दोस्तो आपको यहां पर बादल का पर्यायवाची शब्द badal ka paryayvachi shabd या बादल का समानार्थी शब्द badal samanarthi shabd देखने को मिलेगा । साथ ही बादल के बारे मे कुछ ऐसी बाते पता चलेगे जो आपको पहले नही पता होगी ।
शब्द {shabd} | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द {paryayvachi shabd / samanarthi shabd} |
बादल | बदली, अंबुद, मेघमाला, वारिधर, नीरधर, घनश्याम, तोयद, पयोद, अंबुधर, मेघ, जलधर, घनमाला, मेघावली, जलद, नीरद, बलाहक, कादंबिनी, धाराधर, घटा, अब्र, पर्जन्य, तोयधर, वारिद, जीमूत, अभ्र, घन, पयोधर, सारंग, आकाश, आसमान, गगन, नभ, व्योम । |
badal | Ambud, meghamala, varidhar, Nerdhar, ghanashyams, Toyad, Payod, Ambudhar, Megh, Jaldhar, Ghanmala, Meghavali, Jalad, Neerad, Balahak, Kadambini, Dharadhar, Ghata, Abra, Parjanya, Toyadhar, Warid, Jimut, Abhra, Ghan, Payodhar, Sarang, akas, asam,ana, gagana, nabha, cyoma abhra,. |
cloud | Ambud, cloud Nerdha, ghanashyam, mass, overcloud, maze, tangle, complication, mix, patchwork, sledgehammer, sky, overcloud, darken, dyed, up sky rain clouds, visible clouds, White clouds, black clouds, blue clouds, blue sky, Cirrus Clouds Cumulus Clouds, Nimbus Clouds, Stratus Clouds, high clouds, medium clouds,low clouds . |
धरती से उपर जाने वाली वाष्प की मात्रा मे जल होतो है जो आसमान मे जाकर ठंडे हो जाते है और एक दूसरे से चिपकने लगते हे । जिसके कारण से बादल का निर्माण होता है । अब जो जल के कण होते है वे बहुत ही छोटे होते है ।
दोस्तो हमारी पृथ्वी पर बहुत ही अधिक मात्रा मे पानी पाया जाता है । यानि 70 प्रतिशत तक हमारी पृथ्वी पर पानी जाया जाता है जो सूर्य की रोशनी से तपने लग जाता है जिसके कारण से पानी गर्म होना शुरू हो जाता है । और इस तरह से गर्म होते हुए पानी वाष्प बन कर उपर उठने लग लग जाता है ।
अब पानी समुद्रो और अन्य नदियो से उठ कर आकाश की तरफ जाने लग जाता है क्योकी अभी वह गर्म होता है जिसके कारण से वाष्प के रूप मे ही रहता है । मगर जैसे ही आसमान में पहुंचता है तो वहां पर ठंडी हवा के कारण से पानी वाष्प से पानी की बूंदो के रूप मे जमा हो जाता है। साथ ही आसमान मे ठंड के कारण से कुछ बूंदे हिंम मे बदल जाती है ।
इसके साथ ही वहां पर धुल के छोटे छोटे कण भी पाए जाते है । अब ये धुल के कण और पानी की बूंदे व हिंम एक साथ मिलना शुरू हो जाते है । जिसके कारण से एक बादल का निर्माण शुरू हो जाता है । जब एक बादल बनता है तो कई पानी की बूंदो का प्रयोग होता है क्योकी पानी की बूंद इतनी सुक्ष्म होती है की उन्हे देखने पर भी पता नही चल पाता है । यानि लगभग एक माइक्रोन जितनी छोटी पानी की बूंदो से मिलकर बादल बनता है ।
बादलो को उंचाई के आधार पर तीन भागो मे बाटा गया है जो है
उच्च बादल – ये बादल पूरी तरह से बर्फ से बने होते है और इन्हे देखने पर सफेद दिखाई देते है । इन बादलो की उच्चाई 20,000 फिट होती है ।
मध्य बादल – 2000 से 6000 मीटर उच्चाई पर पाए जाने वाले बादलो को मध्य बादल के नाम से जाना जाता है । इन बादलो के कारण से ही पृथ्वी पर वर्षा होती है । क्योकी बादल पूरी तरह से पानी से भरे हुए पाए जाते है । जिसके कारण से जैसे ही यह किसी अवरोध से टकराते है या गर्म हवा के सम्पर्क मे आते है पृथ्वी पर बरसने लग जाते है । इन बादलो का देख कर ही अनुमान लगाया जा सकता है की आज वर्षा हो सकती है । इन्हे वर्षा वाले बादल के नाम से भी जाना जाता है ।
