मे कभी भी लक्ष्मी का निवास नहीं होता है। और हम सभी यही तो चाहते हैं कि हमारे घरों मे लक्ष्मी का निवास रहे । इसके लिए घर मे बरगद का पेड़ नहीं लगाया जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
इसलिए यदि आप अपने घर मे माता लक्ष्मी को स्थान देते हैं , तभी तो आपके घर के अंदर पैसा आएगा । और बिना पैसों के घर का हाल क्या होता है ? इसके बारे मे आपको बताने की जरूरत नहीं है। माना जाता है कि घर के अंदर बरगद का पेड़ लगाने से अल्क्षमी का वास होता है।
संतान पक्ष को कष्ट होना
दोस्तों यदि कोई अपने घर मे बरगद का पेड़ लगाता है , तो यह इसलिए भी अशुभ माना जाता है कि इसकी वजह से संतान को कष्ट होता है। और यदि आप भी अपनी संतान को कष्ट नहीं देना चाहते हैं , तो फिर आपको अपने घर मे बरगद का पेड़ नहीं लगाना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यदि आपने गलती से अपने घर मे बरगद का पड़े लगा दिया है , तो अब अभी उसको उखाड़ कर किसी दूसरे स्थान पर लगाकर आ सकते हैं। ऐसे ही उसको उखाड़ कर फेंकना अच्छा नहीं माना जाता है।
बड़ का पेड़ घर मे दरार पैदा करता है
दोस्तों ऐसा माना जाता है , कि यदि घर के अंदर बड़ का पेड़ उग जाता है , तो इसकी वजह से घर मे दरार पैदा होती है। मतलब यह है कि घर के जो सदस्य होते हैं , वे आपस मे झगड़ने लग जाते हैं। तो यदि आप नहीं चाहते हैं कि आपके घर के सदस्य आपस मे झगड़ें तो फिर आपको अपने घर के अंदर बड़ का पेड़ नहीं लगाना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।
बिजनेस मे नुकसान होता है
यदि घर के अंदर आप बरगद का पड़े लगाते हैं , तो इसका एक बड़ा नुकसान यह भी होता है , कि यह आपके बिजनेस के अंदर नुकसान करने का काम करता है। यदि आप कोई बिजनेस कर रहे हैं , तो फिर आपको घर के अंदर बरगद का पेड़ नहीं लगाना चाहिए । यह आपके लिए सही नहीं होगा । और यदि पहले से ही है , तो फिर आपको इसके लिए कुछ उपाय करने चाहिए । क्योंकि बरगद को काटना भी तो अशुभ माना जाता है।
नौकरी मे बाधा पैदा होती है
माना जाता है , कि यदि घर के अंदर बरगद का पेड़ होता है , तो इसकी वजह से नौकरी के अंदर बाधा पैदा होती है। यदि आप नहीं चाहते है , कि आपके घर के अंदर नौकरी मे बाधा हो तो फिर आपको अपने घर के अंदर बरगद का पेड़ नहीं लगाना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।
वैसे भी आपको पता ही है कि आजकल नौकरी मिलना कितना अधिक कठिन होता जा रहा है। इसलिए कोई भी ऐसा उपाय आपको नहीं करना चाहिए , जोकि आपकी नौकरी के अंदर बाधा पैदा करने मे सक्षम हो जाए ।
यह घर मे तनाव पैदा करता है
बरगद का पेड़ यदि आप अपने घर मे लागते हैं , तो यह माना जाता है , कि यह घर के सदस्यों के दिमाग के अंदर किसी ना किसी बात को लेकर तनाव पैदा करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। तो इसलिए भी बरगद के पेड़ को घर के अंदर नहीं रखा जाता है , यह घर मे रखना अच्छा नहीं होता है।
आपके घर की खुशियां नष्ट हो जाएगी
यदि आपके घर के अंदर बरगद का पेड़ होता है , तो यह आपके घर की खुशियों को नष्ट कर देगा ।तो इसलिए भी घर के अंदर बरगद का पेड़ नहीं लगाया जाता है। वैसे भी आजकल खुशी मिलती नहीं है। तो कौन अपनी खुशियों को नष्ट करना चाहेगा । तो यदि आप अपने घर के अंदर बरगद का पेड़ लगाने के बारे मे सोच रहे हैं , तो इस बात का ध्यान आपको रखना चाहिए ।
बड़ या बरगद का पेड़ आपके घर को नुकसान पहुंचा सकता है
दोस्तों आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।कि यदि आप घर पर बरगद का पेड़ लगा रहे हैं , तो फिर इसकी वजह से इमारत को नुकसान हो सकता है। क्योंकि बरगद का पेड़ काफी अधिक विशाल होता है। और इसकी गहरी जंड़े आपके घर की ईमारत को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए भी घर के अंदर बरगद का पेड़ लगाना अच्छा नहीं होता है।
घर के आंगन मे कचरे की समस्या
बरगद का पेड़ हो या कोई और बड़ा पेड़ घर के आंगन मे होने की वजह से काफी परेशानी होती है। उसके पत्ते वैगरह गिरते ही रहते हैं। जिसकी वजह से घर के अंदर कूड़ा बार बार बना रहता है। तो आपको चाहिए कि आप अपने घर के अंदर इसको ना लगाएं । नहीं तो आंगन मे कूड़ा होना भी अशुभ होता है। कुछ लोगों के घर के बीच मे बरगद होता है , जोकि पूरी तरह से अशुभ होता है।
क्या बरगद को काटना अच्छा होता है ?
