Uncategorized

‌‌‌बड़ा लड़का का पर्यायवाची शब्द

‌‌‌बड़ा लड़का का पर्यायवाची शब्द या ‌‌‌बड़ा लड़का का समानार्थी शब्द (‌‌‌ bada ladka ka paryayvachi shabd / bada ladka ka samanarthi shabd) के बारे में हम इस लेख में काफी विस्तार से जानने वाले है । तो साथियो अगर आप भी जानना चाहते है की बड़ा लड़का का पर्यायवाची शब्द क्या होते है तो लेख को देखे ।

‌‌‌बड़ा लड़का का पर्यायवाची शब्द या ‌‌‌बड़ा लड़का का समानार्थी शब्द (‌‌‌ bada ladka ka paryayvachi shabd / bada ladka ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
‌‌‌बड़ा लड़का‌‌‌बड़ा ‌‌‌बेटा, ‌‌‌बड़ा किशोर, ‌‌‌बड़ा छोकरा, ‌‌‌बड़ा अंगज , ‌‌‌बड़ा बालक, ‌‌‌बड़ा लाल, ‌‌‌बड़ा छोकड़ा, ‌‌‌बड़ा पिसर, ‌‌‌बड़ा शिशु, ‌‌‌बड़ा बच्चा, ‌‌‌बड़ा छोरा, ‌‌‌बड़ा औलाद, ‌‌‌बड़ा आत्मज, ‌‌‌बड़ा पुत्र, ‌‌‌बड़ा लौंडा, ‌‌‌बड़ा पूत, ‌‌‌बड़ा सुत, ‌‌‌बड़ा फरजंद, ‌‌‌बड़ा तनय, ‌‌‌बड़ा सुवन
‌‌‌बड़ा लड़का in Hindibada beta, bada kishor, bada chhokara, bada baalak, bada laal, bada chhokada, bada pisar, bada shishu, bada bachcha, bada chhora, bada aulaad, bada aatmaj, bada putr, bada launda, bada poot, bada sut, bada pharajand, bada tanay, bada suvan .
‌‌‌बड़ा लड़का in EnglishElder boy, big boy.

‌‌‌बड़ा लड़का का अर्थ हिंदी में || Meaning of Elder boy in hindi

दोस्तो बड़ा लड़का का अर्थ होता है बड़ा पुत्र या बड़ा बेटा । यानि पति पत्नी की वह संतान जो की नर होती है और जिसका पहले जन्म हुआ होता है वह बड़ा लड़का होता है । इसे आप इस तरह से भी समझ सकते है की जीसकी बड़ी उम्र होती है वह बड़ा लड़का होता है ।

दोस्तो अगर आप ‌‌‌बड़े लड़के के अर्थ की बात करे तो इसका अर्थ कुछ इस तरह से हो सकते है –

  • पति पत्नी की एक ऐसी संतान जिसका पहले जन्म होता है और वह नर संतान होती है बड़ा लड़का कहा जाता है ।
  • वह नर संतान जीसकी उम्र अन्य से बड़ी होती है वह बड़ा लड़का होता है ।
  • वह पुत्र जिसकी उम्र बाकी पुत्रो से ज्यादा होती है ‌‌‌यानि बड़ा पुत्र ।
  • वह बेटा जो की अन्य सभी बेटो से पहले जन्म ले लेता है और उसकी उम्र बड़ी होती है यानि बड़ा पुत्र ।
  • वह पुत जो की सभी पुत से ज्यादा उम्र ले चुका है यानि बड़ा पुत ।
  • इस तरह से दोस्तो बड़ा लड़का वह होता है जिसकी उम्र अन्य पुत्रो से ज्यादा होती है ।

‌‌‌बड़ा लड़का का वाक्य में प्रयोग

  • महेश जी का बड़ा लड़का तो काफी अच्छा लग रहा है ।
  • भगवान शिव का बड़ा लड़का कार्तिकये है ।
  • महाभारत के भीम का बड़ा लड़का का नाम घटोतकच है ।
  • किलाराम जी आपका बड़ा लड़का तो आज काफी अच्छा काम कर कर आया है ।

बड़ा लड़का का पर्यायवाची शब्दो का वाकय में प्रयोग

  • ‌‌‌हजारीलाल का बड़ा पुत्र पहलवान बन गया है ।
  • आज महेश दास जी का बड़ा छोकरा विश्व क्रिकेट टिम में खेलने के लिए गया है ।
  • हमारे बड़े सुत ने कई इनामो की जीत हासिल की है वह कोई ऐसा वैसा पहलवान थोड़े है ।
  • अरे भाई रामू तुम्हारे घर में सभी पहलवान है मगर तुम्हारा बड़ा बेटा क्यो पहलवान नही बन रहा है।

