बाघ का पर्यायवाची शब्द या बाघ का समानार्थी शब्द (bag ka paryayvachi shabd / bag ka samanarthi shabd) के बारे में इस लेख में बडी ही सरल भाषा में बताया गया है । ताकी एक छोटे से लेकर बडे विद्यार्थी तक को आसानी से समझ में आ जाए । इसके अलावा इससे जुडी कुछ अन्य जानकारी भी मिलेगी । तो लेख देखे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
बाघ | व्याघ्र, द्वीपी, शार्दूल, पृदाकु, वनश्व, चित्रक, पुण्डरीक, हिंस्त्रक, श्वापद, पंचनख, व्याल, गुहाशय, तीक्ष्णर्दष्ट्र, मीरू, नखायुघ । |
बाघ in Hindi | vyaghr, dvipi, shardool, prdaku, vanashv, chitrak, pundarik, hinstrak, shvapad, panchanakh, vyal, guhashay, tikshnardashtr, miroo, nakhayugh . |
बाघ in English | tiger, puss. |
दोस्तो बाघ बिल्ली के प्रजाती का ही एक बडा व मासाहारी पशु होता है जो की हमेशा ही जंगल और पहाडो में रहना पसंद करता है । इसे व्याघ्र के नाम से भी जाना जाता है । बाघ शब्द के यहां पर अनेक तरह के अर्थ होगे जो है –
इस तरह से बाघ शब्द के अनेक तरह तरह के अर्थ होते है जो की मुख्य रूप से टाइगर के लिए प्रयोग में लाए जाते है ।
जंगल में अनेक तरह के पशु रहते है जो की शाकाहारी से लेकर मांसाहारी होते है। इन सभी तरह के पशुओ में से बहुत से पशु मांसाहारी होते है और इन मांसाहारी पशुओ में बाघ का नाम भी आता है । क्योकी यह प्रजाति बहुत ही अधिक खतरनाक होती है जो की किसी भी तरह के पशु का अंत करने से नही डरता है ।
बाघ जंगल में जरूर रहता है मगर यह हमारे घरो के आस पास पाई जाने वाली बिल्ली की ही प्रजाति होती है । जिसके कारण से शेर, और बाघ को बडी बिल्ली भी कहा जाता है ।
विश्व में बाघ अगल अलग देशो में पाए जाते है । मगर यहां पर हैरानी की बात यह रहती है की बाघ की सबसे अधिक सख्या भारत में ही पाई जाती है और विश्व का कुल 70 प्रतिशत बाघ यहां पर देखा जा सकता है । इसके अलावा बाघ कोरिया, नेपाल, इंडोनेशिया और भूटान में भी देखी जा सकती है ।
अगर इसके शरीर के बनावट की बात करे तो यह देखने में लाल और पीले रंग का लगता है । मगर यहां पर न तो पूरा लाल होता है और न ही पूरा पीला होता है बल्की यह दोनो रंग आपस में मिले रहते है । और एक अलग ही रंग बन जाता है जो की बाघ का रंग होता है ।
इसके अलावा इसके शरीर पर कुछ धारिया भी पाई जाती है । बाघ के शरीर पर पाई जाने वाली विभिन्न धारियो के बारे में कहा जाता है की इनकी सख्या 100 से भी अधिक होती है । इनके शरीर के अंत में एक पूछ भी देखी जाती है और चार पैर पाए जाते है । जिसमें तेज व नुकिले नाखुन पाए जाते है ।
ऐसा बताया जाता है की बाघ मुख्य रूप से चीन की प्रजाति है और यही से फिर धिरे धिरे बाघ अन्य देशो की तरफ गए थे । इसके साथ ही कहा जाता है की भले ही आज 70 प्रतिशत सख्या में बाघ होगे । मगर यह चीन से ही भारत में आए थे । आपने एक रास्ते का नाम सुना होगा जिसे रेशम मार्ग के नाम से जानते है। यह मार्ग दुसरा नही बल्की बाघ के चीन से भारत के आने का रास्ता ही था । मगर समय के साथ इस रास्ते का नाम अलग हो गया है ।
जब बाघ किसी तरह के पशु को अपना शिकार बनाता है तो उसकी गर्दन पर वार करता है और उसकी गर्दन को छोडता नही है । जिसके कारण से पशु को सांस लेने में तकलिफ होती है और वह मर जाता है । बाघ मुख्य रूप से जंगल में पाए जाने वाले हिरण, सूअर, भैंस, पालतू पशुओ का ही शिकार करता है। मगर जब बाघ मानव के बिच में आ जाता है तो यह मनुष्य का भी शिकार कर सकता है ।
ऐसा कहा जाता है की बाघ देखने में डरपोक होता है। जिसके कारण से यह किसी भी व्यक्ति पर सिधा हमला नही कर सकता है । जब तक की इसे छेडा नही जाता है । मगर जानवर है जिसका भरोषा नही किया जा सकता है । क्योकी हमला करने के बाद में हम तो बच नही पाएगे । तो इनके सामने जाना नही चाहिए । क्या पता हम इस दुनिया में न रहे ।