क्या बरगद को काटना अच्छा होता है ? यह सवाल बहुत अधिक पूछा जाता है , तो आपको बतादें कि यदि आप बरगद के पेड़ को काटते हैं , तो यह पूरी तरह से अशुभ होता है , आपको कभी भी बरगद को नहीं काटना चाहिए । क्योंकि माना जाता है कि बरगद के पेड़ के अंदर देवताओं का निवास होता है। और बरगद के पेड़ को काटने पर पाप लगता है। इसे अक्षय वृक्ष भी कहते हैं. यक्षों के राजा मणिभद्र से वटवृक्ष उत्पन्न हुआ था. मान्यता है कि ये पेड़ त्रिमूर्ति का प्रतीक है, इसकी छाल में विष्णु, जड़ में ब्रह्मा और शाखाओं में शिव का वास माना गया है। इसलिए बरगद के पेड़ को काटना अच्छा नहीं होता है।
बरगद के पेड़ को कहां पर उगा सकते हैं ?
दोस्तों यदि आप अपने घर के आंगन मे बरगद का पेड़ लगाते हैं , तो यह अच्छा नहीं होता है। मगर यदि आप उसे लगाना चाहते हैं , तो अपने गार्डन के अंदर लगा सकते हैं। या फिर खेत के अंदर भी लगा सकते हैं। बरगद के पेड़ को लगाना कई तरह से शुभ माना जाता है। और यह माना जाता है , कि यह एक पुण्य का कार्य है। यदि आप इस पुण्य के कार्य को करना चाहते हैं , तो फिर आपको बरगद का पेड़ जरूर ही लगाना चाहिए ।
क्या बरगद को अपने घर के पास लगा सकते हैं
हां आप अपने घर के पास लगा सकते हैं। कोई समस्या नहीं है। लेकिन आपको इसको अपने घर के आंगन मे लगाने से बचना चाहिए । यह अशुभ होता है।
क्या बरगद का पेड़ का धार्मिक महत्व है ?
हां बरगद के पेड़ का बहुत अधिक धार्मिक महत्व होता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । जैसे कि माना जाता है कि बरगद आरोग्य को बढ़ाने वाले और भाग्य को बढ़ाने वाला होता है। और इसको लंबी आयु को प्रदान करने वाला माना जाता है। इसकी वजह से ही इसको अक्षय वृक्ष के नाम से जाना जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
जैसे कि किसी लड़की की कुंडली मे मांगलिक दोष होता है , तो उसके बाद उसकी शादी किसी बरगद के पेड़ से करवाई जाती है , जिसकी वजह से उसकी कंडली मे जो मांगलिक दोष होता है , वह दूर हो जाता है।इसके अलावा यह माना जाता है , कि यदि बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है , तो इसकी वजह से कई सारे शुभ फल की प्राप्ति होती है।
व्रत वडसावित्री त्यौहार आता है इसमें स्त्री बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है। इस त्यौहार में स्त्री अपने पति के आयु वृद्धि के लिए बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है। इस तरह से बरगद के पेड़ का काफी अधिक धार्मिक महत्व होता है। इसके अलावा बरगद को संतान प्रदाता माना जाता है। और यदि किसी को संतान नहीं हो रही है , तो फिर बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है , जिसकी वजह से संतान होती है।
- पर्स मे इलाइची रखने से होते हैं यह 10 फायदे कमाल करदेंगे
- बवासीर के मस्से सुखाने के जबरदस्त उपाय
- शनिवार का व्रत किया है तो नमक खायें या नहीं जाने सच्चाई
- इमली का पेड़ शुभ या अशुभ अभी जान लें वरना बाद मे मत कहना
- कामदेव मंत्र जाप करने के 11 अनमोल फायदे किसी को नहीं पता
- हनुमानजी को खुश करने के लिए करें इन मंत्रों का जाप
- मिस ना करें आज ही जाने कलयुग के सबसे शक्तिशाली मंत्र लिस्ट
- 7 horse painting को लगाने के 16 कमाल के फायदे जानें
- छिपकली का पॉटी करना शुभ होता है या अशुभ जानें
- काला धागा बांधने के12 फायदे आपको भी पता होना चाहिए
- हनुमानजी को खुश करने के लिए करें इन मंत्रों का जाप
- मिस ना करें आज ही जाने कलयुग के सबसे शक्तिशाली मंत्र लिस्ट