‌‌‌बड़ा लड़का और छोटा लड़का

दोस्तो आज के समाज में दो तरह के लड़के होते है जीनमे से एक को बड़ा कहा जाता है तो एक को छोटा कहा जाता है । इस बारे में आपको पता है । अगर आपके घर में दो लड़के है जो भाई है तो आपको इस बारे में पता है।

क्योकी दो भाई होने पर ही उनमे बड़ा और छोटा शब्द का प्रयोग होता है  । ‌‌‌हालाकी ऐसा नही है की बड़े और छोटे कद में नही हो सकते है । बल्की बड़े और छोटे कद के आधार पर हो सकते है । मगर यहां पर उम्र के आधार पर कहा जाता है ।

जैसे की एक स्त्री है जिसकी दो संतान है और दोनो ही पुत्र है । तो यह जाहिर होगा की उनमे से एक बड़ा होगा और एक छोटा होगा । मगर कोन बड़ा है और कोन छोटा ‌‌‌है इस बात का निर्धारण उनकी उम्र करती है । क्योकी जो बड़े होते है उनकी उम्र ज्यादा होती है । जैसे की एक बेटा है उसकी उम्र अभी 14 वर्ष और दूसरा है उसकी उम्र अभी 16 वर्ष है । तो दोनो में से जो 16 वर्ष का होता है वह बड़ा होता है । क्योकी उसमी उम्र ज्याद होती है । इस कारण से कहा जा सकता है की बड़े ‌‌‌और छोटे का पता लगाने के लिए उम्र का प्रयोग कर सकते है ।

और दूसरा इस तरह से भी बड़े और छोटे का पता लगाया जा सकता है की जिसका जन्म पहले हुआ होता है वह बड़ा होता है । अक्सर जो जुड़वा बच्चे होते है उनमे इसका प्रयोग करना आसान होता है । क्योकी उनकी उम्र की बात करे तो दोनो की उम्र एक समान होती है।

‌‌‌मगर दोनो ने एक साथ तो जन्म लिया नही था । जरूर उनमे से एक ने पहले जन्म लिया है और एक ने बाद में जन्म लिया है । तो जिसने पहले जन्म लिया है वह बड़ा होता है । और जिसने बाद में जन्म लिया है वह छोटा होता है ।

‌‌‌बड़े लड़के के घर में कार्य

आज आपको इस बारे में बताने की जरूरत नही है की जो बड़ा होता है वह पिता के समान होता है । और घर में उसे खेलने कुदने की उम्र में समझदान बनना पड़ता है । उसे घर के कुछ कार्यों में योगदान देना होता है । यानि अपने माता पिता की कार्यों में मदद करनी होती है ।

और जब उसकी उम्र ‌‌‌15 वर्षों से अधिक होती रहती है तो घर में होने वाले प्रतिदिन के कार्यों को कर कर उसे अपने माता पिता की मदद करनी आवश्यक हो जाती है । तो दोस्तो आपको बता दे की एक बड़े लड़को को घर में निम्न कार्य करना चाहिए –

1. मां की मदद

सबसे पहले तो मां जो बड़े लड़को को कहती है वह कार्य पूरा करना चाहिए । ‌‌‌क्योकी मां ने उसे जन्म दिया है और इस दुनिया में एक जीवन जीने को दिया है । तो इससे यह तो जाहिर है की उसे अपनी मां की मदद कर कर कुछ कष्ट दूर करना चाहिए ।

मां मां होती है जो की अपने बेटे से काम नही करवाती है । फिर भी मां के लिए जो आप कार्य कर सकते हो वह करना चाहिए । जैसे की घर में छोटे ‌‌‌मोटे काम होते रहते है तो आप उनको कर कर अपनी मां की मदद कर सकते हो । इससे क्या होगा की आपकी मां का काम जल्दी पूरा हो जाएगा और आपकी मां को कुछ आरा करने का समय मिल जाएगा ।

‌‌‌2. पिता की मदद

बड़े लड़के का दूसरा कार्य होता है की वह अपने पिता की मदद करे । हालाकी पिता घर पर नही रहता है वे काम करने के लिए जाते रहते है । मगर जब वे घर में आते है तो उन्हे पानी पकड़ाना, उनके लिए गर्म पानी तैयार करना ताकी वे स्नान कर सके । उनको खाना पकड़ना आदी ऐसे कार्य है जो की आप अपने ‌‌‌पिता के लिए करते हो तो आपके पिता की कुछ मदद हो जाती है । और इससे पिता भी खुश हो जाता है की उसका बेटा उसकी मदद कर रहा है ।

अगर भारत की बात करे तो ऐसा करना बच्चे के अच्छे संस्कार माना गया है । और यही कारण है की बच्चे को बचपने में ही ऐसा कुछ सिखाया जाने लगा है । इस कारण से बड़े ‌‌‌को तो इन कार्यों को करने के लिए कहे बिना ही करना चाहिए ।