मेरे प्यारे दोस्तो यह सभी को मालूम है की आज धरती पर पाए जाने वाले पशुओ से लेकर छोटे से जीव को भी एक वैज्ञानिक भाषा का नाम दिया गया है । जिसके आधार पर ही उसे जाना जाता है। और इसी तरह से बाघ का भी एक वैज्ञानिक नाम होता है जो है –
बाघ का वैज्ञानिक नाम – पेंथेरा टिग्रिस (Panthera tigris)
पेंथेरा टिग्रिस एक नाम है जिसके बारे में बहुत बार परिक्षाओ में प्रशन आता है । और पूछा जाता है की पेंथेरा टिग्रिस किस पशु का नाम होता है । तो यह याद रखना जरूरी है ।
बाघ को बडी बिल्ली के रूप में जाना जाता है जो की शेर की प्रजाति का ही एक पशु है । क्योकी यह मांसाहारी है तो यह जाहिर होगा की केवल मांसाहारी भौंजन करता है । मांसाहारी का अर्थ है की जो दुसरे छोडे बडे जीव जन्तुओ को मार कर खाता है । और इसी तरह से बाघ करता है ।
बाघ निम्नलिखत जानवरो को भौजन के रूप में खाता है
दोस्तो आज हम अपने घरो में गाय के साथ साथ भैंस को भी देखते है जो की एक दुध देने वाला पशु होता है। और इसी तरह से जंगलो में भी एक पशु पाया जाता है जिसे भैंस के नाम से जानते है । इसका शिकार बाघ करता है और फिर इसे भौजन के रूप में खाता है । जिसके कारण से बाघ का पेट भर पाता है ।
दोस्तो आज सुअर को कोन नही जानता है क्योकी यह वह पशु होता है जिसे गंदा माना जाता है । क्योकी यह गंदगी में रहता है और गंदगी को नष्ट करने का काम करता है । इसके साथ ही इसके शरीर का उपयोग करते हुए अनेक तरह की दवाईया भी बनाई जाती है । इस पशु का शिकार हमारा बलशाली बाघ करता है । और भौजन के रूप में सुअर का मास खाता है ।
दोस्तो हिरण वही पशु है जिसके अंत करने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है । यह देखने में बहुत ही सुदर दिखता है और इसके सिर पर सुदर व लंबे सिंग पाए जाते है । कुछ लोग इसका मास खाते है । इसी पशु को बाघ अपने भौजन के रूप में खाता है । अत: बाघ का भौजन हिरण होता है ।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की साम्भर एक तरह का हिरण होता है । जिसे बड़ा हिरण भी कहा जाता है और यह दक्षिण तथा दक्षिण पूर्वी एशिया में पाया जाता है । इसके सिर पर पाए जाने वाले सिंग बडे होते है । इस पशु का शिकार हमारा बाघ करता है और अपने भौजन के रूप में इसे खाता है । अत: बाघ का भोजन साम्भर है ।
दोस्तो चीतल के नाम से भले ही आप इस पशु को नही जानते है मगर चित्तिदार हिरण का नाम सुनते ही आप जान लेते है की यह एक हिरण है । जिसके शरीर पर सफेद धब्बे पाए जाते है । इस तरह के हिरण का शिकार भी बाघ करता है और इसे अपने भौजन के रूप में खाता है ।
दोस्तो पालतू पशु उन पशुओ को कहा जाता है जिसे मानव अपने शौक ओर उपयोग के लिए पालन करता है जैसे – गाय, बकरी, भैंस, भैड आदी । इन सभी पशुओ का शिकार एक बाघ कर सकता है । और ऐसा करता भी है । जिसके कारण से कहा जा सकता है की बाघ का शिकार और भौजन पालतू पशु होते है ।
दोस्तो मनुष्य का मतलब होता है हम स्वयं और हमारे जैसे सभी लोग । इस धरती पर अगर सबसे सातिर प्राणी की बात आती है तो वह मनुष्य ही है । क्योकी मनुष्य ने आज अनेक तरह की चीजो का जन्म किया है । और बाघ जैसे अनेक विशाल और ताक्तवर जानवरो को जड से मिटा दिया है। तो मनुष्य सबसे शक्तिशाली और सातीर हुआ ।
मगर फिर भी बाघ जैसे जानवर मनुष्य का अंत कर देते है और उन्हे अपने भोजन के रूप में खाते है । ऐसा ही बाघ करता है । जिसके कारण से कह सकते है की बाघ का भौजन मनुष्य भी है ।
इस तरह से हमने बाघ के पर्यायवाची शब्द या बाघ के समानार्थी शब्द के बारे में बडे ही विस्तार से जान लिया है।
क्या आप इस लेख से ज्ञान हासिल हुआ है बताना न भूले ।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…