निचले बादल – 2000 मीटर नीचे की और पाए जाने वाले बादलो को ही निचले बादल के नाम से जाना जाता है । ये बादल भी वर्षा के होते है मगर पर्याप्त वर्षा के नही होते है । बादलो को देखने से ऐसा लगता है की इनमे पानी की मात्रा है । साथ ही ये बादल धुवे की लहरो के समान दिखाई देने वाले भी होते है । ये बादल आसमान मे सबसे निचे पाए जाते है ।
बादल फटने घटना पृथ्वी पर अलग अलग जगहों पर देखने को मिलती रहती है । मगर इस बारे मे किसी को पता नही की बादल आखिर फट क्यो जाते है । इस घटना के बारे मे कुछ लोग समझते है की जैसे बर्फ के टुकडे होकर पृथ्वी पर आ गिरते है तो इसे बादल फटना कहा जाता है । मगर बादल एक पानी से भरे गुब्बारे की तरह होता है जो फट जाने के बाद काफी अधिक मात्रा मे वर्षा करता है । यह एक प्रकार की घटना है और इसके कारण से बहुत से लोगो को नुकसान भी सहना पड जाता है । आखिर यह घटना किस कारण से होती है इसके दो तर्क है
बादल हवा के सहारे गति करते रहते है और इनकी गति इतनी तेज होती है की यह कुछ ही समय मे दूसरे स्थान में पहुच जाते है । मगर उपर आसमाने मे ठंड होने के कारण से बादल मे उपस्थित पानी की बूंद एक साथ जुडी रहती है । मगर जब इनके मार्ग मे कोई अवरोध आ जाता है जैसे पहाड, दूसरा बडा बादल इस तरह के अवरोधो से टकराकर बादल फट जाते है ।
अब बादल फट जाने से जीन पानी की बूंदो से बादल मिलकर बना होता है वह पानी की बूंद आसमान से पृथ्वी पर गिरने लग जाती है । यह क्रिया बहुत ही तेज गति से होती है जिसके कारण से जिस स्थान पर बादल फटता है उस इलाके मे पूरी तरह से पानी भर जाता है । क्योकी एक बादल मे बहुत अधिक मात्रा मे पानी होता है जिसके कारण से उस इलाके मे बाढ तक आ सकती है ।
एक बार बाढ आ जाने के कारण से इलाके के लोगो व उनकी संपत्ति का बडा ही नुकसान होता है । इस तरह की घटना विश्व के बहुत से देशो मे देखने को मिल ही जाती है ।
वातावरण मे गर्म हवा चलने के कारण से आस पास के पेड पोधे पूरी तरह से नष्ट होने लगते है क्योकी गर्म हवा पानी को नष्ट करने का काम करती है और पानी को वाष्प बना देती है । इसी तरह से नदियो मे होता है वहां पर भी गर्म सूर्य की किरणो और गर्म हवा के कारण से वाष्प बन कर पानी उपर की तरफ जाने लग जाता है ।
इस तरह से जब बादल को गर्म हवा लगती है तो उनमे उपस्थित हिंम के कण नष्ट होने लग जाते है और बादल मे उपस्थित पानी पूरी तरह से पृथ्वी पर आ गिरता है । इसे हवा से बादल फटना कहा जाता है । इस तरह की घटना वहां देखने को मिलती है जहां पर अधिकतर गर्म हवा चलती रहती है ।
इस तरह से दोस्तो गर्म हवा जो होती है वह जब ठंडी हवा से मिलती है तो बादल जो होते है वे गर्मी से जिस पानी को अपने अंदर समा रखा था वह छोड़ देते है और इसके कारण से होता यह है की बादल जो होता वह फट जाता है ।
आदल के फटने के पीछे केवल गर्म हवा ही नही होती हे बल्की कुछ अन्य कारण भी होते है और वह आपको उपर बताया गया है ।
वैसे दोस्तो इस लेख में आपको विशेष रूप से बादल के पर्यायवाची शब्द के बारे में जानकारी दी गईहै । मगर जब आप बादल के बारे में अधिक से अधिक जानलेते है तो यह पर्यायवाची शब्दो को याद करना आसान बना देता है और आशा है की आपको अभी तक पर्यायवाची शब्द याद हो चुके है।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…