‌‌‌3. छोटी बहन की सहायता

एक बड़े लड़के का यह फर्ज होता है की वह अपनी छोटी बहन की किसी तरह की सहायात करे । जैसे की अध्ययन से लेकर किसी तरह की सहयता हो सकती है । क्योकी आप उनसे बड़े हो तो आप उनकी मदद कर सकते हो ।

और ऐसा अपनी छोटी बहन के लिए करना अच्छा होता है । इससे आपकी बहन अध्ययन मे आगे बढ सकती ‌‌‌है । जिसके कारण से एक बड़े लड़के को अपने घर में यह काम जरूर करना चाहिए ।

4. छोटे भाई की सहायता

जिस तरह से छोटी बहन की सहायता होती है ठिक वैसे ही आप अपनी छोटे भाई की सहायता कर सकते हो ।और ऐसा करना बड़े लड़के का कर्तव्य है । हालाकी ऐसा करना काफी उपयोगी होता है । क्योकी भाई अच्छा अध्ययन कर ‌‌‌पाता है । और इससे भविष्य में उसे जरूर फायदा होता है ।

‌‌‌5. छोटे भाई बहनो को एक सही रास्ता दिखाना

जब आप इतने बड़े हो जाते हो की आपको यह मालूम चल जाता है की जीवन में क्या क्या करना चाहिए और क्या क्या नही करना चाहिए तो आप इसके बारे में अपने भाई बहनो को बता कर उनकी मदद कर सकते हो ।

जैसे की आप इतने बड़े हो चुके हो की नोकरी लगने के लिए तैयारी कर रहे ‌‌‌हो या फिर किसी तरह की जॉब हासिल कर चुके हो । तो आपको यह जरूर मालूम है की किस तरह से अध्ययन करना चाहिए ताकी भविष्य में अन्य लोगो से अलग रहा जा सके और जल्द ही सफलता पाई जा सके तो इस बारे में आप अपने भाई बहनो को बता सकते हो । क्योकी जो गलती आपने की है वह अपके छोटे भाई बहन करने  से बच जाए ।

‌‌‌हम एक छोटा सा उदहारण आपको देते है । की जब बच्चा 10 वी कक्षा पास कर लेता है तो फिर उसे धिरे धिरे कुछ ऐसी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए जो की उसे भविष्य में जल्द ही सफल बना सके । जैसे की आज के समय में नोकरी लगना आसान नही है ।

मगर जब आप 10 वी कक्षा पास करते ही नोकरी के लिए थोड़ा थोड़ा तैयारी ‌‌‌करते है तो आप भविष्य में जब भी जॉब के लिए तैयारी करते हो तो आपके लिए अध्ययन सरल रहता है और आप जल्द ही जॉब हासिल कर लेते हो । यह तरीका पूरी तरह से सही है । अगर आपको नही मालूम तो आप अपने बड़ो से पूद सकते हो ।

हालाकी दूसरा ऐसा कुछ नही बताएगा । और यह आपको मालूम है । तो इस तरह से बड़े लड़के का ‌‌‌फर्ज होता है की वह अपने से छोटो के लिए कुछ अलग करे । जो की उनको जीवन में काम आ सके ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो आपको समझ में आ गया होगा की बड़ा लड़का का पर्यायवाची शब्द या बड़ा लड़का का समानार्थी शब्द क्या होता है ।

Recent Posts

  • Uncategorized

‌‌‌हँसना का विलोम शब्द क्या Hansana ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌हँसना का विलोम शब्द या ‌‌‌हँसना का विलोम , ‌‌‌हँसना का उल्टा क्या होता है…

6 hours ago
  • Uncategorized

ईमान का विलोम शब्द क्या‌‌‌ है  iman  ka vilom shabd kya hai ?

ईमान का विलोम शब्द या ईमान का विलोम , योग्यता का उल्टा क्या होता है…

6 hours ago
  • Uncategorized

साक्षर का विलोम शब्द ‌‌‌क्या होगा ? Sakshar ka vilom shabd

साक्षर का विलोम शब्द या साक्षर का विलोम शब्द, साक्षर का उल्टा क्या होता है ? Sakshar ka vilom shabd Sakshar ka vilom shabd…

6 hours ago
  • Uncategorized

‌‌‌परिवार का विलोम शब्द क्या है parivar ka vilom shabd kya hai ?

‌‌‌परिवार का विलोम शब्द या ‌‌‌परिवार का विलोम , ‌‌‌परिवार का उल्टा क्या होता है…

6 hours ago
  • Uncategorized

भूमि का विलोम शब्द क्या है bhoomi ka vilom shabd kya hai ?

भूमि का विलोम शब्द या भूमि का विलोम , भूमि का क्या होता है ? bhoomi ka vilom shabd ,bhoomi ka vilom shabd…

6 hours ago
  • Uncategorized

बुद्धि का विलोम शब्द क्या है buddhi ka vilom shabd kya hai ?

बुद्धि का विलोम शब्द या बुद्धि का विलोम , बुद्धि का उल्टा क्या होता है…

6 hours ago